लखनऊ वालों का स्वतंत्रता दिवस होगा खास, मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा

लखनऊ प्रशासन की तरफ फिल्में फ्री दिखाने के संबंध ने निर्देश जारी हो गए हैं. निर्देश में कहा गया कि पहले की तरह इस साल भी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निशुल्क फिल्में दिखाई जाएंगी.

Last Modified:
Saturday, 13 August, 2022
फाइल फोटो

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त पर लखनऊ वालों को कुछ खास मिलने वाला है. लखनऊ प्रशासन ने फैसला लिया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के 12 सिनेमाघरों में मुफ्त में फिल्में दिखाई जाएंगी. ये सभी फ़िल्में देशभक्ति आधारित होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 में से 11 सिनेमाघरों में आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी दिखाई जाएंगी.

चौराहों पर होगा रेड सिग्नल
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं. इनमें 'हर घर तिरंगा' अभियान भी शामिल है. लखनऊ के 75 चौराहों को सजाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 15 अगस्त को जैसे ही विधानसभा पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रगान गाना शुरू करेंगे. उनके साथ पूरा लखनऊ राष्ट्रगान गाएगा. इस दौरान, सभी चौराहों पर रेड सिग्नल हो जाएगा, ताकि सभी राष्ट्रगान का हिस्सा बन सकें.

ऐसे मिलेगी मुफ्त टिकट
लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की तरफ फिल्में फ्री दिखाने के संबंध ने निर्देश जारी हो गए हैं. इस निर्देश पत्र में कहा गया कि पहले की तरह इस साल भी राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निशुल्क फिल्में दिखाई जाएंगी. फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर लोगों को मुफ्त में टिकट दी जाएगी. प्रशासन ने जिन 12 सिनेमाहॉल चिन्हित किए हैं और उनके प्रबंधक का मोबाइल नंबर सहित लिस्ट जारी कर दी है.

ये है फिल्मों का टाइमिंग
गोमतीनगर के आईनॉक्स रिवरसाइट में दोपहर 1.10 बजे रॉकेटरी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा, निशांतगंज के आइनॉक्स उमराव में दोपहर 1 बजे, फैजाबाद रोड चिनहट के आइनॉक्स काउन में दोपहर 1.55 बजे, तेलीबाग के आइनॉक्स गार्डेन गलेरिया में दोपहर के 1.10 बजे और गोमतीनगर एक्सप्रेस के आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियों में दोपहर के 1.55 बजे में फ्री फिल्में दिखाई जाएंगी.

इन जगह देखें रॉकेटरी
वहीं, आलमबाग के पीवीआर फिनिक्स में दोपहर के 12.40 बजे, गोमतीनगर PVR में दोपहर 3 बजे, गोमतीनगर सिनेपोलिस में दोपहर 12.45 बजे, वन अवध गोमतीनगर के सिनेपोलिस में दोपहर 12.30 बजे, गोमतीनगर के वेब मल्टीप्लेक्स में दोपहर 1 बजे और सहारागंज के पीवीआर में 11 बजे रात में रॉकेटरी का प्रदर्शन किया जाएगा. जबकि आलमबाग के कृष्णा कार्निवल में दोपहर के 12 बजे 'मैच ऑफ लाइफ' दिखाई जाएगी.