Google में गर्भपात पॉलिसी में बदलाव को लेकर उठी आवाज, जानिए क्या है मामला

अल्फाबेट के कर्मचारियों ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों और ठेकेदारों को भी यह लाभ मिलना चाहिए.

Last Modified:
Tuesday, 23 August, 2022
GOOGLE

नई दिल्ली: Google के मालिक Alphabet Inc के 650 से ज्यादा कर्मचारियों ने मांग की है कि गर्भपात फायदों को कॉन्ट्रैक्टर्स को भी दिया जाए, साथ ही गर्भपात विरोधी राजनेताओं को डोनेशन देने बंद किया जाए साथ ही यूजर्स को गर्भपात से जुड़े दुष्प्रचार और पुलिस अनुरोधों से बचाया जाए.

Google कर्मचारियों ने उठाई आवाज

ये मांगें अधिकारियों को इसी हफ्ते एक याचिका के तौर पर भेजी गई हैं, जिसे समाचार एजेंसी Reuters ने देखा है. इस याचिका में जून में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद से संयुक्त राज्य भर में हो रही चिंताओं को दर्शाया गया है. इसमें यूजर्स को गर्भपात से संबंधित दुष्प्रचार और पुलिस अनुरोधों से बचाने की मांग भी रखी गई है. साथ ही कहा गया है कि, लोगों को गर्भपात के लिए दूसरे राज्यों की यात्रा करने का पैसा भी मिलना चाहिए. Google ने हालांकि इस याचिका पर कोई जवाब देने से इनकार कर दिया है, 

कॉन्ट्रैक्टर्स को भी मिलना चाहिए गर्भपात लाभ 

Google सहित कई कंपनियों ने गर्भपात की मांग करने वाले कर्मचारियों की सहायता के लिए नीतियां बनाई हैं. अल्फाबेट के कर्मचारियों ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों और ठेकेदारों को भी यह लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने अपनी मांग में कहा कि कॉन्ट्रैक्टर्स को भी उन राज्यों की यात्रा के लिए पैसा मिलना चाहिए, जहां गर्भपात के लिए प्रक्रिया कानूनी है. 

राजनीतिक डोनेशन बंद हो
अलेजांद्रा बीट्टी, अल्फाबेट हेल्थकेयर सब्सिडियरी वेरीली के तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक और याचिका के सह-प्रमुख ने कहा कि हजारों श्रमिक गर्भपात को प्रतिबंधित करने वाले राज्यों में रहते हैं. ऐसे में उन्हें भी लाभ मिलना चाहिए. इसके अलावा, याचिका में कहा गया है कि अल्फाबेट को गर्भपात की पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए प्रचार करने वाले समूहों और उम्मीदवारों के लिए राजनीतिक डोनेशन को बंद करना चाहिए. 

सर्च रिजल्ट को हटाया जाए
याचिका में यह भी कहा गया है कि Google को संकट गर्भावस्था केंद्रों (Crisis Pregnancy Centers) के लिए किए गए सर्च रिजल्ट को हटा देना चाहिए, जो लोगों को गर्भपात से रोकने की कोशिश करते हैं. Google ने कहा है कि वह रिपोर्ट किए गए ऐसे भ्रामक परिणामों को हटा देता है. Alphabet के दुनिया भर में 1.74 लाख कर्मचारी हैं, कंपनी का कहना है कि हालांकि यह कुछ मानक निर्धारित करता है, लेकिन यह बाहरी लोगों की नीतियों को पूरी तरह से निर्धारित नहीं कर सकता है.

VIDEO: PVR-INOX का विलय सिनेमा देखने वालों पर पड़ेगा भारी! CCI पहुंचा मामला