28 अक्टूबर को ऋषि सुनक लेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ, 200 सांसदों का समर्थन

सुनक की छवि वित्तीय मामलों को लेकर काफी अच्छी रही है, वो बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री भी थे. वो एक बैंकर रहे हैं, इसलिये लोगों को उनपर भरोसा ज्यादा है

Last Modified:
Tuesday, 25 October, 2022
RISHI SUNAK

नई दिल्ली: भारतीयू मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद उनकी कंजर्वेटिव पार्टी ने सुनको अपना नेता चुना. हालांकि प्रधानमंत्री बनने की रेस में पेनी मॉरडॉन्ट और पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कहे जा रहे थे, लेकिन जॉनसन ने अपना नाम वापस ले लिया. सुनक को 200 से ज्यादा सांसदों का वोट हासिल हुआ, जबकि पेनी को सिर्फ 26 वोट ही मिले. 

लिज ट्रस ने अपनी खराब वित्तीय नीतियों के बाद खुद ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, वो सिर्फ 45 दिनों तक अपने पद पर रहीं. इसके बाद से ही ये सुनक के प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया जा रहा था. सुनकी की नियुक्ति किंग चार्ल्स के हाथों होगी, ये ब्रिटेन की परंपरा है. 28 अक्टूबर को सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, इसके बाद 29 अक्टूबर को अपने मंत्रिमंडल का ऐलान कर सकते हैं. 

लिज ट्रस को इसलिए जाना पड़ा 
6 सितंबर को लिज ट्रस टैक्स कटौती का चुनावी वादा करके सत्ता में आईं थीं, 23 सितंबर को उन्होंने अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया, हालांकि ये एक मिनी बजट था, लेकिन इसके बाद जो धमाका हुआ वो काफी बड़ा था. बजट में किये गए ऐलानों से शेयर मार्केट, फाइनेंशियल सेक्टर में उथल-पुथल मच गई. दरअसल, इस मिनी बजट में वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग ने 45 अरब की टैक्स कटौती का प्रस्ताव रखा था, अमीरों के लिए टैक्स में 45% तक की कटौती की गई जबकि आम जनता के लिए कुछ था ही नहीं, इस बजट को को लेकर काफी कठोर प्रतिक्रियाएं आईं, देखते ही देखते वित्तीय बाजारों में हलचल मच गई. मजबूरी इतनी बढ़ गई कि लिज ट्रस को क्वारतेंग को वित्त मंत्री पद से बर्खास्त करना पड़ा. 

लोगों के बीच सुनक की लोकप्रियता
सुनक की छवि वित्तीय मामलों को लेकर काफी अच्छी रही है, वो बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री भी थे. वो एक बैंकर रहे हैं, इसलिये लोगों को उनपर भरोसा ज्यादा है. अब सुनक के सामने उन वित्तीय गलतियों को सुधारने की चुनौती होगी, जो लिज ट्रस ने की थीं, जिससे ब्रिटेन की इकोनॉमी को तगड़ा झटका लगा है. वित्त मंत्री के तौर पर पने कार्यकाल के दौरान वो अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए कई बेलआउट प्लान लेकर आए थे, जिसको काफी सराहना मिली थी. अब ऐसा ही कुछ या इससे भी ज्यादा सुनक को करना होगा.  

कौन हैं सुनक 
ऋषि सुनक  के दादा-दादी ब्रिटिश काल के दौरान भारत में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मस्थान गुजरांवाला (Gujranwala) आधुनिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है. 
ऋषि भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं, सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैंपशायर में हुआ था. 

VIDEO: PhonePe का धमाकेदार 'धनतेरस ऑफर', सोना-चांदी खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले