इन YouTube चैनलों पर सरकार ने की कार्रवाई, जानें क्या रही वजह

खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को 10 चैनलों के 45 वीडियो को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है.

Last Modified:
Tuesday, 27 September, 2022
file photo

गलत जानकारी और नफरत फैलाने वाले अक्सर अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई करती रहती हैं. एक बार फिर सरकार ने देश के खिलाफ जहर उगलने वाले कुछ यूट्यूब चैनल्स पर कार्रवाई की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन यूट्यूब चैनल्स को सस्पेंड कर दिया है. गौरतलब है कि अगस्त में भी एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल सहित 8 चैनल्स को प्रतिबंधित किया गया था.

10 चैनल निशाने पर
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को 10 चैनलों के 45 वीडियो को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है. आरोप है कि इन वीडियोज में गलत, फर्जी और देशविरोधी बातें कही गई हैं.

एक करोड़ से ज्यादा व्यूज
ब्लॉक किए गए वीडियोज को 1 करोड़ 30 लाख से अधिक बार देखा गया है. बता दें कि मंत्रालय ऐसी भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनल्स, फेसबुक अकाउंट्स, व्हाट्सएप ग्रुप की सख्त निगरानी करा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों को देश के खिलाफ जहर उगलने वाले, भ्रामक खबरों के माध्यम से मित्र देशों के साथ संबंध खराब करने का प्रयास करने के लिए सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में चैनलों पर कार्रवाई पहले भी की गई है और आगे भी की जाएगी.

क्या कर रहे थे चैनल?
जानकारी के अनुसार, सरकार के निशाने पर आए यूट्यूब चैनल्स ने राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए मॉर्फ्ड तस्वीरें और वीडियो इस्तेमाल किए. इसके साथ ही झूठे दावों में कहा गया है कि सरकार ने कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकारों को छीन लिया है. इतना ही नहीं इन चैनलों ने धार्मिक समुदायों के खिलाफ हिंसक धमकियां, गृह युद्ध की धमकी, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रचार आदि काम भी किए. बता दें कि पिछले कुछ समय से यूट्यूब पर चैनल बनाने के ट्रेंड में काफी तेजी आई है. इसकी एक वजह ये भी है कि अगर यूट्यूब चैनल मॉनिटाइज़ हो जाता है तो कमाई भी शुरू हो जाती है.