इस सुपर मॉडल ने छोड़ा Twitter, मस्क के बारे में कह दी ये बड़ी बात 

ईलॉन मस्क के ट्विटर का बॉस बनने के बाद से अब कई बड़ी हस्तियां या तो ट्विटर छोड़ चुकी हैं या उन्होंने ऐसा करने का ऐलान किया है.

Last Modified:
Monday, 07 November, 2022
file photo

ईलॉन मस्क में ट्विटर की कमान संभालते ही कंपनी में बड़े उलटफेर हो रहे हैं. अब तक बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है. इसके अलावा, भी मस्क की टीम कई बड़े बदलावों पर काम कर रही है. इस बीच, हॉलीवुड की सुपर मॉडल गीगी हदीद ने ट्विटर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि अब ट्विटर किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं रहा है. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ईलॉन मस्क के फैसलों की तारीफ कर चुकी हैं.  

ट्विटर के भविष्य की चिंता
वैसे, हदीद अकेली नहीं हैं जिन्हें ट्विटर का भविष्य अंधकारमय लग रहा है. दुनियाभर की कई हस्तियों ने ट्विटर में हो रहे बदलावों चिंता जताई है औरमस्क के फैसलों को लेकर उनकी आलोचना भी की है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में गीगी हदीद की तरह कई दूसरी सेलिब्रिटीज भी ट्विटर को अलविदा कह सकती हैं. हदीदी का कहना है कि ईलॉन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद यह अब किसी के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है.  

इन्होंने भी बोला बाय  
अब कई बड़ी हस्तियां या तो ट्विटर छोड़ चुकी हैं या उन्होंने ऐसा करने का ऐलान किया है. इसमें हॉलीवुड सिंगर Toni Braxton, Ken Olin, Shonda Rhimes, Sara Bareilles, Brian Koppelman और Alex Winter शामिल हैं. इसके अलावा, कई सेलिब्रिटीज ने लोगों से ट्विटर को अलविदा कहने की अपील भी की है. उनका मानना है कि ट्विटर अब गलत हाथों में जा चुका है. खबर यह भी है कि कुछ कंपनियों ने ट्विटर को विज्ञापन देने से रोक लगा दी है. 

गलती सुधार रही कंपनी
उधर, ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Twitter नौकरी से निकाले जा चुके कुछ कर्मचारियों को वापस बुला रही है. कंपनी उन लोगों को दोबारा ज्वॉइन करने के लिए कह रही है, जिन्हें गलती से छंटनी का मेल भेजा गया था. रिपोर्ट में नाम न छापने की शर्त पर बताया गया है कि छंटनी के शिकार हुए ऐसे कुछ कर्मचारियों ने बताया है कि उन्हें फिर से मेल आया है और Twitter दोबारा ज्वॉइन करने के लिए कहा जा रहा है. आपको बता दें कि ईलॉन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया और 28 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से Twitter की कमान संभाली. कमान संभालते ही उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी. Twitter में करीब 7500 लोग काम करते थे. मस्क ने सत्ता संभालते ही करीब 50 प्रतिशत यानी लगबग 3700 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन इसमें वे लोग भी शामिल हो गए, जिन्हें कंपनी से बाहर नहीं करना था.