सुएला को दोबारा गृह मंत्री बनाये जाने पर खड़े हुए सवाल, PM सुनक ने दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुएला ब्रेवरमैन की दोबारा नियुक्ति का ट्वीट आने के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री सुनक के चयन पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया.

Last Modified:
Thursday, 27 October, 2022
RISHI + SUELLA

नई दिल्ली: UK के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) गद्दी पर बैठते ही विवादों से घिर गये हैं. विवाद की वजह है भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन, जिन्हें सुनक ने फिर से देश का गृह मंत्री बना दिया है. जबकि कुछ दिन पहले ही सुएला ने सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के बाद इस्तीफा दिया था. 

सुएला को दोबारा गृह मंत्री बनाया
सुएला ब्रेवरमैन को पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के आर्थिक नीतियों को तीखा आलोचक माना जाता है. पिछले दिनों उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने सरकारी डॉक्यूमेंट्स को अपनी निजी ई-मेल आईडी के जरिये सांसदों को भेजा था, ये ब्रिटेन में ई-मेल सिक्योरिटी नियमों का उल्लंघन माना जाता है. इस घटना के बाद उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया. अपने इस्तीफे में ब्रेवरमैन ने लिज ट्रस की सरकार को लेकर चिंता जताई थी.

सवालों के घेरे में सुएला ब्रेवरमैन की नियुक्ति

प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुएला ब्रेवरमैन की दोबारा नियुक्ति का ट्वीट आने के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री सुनक के चयन पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने सवाल किया कि कैसे कंजर्वेटिव पार्टी एक उन्हें फिर से नियुक्त कर सकती है, जबकि वो सिक्योरिटी ब्रीच को खुद मान चुकी हैं. कई लोगों ने सुएला के प्रवासियों के लिये दिये गए बयान को लेकर भी सवाल किये. 

लेबर पार्टी के एक सासंद क्रिस ब्रायंट ने लिखा कि "सुरक्षा उल्लंघन को लेकर बर्खास्त किए जाने के कुछ ही दिनों बाद सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के रूप में नियुक्त करना अखंडता, योग्यता, व्यावसायिकता या समझदार राजनीति की बू नहीं आती है, यह सिर्फ निंदक पैंतरेबाज़ी है. ये प्रधानमंत्री भी पिछले दो से अलग नहीं हैं. 
लेबर पार्टी के ही नेता कीर स्टारमर ने पीएम सुनक से पूछा कि क्या पिछले हफ्ते सिक्योरिटी ब्रीच के लिए गृह मंत्री का इस्तीफा देना सही था?
स्टारमर ने कहा कि पद किसी ऐसे व्यक्ति के पास होना चाहिए जिसकी ईमानदारी और व्यावसायिकता सवालों से परे हो और पीएम सुनक पर राष्ट्रीय सुरक्षा का व्यापार करने के लिए "गड़बड़ सौदा" करने का आरोप लगाया क्योंकि वह एक और नेतृत्व चुनाव हारने से डरते थे.

पीएम सुनक ने दिया जवाब
इन सभी आरोपों पर प्रधानमंत्री सुनक ने अपने फैसलों को सही ठहराते हुए जवाब दिया कि गृह मंत्री सचिव ने अपने निर्यण में गलती की, लेकिन उस गलती को उन्होंने पहचान लिया और उसे स्वीकार भी कर लिया. लेबर पार्टी के नेताओं के आरोपों का जवाब देते हुए सुनक ने कहा कि सुएला ब्रेवरमैन "अपराधियों पर नकेल कसने" और "सीमाओं की रक्षा" पर ध्यान केंद्रित करेगी, जबकि विपक्षी लेबर पार्टी "अपराध पर नरम" और "असीमित इमीग्रेशन" के पक्ष में बनी हुई है.

आपको बता दें कि सुएला ब्रेवरमैन ने भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. ब्रेवरमैन ने कहा था कि अगर ये डील होती है तो यूके में प्रवासियों की संख्या बढ़ जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि ओवरस्टे वीजा वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या भारतीयों की है.

VIDEO: सबसे ज्यादा कौन सा टूथपेस्ट बिकता है? 200 देशों पर करता है राज