Happy Birthday PM Modi: विरोधी भी जिनके कायल, ऐसे प्रधानमंत्री हैं मोदी

PM मोदी ने देश की राजनीति और उसे देखने का नजरिया बदला है. अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने एक ऐसी बड़ी लकीर खींच दी है, जिसे छोटा कर पाना किसी दूसरे के लिए फिलहाल असंभव नज़र आता.

Last Modified:
Saturday, 17 September, 2022
PM Modi

पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है. PM मोदी आज 72 वर्ष के हो गए हैं. 26 मई 2014 को उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश की कमान संभाली थी. तब से अब तक देश में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं. हालांकि, इन बदलावों पर विरोध-हंगामा भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. देश की जनता के साथ-साथ PM मोदी के कई मुखर विरोधी भी, उनके कायल हैं. अब इसके पीछे जो भी वजह हो, लेकिन इन नेताओं का मोदी की तारीफ करना दर्शाता है कि उन्होंने सभी के दिलों को छूने का प्रयास किया है. 

आजाद से ममता बनर्जी तक
हाल ही में पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी PM मोदी की तारीफ की, जबकि कांग्रेस में रहने के दौरान वह कई बार मोदी सरकार की नीतियों पर कटाक्ष कर चुके थे. कांग्रेस छोड़ने के बाद आजाद ने कहा कि मुझे लगता था कि प्रधानमंत्री क्रूर व्यक्ति हैं, लेकिन उन्होंने राज्यसभा से मेरी विदाई के सिलसिले में दिए भाषण के दौरान आतंकवाद से संबंधित घटना को याद करते हुए करुणा भाव दिखाया. पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा और नरेंद्र मोदी की कट्टर विरोधी के रूप में जाना जाता है, लेकिन इसके बावजूद वह PM मोदी की तारीफ करने से नहीं चूकतीं. 2017 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी का फेवर करती हूं. GST और नोटबंदी पर पीएम को घेरने वालीं ममता ने कहा था कि मुझे उन्हें दोष क्यों देना चाहिए.  

फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना
PM मोदी की तारीफ करने वालों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी शामिल रहे हैं. 2019 में उन्होंने कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है. इतना ही नहीं, मुलायम ने मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना भी की थी. मुलायम सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलजुलकर काम किया और सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है. हमारी कामना है कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें. गौर करने वाली बात ये है कि मुलायम और उनकी पार्टी बीजेपी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाती रही है, ऐसे में उनका कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना दर्शाता है कि मोदी ने विपक्ष को भी प्रभावित किया है.

किताब में किया अच्छे संबंधों का जिक्र  
पूर्व राष्ट्रपति और दिग्गज कांग्रेस नेता रहे प्रणब मुखर्जी भी PM मोदी की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने अपनी किताब The Presidential Years में पीएम मोदी के साथ अपने अच्छे संबंधों का जिक्र किया है. मुखर्जी प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की कार्यशैली से प्रभावित रहे, खासकर विदेश नीति पर पीएम मोदी की पकड़ ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया था. PM मोदी ने देश की राजनीति और उसे देखने का नजरिया बदला है. अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने एक ऐसी बड़ी लकीर खींच दी है, जिसे छोटा कर पाना किसी दूसरे के लिए फिलहाल असंभव नज़र आता है.