अब पीएम मोदी ने रखा इस ग्‍लोबल इवेंट की मेजबानी का प्रस्‍ताव, इस वर्ष में होगा इवेंट 

पीएम मोदी ने दुनिया भर के नेताओं के सामने इस बात को रखते हुए कहा कि आज आबादी में हमारी 17 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है लेकिन हमारा कार्बन उत्‍सर्जन 4 प्रतिशत से भी कम है.

Last Modified:
Friday, 01 December, 2023
PM Modi

G-20 बैठक की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के बाद अब पीएम मोदी ने दुनिया के प्रमुख नेताओं की क्‍लाइमेट चेंज को लेकर होने वाली बैठक की मेजबानी का प्रस्‍ताव रखा. हिंदी में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि वो 2028 में भारत में इस इवेंट के आयोजन की मेजबानी का प्रस्‍ताव रखते हैं. 2028 में इस इवेंट की 33 वीं बैठक होगी. अभी क्‍लाइमेट चेंज की ये 28वीं मीटिंग हो रही है जिसकी मेजबानी दुबई कर रहा है. 

क्‍या बोले पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने क्‍लाइमेट चेंज को लेकर होने वाली इस बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि हम 2028 में होने वाली कॉप 33 की मीटिंग की मेजबानी का प्रस्‍ताव रखते हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि हमें स्‍वार्थ से ऊपर उठते हुए टेक्‍नोलॉजी का ट्रासफर करना चाहिए. पीएम मोदी ने दुनिया भर के देशों द्वारा किए जा रहे कार्बन उत्‍सर्जन के बीच अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमारी दुनिया की आबादी में भले ही 17 प्रतिशत की हिससेदारी हो लेकिन फिर भी हम 4 प्रतिशत से कम कार्बन उत्‍सर्जन करते हैं. उन्‍होंने एक बार फिर जलवायु परिवर्तन के लिए बनाए गए संयुक्‍त राष्‍ट्र के नॉर्म्‍स में को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मैं प्रस्‍ताव देता हूं कि 2028 में 33 वीं बैठक भारत में आयोजित की जाए. 

पीएम मोदी ने ये भी कही अहम बात 
पीएम मोदी बैठक में मौजूद सभी सदस्‍यों का आभार जताते हुए कहा कि आपने मेरे द्वारा उठाए गए ग्रीन क्रेडिट जैसे विषयों को समर्थन दिया है. उन्‍होंने कहा कि विश्‍व कल्‍याणण्‍ के लिए सबके हितों की आवश्‍यकता आवश्‍यक है. उन्‍होंने कहा कि आज भारत ने इकोलॉजी और इकोनॉमी का उत्‍तम संतुलन  विश्‍व के सामने रखा है. उन्‍होंने कहा कि भारत दुनिया की उन कुछ अर्थव्‍यवस्‍थाओं में एक है जो एनडीसी लक्ष्‍यों को पूरा करने के लिए काम कर रहा है. 

इससे पहले पीएम मोदी का हुआ था भव्‍य स्‍वागत 

इससे पहले पीएम मोदी का एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा भव्‍य स्‍वागत किया गया. पीएम मोदी का वहां के नागरिकों ने भारत माता की जय से लेकर कई दूसरे नारों के साथ स्‍वागत किया. पीएम मोदी के वहां के प्रवासियों ने सांस्‍कृतिक नृत्‍य के साथ भव्‍य स्‍वागत किया. भारतीय मूल के एक व्‍यक्ति ने कहा कि  वह 20 साल से यूएई में रह रहे हैं, लेकिन आज, ऐसा लगा जैसे कोई अपना इस देश में आया है। उन्होंने आगे कहा कि जो पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है, वह भारत का हीरा है. एक अन्य व्‍यक्ति ने कहा कि  'हम पीएम मोदी को यहां देखकर बहुत खुश हैं. दुनिया को पीएम मोदी जैसे नेता की जरूरत है.