ताजमहल के दीदार के नहीं चुकाने होंगे पैसे, इस वजह से 5-15 अगस्त तक एंट्री फ्री 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने देशभर की सभी संरक्षित स्मारकों को पांच से 15 अगस्त तक निःशुल्क कर दिया है.

Last Modified:
Thursday, 04 August, 2022
फाइल फोटो

यदि आप ताजमहल का दीदार करना चाहते हैं, तो बिना टिकट खरीदे ऐसा कर सकते हैं. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने देशभर की सभी संरक्षित स्मारकों को पांच से 15 अगस्त तक निःशुल्क कर दिया है. इसमें आगरा का ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा सहित अन्य स्मारक भी शामिल हैं. महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

लहराएगा तिरंगा
ASI के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8 से 15 अगस्त तक चार प्रमुख स्मारकों में स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा और फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इन स्मारकों को तिरंगे के रंग वाली रोशनी से भी सजाया जायेगा. इन स्मारकों में आगरा किला, सिकंदरा, एतमादद्दौला और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं. इसके अलावा आगरा किले और फतेहपुर सीकरी में 50-50 फीट ऊंचा तिरंगा भी फहराया जाएगा. तिरंगा वहां हमेशा के लिए लगाया जाएगा. 

जारी किया सर्कुलर 
राजकुमार पटेल ने आगे बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक डॉ. एनके पाठक ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया है. 11 दिनों के लिए सभी संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों को बिना टिकट प्रवेश मिलेगा. बता दें कि इससे पहले ताजमहल में शाहजहां के उर्स पर तीन दिन के लिए पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया था. उस दौरान पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी थी. अब 11 दिन के लिए एंट्री फ्री होने से पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.