हर घर लहराया तिरंगा, लेकिन अब उन करोड़ों झंडों का होगा क्या?

केंद्र और राज्य स्तर पर 13 से 15 अगस्त के बीच झंडा लगाने की अपील की गई. इस अपील का असर साफतौर पर नज़र आया. करीब 30 करोड़ झंडों की बिक्री हुई.

Last Modified:
Wednesday, 17 August, 2022
फाइल फोटो

'आजादी के अमृत महोत्सव' के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया गया. इस दौरान, केंद्र और राज्य स्तर पर 13 से 15 अगस्त के बीच झंडा लगाने की अपील की गई. इस अपील का असर साफतौर पर नज़र आया. करीब 30 करोड़ झंडों की बिक्री हुई और इससे कारोबारियों की आर्थिक सेहत में भी सुधार देखने को मिला. अब सवाल ये है कि आखिर इतने करोड़ झंडों का होगा क्या?

सहेजना बड़ी जिम्मेदारी
तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, इसलिए इसे सहेज कर रखना बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है. राष्ट्रीय ध्वज कोई सामान्य झंडा नहीं है, जिसे उतारने के बाद घर के किसी कोने में पटक दिया या फिर उसे तार-तार होने तक यूं ही लटकने दिया. तिरंगे के सम्मान से जुड़े कुछ नियम-कायदे हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि अब जब 15 अगस्त बीत गया है, तो तिरंगे का क्या करना है? 

अखिलेश यादव ने दिया जवाब
इस सवाल का सरकार की तरफ से कोई जवाब अब तक नहीं आया है. जबकि 'हर घर तिरंगा' की शुरुआत की तरह ही सरकार को इस बारे में भी लोगों को जागरुक करना चाहिए था. हालांकि, निजी स्तर पर ज़रूर कुछ प्रयास हुए हैं. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘15 अगस्त के बाद झंडे का क्या? घबराने की ज़रूरत नहीं है. लखनऊ के लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज के पास इसका समाधान है'. ट्वीट में आगे लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की तरफ से लिखा है- हम राज्यभर के शहरों के रिहायशी इलाकों, घरों, संस्थानों, सड़कों से जमा किए झंडे इकट्ठा कर रहे हैं. आप चाहें तो इस्तेमाल किए हुए झंडे डाक से भेज सकते हैं या कॉलेज के गेट पर भी जमा कर सकते हैं'.  

मुंबई में यह है व्यवस्था 
लखनऊ के कॉलेज की तरह मुंबई की संस्था 'माय ग्रीन सोसाइटी' ने भी तिरंगे इकट्ठा करने की मुहिम चलाई है. संस्था ने व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किए हैं. उसकी तरफ से कहा गया है कि हम मुंबई और ठाणे की हाउसिंग सोसाइटियों से झंडा लेकर उन्हें नियमों के अनुसार रखेंगे. वहीं, मुंबई नगरपालिका (BMC) ने लोगों से अपील की है कि तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ संभालकर अपने घर में ही रखें. एक रिपोर्ट के मुताबिक, BMC ने मुंबई में 35 लाख झंडे बांटे थे.

IOC ने शुरू की ड्राइव
इंडियन ऑयल ने भी 16 अगस्त से फ़्लैग कलेक्शन ड्राइव की शुरुआत की है. हालांकि, फिलहाल यह केवल मुंबई के लिए. कंपनी के मुंबई डिवीज़न ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि यदि आप मुंबई के आसपास रहते हैं, तो इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर जाकर झंडा जमा कर सकते हैं. किसी और कंपनी की तरफ से अभी तक ऐसी किसी ड्राइव के बारे में सुनने में नहीं आया है.

क्या ज़रूरी है झंडा उतारना?
'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत से ही अधिकांश लोगों में इस बात को लेकर भ्रम था कि क्या 15 अगस्त के बाद झंडा उतारना ज़रूरी है? सरकारी स्तर पर भी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया. हालांकि, राष्ट्रध्वज से जुड़े नियम साल भर घर, दफ़्तर या किसी सार्वजनिक स्थल पर झंडा लगाने की इजाजत देता है. सुप्रीम कोर्ट के 2004 के फैसले के बाद यह संभव हो पाया है. लिहाजा, यदि आप झंडे को अभी उतारना नहीं चाहते, तो कोई दिक्कत नहीं है.