अब मैडम तुसाद म्यूजियम में योग सिखाते नजर आएंगे Baba Ramdev, जानें क्या है मामला

विश्व प्रसिद्ध लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में बाबा रामदेव की मोम की प्रतिमा लगने जा रही है.

Last Modified:
Monday, 29 January, 2024
file photo

योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. अब लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussauds London) में भी बाबा के दीदार किए जा सकेंगे. दरअसल, स्वामी रामदेव का विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला लगने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल यानी मंगलवार को रामदेव की मोम की प्रतिमा का दिल्ली में अनावरण किया जाएगा. खास बात ये है कि रामदेव पहले भारतीय सन्यासी होंगे, जिनकी मोम की प्रतिमा लंदन के इस म्यूजियम में लगेगी.

इनकी लगी है प्रतिमा
मैडम तुसाद म्यूजियम में पहले से ही महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, शाहरुख खान, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ऋतिक रोशन सहित करीब 12 भारतीय हस्तियों की वैक्स की प्रतिमा है. अब बाबा रामदेव की भी इस म्यूजियम में एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा का पुतले बनाने का काम बीते कुछ समय से चल रहा था. इस दौरान, रामदेव की कद-काठी की माप ली गई और चेहरे के भावों को भी रिकॉर्ड किया गया.

इतना आता है खर्चा
मोम का पुतला तैयार करने के लिए रामदेव की 200 से ज्यादा तस्वीरें भी ली गई थीं. मैडम तुसाद म्यूजियम में रामदेव वृक्षासन मुद्रा में नजर आएंगे. म्यूजियम की बात करें, तो मैडम तुसाद म्यूजियम की स्थापना 1835 में की गई थी. यह म्यूजियम मोम के पुतलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां तमाम बड़ी हस्तियों के पुतले हैं. एक रिपोर्ट की मानें, तो मोम की मूर्ति को बनाने में कई महीने लगते हैं और इसमें 1.5 से दो करोड़ रुपए का खर्चा आता है.