MP: 3 हजार करोड़ की लागत से तैयार होगा Bhopal Bypass, कैबिनेट की मंजूरी   

चुनावी मौसम में भोपाल की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है. शिवराज कैबिनेट ने भोपाल बायपास को मंजूरी दे दी है.

Last Modified:
Thursday, 31 August, 2023
कोलार में सिक्स लेन का काम चल रहा है.

मध्य प्रदेश को एक बार फिर विधानसभा चुनाव से गुजरना है. साल के अंत में प्रदेश में चुनाव होने हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सबको लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं. एक तरफ जहां वो लाडली बहना जैसी योजनाओं से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विकास से जुड़ी योजनाओं को हरी झंडी देकर साबित करने में लगे हैं कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास पर अडिग है. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई विकास कार्यों को मंजूरी दी गई, जिसमें 3 हजार करोड़ की लागत से तैयार होने वाला भोपाल बायपास (Bhopal Bypass) प्रोजेक्ट भी शामिल है. 

बनाए जाएंगे 15 अंडरपास 
4 लेन वाला भोपाल बायपास मंडीदीप के पहले से शुरू होकर कोलार रोड होते हुए फंदा पर देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा. करीब 3 हजार करोड़ की लागत वाले इस बायपास में एक रेलवे ब्रिज, दो फ्लाइओवर और 15 अंडरपास बनेंगे. यह बायपास 40.90 किलोमीटर लंबा होगा और इसके लिए दो बड़े जंक्शन बनाए जाएंगे. यह बायपास हुजूर विधानसभा के अधिकांश क्षेत्रों को कवर करते हुए निर्मित होगा, जिससे यहां ट्रैफिक के बढ़ते बोझ से कुछ राहत मिलेगी. हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिलवाने के लिए जोर-शोर से लगे थे. 

शहर से नहीं गुजरना होगा 
अधिकारियों के अनुसार, भोपाल का नया बायपास 40.90 किमी का होगा. चार लेन वाले बायपास के साथ दो लेन की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी. इसके बनने से बाहरी वाहनों को भोपाल शहर से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. वाहन मंडीदीप से कोलार, रातीबड़, फंदा होते हुए देवास-इंदौर मार्ग पर जा जाएंगे. इस नए बायपास से जबलपुर और नर्मदापुरम से आने-जाने वाले लोगों का इंदौर से सीधा जुड़ाव हो जाएगा. माना जा रहा है कि इस बायपास के अमल में आने से हुजूर उद्योग-व्यापार का गेटवे साबित होगा. 

धार्मिक कॉरिडोर का करेगा काम
कैबिनेट से भोपाल बायपास को मंजूरी मिलने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपालवासी लंबे समय से बायपास की प्रतीक्षा कर रहे थे. भोपाल में ट्रैफिक का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, उसके मद्देनजर बायपास का निर्माण बेहद जरूरी हो गया है. इससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे. उन्होंने बताया कि बायपास भोपाल से देवास 'ज्वाला माई' के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं और इंदौर-देवास से नर्मदा मैया के दर्शन को जाने वालों के लिए एक धार्मिक कॉरिडोर का काम भी करेगा. शर्मा ने आगे कहा कि CM शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुजूर विधानसभा को लगातार एक के बाद एक सौगातें मिल रही हैं. पहले कोलार में सिक्स लेन, फिर संत नगर एलिवेटेड डबल-डेकर 6-लेन ब्रिज और अब भोपाल बायपास. इन सब सौगातों से हुजूर की तस्वीर बदल रही है.