कई मायनों में खास है इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह, दुनिया देखेगी 'विकसित भारत'

इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में महिलाओं का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा.

Last Modified:
Friday, 26 January, 2024
republic day

Republic Day 2024: देश का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बेहद खास है. इस बार का समारोह महिला-केंद्रित है और थीम भारत का लोकतंत्र और एक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब परेड की शुरुआत भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों के साथ 100 महिला कलाकारों द्वारा की जाएगी. इसके साथ ही परेड में पहली बार सभी महिलाओं की त्रिसेवा टुकड़ी भी मार्च करते हुए नजर आएगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.

13 हजार विशेष अथिति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समारोह में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 13 हजार विशेष अतिथि भी बुलाए गए हैं. ये वे लोग हैं, जिन्होंने विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने की उपलब्धि हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचने के साथ ही सुबह 10:30 बजे परेड शुरू होगी, जो करीब 90 मिनट तक चलेगी. प्रधानमंत्री वहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर बने सलामी मंच पर जाएंगे.  

16 झाकियां आएंगी नजर
इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में महिलाओं का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा. परेड में फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय बैंड दल भी शामिल होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विमान के साथ, एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान और फ्रांसीसी वायु सेना के दो राफेल फाइटर जेट फ्लाई पास्ट का हिस्सा बनेंगे. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की कुल 16 झांकियां कर्तव्य पथ पर दिखाई देंगी.