Ambani तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, सुरक्षा पर होता है इतना खर्चा

मुकेश अंबानी को लगातार मिल रही धमकियों के चलते पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. वो धमकी भरा मेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है.

Last Modified:
Wednesday, 01 November, 2023
file photo

अरबपति कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को लगातार धमकियां मिल रही हैं. पिछले 4 दिनों में ही उन्हें 3 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. ईमेल के माध्यम से मिलीं इन धमकियों में आरोपी ने पैसे की मांग की है. पहले अंबानी से 20 करोड़ मांगे गए, फिर 200 और अब 400 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. अंबानी को मिली धमकियों के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. वैसे, देश के सबसे अमीर कारोबारी अंबानी का सुरक्षा घेरा इतना मजबूत रहता है कि किसी अंजान शख्स का उन तक पहुंचना संभव नहीं.  

कारोबार फैला रहे अंबानी
मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी पर हर साल बड़ी रकम खर्च की जाती है. उन्हें Z+ स‍िक्‍योर‍िटी मिली हुई है. इसके अलावा, निजी गार्ड्स भी अंबानी के साथ हर पल रहते हैं. 85.5 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले तक अडानी दौलत के मामले में अंबानी से काफी आगे थे, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह पलट चुकी है. Bloomberg Billionaires Index में अंबानी 11 नंबर पर हैं, जबकि गौतम अडानी 60.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 21वें नंबर पर. 

ऐसी है अंबानी की सुरक्षा
मुकेश अंबानी की सुरक्षा में विदेशी हथियार से लैस कमांडो से लेकर CRPF के जवान तैनात रहते हैं. एक रिपोर्ट बताती है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की सिक्योरिटी में 10 से ज्‍यादा NSG कमांडो, मुंबई पुलिस के अध‍िकारी और करीब 58 सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. इन जवानों के पास बुलेट प्रूफ गाड़ियां और विदेशी हथियार रहते हैं. इसके अलावा, अंबानी के 15 से 20 पर्सनल स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड भी उनकी हिफाजत में तैनात रहते हैं. खर्च की बात करें, तो मुकेश अंबानी की सुरक्षा पर हर महीने 20 लाख से ज्यादा खर्च होता है. खास बात ये है कि सरकार की तरफ से मिली जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्च भी अंबानी खुद ही उठाते हैं. जबकि अधिकांश मामलों में सरकार इस खर्चे को वहन करती है.

खास है जर्मनी की ये गन
अंबानी की सुरक्षा में तैनात कमांडो के पास जर्मनी में निर्मित हेकलर एंड कोच MP5 सब मशीन गन सहित कई तरह के मार्डन हथ‍ियार रहते हैं. इस गन से एक मिनट में 800 राउंड गोलियां दागी जा सकती हैं. अंबानी के पास 15 से 20 पर्सनल स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड भी हैं, जो साये की तरह हर पल उनके साथ रहते हैं. इन सभी गार्ड्स को इजरायल की स‍िक्‍योर‍िटी फर्म से ट्रेनिंग मिली हुई है. गौरतलब है कि साल 2021 में अंबानी के घर एंटील‍िया के बाहर व‍िस्‍फोटक से भरी कार भी बरामद हुई थी.