1200 करोड़ की नई संसद में ऐसी सुरक्षा, 45 मिनट का पास लेकिन 2 घंटे रहे आरोपी!

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष ने भी इन्हीं सवालों को लेकर आज हंगामा किया.

Last Modified:
Thursday, 14 December, 2023
file photo

Parliament Security Breach Update: संसद भवन की सुरक्षा पर बुधवार की घटना के बाद गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. किसी को यह समझ नहीं आ रहा है कि सख्त जांच प्रक्रिया के बावजूद आरोपी स्मोक पाउडर अपने साथ अंदर ले जाने में कैसे सफल रहे? करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से नई संसद तैयार की गई है. चार मंजिला इस भवन में सुरक्षा के लिहाज से कई इंतजाम किए गए हैं. लेकिन आरोपी इन सभी को चकमा देकर लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सागर और मनोरंजन के पास केवल 45 मिनट तक ठहरने का ही विजिटर पास था, लेकिन वो दोनों 2 घंटे तक अंदर रहे. 

विपक्ष को भी चाहिए जवाब
लोकसभा सचिवालय ने सुरक्षा में चूक के लिए 8 कर्मियों को निलंबित कर दिया है. लेकिन सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है. विपक्ष भी इन सवालों के जवाब चाहता है और आज इसे लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ. इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही रोकनी पड़ी. TMC सांसद डेरेक ओ-ब्रायन को सभापति जगदीप धनखड़ ने मौजूदा सत्र के शेष हिस्से के लिए राज्यसभा से निलंबित भी कर दिया. बता दें कि बुधवार को विजिटर पास पर आए 2 युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे. इनमें से एक ने स्मोक पाउडर छिपा रखा था, जिसकी वजह से सदन में पीला धुआं फैल गया.

ये भी पढ़ें - Parliament: आखिर किसलिए संसद को बनाया निशाना, सामने आई बड़ी जानकारी

सुरक्षा पर खर्च होंगे 35 करोड़ 
इस घटना से एक दिन पहले ही केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने संसद परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक टेंडर निकाला था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि संसद परिसर के लिए गैजेट और बुलेटप्रूफ बैरियर सहित अतिरिक्त सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए टेंडर जारी किया गया था. CPWD ने ही संसद भवन परिसर का निर्माण किया है और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी उसी के पास है. दरअसल, संसद भवन परिसर में रखरखाव और नए निर्माण के लिए सीपीडब्ल्यूडी एक प्रोजेक्ट चला रहा है. इस प्रोजेक्ट पर 35 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं. एक्स्ट्रा सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए टेंडर निकालने के अलावा CPWD ने इस हफ्ते संसद परिसर में भूनिर्माण के लिए 50 करोड़ का टेंडर भी जारी किया था.