सस्टेनेबल फ्यूचर की दिशा में BW बिजनेस वर्ल्ड ने बढ़ाया कदम, लॉन्च की ये वेबसाइट

वेबसाइट के लॉन्च इवेंट के दौरान दो पैनल डिस्कशन भी आयोजित किए गए, जिसमें फील्ड से जुड़ी दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया.

Last Modified:
Monday, 30 October, 2023
file photo

विश्व स्थिरता दिवस (World Sustainability Day) के मौके पर BW बिजनेस वर्ल्ड ने BWSustainabilityWorld वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट की शुरूआत सस्टेनेबल वर्ल्ड को साकार करने की दिशा में एक कदम है और यह एक केंद्र के रूप में काम करेगा, जो विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुखों को सामूहिक रूप से साझा चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट करेगा. 'सस्टेनेबल कंजम्पशन और लाइफ स्टाइल विकल्प' के बैनर तले, यह लॉन्च इवेंट विभिन्न प्रकार के हितधारकों को एक साथ लेकर लाया, जो भारत को एक सस्टेनेबल फ्यूचर की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके मुख्य उद्देश्यों में कार्बन फुटप्रिंट को कम करना, वॉटर पॉजिटिविटी प्राप्त करना, लचीली और टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण, सामाजिक समानता को बढ़ावा देना और हमारी अमूल्य जैव विविधता का कायाकल्प करना शामिल है.  

इन्होंने रखे अपने विचार
BWSustainabilityWorld के लॉन्च इवेंट के दौरान 2 पैनल डिस्कशन भी हुए - (1) उपभोक्ता व्यवहार को आकार देने में कॉर्पोरेट स्थिरता की भूमिका और (2) संवहनीय या टिकाऊ जीवन के लिए उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना. इन दोनों विषयों पर हुई चर्चा में इस फील्ड से जुड़े दिग्गज वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. जिसमें मुख्य रूप से लार्सन एंड टुब्रो के कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी प्रमुख डॉ. प्रदीप पाणिग्रही, HCL टेक के सस्टेनेबिलिटी ग्लोबल हेड संतोष जयराम, टेक महिंद्रा के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर संदीप चंदा, Mphasis की ग्लोबल हेड ऑफ कम्युनिकेशंस एंड स्पार्कल इनोवेशन इकोसिस्टम दीपा नागराज, डॉयचे बैंक में ईएसजी, एशिया प्रशांत की निदेशक डॉ. कल्पना सीथेपल्ली, RecycleKaro के संस्थापक और निदेशक राजेश गुप्ता, भारतीय प्लास्टिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. समीर जोशी, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) की ईएसजी एवं संचार के निदेशक Shilpashree Muniswamappa और विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के प्रिंसिपल डॉ. प्रोफेसर आनंद आचारी शामिल हैं.

इन पर डाला गया प्रकाश
पैनल डिस्कशन में आज की दुनिया में नैतिक और पर्यावरणीय अनिवार्यताओं और उन्हें संभालने में व्यवसायों की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई.  साथ ही इस पर भी प्रकाश डाला गया कि कैसे कंपनियां नवीन उत्पाद डिजाइन और टिकाऊ विपणन रणनीतियों के माध्यम से उपभोक्ताओं की पसंद को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं, विश्वास निर्माण और स्थिरता को बढ़ावा देने में पारदर्शी संचार का क्या महत्व होता है, उपभोक्ता विकल्पों को निर्देशित करने में इको-लेबल और सर्टिफिकेशन की क्या भूमिका है और इन सर्टिफिकेशन से जुड़ी चुनौतियां और अवसर क्या हैं. इवेंट में सस्टेनेबल प्रैक्टिस को प्रदर्शित करने वाला एक शॉर्ट वीडियो भी दिखाया गया.