जस्टिस चंद्रचूड़ के बारे में कितना जानते हैं आप? सुबह 3:30 बजे होती है उनके दिन की शुरुआत

जस्टिस चंद्रचूड़ को वेस्टर्न म्यूजिक सुनना पसंद है. इसके अलावा, उन्हें घूमने और किताबें पढ़ने का भी शौक है.वह कुछ न कुछ समय किताबें पढ़ने के लिए निकाल ही लेते हैं.

Last Modified:
Saturday, 15 October, 2022
file photo

जस्टिस धनंजय यशवंत (DY) चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस (CJI) होंगे. मौजूदा चीफ जस्टिस यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर केंद्र सरकार से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया है. यदि सरकार इस सिफारिश को स्वीकार कर लेती है, तो जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु में और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं.

वेस्टर्न म्यूजिक सुनना पसंद
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के दिन की शुरुआत सुबह 3:30 बजे होती है. दरअसल, उन्हें हफ्ते में करीब 250 केस पर काम करना होता है. इसलिए वर्कलोड मैनेज करने के लिए वह सुबह जल्दी उठ जाते हैं. 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें वेस्टर्न म्यूजिक सुनना पसंद है. जस्टिस चंद्रचूड़ को कोल्डप्ले और क्रिस मार्टिन जैसे सिंगर्स अच्छे लगते हैं. इसके अलावा, उन्हें घूमना और किताबें पढ़ना भी पसंद है. वह कुछ न कुछ समय किताबें पढ़ने के लिए निकाल ही लेते हैं.

यूएस में शुरू हुआ करियर
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 2013 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे. इसके बाद मई 2016 में वह सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए. वह मुंबई यूनिवर्सिटी और अमेरिका के ओक्लाहोम कॉलेज ऑफ लॉ में अतिथि प्रोफ़ेसर भी रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यूएस की एक लॉ फर्म के साथ की थी. भारत लौटने पर 1998 में वह बॉम्बे हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील बने. फिर उन्हें अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के पद पर भी नियुक्त किया गया. साल 2000 में वह बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने.    

पिता के फैसलों को पलटा
जस्टिस चंद्रचूड़ की स्कूली शिक्षा मुंबई और दिल्ली से हुई है. उन्होंने कानून की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की फिर आगे की पढ़ाई के लिए हावर्ड चले गए. जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे फैसले सुनाए थे, जिन्हें आज भी याद रखा जाता है. खासबात ये है कि जस्टिस चंद्रचूड़ अपने पिता के दिए हुए दो फैसलों को पलट चुके हैं. उनकी मां क्लासिकल सिंगर थीं. उनके दोनों बेटे पेशे से वकील हैं. बता दें कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ वर्तमान CJI यूयू ललित के बाद सबसे वरिष्ठ है और यहीं कारण है कि उनके नाम की सिफारिश सरकार से की गई है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल दो साल का होगा. उनके 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्ति होने की संभावना है.