India-UK FTA: ज्यादातर मुद्दों पर हुए राजी, इन मुद्दों पर बाकी है बातचीत!

पिछले काफी लंबे समय से भारत और ब्रिटेन के बीच FTA को लेकर बातचीत जारी है और अब दोनों देश कुछ चीजों को लेकर सहमती बना चुके हैं.

Last Modified:
Saturday, 29 July, 2023
FTA talks

भारत बहुत ही तेजी से पूरी दुनिया के साथ रिश्ते जोड़ रहा है और देश को इस बात का काफी फायदा भी हो रहा है. हाल ही में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को लेकर एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है. भारत और ब्रिटेन के बीच काफी लंबे समय से FTA (मुक्त व्यापार समझौते) को लेकर बातचीत चल रही है और अब इस मुद्दे पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 

इन मुद्दों पर बात होना अभी बाकी
पिछले काफी लंबे समय से भारत और ब्रिटेन के बीच FTA को लेकर बातचीत जारी है और अब दोनों देश कुछ चीजों को लेकर एक समान फैसले पर पहुंच चुके हैं. भारत और ब्रिटेन FTA के प्रमुख मुद्दों को लेकर आखिरकार समझौते पर पहुंच रहे हैं और दोनों देशों ने तीन प्रावधानों पर बैन लगाने का फैसला भी किया है. मामले से जुड़े कुछ अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि उत्पत्ति के नियमों, इन्वेस्टमेंट की संधि और बौद्धिक संपत्ति के अधिकार जैसे तीन प्रमुख मुद्दों पर बात होना अभी बाकी है लेकिन बाकी के अधिकतर मुद्दों पर दोनों देश सहमत हैं. 

ज्यादातर विषयों पर सहमत हैं देश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो द्विपक्षीय इन्वेस्टमेंट संधि के एक हिस्से के तौर पर ही दोनों देशों के बीच इन्वेस्टमेंट को लेकर बातचीत की जा रही है. इस पूरे मुद्दे की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्त मामलों के विभाग द्वारा की जा रही है और इस मुद्दे को भी FTA के साथ ही समाप्त किया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने 26 में से 19 विषयों पर आपसी सहमति बना ली है. हम इस डील को करने के बहुत ही करीब हैं और इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे. 

पूरी हुई 11वें दौर की बातचीत
उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 10 और 11 जुलाई को ब्रिटेन का दौरा किया था. हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ब्रिटेन के इस दौरे के दौरान 42 विभिन्न सत्रों में 9 अलग नीतियों पर तकनीकी रूप से बातचीत की गई थी. भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले इस FTA के 11वें दौर की बैठक का समापन 18 जुलाई को हुआ और इसी बैठक के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बरथवाल ब्रिटेन गए थे. 
 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ग्रीन कार्ड चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी,  ग्रीन कार्ड को लेकर आई ये खबर