बाल बाल बचे 177 हवाई यात्री! IndiGo के इंजन में लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी

एविएशन मंत्रालय ने अधिकारियों से जांच करके रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि DGCA के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वो मामले की जांच करें.

Last Modified:
Saturday, 29 October, 2022
INDIGO FIRE

नई दिल्ली: कल की शाम दिल्ली एयरपोर्ट के लिए एक भयावह शाम थी, इंडिगो विमान एक इंजन में अचानक आग लगने से पूरे दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई. विमान के इंजन में आग लगने की घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है. 

IndiGo के इंजन में लगी आग
कल शाम इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2131 ने दिल्ली से बैंगलुरू के लिए उड़ान भरी, रनवे पर ही टेकऑफ के तुरंत बाद अचानक उसके दाहिने इंजन में आग लग गई. इसके बाद टेकऑफ को रद्द कर दिया गया और एयरक्राफ्ट में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. इस विमान में 177 यात्री सवार थे. इस घटना का एक यात्री ने वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में दिख रहा है कि विमान के दायें विंग से आग की लपटें उठ रही हैं और चिंगारियां भी निकल रही हैं. इस घटना के बाद दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. 

IndiGo का बयान
इस घटना के बाद एयरलाइन ने बयान जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि दिल्ली से बैंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6E2131 को टेक ऑफ रोल के दौरान इंजन में खराबी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टेक ऑफ को रद्द कर दिया गया और विमान को लैंड करवा लिया गया. सभी यात्री और पायलट सुरक्षित हैं. यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

मंत्रालय ने जांच के आदेश दिये
इस मामले पर अब एविएशन मंत्रालय ने अधिकारियों से जांच करके रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि DGCA के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वो मामले की जांच करें और जितनी जल्दी हो सके रिपोर्ट सौंपे.

इस घटना का वीडियो कुछ यात्रियों ने बनाया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर मौजूद कंट्रोल रूम को IndiGo के इंजन में आग लगने की घटना को लेकर CISF कंट्रोल रूम से एक फोन आया, विमान में 177 यात्री और 7 क्रू मेंबर थे, यात्रियों को बाद में सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. सूत्रों के मुताबिक रनवे पर टैक्सिंग के दौरान Indigo विमान के पीछे SpiceJet के विमान में मौजूद पायलट ने विमान में आग की लपटें देखीं, तो उसने तुरंत ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद विमान का टेक ऑफ तुरंत रोक लिया गया. 

VIDEO: iPhone 14 Pro का स्टॉक खत्म, केंद्रीय मंत्री ने की Apple से बात