तय हो गई तारीख, इस दिन मनाया जाएगा आगरा का जन्मदिन

मेयर नवीन जैन ने बताया कि आगरा के जन्मदिन को स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.

Last Modified:
Saturday, 20 August, 2022
फाइल फोटो

अब आगरा को भी अपने जन्मदिन की तारीख मिल ही गई है. हर साल 9 अक्टूबर को आगरा का जन्मदिन मनाया जाएगा. यह घोषणा शनिवार को नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में मेयर नवीन जैन ने की. उन्होंने बताया कि आगरा के जन्मदिन को स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो जाएगी. बता दें कि मेयर ने 3 महीने पहले स्थापना दिवस समारोह की जानकारी के लिए कमेटी गठित की थी, जिसने एक महीने पहले ही अपनी रिपोर्ट मेयर को सौंप दी थी.

9 अक्टूबर को होगा सेलिब्रेशन
महापौर नवीन जैन ने घोषणा की कि शरद पूर्णिमा के दिन आगरा दिवस मनाया जाएगा. क्योंकि अश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यह तिथि 9 अक्टूबर को होगी. इसलिए उसी दिन आगरा का जन्मदिन सेलिब्रेट  किया जाएगा. इस दौरान, महापौर ने कहा कि शरद पूर्णिमा का पर्व भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. भगवान श्री कृष्ण ने इसी दिन ब्रज क्षेत्र में महारास रचाया था. 

अधिकांश सदस्य एकमत
बता दें कि इस तिथि पर ताजमहल चांदनी रोशनी में नाहा जाता है. पूर्व में इस तिथि पर ताजमहल के रात्रि दर्शन की व्यवस्था थी, लेकिन बाद में सुरक्षा के मद्देनजर रात्रि दर्शन बंद कर दिए गए. 2004 से कुछ प्रतिबंधों के साथ शरद पूर्णिमा के अवसर पर ताजमहल का रात्रि दर्शन फिर से प्रारंभ हो गया है, मगर अब पहले जैसी रौनक नहीं रही है. महापौर नवीन जैन ने बताया कि  आगरा की दृष्टि से इस तिथि के महत्व को देखते हुए समिति के अधिकांश सदस्यों का मानना है कि शरद पूर्णिमा पर ही आगरा का जन्मदिन मनाया जाना चाहिए.

पूरे शहर में आयोजन
नवीन जैन ने बताया कि समिति ने यह प्रस्ताव भी रखा था कि प्रतिवर्ष आगरा दिवस के उपलक्ष्य पर एक मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए. इसके अलावा, पूरे शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों पर भी कार्यक्रम हों, ताकि आगरा के प्रत्येक नागरिक को उससे जोड़ा जा सके. इसे ध्यान में रखते हुए आगरा दिवस को पूरे शहर में एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.