PM Modi का ऐलान; चांद पर जाएगा पहला भारतीय, बनेगा भारतीय स्पेस स्टेशन!

एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्पेस एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम के इच्छित लक्ष्यों को रेखांकित किया है.

Last Modified:
Tuesday, 17 October, 2023
PM Modi

पिछले कुछ सालों के दौरान भारतीय स्पेस प्रोग्रामों ने पूरी दुनिया को चौंका कर रख दिया है. जहां हाल ही में चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) भारत चांद के दक्षिणी पोल पर लैंड करने वाला पहला देश बन गया है, वहीं हाल ही में देश का पहला सोलर मिशन, आदित्य L-1 (Aditya L-1) भी लॉन्च किया जा चुका है. भारत धीरे-धीरे स्पेस के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहा है. 

PM Modi ने दिए निर्देश
आज एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्पेस एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम के इच्छित लक्ष्यों को रेखांकित किया है. चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) और आदित्य L-1 (Aditya L-1) की सफलता के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्पेस एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि साल 2035 तक एक भारतीय स्पेस स्टेशन की स्थापना करें और 2040 तक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को चांद पर भेजें.

बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात
इन इच्छित लक्ष्यों के अनुसार ही भारतीय स्पेस संस्था ISRO (भारतीय स्पेस रिसर्च संस्था) चांद की खोज से संबंधित मिशनों के लिए एक रास्ता तैयार करेगी और इस सीरीज में बहुत से चंद्रयान मिशन शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं, इन लक्ष्यों के अनुरूप ही नेक्स्ट जनरेशन वाले लॉन्च व्हीकल (NGLV) को विकसित किया जाएगा, नए लॉन्च-पैड का निर्माण किया जाएगा और मानव केंद्रित लैब एवं संबंधित तकनीकों की स्थापना भी की जाएगी. इसके साथ ही मीटिंग में भारत द्वारा स्पेस में भेजे जाने वाले पहले स्वदेशी मिशन गगनयान (Gaganyan) की प्रगति पर भी बातचीत की गई. 

भारत के लिए ऐतिहासिक है गगनयान
इसके साथ ही इस उच्चस्तरीय बैठक में लगभग 20 प्रमुख टेस्ट्स की प्लानिंग के बारे में भी चर्चा की गई. इन 20 मिशनों में से 3 मिशन ऐसे हैं जिनमें किसी प्रकार के मानव कर्मियों की आवश्यकता नहीं होगी और यह HLVM3 (मानव रेटेड लॉन्च व्हीकल) पर आधारित होंगे. आपको बता दें कि मानव कर्मी एस्केप सिस्टम टेस्ट व्हीकल की पहली जांच 21 अक्टूबर 2023 को की जायेगी और इस मिशन को 2025 में लांच किया जा सकता है. अगर गगनयान मिशन सफल होता है तो मानवों को स्पेस में भेजने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा. आपको बता दें कि अभी तक अमेरिका, रूस और चीन के द्वारा ही स्पेस में मानवों को भेजा गया है. 
 

यह भी पढ़ें: सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए Freyr Energy ने इकट्ठा किए 58 करोड़ रुपए!