'भाभी जी...' सीरियल में दीपेश भान को थप्पड़ खाने के लिए मिलती थी लाखों की सैलरी

दीपेश को सीरियल में केवल थप्पड़ खाने के लिए लाखों रुपये की सैलरी मिलती थी.

Last Modified:
Saturday, 23 July, 2022
deepesh bhan

नई दिल्लीः एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान का ब्रेन हैमरेज के चलते क्रिकेट खेलते वक्त निधन हो गया है. उनके निधन से न केवल शो पर काम करने वाले साथी कलाकार और क्रू मेंबर्स ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर व्याप्त हो गई है. दीपेश को सीरियल में केवल थप्पड़ खाने के लिए लाखों रुपये की सैलरी मिलती थी. 

हाथरस की बोली में करते थे लड़कियों से फ्लर्ट

हाथरस (यूपी) की बोली में सीरियल में अपने किरदार के तौर पर लड़कियों से फ्लर्ट किया करते थे. इसके लिए वो थप्पड़ भी खा लेते थे. दीपेश को क्रिकेट खेलना और डांस करना बेहद पसंद था. वो शुक्रवार को शाम  के वक्त कॉलोनी में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी बॉल उठाने के लिए झुके और गिर पड़े. अस्पताल में डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. वो श्यामक डावर डांस क्लास का हिस्सा भी रह चुके थे. उन्हें मिमिक्री करना भी अच्छा लगता था. वो बताते हैं कि बचपन में मिथुन चक्रवर्ती के डायलॉग्स को दोहराते थे दीपेश शादीशुदा थे और उनका एक तीन साल का बेटा भी है. 

इतनी थी सैलरी

प्रतिमाह दिपेश को लाखों रुपये सैलरी के तौर पर मिलते थे. सीरियल के मेकर्स की तरफ से उनको 25 हजार रुपये प्रति एपिसोड का भुगतान किया जाता था. कई मीडिया साइट्स जो एक्टर्स के नेटवर्थ का हिसाब रखती हैं उनके हिसाब से दिपेश की कुल नेटवर्थ 10 हजार करोड़ रुपये है. हालांकि BW Hindi इस बात की पुष्टि नहीं करता है. 

41 साल की उम्र में हुआ निधन

11 मई 1981 को जन्मे दीपेश महज 41 की उम्र में ये संसार छोड़ कर चले गए. टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी दीपेश के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है. कविता ने ट्विटर पर लंबी पोस्ट के साथ दीपेश को याद किया है.

कॉमेडी टीवी शोज की जान थे दीपेश 

भले ही दीपेश को ज्यादा पहचान ‘भाबी जी घर पर है’ से मिली लेकिन इसके पहले भी वह कई कॉमेडी शो की जान रहे हैं. वह ‘भूतवाला सीरियल,’ ‘एफआईआर’, ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’ के साथ ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शोज में भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड की फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी नजर आए थे. वह आमिर खान के साथ एक एड फिल्म में भी दिखे.

BW Hindi परिवार की तरफ से उनको विनम्र श्रद्धांजलि!

VIDEO: WhatsApp का धमाका फीचर, आपको आ जाएगा मजा

 


Panchayat 3: 'सचिव जी' से लेकर 'प्रधान जी' तक, किसे मिले कितने पैसे?

पंचायत का नया सीजन इसी महीने रिलीज होने वाला है. सीजन 3 में भी पिछले दो सीजन की स्टार कास्ट है.

Last Modified:
Thursday, 16 May, 2024
BWHindia

वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) फिर से धूम मचाने के लिए आने वाली है. इसके पिछले 2 सीजन को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला था. तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है. ग्रामीण भारत पर आधारित इस वेब सीरीज के मेकर ने हाल ही में पंचायत 3 (Panchayat 3) की रिलीज डेट का ऐलान किया था. इस सीरीज के हर कलाकार ने अब तक कमाल की एक्टिंग की है. पंचायत सचिव, सरपंच, प्रधान जी से लेकर प्रह्लाद पांडे और विकास के किरदारों में इन कलाकारों ने जान फूंक कर रख दी है.     

28 मई है रिलीज डेट 
पंचायत 3 में पिछले दो सीजन की ही कास्ट रहेगी, यानी किसी भी कलाकार को रिप्लेस नहीं किया गया है. जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक और चंदन रॉय नए सीजन में भी नजर आएंगे. पंचायत 3 28 मई से Amazon Prime पर रिलीज हो रही है. नए सीजन में दिखाया गया है कि कैसे पंचायत सचिव फुलेरा गांव की नई चुनौतियों से निपटते हैं. जितेंद्र ने पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका निभाई है, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी के चक्कर में फंस गया है. 

ये भी पढ़ें - भूषण कुमार और दिव्या खोसला के बीच All Well, जान लें कितने अमीर हैं T-Series के मालिक

जितेंद्र की फीस सबसे ज्यादा
नीना गुप्ता उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की सरपंच मंजू देवी का किरदार निभा रही हैं और रघुबीर यादव उनके पति बृज भूषण दुबे की भूमिका में हैं. फैसल मलिक उप-प्रधान प्रह्लाद पांडे बने हैं और चंदन रॉय पंचायत सचिव के सहायक विकास के किरदार में नजर आ रहे हैं. अब चलिए यह भी जान लेते हैं कि इन स्टार्स को 'पंचायत' में काम करने के लिए कितनी फीस मिली है. सबसे पहले बात करते हैं जितेंद्र कुमार उर्फ अभिषेक त्रिपाठी की. एक रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत सचिव की भूमिका के लिए उन्होंने एपिसोड 70,000 रुपए लिए हैं. 

नीना गुप्ता को मिले इतने
ग्राम फुलेरा की सरपंच बनीं नीना गुप्ता को प्रति एपिसोड 50,000 रुपए फीस मिली है. इस तरह वह जितेंद्र के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वालीं 'पंचायत' की कलाकार हैं. रघुबीर यादव को प्रति एपिसोड 40,000 रुपए मिले हैं. जबकि उप-प्रधान प्रह्लाद पांडे का किरदार निभाने वाले फैसल मलिक ने हर एपिसोड के लिए 20,000 रुपए चार्ज किए हैं. इसी तरह, पंचायत के कार्यालय सहायक विकास की भूमिका में नजर आए चंदन रॉय को भी प्रति एपिसोड 20,000 रुपए का भुगतान किया गया है. 


भूषण कुमार और दिव्या खोसला के बीच All Well, जान लें कितने अमीर हैं T-Series के मालिक

भूषण कुमार ने अपने पिता की हत्या के बाद महज 19 साल की उम्र में ही बिजनेस संभाल लिया था.

Last Modified:
Thursday, 16 May, 2024
BWHindia

T-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने पहली बार तलाक की खबरों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि दिव्या खोसला (Divya Khosla) और उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा है, ऐसे में तलाक का कोई सवाल ही नहीं बनता. भूषण गुलशन कुमार के बेटे और कृष्ण कुमार के भतीजे हैं. हाल ही में दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुमार सरनेम हटा दिया था. इसके बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई कि दिव्या और भूषण अलग हो रहे हैं.  

इसलिए हटाया था सरनेम 
भूषण कुमार ने ऐसी खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा है कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया कि दिव्या ने ज्योतिषीय कारणों के चलते सरनेम हटा दिया है और कोई वजह नहीं है. कुमार ने कहा कि मैं ये सब फॉलो नहीं करता, लेकिन दिव्या को इन सब में विश्वास है. इसलिए उसने सरनेम हटाया है. T-सीरीज के प्रवक्ता ने भी कहा था कि ज्योतिषीय मान्यताओं से प्रेरित होकर, अपने विवाहित उपनाम को हटाने का दिव्या खोसला का निर्णय उनका निजी फैसला है. हमें किसी के निजी फैसले का पूरी तरह सम्मान करना चाहिए.  

19 की उम्र में संभाला बिजनेस
भूषण और दिव्या की शादी 13 फरवरी, 2005 में हुई थी. दोनों ने जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर में शादी रचाई थी. भूषण के पिता गुलशन कुमार की वैष्णो देवी में गहरी आस्था थी. उनके नाम से वहां भंडारा भी चलता है. अब जब भूषण की बात निकली है, तो उनके बारे में सबकुछ जान लेते हैं. भूषण के कन्धों पर फैमिली बिजनेस को संभालने की जिम्मेदारी महज 19 साल की उम्र में ही आ गई थी. 12 अगस्त 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब तक T-Series म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी थी. छोटी सी उम्र में भूषण ने पिता की विरासत को न केवल संभाला, बल्कि उसे एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने में जुट गए. 

फिल्म प्रोडक्शन में बड़ा नाम
बिजनेस को आगे बढ़ाने में भूषण की मदद उनके चाचा और एक्टर कृष्ण कुमार ने की. टी-सीरीज आज केवल म्यूजिक तक ही सीमित नहीं है, बल्कि फिल्म प्रोडक्शन में भी एक बड़ा नाम बन गई है. 'तुम बिन', 'भूल भुलैया', 'पटियाला हाउस', 'रेडी' और 'एनिमल' जैसी हिट फिल्में टी-सीरीज के बैनर तले ही बनी हैं. भूषण कुमार की कपंनी में 4000 से अधिक लोग काम करते हैं. भूषण कुमार एंड फैमिली की नेटवर्थ की बात करें, तो यह 10,000 करोड़ रुपए से अधिक है. Hurun India Rich List 2022 के अनुसार, भूषण की फैमिली देश के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में 175वें नंबर पर है. वहीं, टी-सीरीज की वैल्यू 4 हजार करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है.

घर की रजिस्ट्री में ही लगे 9 करोड़ 
भूषण की पत्नी दिव्या खोसला के पास 206 करोड़ से ज्यादा की सम्पति है. दिव्या प्रोड्यूसर हैं, इसके अलावा वह निर्देशन और ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं. दिव्या की मंथली इनकम 24 करोड़ रुपए के आसपास है. उन्हें लग्जरी कारों का काफी शौक है और उनके कलेक्शन में कई लग्जरी कारें हैं. इसमें ऑडी A8L, रोल्स रॉयस कुलिनन और बेंटली फ्लाइंग स्पर जैसी कारें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दिव्या खोसला के पिता की दिल्ली में प्रिटिंग प्रेस है. बता दें कि अगस्त 2020 में दिव्या के पति भूषण कुमार ने मुंबई के जुहू इलाके में 167 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री में ही 9 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. उनके पास भी करोड़ों की कीमत की कई लग्जरी कारें हैं. 


फिल्म की रिलीज से पहले जूनियर NTR ने इस मंदिर में दान किए लाखों रुपये, जानते हैं कितनी दौलत है इनके पास?

फिल्म आरआरआर (RRR) की सफलता के बाद साउथ की फिल्मों (Tollywood) के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अब 'देवारा: पार्ट 1' में नजर आएंगे.

Last Modified:
Thursday, 16 May, 2024
BWHindia

फिल्म आरआरआर (RRR) की सफलता के बाद साउथ की फिल्मों (Tollywood) के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) आजकल 'देवारा: पार्ट 1' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच उनकी फिल्म का पहला गाना 'फियर सॉन्ग' रिलीज होते ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में लाखों रुपये दान दिए हैं. वहीं, 20 मई को जूनियर एनटीआर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है, ऐसे में उनके इस काम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. क्या आप जानते हैं मंदिर में लाखों रुपये दान करने वाले साउथ के ये एक्टर खुद कितने दौलतमंद हैं, अगर नहीं तो चलिए आज आपको बताते हैं?

मंदिर में दान किए 12.5 लाख रुपये 
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने अपनी फिल्म ''देवारा: पार्ट 1' की रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश के चेयेरु में प्रसिद्ध श्री भद्रकाली समेथा वीरभद्र स्वामी मंदिर को दान दिया. इसका खुलासा सोशल मीडिया पर एक्टर के एक फैन पेज ने किया. जिसकी पोस्ट में लिखा, 'तारक ने श्री भद्रकाली समिता वीरा बद्र स्वामी वारी आलयम (एसआईसी) को 12,50,000 का दान दिया'. बाद में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

बाढ़ पीड़ितों के लिए भी दान किए थे 25 लाख रुपये
जूनियर एनटीआर इससे पहले भी कई समाज सेवा कार्यों के लिए दान कर चुके हैं. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान और दिहाड़ी मजदूरों का समर्थन करने के लिए कोरोना संकट चैरिटी को 25 लाख रुपये का दान भी दिया था. 

फिल्म के लिए मिली इतनी फीस
जूनियर एनटीआर की अपकमिंग एक्शन ड्रामा 'देवरा: भाग 1', कोराटाला शिव द्वारा निर्देशित है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आएंगी, यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसका पहला गाना 'फियर सॉन्ग' रिलीज हो गया है, ऐसे में सबसे पहले जूनियर एनटीआर में मंदिर में दान किया.  आपको बता दें, उन्होंने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये फीस ली है. 

इनती है नेटवर्थ
प्रसिद्ध अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक राम राव उर्फ एनटीआर के पोते जूनियर एनटीआर के पास हैदराबाद, बैंगलोर, मुंबई में करोड़ों की संपत्ति है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति 450 करोड़ रुपये है. वे महीने में 3 करोड़ रुपये और सालभर में करीब 36 करोड़ की कमाई करते हैं वह एक्टिंग के अलावा बिजनेस, ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. वह एक ऐड के लिए 1.5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर चैरिटी वर्क्स में भी काफी आगे रहते हैं और वे देश के सबसे ज्यादा टैक्स पेयर्स में से एक हैं.

देश के बड़े शहरों में करोड़ों की संपत्ति
उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला, हैदराबाद के पास एक फार्महाउस और बैंगलोर और मुंबई में अपार्टमेंट हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है.  उनकी रियल स्टेट प्रॉपर्टी 28 करोड़ के करीब है. उनके पास रोल्स रोएज, रेंज रोवर समेत लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है. 


Happy Birthday : आज भी फैंस के दिलों में राज कर रहीं धक धक गर्ल, जानते हैं इनकी Networth?

आज बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का जन्मदिन है.

Last Modified:
Wednesday, 15 May, 2024
BWHindia

बॉलीवुड में धक-धक गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज 57 साल की हो चुकी हैं. आज यानी 14 मई को वह अपना 57वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. इस उम्र में भी माधुरी फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. इन दिनों वो रियलिटी शो डांस दीवाने 4 में बतौर जज नजर आ रही हैं. क्या आप जानते हैं खूबसूरती और डांस की मिसाल बनीं माधुरी 90 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड में उन्होंने अपना सफर कैसे शुरू किया और आज उनके पास कितनी दौलत है?

माधुरी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड 
1984 में रिलीज फिल्म अबोध से बॉलीवुड में आईं माधुरी का शुरुआती सफर बेहद मुश्किल रहा. उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई और उन्हें साइड रोल दिया जाने लगा. देखने वालों ने कहा कि ये लड़की हीरोइन मटेरियल नहीं है, फिर उन्होंने अपने हुनर से बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई. यही कारण है कि साजन फिल्म में माधुरी को संजय दत्त और हम आपके हैं कौन में सलमान से भी ज्यादा फीस मिली थी. खूबसूरती और डांस की मिसाल बनीं माधुरी 90 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं, जिसके चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. एक दौर में माधुरी की पॉपुलैरिटी का वो आलम था कि उन्हें बुर्का पहनकर अपनी फिल्म देखने जाना पड़ता था.

करोड़ों की संपत्ति का ढेर 
माधुरी दीक्षित करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वहीं, रियलिटी शो में एक शो के 2 से 3 करोड़ और पूरे सीजन के लिए 24-25 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वह विज्ञापन से भी करोड़ों रुपये कमाती हैं.

इसे भी पढ़ें-इस Bank ने लॉन्च किया अपना पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन

माधुरी दीक्षित और उनके पति के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन
इस नई रेंज रोवर कार के अलावा माधुरी दीक्षित के पास Mercedes Maybach S560 सिडैन भी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये तक है. इसके अलावा पिछली जनरेशन की रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी भी है. वहीं, उनके पति श्रीराम नेने के पास कई सुपरकार हैं, इनमें फरारी 296 जीटीबी, Porsche 911 Carrera 4S और 992 Porsche 911 Turbo S, टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन भी है.

मुंबई में करोड़ों की कीमत के 2 घर
माधुरी दीक्षित के पास मुंबई में 2 घर हैं, जिनकी कीमत 12.50 करोड़ रुपये है. उनके यह दोनों घर लोखंडवाला में स्थित हैं. उनका लाइफस्टाइल भी काफी लग्जीरियस है. 
 


बॉलीवुड ही नहीं, दौलत के मामले में भी ‘क्वीन’ हैं कंगना, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. दौलत के मामले में वे हिमाचल के उम्मीदवारों में अग्रणी हैं.

Last Modified:
Wednesday, 15 May, 2024
BWHindia

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अब राजनेता बनने को तैयार है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. परचा भरने के बाद उन्होंने इसे अपने लिए गर्व का पल बताया और कहा कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी. अपने नॉमिनेशन के साथ ही उन्होंने संपत्ति से जुड़ा हलफनामा भी जमा किया. तो आइए जानते हैं कि कंगना रनौत कितनी दौलतमंद हैं.

करोड़ों की मालकिन हैं कंगना 

चुनाव आयोग में जमा किए एफिडेविट के मुताबिक कंगना रनौत करीब 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास करीब 5 करोड़ रुपये कीमत का 6 किलो 700 ग्राम सोना, 50 लाख रुपये कीमत की 60 किलो चांदी और करीब 3 करोड़ रुपये की डायमंड ज्वैलरी है. उनके पास 2 लाख रुपये कैश हैं. कुल चल संपत्ति करीब 29 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति करीब 62 करोड़ रुपये की है. उन पर करीब 17 करोड़ रुपये की देनदारी भी है.

कंगना के नाम 50 LIC पॉलिसी

कंगना रनौत की चल संपत्ति की डिटेल देखें, तो इसमें सबसे खास बात ये है कि उनके नाम पर एक दो नहीं, बल्कि 50 LIC Policies हैं और ये सभी पॉलिसीज एक ही तारीख 4 जून 2008 को खरीदी गई हैं. इसके अलावा उन्होंने शेयरों में भी निवेश किया है. मनिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के 9999 शेयर इनके पास हैं, जिसमें उनका टोटल कैपिटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1.20 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

कंगना का कार कलेक्शन

बॉलीवुड क्वीन को लग्जरी और महंगी गाड़ियों का भी खासा शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं. चुनाव आयोग में जमा किए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास Mercedes Benz GLE SUV और BMW 7-सीरीज की कारें हैं. इन दोनों गाड़ियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है.

मनाली- मुंबई में शानदार बंगले

कंगना रनौत का मुंबई में 5 बेडरूम वाला शानदार अपार्टमेंट है. जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है. मुंबई के पाली हिल इलाके में उनके पास बड़ा ऑफिस स्पेस भी है. उसकी कीमत भी करोड़ों रुपये में है. उनके पास हिमाचल के मनाली में शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. कंगना रनौत की पारिवारिक जिंदगी की बात की जाए तो उनका जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में ही हुआ था. वे 12वीं पास हैं.

फिल्मों और विज्ञापन के जरिए जबरदस्त कमाई

कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की सबसे अमीर और महंगी अभिनेत्रियों में की जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना एक फिल्म करने के लिए करीब 15 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. एक ओर जहां कंगना की नेटवर्थ में बड़ा हिस्सा फिल्मों में एक्टिंग के जरिए होने वाली आय का है, तो वहीं दूसरी ओर ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स के जरिए भी उनकी मोटी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना एक ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए 3-3.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री के साथ ही कंगना एक निर्देशक और फिल्म निर्माता भी हैं, इसका भी उनकी इनकम में बड़ा योगदान है.
 


क्या आर्थिक तंगी और कर्ज का बोझ है गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी की वजह?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले कई दिनों से लापता हैं. उनकी आखिरी लोकेशन दिल्ली की थी.

Last Modified:
Tuesday, 14 May, 2024
BWHindia

मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर गुरुचरण सिंह (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Gurucharan Singh) का अब तक ओई पता नहीं चल सका है. वह 22 अप्रैल से लापता हैं. उन्हें दिल्ली से मुंबई जाना था, लेकिन न तो वह मुंबई पहुंचे और न ही दिल्ली में उनका कुछ पता चल रहा है. दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में हर एंगल से जांच कर रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि एक्टर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे. गुरुचरण सिंह को शक था कि कोई उन पर नजर रख रहा है. इसलिए वह 10 बैंक खातों और 27 ईमेल अकाउंट इस्तेमाल कर रहे थे. 

मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं
आर्थिक तंगी की बात पर गुरुचरण सिंह के पिता को यकीन नहीं है. अपने एक्टर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले हरगीत सिंह का कहना है कि वह नहीं जानते कि गुरुचरण आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. मुझे उसकी फाइनेंशियल कंडीशन की कोई जानकारी नहीं है. उसने कभी मुझसे इस बारे में चर्चा नहीं की. दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गुरुचरण की आर्थिक स्थिति खराब थी. उन पर काफी कर्जा भी था. हरगीत सिंह का कहना है कि मुझे बेटे की खराब फाइनेंशियल कंडीशन की कोई जानकारी नहीं है. यदि पुलिस को जानकारी मिलेगी, तो भरोसा है कि वो मुझे जरूर बताएंगे. 

ATM से निकाले थे पैसे
दिल्ली पुलिस गुरुचरण का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. पुलिस की एक टीम हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर भी गई थी और वहां गुरुचरण के को-स्टार्स से पूछताछ की. बता दें कि गुरुचरण को गायब हुए कई दिन हो चुके हैं. उनके पिता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज करके 50 वर्षीय एक्टर की तलाश शुरू कर दी है. एक्टर की लास्ट लोकेशन दिल्ली के पालम स्थित उनके घर से कुछ ही किलोमीटर दूर की थी. उन्होंने ATM से 7 हजार रुपए निकाले और इसके बाद से फिर उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है.

2020 में छोड़ दिया था शो 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गुरुचरण सिंह ने रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. साल 2013 में प्रोड्यूसर असित मोदी से विवाद के चलते उन्हें शो छोड़ दिया था, लेकिन पब्लिक डिमांड पर मोदी को उन्हें वापस लेकर आना पड़ा. हालांकि, 2020 में लॉकडाउन के वक्त अपने पिता का ध्यान रखने के लिए उन्होंने दोबारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली और दिल्ली में अपने पता-पिता के साथ रहने लगे. उनके यूं अचानक गायब होने की खबर से सभी परेशान हैं. 


बॉलीवुड का ‘राजकुमार’ कभी कमाता था 10 हजार, आज है करोड़ों का मालिक

अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘श्रीकात’ से एक बार फिर खबरों में हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं.

Last Modified:
Saturday, 11 May, 2024
BWHindia

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की मच अवेटेड फिल्म ‘श्रीकांत’ शुक्रवार यानी 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं और दशर्क भी इसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि राजकुमार राव ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत लिया है. राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन देशभर में 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म की कमाई और बढ़ने के आसार है. फिल्म के साथ राजकुमार अन्य माध्यमों से भी कमाई करते हैं तो चलिए जानते है राजकुमार राव की नेट वर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में जो कम ही लोग जानते होंगे. 

फिल्मों के लिए चार्ज करते हैं 6 करोड़ रुपये

14 साल से अधिक के करियर में राजकुमार राव कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले राजकुमार राव शुरुआत में छोटे-मोटे एड करके 10 हजार ही महीना कमा पाते थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव अब एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं. फिल्मों में अभिनय के अलावा, अभिनेता कई ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन भी करते हैं. विज्ञापनों के लिए एक्टर 1-2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. 

राजकुमार के पास है 44 करोड़ का आलीशान घर

राजकुमार राव के पास सबसे महंगी चीज़ उनका जुहू स्थित आलीशान ट्रिपलेक्स घर है, जिसकी कीमत 44 करोड़ है. अभिनेता ने इसे 2022 में अपनी 'रूही' को-एक्ट्रेस जान्हवी कपूर से खरीदा था. राजकुमार के आलीशान घर के बारे में बात करें, तो यह 3,456 वर्ग फुट में फैला हुआ है और एक बिल्डिंग की 14वीं, 15वीं और 16वीं मंजिल पर स्थित है. अपनी फिल्म 'श्रीकांत' की रिलीज से पहले 'मैशेबल' के साथ एक साक्षात्कार में राजकुमार राव ने अपने आलीशान जुहू घर का श्रेय किंग खान शाहरुख खान को दिया था.

OTT लवर्स के लिए Jio ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, सिर्फ 888 रूपये में मिलेंगे ये 15 ऐप्‍स

महंगी गाड़ियों के शौकीन है राजकुमार

हर कोई इस फैक्ट से वाकिफ नहीं है कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' के अभिनेता राजकुमार राव कारों और बाइक्स के शौकीन हैं. उनके पास 80 लाख रुपए की 'ऑडी Q7', 37.96 लाख रुपए की कीमत वाली 'मर्सिडीज-बेंज सीएलए 200' जैसी गाड़ियां हैं. कारों के अलावा, राजकुमार के पास लगभग हर मोटरसाइकिल लवर की ड्रीम बाइक 'हार्ले डेविडसन फैट बॉब' है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है.

राजकुमार राव की नेट वर्थ

मीडिया एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव की अनुमानित कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपए है, जो निश्चित रूप से आने वाले सालों में बढ़ने वाली है. फिल्मों में अभिनय के अलावा, राजकुमार वेब सीरीज में भी काम करने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'स्त्री 2' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' हैं. वहीं राजकुमार राव घड़ी पहनने के काफी शौकीन हैं और उनके पास कई लाख कीमत वाली महंगी घड़ियों का शानदार कलेक्शन है. 
 


बॉलीवुड की धक धक गर्ल Madhuri ने खरीदी सुपर लग्जरी Range Rover SUV, कीमत 4 करोड़

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. वहीं, माधुरी और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

Last Modified:
Friday, 10 May, 2024
BWHindia

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की शानदार एक्टिंग और डांस की दुनिया दीवाने है. इसी एक्टिंग और डांस के दम पर उन्होंने बॉलीवुड अपनी एक अलग पहतचान बनाई है. आपको बता दें, माधुरी दीक्षित के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. वहीं, हाल में उन्होंने नई रेंज रोवर कार खरीदी है. तो चलिए जानते हैं इस कार की कीमत के साथ आपको बताते हैं कि माधुरी दीक्षिक के पास कौन-कौन सी कारों का कलेक्शन है?

कार पर VIP रजिस्ट्रेशन नंबर 
माधुरी दीक्षित को हाल में जुहू में इस कार के साथ देखा गया, जिसमें वह पति श्रीराम नेने के साथ थीं. इस रेंज रोवर SUV की कीमत 4 करोड़ रुपये है. ये SUV का ऑटोबायोग्राफी LWB 3.0 डीजल वेरिएंट है. इस SUV में VIP रजिस्ट्रेशन नंबर ‘0006’ भी दिखाई दिया है. बता दें, इस रेंज रोवर मॉडल की काफी डिमांड है और कई बॉलीवुड सितारों ने इस कार को खरीदा है.

कई प्रीमियम फीचर्स
इस मॉडल में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें LED हेडलाइट्स, सिग्नेचर DRL (डे रनिंग लाइट्स) 22-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्लश टाइप डोर हैंडल्स, LED फॉग लाइट्स, हीटेड विंडस्क्रीन शामिल हैं. इसमें कारवे परफॉर्म्ड लेदर सीट्स, 24-वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील, एग्जीक्यूटिव रियर सीट्स और कई सारे हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं.

इतनी संपत्ति की मालिक
माधुरी दीक्षित करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वहीं, रियलिटी शो के एक सीजन के लिए 24-25 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. 

माधुरी दीक्षित और उनके पति के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन
इस नई रेंज रोवर कार के अलावा माधुरी दीक्षित के पास Mercedes Maybach S560 सिडैन भी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये तक है. इसके अलावा पिछली जनरेशन की रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी भी है. वहीं, उनके पति श्रीराम नेने के पास कई सुपरकार हैं, इनमें फरारी 296 जीटीबी, Porsche 911 Carrera 4S और 992 Porsche 911 Turbo S, टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन भी है.

इसे भी पढ़ें-क्या है शेयर मार्केट को डुबोने वाला इंडिया VIX, इससे क्यों डर रहे निवेशक?


फिर बढ़ीं एल्विश यादव की मुश्किलें, पुलिस के बाद ED ने दर्ज किया केस

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप के जहर और रेव पार्टी के बाद अब एक नया आरोप लगा है. एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज हुआ है.

Last Modified:
Saturday, 04 May, 2024
BWHindia

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोबरा कांड केस के बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है. इससे पहले 17 मार्च को यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. लेकिन अब ईडी उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. 

खरीद-फरोख्त मामले में फंसे एल्विश यादव

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में फंसे मशहूर यू ट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा. इतना ही नहीं अब एल्विश यादव को महंगी कारों के बारे में भी ईडी को बताना होगा. एल्विश यादव से जुड़ी हर संपत्ति का हिसाब ईडी मांगेंगी.

क्या है मामला?

8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी. इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं. पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था.

कैसे आम लड़का बना स्टार? 

एल्विश यादव ने 29 अप्रैल 2016 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. यूट्यूब वीडियो के जरिये वो लोगों के बीच फेमस हुए और लाखों-करोड़ों रुपये कमाने लगे.  इसके बाद 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' जीतकर वो रातोरात स्टार बन गए.  बिग बॉस के बाद वो जनता के बीच ऐसे छाए कि उन्हें कई मशहूर एक्ट्रेस संग म्यूजिक वीडियोज में देखा गया. शोहरत मिलते ही एल्विश विवादों में आने लगे और बिग बॉस के बाद कई कंट्रोवर्सीज में उनका नाम आ चुका है. विवादों के साथ उनकी संपत्ति भी बढ़ी है. आइए जानते हैं एल्विश यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है.  

14 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं एल्विश

कुछ समय पहले एल्विश ने गुड़गांव के वजीराबाद में आलीशान चार मंजिला घर खरीदा है. घर की कीमत करीब 12 से 14 करोड़ रुपये बताई जाती है.  यह घर 16 BHK का है. इसके अलावा, दुबई में ₹8 करोड़ का एक आलीशान घर भी है. यूट्यूब के अलावा एल्विश यादव इंस्‍टा और अन्‍य जगहों से कमाई करते हैं. बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने के लिए उन्‍हें 15-20 लाख रुपये और जीतने पर 25 लाख रुपये मिले थे.

एल्विश यादव की मंथली इनकम और नेटवर्थ

एल्विश की औसत मंथली कमाई करीब 10-15 लाख रुपये बताई जाती है और उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये के लगभग है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव प्रति वीडियो पर औसतन 4 से 6 लाख रुपये की कमाई करते हैं. इसके अलावा, इंस्टा और ऐड्स से भी इनकी करोड़ों की कमाई होती है. YouTube क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads पर आने वाले रेवेन्यू को देता है. इसके अलावा एल्विश का क्लोदिंग ब्रांड भी हैं, जिसका नाम Systumm Clothing है. इससे भी उनकी अच्‍छी कमाई होती है. इसके अलावा विज्ञापन, होटल, एंडोर्समेंट और पेड स्पॉनशरशिप से भी करोड़ों की कमाई होती है.  

एल्विश यादव कार कलेक्शन

अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों की वजह से भी चर्चा में रहने वाले एल्विश के पास एक नहीं कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की Porsche 718 Boxster कार, 42 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर, लगभग 1 करोड़ रुपये की ऑडी, 2.22 करोड़ रुपये की मर्सिडीज जी वैगन, 1.30 करोड़  की मर्सिडीज-बेंज AMG E53 कैब्रियोलेट है. इसके अलावा, इनके पास Hyundai Verna जैसी अन्य लग्जरी गाड़ियां भी हैं. यह सभी संपत्ति उन्होंने यूट्यूब से बनाई है.
 


अब पॉलिटिक्स में आएंगी टीवी वाली ‘अनुपमा’, इतने करोड़ की हैं मालकिन

टीवी के मशहूर प्रोग्राम अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. रूपाली गांगुली ने राजधान दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में बीजेपी जॉइन की.

Last Modified:
Wednesday, 01 May, 2024
BWHindia

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली BJP में शामिल हो गई हैं. 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी का दामन थामा. चर्चित टीवी शो 'अनुपमा' ने रुपाली गांगुली को छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस बना दिया है. इस सीरियल में रुपाली 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं. इस शो की वजह से न सिर्फ उन्हें पॉपुलैरिटी मिली बल्कि कमाई में भी उनकी बढ़ोतरी हुई है. आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.

रूपाली गांगुली की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की कुल नेट वर्थ लगभग 25 करोड़ है. अनुपमा एक एपिसोड के लिए 3 लाखों रुपये से ज्यादा चार्ज करती हैं. अनुपमा के सक्सेस के साथ रुपाली गांगुली की फीस की डिमांड बढ़ गई है और अब वह टीवी की सबसे मंहगी एक्ट्रेस में से एक मानी जातीं हैं. रुपाली गांगुली के अनुसार उनको ऑटो और ट्रैन में ट्रेवल करना पसंद है. इतनी मंहगी तक एक्ट्रेस के बावजुद एक्ट्रेस आपसे पैसे सेव करने में ज्यादा फोकस करती हैं.

रूपाली गांगुली का इनकम सोर्स क्या है?

रूपाली गांगुली की कमाई का मेन जरिया टीवी सीरियल हैं. वह ब्रांड एंडोर्समेंट, गेस्ट अपीयरेंस और दूसरे प्रोजेक्ट्स से भी कमाई करती हैं. बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन एक्टिंग के अलावा रूपाली एडवर्टाइजमेंट बिजनेस से भी जुड़ी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली एक एड एजेंसी चलाती हैं. उन्होंने साल 2000 में अपने पिता अनिल गांगुली के साथ इसकी शुरुआत की थी. कंपनी इस बैनर के तहत फिल्में और एड बनाती है. फिलहाल उनकी कमाई का मुख्य जरिया उनका शो है

रूपाली गांगुली के पास है कितनी प्रॉपर्टी

रूपाली गांगुली का मुंबई में एक आलीशान घर है. उनके आशियाने में तीन बड़े बेडरूम हैं और एक लग्जरी ड्रॉइंग रूम हैं.उनके घर की बालकनी से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. रूपाली का घर तमाम सुविधाओं से लैस है.

रूपाली गांगुली का कार कलेक्शन

अभिनेत्री को लग्जरी कारों का बहुत शौक है और उनके पास शानदार कलेक्शन है. उनकी शानदार गाड़ियों में महिंद्रा थार और एक मर्सिडीज शामिल हैं. रूपाली ने 2021 में महिंद्रा थार और 2023 में मर्सिडीज खरीदी. दोनों बार, अभिनेत्री ने कार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. रूपाली गांगुली ने 13 फरवरी, 2013 को व्यवसायी अश्विन के. वर्मा संग शादी के बंधन में बंधी. अश्विन एक बिजनेसमैन हैं और रूपाली के जीवन का बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं.