कमाई में Shiv Nadar से आगे Ambani, Adani दान में बहुत पीछे; हैरान कर देंगे आंकड़े 

HCL टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर देश के सबसे बड़े दानवीर हैं. उन्होंने हर रोज करीब 5.6 करोड़ रुपए दान दिए हैं

Last Modified:
Thursday, 02 November, 2023
file photo

कमाई के मामले में भले ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) आगे हों, लेकिन दान के मामले में शिव नादर (Shiv Nadar) इन दोनों अरबपतियों से कहीं आगे हैं. आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक 78 वर्षीय शिव नादर फिर एक बार सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी की लिस्ट (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023) में शिव नादर पहले नंबर पर हैं. उनके बाद विप्रो के अजीम प्रेमजी का नंबर आता है. 

इतना दिया है दान
शिव नादर ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2042 करोड़ रुपए दान दिए हैं. इस हिसाब से देखें, तो उन्होंने हर रोज करीब 5.6 करोड़ रुपए दान में दिए हैं. खास बात ये है कि नादर ने पांच साल में तीसरी बार इस लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया. यानी वो लगातार भारत के सबसे बड़े दानवीर बने हुए हैं. अब जानते हैं कि लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी किस नंबर पर हैं. अंबानी देश के तीसरे सबसे बड़े दानवीर हैं. जबकि अडानी पांचवें नंबर पर हैं. कमाई के मामले में मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर हैं और अडानी दूसरे सबसे रईस हैं. वहीं, शिव नादर के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.  

लिस्ट में इनका भी नाम  
दानवीरों की इस लिस्ट में चौथे स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला हैं. वहीं, अजीम प्रेमजी 1774 करोड़ रुपए के दान के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं. बिड़ला ने वित्त वर्ष 2022-23 में 287 करोड़ रुपए दान दिए हैं. जबकि अंबानी ने 376 करोड़ और अडानी ने 285 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. बजाज परिवार दान देने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गया है. इनके अलावा, वेदांता के अनिल अग्रवाल, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन और रोहिणी नीलेकणि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस और अदार पूनावाला लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं. दानवीरों की इस लिस्ट में Zerodha के को-फाउंडर Nikhil Kamath का भी नाम हैं.

बढ़ रहे हैं दानवीर 
हुरुन इंडिया के MD अनस रहमान जुनैद ने बताया कि पिछले पांच सालों में, 100 करोड़ रुपए से अधिक दान देने वालों की संख्या 2 से बढ़कर 14 हो गई है. जबकि 50 करोड़ से अधिक का डोनेशन देने वालों की संख्या 5 से बढ़कर 24 हो गई है. टॉप 10 दानवीरों ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 5,806 करोड़ रुपए का दान दिया, वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 3,034 करोड़ रुपए था.