जिम में बनाते थे 200 और 500 के नकली नोट

आगरा में थाना सदर पुलिस ने पकड़ा नकली नोट बनाने वाला गैंग

Last Modified:
Monday, 31 October, 2022
fake-note-printing-gang-arrested-in-agra

आगरा: आगरा मे राजपुर चुंगी स्थित सूर्य हेल्थ क्लब में ही रंगीन प्रिंटर से 200 और 500 रुपये के नकली नोट तैयार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. ये गैंग काफी समय से ये काम कर रहा था. पुलिस ने सरगना सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी नकली नोटो को असली की तरह तैयार करते थे और उसके बाद बाजार में आधी कीमत पर खपा देते थे. गैंग के पास से 8000 हजार के नकली नोट, एक रंगीन प्रिंटर, एक ऐक्टिवा पुलिस ने बरामद किया.

सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया दुर्गा नगर निवासी लक्ष्मण सिंह शमसाबाद का रहने वाला है और श्यामसुन्दर, अवधेश, राजपुर चुंगी निवासी हैं जबकि हरिओम, और राजेश कुमार उखरा निवासी हैं. हरिओम की राजपुर चुंगी पर सूर्या हेल्थ क्लब के नाम से जिम है। वो जिम की आड़ में 200 और 500 के नकली नोट तैयार किए जाते थे और उसका साथी हरिओम किराया वसूल करता था. 

यहां से लाते थे नोटों जैसा कागज

पुलिस ने बताया कि आरोपी अवधेश और उसका साथी श्यामसुदर सरगना था. श्यामसुन्दर की शमशाबाद में जन सेवा केन्द्र और विजिटिंग कार्ड बनाने की दुकान है. वह नकली नोट बनाने के लिए संजय प्लेस से नोट जैसा कागज लेकर आता था. वहां असली नोट का रंगीन प्रिंटर से प्रिंट निकालते थे. इसके बाद प्रिंट पर गांधी जी की तस्वीर को वाटर मार्क से उभारते थे, जिससे नोट असली जैसा लगता था.

एसटीएफ ने किया गिरफ़्तार

आरोपी अवधेश को वर्ष 2019 में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. तब भी वह अपने साथियों के साथ नकली नोट तैयार किया करता था. अवधेश हाल में जेल से छूट कर आया है और फिर से नकली नोट तैयार करने लगा.

किसने दी सूचना पुलिस को

नकली नोट के गैंग को पकड़वाने में सबसे बड़ा हाथ पुलिस के मुखबिर का रहा जिसने पुलिस को सूचना दी कि जिस जिम में वह जाता है वहां पर 200 और 500 के नोट नकली छापे जाते हैं. आगरा शहर में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नकली नोट छापने के मामले सामने आ चुके हैं. हरीपर्वत में दिल्ली का एक गैंग पकड़ा गया था और थाना एत्माद्दौला में एक महिला भी पकड़ी जा चुकी है जिसके पास से नकली नोट बरामद हुए थे.