अपनी मां के लिए यह काम करने जा रही हैं ईशा अंबानी, इस दिन होगी शुरुआत 

ईशा अंबानी का कहना है कि उनकी मां ने हमेशा एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का सपना देखा है, जहां दर्शक, कलाकार और रचनात्मक सोच वाले इकट्ठा हो सकें.

Last Modified:
Saturday, 08 October, 2022
file photo

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) मुंबई में एक मल्टी-कल्चरल सेंटर खोलने जा रही है, जिसका नाम नीता अंबानी के नाम पर रखा जाएगा. RRVL की डायरेक्टर ईशा अंबानी के अनुसार, यह सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला जाएगा और इसका नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) होगा. यह सांस्कृतिक केंद्र कला के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला केंद्र होगा.

ऐसा होगा ये सेंटर
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में इस कल्चरल सेंटर को बनाया जाएगा. यहां एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स का प्रदर्शन होगा. परफॉर्मिंग आर्ट के लिए ‘द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे बेहतरीन थिएटर बनाए जाएंगे. इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. ‘द ग्रैंड थिएटर’ में दो हजार दर्शक एक साथ बैठकर कार्यक्रम का लुत्फ़ उठा सकेंगे. इसके अलावा, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च होगा.

मार्च में लॉन्चिंग 
31 मार्च 2023 को NMACC दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. ईशा अंबानी का कहना है कि नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र सिर्फ एक सेंटर मात्र नहीं है. ये कला, संस्कृति और भारत के लिए उनकी मां के जुनून की परिणति है. उन्होंने हमेशा एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का सपना देखा है, जहां दर्शक, कलाकार और रचनात्मक सोच वाले इकट्ठा हो सकें. NMACC के लिए उनका विजन भारत की खूबियों को दुनिया के सामने पेश करना और दुनिया को भारत के नजदीक लाना है.

ऐसी है लाइफस्टाइल
नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी का बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं. हालांकि, वह अपनी लाइफस्टाइल को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नीता अंबानी जो पानी पीती हैं, उसकी कीमत करीब 60 हजार डॉलर है. वह ख़ुद को हेल्दी रखने के लिए Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani की बोतल से पानी पीती हैं. 2010 में इस कंपनी का नाम ‘गिनीज़ बुक्स’ में सबसे महंगी पानी की बोतल के रूप में दर्ज किया गया था. बोतल में मिलने वाला पानी फ्रांस या फ़िजी का होता है. कहा जाता है कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म मिलाई जाती है, जो शरीर के लिये बेहद फायदेमंद है.