इस पंजाबी सिंगर से नाराज हुए boAT वाले अमन गुप्ता, उठा डाला ये कदम 

पंजाबी गायक शुभनीत सिंह को विराट कोहली सहित कुछ क्रिकेटरों ने भी अनफॉलो कर दिया है. उनके खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 20 September, 2023
file photo

पंजाबी गायक शुभनीत सिंह का विरोध बढ़ता जा रहा है. इस बीच, कंज्यूमर बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी का कहना है कि उसने कनाडा के रहने वाले सिंगर शुभनीत सिंह के आगामी इंडिया कॉन्सर्ट से नाता तोड़ लिया है. शुभ के नाम से मशहूर यह 26 वर्षीय सिंगर 23 से 25 सितंबर तक मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर परफार्म करने वाला है. इसके अलावा, नई दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में भी शुभ के प्रोग्राम होने हैं. हालांकि, खबर है कि मुंबई कॉन्सर्ट को सरकार ने बैन कर दिया गया और वहां लगे शुभ के पोस्टर्स भी हटा दिए गए हैं. खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप झेल रहे सिंह को भारत का विवादित नक्शा शेयर करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

अमन गुप्ता की कंपनी है boAT 
शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता की कंपनी boAt ने घोषणा की है कि वो सिंगर के विवादित बयानों को ध्यान में रखते हुए उनके भारत दौरे के अपने सभी प्रयोजनों को वापस ले रही है. boAt शुभनीत सिंह के इंडिया कंसर्ट की मुख्य स्पॉन्सरशिप कंपनी थी. boAT ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर कहा - BoAt में, जबकि अविश्वसनीय संगीत समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता गहरी है, हम सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण एक सच्चे भारतीय ब्रैंड हैं. इसलिए, जब हमें कलाकार शुभ द्वारा इस साल की शुरुआत में की गई टिप्पणियों के बारे में पता चला तो हमने दौरे से अपना प्रायोजन वापस लेने का फैसला लिया. हम भारत में एक जीवंत संगीत संस्कृति को बढ़ावा देना जारी रखेंगे और ऐसे मंच बनाएंगे, जहां उभरते कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.

विराट कोहली भी हुए नाराज
पंजाबी गायक शुभनीत सिंह पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप है. इस बीच, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भी अनफॉलो कर दिया है. सिंह को लेकर इस विवाद की शुरुआत की वजह एक नक्शा है. दरअसल, 26 साल के रैपर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत का एक गलत नक्शा शेयर किया था, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों को नहीं दिखाया गया. अब जब उनके भारत टूर की तारीख नजदीक आ गई है, तो उनका विरोध तेज हो गया है. इस संबंध में मुंबई पुलिस को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें शुभ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.