इस बार के BRICS सम्मलेन में क्या हैं भारत के प्रमुख मुद्दे?

3 सालों के बाद पहली बार BRICS सम्मलेन सभी देशों के अध्यक्षों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा.

Last Modified:
Tuesday, 22 August, 2023
Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज BRICS सम्मलेन (BRICS Summit) के 15वें एडिशन में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रिका के लिए रवाना हो चुके हैं. BRICS पांच देशों का एक समूह है और इस समूह में ब्राजील (Brazil), रूस (Russia), भारत (India), चीन (China) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) शामिल हैं. 

प्रधानमंत्री का अफ्रीकी दौरा
कोविड महामारी की वजह से पिछले तीन सालों से लगातार BRICS सम्मलेन का आयोजन वर्चुअली किया जा रहा था और 3 सालों के बाद पहली बार BRICS सम्मलेन सभी देशों के अध्यक्षों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि BRICS सम्मलेन का आयोजन 22 से 24 अगस्त के बीच किया जाएगा. यह तीसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के दौरान दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका का यह दौरा एक ऐसे वक्त पर है जब दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच राजनैतिक रिश्तों को 30 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं. 

इस साल की BRICS की थीम
दक्षिण अफ्रीका के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपीय देश ‘ग्रीस’ (Greece) के दौरे पर भी जाएंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 सालों में ‘ग्रीस’ जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. इस साल BRICS की अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका द्वारा की जाएगी. इस साल के BRICS सम्मलेन की थीम, ‘BRICS और अफ्रीका: आपसी सहयोग की मदद से विकास, सतत एवं सकारात्मक विकास और बहुपक्षीय सम्मलेन’ को रखा गया है. 

भारत के प्रमुख मुद्दे
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री के दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले बताया कि BRICS के 15 वें एडिशन के लिए भारत से एक बिजनेस-प्रतिनिधि मंडल भी रवाना होगा. यह बिजनेस प्रतिनिधि मंडल BRICS सम्मलेन में होने वाली बिजनेस की बैठकों, BRICS बिजनेस काउंसिल की बैठकों, BRICS महिला बिजनेस अलायन्स और BRICS बिजनेस फोरम की बठकों में भाग लेगा. इसके साथ ही BRICS सम्मलेन के दौरान भारत के लिए एक अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दा, भारत-चीन का बॉर्डर विवाद भी होगा. विदेश मंत्रालय ने एक रिलीज जारी कर बताया कि BRICS सम्मलेन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS - अफ्रीका आउटरीच एवं BRICS प्लस डायलोग नामक स्पेशल इवेंट में भी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका द्वारा बुलाए गए अन्य राष्ट्र भी शामिल होंगे.

 

 यह भी पढ़ें: जल्द लिस्ट होगी ये सरकारी कंपनी, जानिए क्या है पूरा मामला?