जिन क्रिएटर्स के काम को PM से मिला सम्मान, उनकी कमाई जानते हैं आप? 

'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया.

Last Modified:
Saturday, 09 March, 2024
Award

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के मौके पर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया. सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से नवाजा गया. PM ने इन कंटेंट क्रिएटर्स को 'वोकल फॉर लोकल' इनोवेशन का ब्रैंड एम्बेसडर भी बताया. करीब 23 कैटेगरी में 200 से ज्‍यादा क्रिएटर्स को नॉमिनेट किया गया था. इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें हर कोई बहुत अच्छे से जानते हैं. उदाहरण के लिए जया किशोरी और मैथिली ठाकुर. चलिए जानते हैं कि सम्मान पाए कुछ क्रिएटर्स कितनी कमाई कर लेते हैं.

जया किशोरी 
जया किशोरी को PM मोदी ने बेस्‍ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज अवॉर्ड से सम्‍मानित किया है. वह देश-विदेश में धार्मिक कथाओं का वाचन करती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी लंबी-चौड़ी फैन-फॉलोइंग है. कोलकाता की रहने वालीं जया किशोरी को बचपन से ही अध्‍यात्‍म में दिलचस्‍पी थी. आज उनकी कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. वह कथा वाचन के लिए मोटी फीस लेती हैं, इसके अलावा, यूट्यूब से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं.  जया किशोरी के सोशल मीडिया से कमाई को लेकर को सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है कि वह सालाना मोटी रकम कमाती हैं. वह श्रीमद् भागवत कथा वाचन के लिए 9 लाख रुपए से ज्यादा फीस लेती हैं. उनकी नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपए के आसपास है.

मैथ‍िली ठाकुर 
बिहार के मधुबनी जिले की मैथ‍िली ठाकुर कुछ ही समय में बड़ा नाम बन गई हैं. महज 23 साल उम्र में उन्होंने अपने गीतों से करोड़ों देशवासियों का दिल जीत रखा है. ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मैथ‍िली ठाकुर के देश-विदेश में स्‍टेज शो होते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मैथिली को यूट्यूब से ही सालाना 50 लाख रुपए तक कमाई होती है. उनकी दौलत करोड़ों रुपए में है. 

कविता सिंह
कविता सिंह को बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी में नेशनल क्रिएट अवॉर्ड मिला है. वह ‘Kabita’s Kitchen’ के नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती हैं. वह यूट्यूब का जाना-माना चेहरा बन गई हैं. उनके करीब 1.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. कविता ने अपने चैनल को साल 2014 में शुरू कर दिया था. उनके हर एक वीडियो पर सैकड़ों व्यूज आते हैं. Kabita Kitchen से कविता की कमाई की बात करें, तो एक रिपोर्ट के अनुसार वह हर महीने 3 से 4 लाख रुपए कमा लेती हैं.

Aiyyo...श्रद्धा जैन
Aiyyo Girl के नाम से फेमस श्रद्धा जैन को भी PM मोदी ने सम्मानित किया. वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन हैं. यूट्यूब और इंस्‍टाग्राम पर श्रद्धा के लाखों फॉलोअर्स हैं. उन्‍हें मोस्‍ट क्रिएटर फीमेल अवॉर्ड दिया गया है. श्रधा जैन को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाना जाता है. वह विभिन्न ब्रैंड के लिए एंडोर्समेंट करती हैं, जिससे उन्हें अच्छी-खासी रकम मिलती है. श्रद्धा YouTube और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाती हैं. इसके उन्हें विज्ञापन राजस्व प्राप्त होता है. साथ ही वह विभिन्न कार्यक्रमों में लाइव शो करती हैं, जहां से बतौर फीस अच्छी कमाई करती हैं. उनकी कमाई का कोई सटीक आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन वह सालाना लाखों कमा लेती हैं.

कामिया जानी
कर्ली टेल्स कंपनी की फाउंडर और सीईओ कामिया जानी को फेवरेट ट्रैवल क्रिएटर अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है. मशहूर फूड और ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. कर्ली टेल्स के फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढेरों फॉलोअर्स हैं. कामिया जानी अपने फूड और ट्रैवल ब्लॉगिंग के लिए अब तक 40 के आसपास देश घूम चुकी हैं. कामिया की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स उनकी कंपनी कर्ली टेल्स ही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कामिया जानी के पास 5 से 7 करोड़ रुपए की संपत्ति है. यूट्यूब चैनल से के जरिए ही वह हर महीने लाखों में कमाई करती हैं.