फ्री में नहीं दिया MP ने अंबानी को टाइगर, वन विभाग ने वसूली 'कीमत'! 

वन विभाग ने मुकेश अंबानी को अपने दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघर के लिए टाइगर 'पंचम' को सौंपने से पहले एक डील की. इस डील में वन विभाग को जो कुछ मिला है, वो उसके काफी काम आने वाला है.

नीरज नैयर by
Published - Monday, 22 August, 2022
Last Modified:
Monday, 22 August, 2022
फाइल फोटो

कुछ वक्त पहले जब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार से एक बाघ को मुकेश अंबानी के चिड़ियाघर के लिए रवाना किया गया, तो इस फैसले की काफी आलोचना हुई. सवाल किया गया कि जब गुजरात वादा करके हमें शेर देने को तैयार नहीं है, तो हम क्यों वहां मुफ्त में अपना टाइगर भेज रहे हैं? इस सवाल में गलत कुछ भी नहीं है. गुजरात से मध्य प्रदेश दो बब्बर शेर आने थे, लेकिन गुजरात सरकार लगातार आनाकानी करती आ रही है.

जामनगर में है चिड़ियाघर
मध्य प्रदेश बेसब्री से शेरों का इंतजार कर रहा है, मगर शायद गुजरात अपने 'प्राइड' को मध्य प्रदेश के साथ साझा करने को तैयार नहीं. ऐसे में भोपाल के 'पंचम' को गुजरात के जामनगर स्थित ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम सेंटर भेजने पर गुस्से को गलत नहीं कहा जा सकता. हालांकि, एक बात है, जो गलत है. और वो यह है कि 'पंचम' को मुफ्त में अंबानी को सौंपा गया है. 

'सहमति' में हुआ बदलाव
वन विभाग ने मुकेश अंबानी को अपने दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघर के लिए टाइगर 'पंचम' को सौंपने से पहले एक डील की. इस डील में वन विभाग को जो कुछ मिला है, वो उसके काफी काम आने वाला है. वन विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, अंबानी को एक बाघ और दो तेंदुए मुफ्त में सौंपने पर सैधांतिक सहमति पिछले चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन के कार्यकाल में ही बन गई थी. लेकिन बाद में PCCF वाइल्डलाइफ और चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन ने इस 'सहमति' में बदलाव करवाया.

विभाग को 4 गाड़ियां मिलीं 
इसके बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की तरफ से बाघ 'पंचम' के बदले वन विभाग को चार गाड़ियां दी गईं, जो पेट्रोलिंग, वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ऑपरेशन आदि में काम आएंगी. विभाग को Isuzu कंपनी की 4 गाड़ियां मिली हैं. इनमें से दो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली हैं, जिनकी कीमत 26-26 लाख रुपए है. जबकि बाकी दो गाड़ियों की कीमत 11-11 लाख रुपए है. लिहाजा, मध्य प्रदेश के लोग इस बात से खुश हो सकते हैं कि शेर नहीं देने वाले गुजरात को 'पंचम' मुफ्त में नहीं मिला है.