PFI पर स्ट्राइक के लिए इस मुस्लिम संगठन ने PM मोदी को दी बधाई, कही ये बड़ी बात

केंद्र सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 28 September, 2022
Last Modified:
Wednesday, 28 September, 2022
file photo

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने का 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' ने स्वागत किया है. मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने कहा है कि राष्ट्रीय एकता और एकीकरण सुनिश्चित कर, एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच', 'भारत फर्स्ट' और 'हिंदुस्तान फर्स्ट हिंदुस्तानी बेस्ट' की ओर से हार्दिक बधाई और धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और उसके मुख्य संरक्षक वरिष्ठ RSS नेता इंद्रेश कुमार ने पहले ही PFI पर प्रतिबंध की मांग की थी.

UPA पर दागा तीर
मंच का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण फैसला है, जो यदि यूपीए की सरकार ने लिया गया होता तो आज देश को पीएफआई की वजह से इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता. मंच ने PM और गृहमंत्री से अनुरोध किया है PFI को अलग-अलग नाम और बैनर तले आतंकी गतिविधियां को अंजाम देने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं. मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल और इस्लाम अब्बास ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने वाले PFI जैसे संगठनों को हमेशा के लिए कुचल दिया जाना चाहिए. ऐसे संगठन समाज में ज़हर की तरह हैं. 

2006 से ही सक्रिय
मंच का मानना है कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के काम को PFI सन 2006 में वजूद में आने के बाद बढ़ाता रहा है, इसलिए उस पर कार्रवाई जरूरी थी.  वहीं, 'भारत फर्स्ट' के राष्ट्रीय संयोजक शिराज़ कुरैशी और 'हिंदुस्तान फर्स्ट हिंदुस्तानी बेस्ट' के राष्ट्रीय संयोजक महताब आलम ने सरकार से आग्रह किया है कि पीएफआई के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए और सजा इतनी कठोरतम होनी चाहिए ताकि कोई भी संगठन भविष्य में सिमी या पीएफआई के रास्ते पर चलने की गुस्ताखी नहीं कर सके. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है. 

मुस्लिमों से अपील
राष्ट्रीय संयोजक शाहिद अख्तर और अबु बकर नकवी ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सरकार से अपील करता है कि गिरफ्तार पीएफआई नेताओं, कार्यकर्ताओं और जेहादियों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दायर कर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाए. मंच के मुताबिक, PFI और उसका मॉड्यूल चलाने वाले लोग इस्लाम, मुसलमान और दीन को बदनाम करने की साजिश रचते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि आम मुसलमान देशप्रेमी और शांतिप्रिय हैं. मंच ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों, समाज और आम नागरिकों से अपील की है कि देशविरोधी ताकतों का डट कर सामना करें और कहीं भी देशविरोधी विचारधारा और असमाजिक तत्वों के छिपे होने का आभास हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.