ताजनगरी ने अनोखे अंदाज में मनाया आजादी का जश्न, जमीं से लेकर आसमान तक रोशन 

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आगरा में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. आजादी का जश्न शहर में 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही शुरू हो गया था.

आमिर कुरेशी by
Published - Tuesday, 16 August, 2022
Last Modified:
Tuesday, 16 August, 2022
फाइल फोटो

ताज नगरी आगरा में आजादी का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया गया. रविवार रात यानी 14 अगस्त को घड़ी की सुई जैसे ही 12 पर पहुंची, पूरे शहर में जश्न शुरू हो गया. इस दौरान, आसमान में स्काई लैंप भी छोड़े गए. यह नज़ारा केवल एक जगह नहीं, बल्कि शहर में कई जगह देखने को मिला. आसमान में तिरंगे के रंग वालीं स्काई लैंप और जमीं पर भारत माता के जयकारों संग सैकड़ों तिरंगे लहरा रहे थे. शहर के कॉसमॉस मॉल से लेकर फतेहाबाद रोड के सभी होटल आजादी के 75 सालों के जश्न में सराबोर थे.  

दिखा अद्भुत नज़ारा
14 अगस्त की रात जैसे ही घड़ी की सुई ने 12 बजाए, आगरा के कॉसमॉस मॉल और होटल जेपी पैलेस, ITC मुग़ल, ताज व्यू, कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर 75 स्काई लैंप आसमान में छोड़े गए. शहरवासी इस अद्भुत नज़ारे को अपने मोबाइल में कैद करने से खुद को नहीं रोक सके. कॉसमॉस मॉल के ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के जहां 75 स्काई लैंप उड़ाए, वहीं आगरा के सभी होटल के स्टाफ ने भी इसी तरह खुशी बयां की. 

पर्यटक भी आए साथ
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की संस्थापक रंजना बंसल ने बताया कि कॉसमॉस मॉल में 75 स्काई लैंप आसमान में छोड़े गए. इस काम में 75 सामाजिक संगठनों ने हमारा साथ दिया. वहीं, होटल जेपी पैलेस के ऑपरेशन वाइस प्रेसिडेंट हरी सुकुमार ने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के मौके पर हमने होटल की लॉबी में 75 झंडे लगाए और 75 स्काई लैंप आसमान में छोड़े. होटल के स्टाफ के साथ-साथ यहां  रुकने वाले पर्यटकों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने आगे बताया कि इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए होटल में खास तरह से डेकोरेशन भी की गई.