सांसद की 5 साल की बेटी से पीएम ने पूछा - जानती हो मैं कौन हूं, जवाब सुन हंस पड़े पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत से खुश होकर अहाना फिरोजिया को चॉकलेट दी और आशीर्वाद दिया.

Last Modified:
Thursday, 28 July, 2022
PM MODI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों के साथ बातें करना काफी पसंद है, बच्चों में पीएम मोदी काफी पॉपुलर भी हैं, उनकी शैली ही ऐसी है कि उन्हें छोटे-छोटे बच्चे भी जानते हैं. दरअसल, 
मध्‍य प्रदेश में उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल फ़िरोजिया बुधवार को परिवार संग दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. उनके साथ उनकी 5 साल की छोटी बच्ची अहाना फ़िरोजिया भी थी. 

बच्ची के जवाब से हंस पड़े पीएम मोदी
परिवार के साथ इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उस छोटी बच्ची अहाना को अपने पास बुलाया और उससे बातें करने लगे. पीएम ने अहाना से पूछा कि क्या आप जानती हो मैं कौन हूं, इस पर बच्ची ने कहा हां आप मोदी जी है, तब पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आपको पता है मैं क्या काम करता हूं, तो अहाना ने बड़े भोलेपन से जवाब दिया कि हां आप लोकसभा टीवी पर रोज आते हैं. इतना सुनना था कि पीएम मोदी समेत आस-पास सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े. 

बच्ची को पीएम मोदी ने चॉकलेट दी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत से खुश होकर 5 साल की छोटी बच्ची अहाना फिरोजिया को चॉकलेट दी और आशीर्वाद दिया. सांसद अनिल फिरोजिया अपने परिवार को मोदी से मिलवाने संसद भवन ले गए थे, उस दौरान उनकी बेटी अहाना भी साथ थी. 

VIDEO: Zomato के शेयरों में क्यों आ रही गिरावट, समझिए