अंबानी का बंगला, बंगले के बाहर साजिश और उस साजिश को बेनकाब करती ‘क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म’

मुंबई की अल्टामाउंट रोड स्थित एंटीलिया की अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपए है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति की बात करें तो यह फिलहाल 92.9 अरब डॉलर है.

Last Modified:
Friday, 24 June, 2022
किताब में एंटीलिया के बाहर रची गई साजिश के बारे में काफी कुछ है.

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी का करोड़ों का बंगला एंटीलिया कुछ वक्त पहले काफी सुर्खियों में था. मुंबई से लेकर दिल्ली तक बस उसी की चर्चा थी. वजह थी एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी कार का मिलना. खबर आम हुई, जंगल में आग की तरह फैली और इसके बाद एक बड़ी साजिश के तार जुड़ते दिखाई दिए. मुंबई की अल्टामाउंट रोड स्थित एंटीलिया की अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपए है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति की बात करें तो यह फिलहाल 92.9 अरब डॉलर है.

साजिश के धागे उधेड़ती किताब
देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स के घर के बाहर इस तरह विस्फोटकों वाली कार का मिलना छोटी बात नहीं थी. लिहाजा, बड़े स्तर पर जांच हुई और जांच करने वाले ही सवालों के घेरे में आ गए. इस पूरे मामले को यानी कि एंटीलिया के बाहर कार मिलने से लेकर उसकी साजिश बुने जाने तक – को एक किताब में समेटा गया है. यह किताब साजिश के धागों को उधेड़कर यह बताने का प्रयास करती है कि आखिर उन धागों को बुना कैसे गया. ‘क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म’ नामक किताब को इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट संजय सिंह और राकेश त्रिवेदी ने लिखा है. सिंह ने ही 2002 में तेलगी घोटाले का पर्दाफाश किया था. 

कौन था मास्टर माइंड?
ये किताब एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन हत्याकांड पर कई परतें खोलती है. हालांकि, लेखक सीधे तौर पर इसे एंटीलिया विवाद से जोड़कर नहीं देखते. बिज़नेस वर्ल्ड से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि किताब की कहानी का किसी भी पात्र-घटना और इमारत से मेल खाना एक संयोग हो सकता है. लेकिन पुलिस विभाग से लेकर सियासी गलियों तक में इस किताब को एंटीलिया विवाद के इनसाइड स्टोरी बताया जा रहा है. ‘क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म’ बताती है कि कैसे मामला सामने आने के बाद उसकी जांच शुरू होती है, जांच जब आगे बढ़ती है तो जांच करने वाले ही सवालों में घिर जाते हैं. हालांकि, किताब पाठकों को इसी मोड़ पर नहीं छोड़ती, वो यह भी बताने का प्रयास करती है कि असली मास्टर माइंड कौन था और साजिश कैसे रची गई. 

असली घटना से 10 समानताएं
एंटीलिया विवाद केवल एक बड़ी साजिश ही नहीं थी, बल्कि एक बेहद संवेदनशील मुद्दा भी था. अक्सर ऐसे मामलों से लोग उचित दूरी बनाकर चलते हैं, क्योंकि इसमें तमाम तरह के खतरे, क़ानूनी पेचीदिगियां होती हैं, लेकिन संजय सिंह और राकेश त्रिवेदी ने इसके बावजूद सच्चाई को शब्दों में बयां करके किताब की शक्ल दी है. किताब और असल घटना में करीब 10 समानताएं हैं, इसलिए इसमें कोई दोराय नहीं है कि सबकुछ अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर रची गई साजिश पर केंद्रित है.  

आ रहा है हिंदी वर्जन
‘क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म’ फिलहाल केवल मराठी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन जुलाई यानी कि अगले महीने हिंदी में भी आ जाएगी. इसके बाद किताब का इंग्लिश वर्जन भी पेश किया जाएगा. मराठी किताब को काफी पसंद किया गया है, खासकर पुलिस महकमे में इसे लेकर बहुत चर्चा है. ऐसे में लेखकों को पूरी उम्मीद है कि हिंदी और अंग्रेजी संस्करण बाजार में आने के बाद ‘क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म’ खरीदने वालों की संख्या बढ़ जाएगी. बता दें कि फरवरी 2021 में एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी कार मिली थी.