G20: मंच तैयार, मेहमानों का है इंतजार; इस खास अंदाज में होगा वर्ल्ड लीडर्स का स्वागत 

G20 समिट में पहुंचने वाले मेहमानों का स्वागत AI एंकर द्वारा खास अंदाज में किया जाएगा. आयोजन स्थल पर अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं.

Last Modified:
Friday, 08 September, 2023
Photo Credit:  Swarajya

मंच तैयार है, मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कल यानी 9 सितंबर से दो दिवसीय G20 समिट शुरू हो जाएगी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक पहली बार भारत आ रहे हैं, लिहाजा वो इस यात्रा को लेकर खासे उत्साहित है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) आज शाम दिल्ली पहुंच जाएंगे. उनकी अगवानी की जिम्मेदारी जनरल वीके सिंह को सौंपी गई है. दुनिया के 20 से ज्यादा देशों के लीडर्स के स्वागत के लिए खास व्यवस्था की गई है, एक ऐसी व्यवस्था जिसकी छाप हमेशा के लिए उनके दिलोदिमाग पर अंकित हो जाएगी.

जानेंगे भारत का इतिहास
G20 समिट का वेन्यू 'भारत मंडपम' ग्लोबल लीडर्स को भारत के इतिहास, लोकतांत्रिक परंपरा के साथ डिजिटल ग्रोथ से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए भारत मंडपम के रिसेप्शन के पास प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें AI जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जैसे ही मेहमान 'भारत मंडपम' में एंट्री लेंगे, AI एंकर भारतीय अंदाज में उनका स्वागत करेगी. यह एंकर एडवांस वॉयस क्लोनिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे लगता है कि कोई रियल एंकर बोल रही है. AI होलोबॉक्स में फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जिसका मतलब है कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति होलोबॉक्स के सामने खड़े होते हैं, तो एंकर उन्हें पहचान लेगी और उनसे उन्हीं की भाषा में बात भी करेगी.

5 हजार साल की कहानी
भारत मंडपम में ‘भारत: वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ भी मौजूद है. जहां विदेशी मेहमानों को भारत का 5 हजार साल का लोकतांत्रिक इतिहास देखने को मिलेगा. 26 स्क्रीन पैनल से मिलकर बनी इस दीवार पर अलग-अलग समय की कहानियां प्रदर्शित होंगी. हर पैनल में डायरेक्शन ऑडियो लगाए गए हैं. जिसके चलते ऑडियो केवल उसे ही सुनाई देगा जो उसके सामने खड़ा है. ये पैनल फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जिससे उन्हें पता चल जाता है कि  सामने वाला व्यक्ति किस भाषा को समझता है, फिर उसी भाषा में जानकारी प्रदान करते हैं.

टेक्नोलॉजी सेक्टर की उपलब्धियां
विदेशी मेहमान डिजिटल इंडिया एग्जिबिशन का भी दीदार करेंगे, जिसमें दिखाया गया है कि भारत ने बीते कुछ साल में टेक्नोलॉजी सेक्टर में क्या-क्या हासिल किया है. इस एग्जिबिशन में भारत सरकार की ओर से डेवलप 7 टूल - आधार, डिजिलॉकर, ई-संजीवनी, भाषिणी, UPI, DIKSHA और ONDC दिखाए जाएंगे. यहीं पर एक LED क्यूब भी लगा है, जो 2014 के बाद डिजिटल इंडिया की यात्रा की तस्वीर पेश करेगा. प्रदर्शनी के आखिर में एक कियोस्क पर गीता AI को स्थापित है, जिससे कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.