कार की सीट बेल्ट पर नितिन गडकरी ने किया ये बड़ा ऐलान, जान लें वरना बहुत पछताएंगे

सड़क हादसे में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद सरकार रोड सेफ्टी को लेकर गंभीर हो गई है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 07 September, 2022
Last Modified:
Wednesday, 07 September, 2022
फाइल फोटो

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद रोड सेफ्टी को लेकर सरकार सख्त हो गई है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कार में पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अब अनिवार्य होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा न करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. 'जुर्माने' के साथ-साथ सरकार यह भी सुनिश्चित करने जा रही है कि पीछे बैठे पैसेंजर्स के सीट बेल्ट नहीं पहनने पर भी अलर्ट साउंड बजती रहे.  

अभी ये है व्यवस्था 
मौजूदा कारों में पिछली सीट के यात्रियों के लिए सीटबेल्ट तो दी जा रही है, लेकिन कोई अलर्ट सिस्टम की व्यवस्था नहीं है. कहने का मतलब है कि पीछे बैठने वाले पैसेंजर के सीट बेल्ट न पहनने पर बीप-बीप की आवाज सुनाई नहीं देती. जबकि फ्रंट में बैठने वाले यात्री अगर ऐसा करते हैं, तो सीट बेल्ट अलर्ट बजने लगता है. इस अलर्ट के चलते ही अधिकांश लोगों को सीट बेल्ट लगाने की याद आती है. सरकार को लगता है कि अगर यही व्यवस्था रियर सीट्स के लिए भी की जाए, तो शायद सड़क हादसों में होने वालीं मौतों को कम किया जा सके.

जारी होगा नोटिफिकेशन
नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि कार में पीछे बैठने वालों को भी सीट बेल्ट लगाना होगा. ऐसा नहीं करने वालों से अब जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में तीन दिन में नोटिफिकेशन जारी होगा. कार में सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा. गडकरी ने आगे कहा कि हमने पीछे बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट अलर्ट शुरू करने का फैसला किया है. अगर पीछे बैठे यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी तो अलर्ट की आवाज आएगी. 

मिस्त्री ने नहीं लगाई थी बेल्ट
साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. यह हादसा महाराष्ट्र के पालघर जिले में नेशनल हाइवे पर हुआ था. जांच में यह बात सामने आई है कि कार में पीछे बैठे मिस्त्री और उनके दोस्त ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस वजह से जब एक्सीडेंट हुआ, तो उन्हें सबसे ज्यादा चोटें आईं. इस वजह से गाड़ी के पिछले एयरबैग भी समय पर नहीं खुल सके. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीछे बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य करने और सीट बेल्ट अलर्ट की व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया है.