राजस्थान का 108.48 रुपए वाला Petrol महंगा, तो मध्य प्रदेश का 108.65 वाला क्यों नहीं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में महंगे पेट्रोल को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था.

Last Modified:
Wednesday, 22 November, 2023
file photo

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम वैसे तो पूरे देश में ही काफी ज्यादा हैं, लेकिन कुछ शहरों में इतनी कीमतें आसमान के पार जा पहुंची हैं. उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. मध्य प्रदेश हाल ही में विधानसभा चुनाव से गुजरा है. 17 नवंबर को यहां वोटिंग हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर कई बड़े नेताओं की प्रदेश में सभाएं भी हुईं, लेकिन महंगे पेट्रोल का जिक्र किसी ने नहीं किया. हालांकि, जब PM मोदी राजस्थान में BJP के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे, तो उन्हें पेट्रोल की महंगाई नजर आ गई. जबकि मध्य प्रदेश के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल कुछ सस्ता है. 

क्या कहा था PM मोदी ने?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था - 'राजस्थान की कांग्रेस सरकार पेट्रोल पर 12 से 13 रुपए ज्यादा वसूल रही है, जबकि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल सस्ता है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है, वहां पेट्रोल 96-97 रुपये प्रति लीटर मिलता है. आप जो 10-12 रुपए ज्यादा दे रहे हैं, वो किसकी तिजोरी में जा रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश के लिए पेट्रोल सस्ता किया था. जिन राज्यों में BJP की सरकार है, वहां जनता को डबल लाभ दिया गया. कांग्रेस की भ्रष्ट सरकारों ने यह लाभ जनता को नहीं दिया'. अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर PM मोदी को मध्य प्रदेश का महंगा पेट्रोल क्यों नजर नहीं आया?  

किसके राज्य में क्या है भाव?
चलिए नजर डालते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमतें क्या हैं. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 95.28 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. उत्तराखंड में 95.28, हरियाणा में 97.49, मध्य प्रदेश में 108.65, गुजरात में 96.64, असम में 98.08, महाराष्‍ट्र में 106.31, गोवा में  97.41, त्रिपुरा में 99.49, मणिपुर में 101.28, नागालैंड में 99.50, सिक्किम में 102.70, अरुणाचल प्रदेश में 92.52 और पांडिचेरी में पेट्रोल की कीमत 96.22 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में पेट्रोल के दाम 108.48 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल में 97.79, छत्तीसगढ़ में 102.56 और कर्नाटक में 101.94 रुपए प्रति लीटर है. 

तुलना पर कुछ ऐसा है परिणाम 
अब यदि दोनों पार्टियों के शासन वाले राज्यों से तुलना करें, तो राजस्थान के 108.48 के मुकाबले बीजेपी के मध्य प्रदेश में 108.65 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के 102.56 के तुलना में महाराष्‍ट्र में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपए है. कर्नाटक के 101.94 के मुकाबले सिक्किम में पेट्रोल 102.70 रुपए मिल रहा है. कांग्रेस के हिमाचल में जहां पेट्रोल की कीमत 97.79 रुपए है, तो भाजपा के त्रिपुरा में 99.49 रुपए प्रति लीटर. वहीं, टैक्स की बात करें, तो एक रिपोर्ट बताती है कि राजस्‍थान में एक लीटर पेट्रोल पर 31% वैट लगता है, जबकि मध्‍यप्रदेश में 29% + 2.5/ प्रति लीटर VAT लगता है. ऐसे में PM मोदी का यह कहना कि बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों से पेट्रोल सस्ता है, पूरी तरह से गले नहीं उतर सकता. कांग्रेस की कुछ राज्यों में ही सरकार है और वहां के पेट्रोल के भाव BJP की सरकार वाले कुछ राज्यों से मेल खाते हैं.