Ambani और Adani भी बनेंगे राम मंदिर के उद्घाटन का गवाह, देखें पूरी गेस्ट लिस्ट  

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. अगले साल जनवरी में इसकी प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसके लिए न्यौते भेजे जा रहे हैं.

Last Modified:
Tuesday, 19 December, 2023
file photo

अयोध्या के भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए ट्रस्ट ने देश भर के संतों, पुजारियों, धार्मिक नेताओं, बिजनेस लीडर्स के साथ-साथ उन प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है, जो 1992 के आसपास अयोध्या क्षेत्र में तैनात थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए अतिथियों की सूची के बारे में बताते हुए कहा कि लिस्ट को बेहद सावधानी से तैयार किया गया है. इसमें उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों, अभिनेताओं, सेना अधिकारियों से लेकर पद्म पुरस्कार विजेताओं तक शामिल हैं. 

इन्हें भेजा गया न्यौता 
ट्रस्ट द्वारा तैयार गेस्ट लिस्ट में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, बाबा रामदेव, बिजनेसमैन गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के नटराजन चंद्रशेखरन, L&T समूह के एसएन सुब्रमण्यन के साथ-साथ एक्टर रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और गीतकार प्रसून जोशी सहित कई हस्तियों के नाम हैं. इनके अलावा, रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सीता की भूमिका में नजर आईं दीपिका, महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल करने वाले कृष्ण भारद्वाज को भी निमंत्रण भेजा गया है. 

4 हजार संत रहेंगे मौजूद
भव्य आयोजन का गवाह बनने के लिए देशभर के हर राज्य से अलग-अलग परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 4 हजार संतों को आमंत्रित किया गया है. अतिथि सूची में अहमदाबाद स्थित इसरो के डायरेक्टर नीलेश एम देसाई, सीबीआरआई वैज्ञानिक देबी दत्ता और तत्कालीन डीआइजी सहित 1992 में अयोध्या में तैनात यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा, आरएसएस के 25 पदाधिकारियों और विश्व हिंदू परिषद के 100 लोगों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही निर्माण कार्य में लगे 10-15 फीसदी कामगारों को भी बुलावा भेजा गया है. राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और वास्तविक मुहूर्त 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे के आसपास होगा.