भारत में जुटी 'दुनिया', ये है G-20 शिखर सम्मेलन का मिनट-टू-मिनट प्लान 

दुनिया के शक्तिशाली देशों के लीडर भारत में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में शरीक हो रहे हैं. पूरी दुनिया की आज से दो दिनों तक भारत पर नजर रहेगी.

Last Modified:
Saturday, 09 September, 2023
file photo

दुनिया के सबसे प्रभावशाली समूह G20 के नेताओं का जमावड़ा भारत में लग चुका है. आज से दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में शुरू हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कल शाम भारत पहुंचे थे. इस समिट से पहले PM मोदी और बाइडेन के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी. G-20 समिट के रूप में भारत के पास मौका है अपनी बात सशक्त रूप में दुनिया के सामने रखने और विकासशील देशों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाने का. 

नहीं आए ये राष्ट्रपति 
इस सम्मेलन में 40 देशों के नेता और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इससे दूरी बनाई है. दोनों लीडर्स ने खुद आने के बजाए अपने प्रतिनिधि भेजे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि G20 शिखर सम्मेलन से संतुलित और समावेशी विकास की नई राह तय होगी. इसके साथ ही लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण, दुनिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों को भी गति मिलेगी.

ये है 2 दिवसीय समिट का शेड्यूल
पहला दिन (9 सितंबर)
09:30-10:30: बजे शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी का स्वागत करेंगे. 
10:30-13:30 बजे पहला सत्र होगा. इसके बाद सभी लंच करेंगे.
13:30-15:00 बजे तक भारत मंडपम में द्विपक्षीय बैठकों का आयोजन. 
15:00-16:45 बजे दूसरे सत्र की शुरुआत. सत्र समाप्ति पर सभी होटल लौटेंगे.  
19:00-20:00 बजे डिनर के लिए नेताओं एवं प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन, ग्रुप फोटो.

दूसरा दिन (10 सितंबर)
08:15-09:00 बजे राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन. 
09:00-09:20 महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. बापू के पसंदीदा भक्ति गीतों का लाइव प्रदर्शन होगा.
09:20 बजे गेस्ट अलग-अलग काफिले में भारत मंडपम के लिए प्रस्थान करेंगे.
10:15-10:28 बजे भारत मंडपम में पौधारोपण समारोह आयोजित होगा.
10:30-12:30 बजे तीसरे सत्र की शुरुआत होगी.