पति अभिषेक बच्चन से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय, करती हैं मोटी कमाई

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ग्लोबल स्टार हैं. वह बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं.

Last Modified:
Sunday, 26 June, 2022
Aishwarya Rai Bachchan

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ग्लोबल स्टार हैं. वह बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. 48 साल की हो चुकीं ऐश्वर्या पर उम्र का कोई असर नहीं दिखता है. ऐसा लगता है कि दिन पर दिन उनकी उम्र कम हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कमाई के मामले में ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन से भी आगे हैं. वह पति से लगभग गुना ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं.

 

इतने करोड़ की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) लग्जीरियस लाइफ जीती हैं और इस पर वह करोड़ों रुपये खर्च करती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन की नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर यानी 780 करोड़ रुपये है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन की नेट वर्थ लगभग 203 करोड़ रुपये है. ऐश्वर्या हाईएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. टीओआई की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

ब्रैंड एंडोर्समेंट से करती हैं तगड़ी कमाई

एक्ट्रेस ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) इंडियन ही बल्कि कई इंटरनेशनल ब्रैंड को एंडोर्स करती हैं. Exchange4media ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि वह ब्रैंड एंडोर्समेंट से हर साल लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं. वह एक दिन के शूट के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा उन्होंने एनवायरमेंटल इंटेलिजेंस और हेल्थ केयर स्टार्टअप में करोड़ों रुपये इनवेस्ट किए हैं.

दुबई में है आलीशान घर

asianet news के मुताबिक दुबई के Sanctuary Falls में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) का विला है जो लगभग 15.6 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा मुंबई के बांद्रा में उनका अपार्टमेंट है जिसमें पांच बेडरूम है. इसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है. हालांकि , मुंबई के जुहू में स्थित जलसा बंगले में फैमिली के साथ रहती हैं. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस बंगले की कीमत 112 करोड़ रुपये है.

लग्जरी कारों का कलेक्शन

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कई लग्जरी कारों की मालकिन हैं, जिसमें 7.95 करोड़ की Rolls Royce Ghost, 1.60 करोड़ की Mercedes Benz S350d Coupe, 1.58 करोड़ की Audi A8L हैं. इसके अलावा उनके पास Lexus LX 570 और Mercedes-Benz S500 जैसी कारें हैं.


बॉलीवुड की धक धक गर्ल Madhuri ने खरीदी सुपर लग्जरी Range Rover SUV, कीमत 4 करोड़

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. वहीं, माधुरी और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

Last Modified:
Friday, 10 May, 2024
BWHindia

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की शानदार एक्टिंग और डांस की दुनिया दीवाने है. इसी एक्टिंग और डांस के दम पर उन्होंने बॉलीवुड अपनी एक अलग पहतचान बनाई है. आपको बता दें, माधुरी दीक्षित के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. वहीं, हाल में उन्होंने नई रेंज रोवर कार खरीदी है. तो चलिए जानते हैं इस कार की कीमत के साथ आपको बताते हैं कि माधुरी दीक्षिक के पास कौन-कौन सी कारों का कलेक्शन है?

कार पर VIP रजिस्ट्रेशन नंबर 
माधुरी दीक्षित को हाल में जुहू में इस कार के साथ देखा गया, जिसमें वह पति श्रीराम नेने के साथ थीं. इस रेंज रोवर SUV की कीमत 4 करोड़ रुपये है. ये SUV का ऑटोबायोग्राफी LWB 3.0 डीजल वेरिएंट है. इस SUV में VIP रजिस्ट्रेशन नंबर ‘0006’ भी दिखाई दिया है. बता दें, इस रेंज रोवर मॉडल की काफी डिमांड है और कई बॉलीवुड सितारों ने इस कार को खरीदा है.

कई प्रीमियम फीचर्स
इस मॉडल में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें LED हेडलाइट्स, सिग्नेचर DRL (डे रनिंग लाइट्स) 22-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्लश टाइप डोर हैंडल्स, LED फॉग लाइट्स, हीटेड विंडस्क्रीन शामिल हैं. इसमें कारवे परफॉर्म्ड लेदर सीट्स, 24-वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील, एग्जीक्यूटिव रियर सीट्स और कई सारे हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं.

इतनी संपत्ति की मालिक
माधुरी दीक्षित करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वहीं, रियलिटी शो के एक सीजन के लिए 24-25 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. 

माधुरी दीक्षित और उनके पति के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन
इस नई रेंज रोवर कार के अलावा माधुरी दीक्षित के पास Mercedes Maybach S560 सिडैन भी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये तक है. इसके अलावा पिछली जनरेशन की रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज जीएलएस एसयूवी भी है. वहीं, उनके पति श्रीराम नेने के पास कई सुपरकार हैं, इनमें फरारी 296 जीटीबी, Porsche 911 Carrera 4S और 992 Porsche 911 Turbo S, टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन भी है.

इसे भी पढ़ें-क्या है शेयर मार्केट को डुबोने वाला इंडिया VIX, इससे क्यों डर रहे निवेशक?


फिर बढ़ीं एल्विश यादव की मुश्किलें, पुलिस के बाद ED ने दर्ज किया केस

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप के जहर और रेव पार्टी के बाद अब एक नया आरोप लगा है. एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज हुआ है.

Last Modified:
Saturday, 04 May, 2024
BWHindia

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोबरा कांड केस के बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है. इससे पहले 17 मार्च को यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. लेकिन अब ईडी उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. 

खरीद-फरोख्त मामले में फंसे एल्विश यादव

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में फंसे मशहूर यू ट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा. इतना ही नहीं अब एल्विश यादव को महंगी कारों के बारे में भी ईडी को बताना होगा. एल्विश यादव से जुड़ी हर संपत्ति का हिसाब ईडी मांगेंगी.

क्या है मामला?

8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी. इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं. पुलिस को राहुल नाम के पास 20ml जहर मिला था.

कैसे आम लड़का बना स्टार? 

एल्विश यादव ने 29 अप्रैल 2016 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. यूट्यूब वीडियो के जरिये वो लोगों के बीच फेमस हुए और लाखों-करोड़ों रुपये कमाने लगे.  इसके बाद 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' जीतकर वो रातोरात स्टार बन गए.  बिग बॉस के बाद वो जनता के बीच ऐसे छाए कि उन्हें कई मशहूर एक्ट्रेस संग म्यूजिक वीडियोज में देखा गया. शोहरत मिलते ही एल्विश विवादों में आने लगे और बिग बॉस के बाद कई कंट्रोवर्सीज में उनका नाम आ चुका है. विवादों के साथ उनकी संपत्ति भी बढ़ी है. आइए जानते हैं एल्विश यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है.  

14 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं एल्विश

कुछ समय पहले एल्विश ने गुड़गांव के वजीराबाद में आलीशान चार मंजिला घर खरीदा है. घर की कीमत करीब 12 से 14 करोड़ रुपये बताई जाती है.  यह घर 16 BHK का है. इसके अलावा, दुबई में ₹8 करोड़ का एक आलीशान घर भी है. यूट्यूब के अलावा एल्विश यादव इंस्‍टा और अन्‍य जगहों से कमाई करते हैं. बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने के लिए उन्‍हें 15-20 लाख रुपये और जीतने पर 25 लाख रुपये मिले थे.

एल्विश यादव की मंथली इनकम और नेटवर्थ

एल्विश की औसत मंथली कमाई करीब 10-15 लाख रुपये बताई जाती है और उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये के लगभग है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव प्रति वीडियो पर औसतन 4 से 6 लाख रुपये की कमाई करते हैं. इसके अलावा, इंस्टा और ऐड्स से भी इनकी करोड़ों की कमाई होती है. YouTube क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads पर आने वाले रेवेन्यू को देता है. इसके अलावा एल्विश का क्लोदिंग ब्रांड भी हैं, जिसका नाम Systumm Clothing है. इससे भी उनकी अच्‍छी कमाई होती है. इसके अलावा विज्ञापन, होटल, एंडोर्समेंट और पेड स्पॉनशरशिप से भी करोड़ों की कमाई होती है.  

एल्विश यादव कार कलेक्शन

अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों की वजह से भी चर्चा में रहने वाले एल्विश के पास एक नहीं कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की Porsche 718 Boxster कार, 42 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर, लगभग 1 करोड़ रुपये की ऑडी, 2.22 करोड़ रुपये की मर्सिडीज जी वैगन, 1.30 करोड़  की मर्सिडीज-बेंज AMG E53 कैब्रियोलेट है. इसके अलावा, इनके पास Hyundai Verna जैसी अन्य लग्जरी गाड़ियां भी हैं. यह सभी संपत्ति उन्होंने यूट्यूब से बनाई है.
 


अब पॉलिटिक्स में आएंगी टीवी वाली ‘अनुपमा’, इतने करोड़ की हैं मालकिन

टीवी के मशहूर प्रोग्राम अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. रूपाली गांगुली ने राजधान दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में बीजेपी जॉइन की.

Last Modified:
Wednesday, 01 May, 2024
BWHindia

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली BJP में शामिल हो गई हैं. 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी का दामन थामा. चर्चित टीवी शो 'अनुपमा' ने रुपाली गांगुली को छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस बना दिया है. इस सीरियल में रुपाली 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं. इस शो की वजह से न सिर्फ उन्हें पॉपुलैरिटी मिली बल्कि कमाई में भी उनकी बढ़ोतरी हुई है. आइये जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.

रूपाली गांगुली की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की कुल नेट वर्थ लगभग 25 करोड़ है. अनुपमा एक एपिसोड के लिए 3 लाखों रुपये से ज्यादा चार्ज करती हैं. अनुपमा के सक्सेस के साथ रुपाली गांगुली की फीस की डिमांड बढ़ गई है और अब वह टीवी की सबसे मंहगी एक्ट्रेस में से एक मानी जातीं हैं. रुपाली गांगुली के अनुसार उनको ऑटो और ट्रैन में ट्रेवल करना पसंद है. इतनी मंहगी तक एक्ट्रेस के बावजुद एक्ट्रेस आपसे पैसे सेव करने में ज्यादा फोकस करती हैं.

रूपाली गांगुली का इनकम सोर्स क्या है?

रूपाली गांगुली की कमाई का मेन जरिया टीवी सीरियल हैं. वह ब्रांड एंडोर्समेंट, गेस्ट अपीयरेंस और दूसरे प्रोजेक्ट्स से भी कमाई करती हैं. बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन एक्टिंग के अलावा रूपाली एडवर्टाइजमेंट बिजनेस से भी जुड़ी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली एक एड एजेंसी चलाती हैं. उन्होंने साल 2000 में अपने पिता अनिल गांगुली के साथ इसकी शुरुआत की थी. कंपनी इस बैनर के तहत फिल्में और एड बनाती है. फिलहाल उनकी कमाई का मुख्य जरिया उनका शो है

रूपाली गांगुली के पास है कितनी प्रॉपर्टी

रूपाली गांगुली का मुंबई में एक आलीशान घर है. उनके आशियाने में तीन बड़े बेडरूम हैं और एक लग्जरी ड्रॉइंग रूम हैं.उनके घर की बालकनी से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. रूपाली का घर तमाम सुविधाओं से लैस है.

रूपाली गांगुली का कार कलेक्शन

अभिनेत्री को लग्जरी कारों का बहुत शौक है और उनके पास शानदार कलेक्शन है. उनकी शानदार गाड़ियों में महिंद्रा थार और एक मर्सिडीज शामिल हैं. रूपाली ने 2021 में महिंद्रा थार और 2023 में मर्सिडीज खरीदी. दोनों बार, अभिनेत्री ने कार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. रूपाली गांगुली ने 13 फरवरी, 2013 को व्यवसायी अश्विन के. वर्मा संग शादी के बंधन में बंधी. अश्विन एक बिजनेसमैन हैं और रूपाली के जीवन का बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं. 
 


Happy Bithday: बॉ़लीवुड को सुपरहिट फिल्में देने वाले ये लेखक, करोड़ों की संपत्ति के मालिक

बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के लेखक नॉवलिस्ट चेतन भगत का आज (22 अप्रैल) जन्मदिन है. वह देश के इतिहास में सबसे अधिक बिकने वाले अंग्रेजी भाषा के नोवलिस्ट हैं.

Last Modified:
Monday, 22 April, 2024
Chetan Bhagat

हाफ गर्लफ्रेंड, टू स्टेट्स और थ्री इडियट्स जैसी मशहूर फिल्मों के लेखक नॉवलिस्ट चेतन भगत (चेतन भगत) का आज यानी 22 अप्रैल को जन्मदिन है. चेतन भगत अपनी लव स्टोरी व मर्डर मिस्ट्री वाली फिक्शन नॉवल्स से युवाओं के बीच बहुत पॉप्युलर हैं. उनकी फिल्मों की कहानी सीधे युवाओं को खुद से जोड़ती हैं. चेतन भगत लेखक के अलावा मोटिवेशन स्पीकर भी हैं. इन्होंने अपने लेखन से बॉलीवुड में शौहरत के साथ खूब दौलत भी कमाई है. तो चलिए उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं इनकी नेटवर्थ कितनी है?

इतने करोड़ संपत्ति के मालिक 
चेतन भगत के पास कुल 28 मिलिनय डॉलर (करीब 208 करोड़ रुपये की संपत्ति है. चेतन भगत महीने में करीब डेढ़ करोड़ रुपये तक कमाई कर लेते हैं. वह फाइव प्वाइंट समवन, वन नाइट @ द कॉल सेंटर, द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ, 2 स्टेट्स, रिवोल्यूशन 2020 और व्हाट यंग इंडिया वांट्स जैसे बेस्टसेलिंग उपन्यासों के लेखक हैं. उनकी सभी किताबें रिलीज़ होने के बाद से बेस्टसेलर बनी हुई हैं और चार नॉवल पर बॉलीवुड फिल्में भी बनी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह भारत के इतिहास में सबसे अधिक बिकने वाले अंग्रेजी भाषा के उपन्यासकार हैं.

दिल्ली के पॉश इलाके में आलीशान घर
थ्री इडियट्स और टू स्टेट जैसी सुपर हिट के लेखक 2022 में चेतन भगत ने दिल्ली के पॉश इलाके दक्षिण दिल्ली स्थित वेस्टएंड एरिया के सी ब्लॉक में एक आलीशान घर खरीदा. वहां उन्होंने 500 वर्ग गज के 4BHK अपार्टमेंट में मिडिल फ्लोर खरीदा है, जिसका क्षेत्रफल करीब 288.15 वर्ग मीटर है. दिल्ली के वेस्टएंड में बड़े अधिकारी और व्यापारिक रहते हैं. यह कॉलोनी दक्षिण दिल्ली के सबसे अच्छे स्कूल, अस्पताल और शॉपिंग मॉल के नजदीक होने के कारण भी बहुत खास है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके इस घर की कीमत लगभग 11.6 करोड़ रुपये है. 

लेखन से भी करोड़ों कमाए
चेतन भगत के उपन्यासों की अब तक 7 मिलियन से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं. वहीं, उनके नाम साल 2008 में भारत के इतिहास में सबसे अधिक बिकने वाले अंग्रेजी भाषा के उपन्यासकार का खिताब है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेतन भगत ने केवल इस बिक्री से कम से कम  2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.48 करोड़ ) कमाए हैं. 

बैंकर से लेखक बनने का सफर 

चेतन भगत का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के आईआईटी (IIT) से  मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद अहमदाबाद के आईआईएम (IIM) से एमबीए किया और उन्हें वहीं से गोल्डमैन सैक्स ( Goldman Sachs ) के हांगकांग कार्यालय में इनवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी मिल गई. इस नौकरी के दौरान उन्होंने अपना पहला उपन्यास फाइव प्वाइंट समवन (Five Point Someone) लिखा. इसके बाद उनका दूसरा उपन्यास वन नाइट  @द कॉल सेंटर (One Night @ the Call Center) प्रकाशित हुआ. उसी साल उनके तीसरे नॉवेल 'The 3 Mistakes of My Life' की 5 लाख प्रतियां बिकीं. बाद में चलकर इसी उपन्यास पर आमिर खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म '3 इडियट्स' बनी. इसके बाद चेतन भगत ने बैंक की नौकरी छोड़, लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया
 


Happy Birthday : सेल्समैन से कैसे 300 करोड़ के मालिक बने मुन्ना भाई के सर्किट? जानिए

19 अप्रैल 1968 को जन्में बॉलीवुड कलाकार अरशद वारसी की उम्र आज 56 साल हो गई है. वह बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग के लोग खूब दीवाने हैं.

Last Modified:
Friday, 19 April, 2024
Arshad Warsi

मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट यानी बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) शुक्रवार को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. अरशद वारसी एक मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. अरशद को उनकी शानदार एक्टिंग व कॉमिक टाइमिंग के लिए खूब पसंद किया जाता है.  आज 19 अप्रैल को अशरद वारसी का जन्मदिन है. क्या आप जानते हैं अरशद कभी घर घर जाकर कॉस्मैटिक प्रोडक्ट बेचा करते थे, लेकिन आज उनका नाम बॉलीवुड की अमीर हस्तियों में शामिल है, तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के ये अभिनेता इतने दौलतमंद हैं.

जीवनयापन के लिए बेची लिस्टिक, बिंदी
अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल 1968 को महाराष्ट्र में हुआ. अरशद के पिता अहमद अली खान फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने असिसटेंट म्यूजिक डायरेक्टर और हारमोनियम प्लेयर थे. अरशद ने 14 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था. एक बड़े बंगले में रहने वाले अरशद का घर उनके किराएदारों ने हड़प लिया था, जिसके बाद वह बेघर हो गए और खुद किराए पर रहने लगे. उस जमाने में अरशद ने जीवनयापन के लिए 10वीं की पढ़ाई छोड़ दी और सेल्समैन बन गए. वो घर-घर जाकर कॉस्मैटिक प्रोडक्ट जैसे बिंदी-लिपस्टिक आदि बेचा करते थे. 

करोड़ों की संपत्ति के मालिक 
मुन्ना भाई के सर्किट से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर असुर सीजन 2 में धमाल मचाने वाले अरशद वारसी का नाम आज फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में शामिल है और वह बॉलीवुड के अमीर कलाकारों में भी शामिल हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त है. अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने करोड़पति बनने का सफर तय किया है. मीडिया रिपोर्ट् के अरशद वारसी की नेटवर्थ करीब 325 करोड़ रुपये है. 

स्पोर्ट्स बाइक्स के शौकीन
अरशद वारसी का मुंबई में एक आलीशान बंगला है. वह स्पोर्ट्स बाइक्स के शौकीन हैं. इसके साथ ही उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. उनके पास 80 लाख की ऑडी क्यू7 (Audi Q7), 30 लाख की वॉक्सवैगन बैटल (Volkswagen Beetle), 21 लाख की हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) और 8 लाख की डुकाटी मोन्सटर (Ducati Monster) 797, डायना सॉफ्टेल (Dayna Softail)  और रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जैसी बाइक्स और कारों का कलेक्शन है.

बैकग्राउंड डांसर से लीड रोल मिलने तक का सफर
अरशद वारसी ने बॉलीवुड में एंट्री लेने और कामयाबी पाने के लिए अपने डांसिंग टैलेंट को निखारा और वह आखिरकार बैकग्राउंड डांसर बन गए. जितेंद्र की फिल्म के गाने 'हेप्ल मी (Help Me) में अरशद बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आए थे. अरशद ने ऑसम नाम से एक डांस ग्रुप भी बनाया था. अरशद को पहली फिल्म जया बच्चन की बदौलत मिली, जिसके चलते उन्हें पहली फिल्म तेरे मेरे सपने में लीड रोल मिला. ये फिल्म उस समय अमिताभ बच्चन की कंपनी 'एबीसीएल' ने बनाई थी. इस फिल्म का गाना आंख मारे सुपरहिट हुआ और गाने में अरशद का डांस भी खूब पसंद किया गया. इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत बदली और फिर उन्होंने मुन्ना भाई में सर्किट बनकर सबका दिल जीत लिया. 


शिल्पा-राज कुंद्रा मुश्किल में, किसने की 97 करोड़ 79 लाख की संपत्ति जब्त

शिल्पा शेट्टी के पति, बिजनेसमैन और एक्टर राज कुंद्रा एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. बिटकॉइन फर्जीवाड़ा केस में उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

Last Modified:
Thursday, 18 April, 2024
Shilpa or Raj

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ ED ने कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है. ईडी ने शिल्पा और राज की 97 करोड़ 79 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इसमें शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित फ्लैट को भी अटैच किया गया है. साथ ही ईडी ने पुणे का बंगला और इक्विटी शेयर को भी जब्त किया है. 

97 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को कुंद्रा की 97 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. कार्रवाई बिटकॉइन स्कैम से जुड़े एक मामले में की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि कारोबारी के पास अब भी 285 बिटकॉइन हैं जिनकी कीमत अभी 150 करोड़ रुपये से अधिक है. कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं. 

कुंद्रा की प्रॉपटी भी हुई अटैच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने कुंद्रा की जिन प्रापर्टियों को अटैच किया है, उनमें शेट्टी का जुहू स्थित बंगला भी शामिल है. कारोबारी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA, 2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है. खास बात है कि शेट्टी की पहले इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी भी थी.

Adani के ये 6 शेयर बन सकते हैं रॉकेट, GQG Partners ने लगाया है पैसा

क्या है पूरा मामला?

ईडी ने बिटकॉइन पॉन्जी स्कैम में कुंद्रा के खिलाफ ऐक्शन लिया है. अटैच की गई संपत्तियों में पुणे स्थित बंगला और इक्विटी शेयर भी शामिल हैं. खबर है कि ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से वन वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज FIR के बाद जांच शुरू की थी. आरोप हैं कि आरोपियों ने बिटकॉइन्स के रूप में लोगों से बड़ा फंड जुटा लिया था और बिटकॉइन के ही रूप में हर महीने 10 फीसदी वापस करने का वादा किया था.

पोर्नोग्राफी मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार

बता दें कि 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में भी राज कुंद्रा का नाम सामने आया था. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. उन्हें 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर आरोप था कि वो अडल्ट फिल्में बनाते हैं और उन्हें हॉटशॉट्स नाम के एप के जरिए डिस्ट्रीब्यूट करते हैं. वह 63 दिन जेल में रहे लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. 
 


Salman पर बार-बार हमला क्यों, जानते हैं अपनी सिक्योरिटी पर कितना खर्च करते हैं भाई जान?

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियां उनकी तलाश में जुटी हुई हैं.

Last Modified:
Monday, 15 April, 2024
Salman khan

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार 14 अप्रैल को हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले के बाद हमलावर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल घूम रहा कि आखिर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने की वजह क्या हो सकती है? उनके ऊपर बार बार हमला क्यों हो रहा है, ये कोई रंजिश है या पैसा इसकी वजह है? आपको बता दें, सलमान खान की नेटवर्थ कई देशों की जीडीपी से भी अधिक है, तो चलिए जानते हैं सलमान खान के पास कितनी दौलत है और अपनी सुरक्षा पर वो कितना खर्च करते हैं?

हमले के हो सकते हैं ये कारण

एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सलमान के घर पर फायरिंग करने की 2 सबसे बड़ी वजह सामने आई हैं, पहली तो ये कि सलमान खान को इस बात का एहसास दिलाना कि वो लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है. वहीं, दूसरी और सबसे बड़ी वजह ये कि मुंबई के दौलतमंदों से मोटी एक्सटॉर्शन वसूल करना भी हो सकता है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो यही वजह है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया पर कबूलनामे का जो फेसबुक पोस्ट डाला गया उसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम लिखा था. सुरक्षा एजेंसियों को लगता है कि दाऊद का नाम लिखने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये बताने की है कि अब मुंबई में दाऊद की कोई हैसियत नहीं है. सुपरस्टार सलमान के घर पर फायरिंग करवाकर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग मुंबई को एक्सटॉर्शन की एक बड़ी मार्केट के तौर पर देख रहा है.  

कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की कुल संपत्ति 2,900 करोड़ रुपये से अधिक है. उनकी सालाना आय 220 करोड़ रुपये और मासिक आय लगभग 16 करोड़ रुपये है. अभिनय और विज्ञापन के अलावा सलमान खान अपने बिजनेस और अन्य निवेशों से भी खूब कमाते हैं.  सलमान खान फिल्म्स, प्रोडक्शन फर्म के मालिक हैं, जिसे 2011 में स्थापित किया गया था. अभिनेता कपड़ों के ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' के भी मालिक हैं. सलमान खान एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि ब्रैंड एंडोर्समेंट से लिए सालाना 300 करोड़ रुपये कमाते हैं. सलमान खान हिट रियलिटी शो बिग बॉस से प्रति सप्ताह 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा उनके पास ट्रैवल कंपनी Yatra.com में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उन्होंने लघु वीडियो के लिए एक प्लेटफॉर्म चिंगारी में निवेश किया है.  

करोड़ों की संपत्ति और गाड़ियों का कलेक्शन

सलमान खान बांद्रा में अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ्लैट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 150 एकड़ का पनवेल फार्महाउस और गोराई में एक बंगला भी है. उनकी कारों और बाइक कलेक्शन की बात करें तो, उसमें ऑडी A8L, ऑडी RS7, रेंज रोवर वोग ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज बेंज GL 350 CDI, मर्सिडीज S क्लास, पोर्श केयेन टर्बो, मर्सिडीज बेंज AMG GLE43, सुजुकी हायाबुसा, यामाहा R1, सुजुकी GSX-R1000Z, सुजुकी इंट्रूडर M1800 RZ आदि शामिल हैं. 

सुरक्षा पर होता है इतना खर्चा

सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा हमेशा साए की तरह साथ रहते हैं. सलमान खान अपने इस बॉडीगार्ड को अच्छी खासी सैलरी देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेरा का सालाना पैकेज 2 करोड़ रुपये है. यानी सलमान खान अपने बॉडी गार्ड शेरा को हर महीने 15 लाख सैलरी देते हैं. वहीं, बॉलीवुड के दबंग खान को मुंबई पुलिस की ओर से वाई+ कैटेगिरी की सिक्योरिटी भी दी गई है. सलमान खान को मिली वाई प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा के तहत उनके साथ चार हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड 24 घंटे तैनात रहते हैं. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से मिल रही जान से मारने की धमकियों के बाद पिछले साल उन्हें गन लाइसेंस भी जारी किया गया था.

इसे भी पढ़ें-लॉन्च से पहले जारी हुआ Motorola के नए स्मार्टफोन का टीजर, इसका कलर और फीचर्स बेहद आकर्षक

Bullet Proof SUV से चलते हैं सलमान खान

जापानी कार निर्माता निसान की ओर से Patrol नाम की एसयूवी को कई देशों में ऑफर किया जाता है. फुल साइज एसयूवी के तौर पर इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. साथ ही अपनी जरूरत के मुताबिक इसे Bullet Proof भी बनाया जा सकता है. इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है, लेकिन यह भारतीय बाजार में नहीं बिकती है. सलमान खान ने पिछले साल ही इस एसयूवी को इंपोर्ट किया है. जानकारी के मुताबिक इसमें B7 स्‍तर की सुरक्षा दी गई है. एसयूवी में 78एमएम मोटे बुलेटप्रूफ ग्‍लास भी लगे हुए हैं. यह एसयूवी आसानी से फायरिंग को झेल सकती है. इसमें कंपनी की ओर से 5.6 लीटर का वी8 इंजन दिया जाता है, जिससे एसयूवी को 450 हॉर्स पावर और 560 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. उधर, टाटा मोटर्स की कंपनी रेंज रोवर की एसवी एसयूवी भी सलमान खान के पास है. यह एसयूवी भी बुलेटप्रूफ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने इस एसयूवी को इसी साल की शुरूआत में ही खरीदा है. इस एसयूवी में कंपनी की ओर से तीन लीटर का वी6 इंजन दिया जाता है, जिससे 254 बीएचपी और 600 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इसकी कीमत 4.5 से पांच करोड़ रुपये के बीच है.
 


33 साल की यंग एक्ट्रेस ने खरीदा 45 करोड़ का घर, नेटवर्थ में भी कई अभिनेत्रियों से हैं आगे

साउथ और बॉलीवुड की 33 साल की यंग एक्ट्रेस ने हाल में मुंबई में 45 करोड़ रुपए का घर खरीदा है और वह अब इसमें शिफ्ट होने वाली हैं.

Last Modified:
Saturday, 13 April, 2024
Pooja Hegde

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े, जो जल्द ही शाहिद कपूर के साथ आगामी फिल्म देवा में नजर आएंगी, अपने नए घर में जाने के लिए तैयार हैं. पूजा हेगड़े के इस सी फेसिंग घर की कीमत 45 करोड़ रुपये है और इसमें 4,000 वर्ग फुट रहने की जगह है. पूजा हेगड़े का यह घर मुंबई के बांद्रा में है. इसके अलावा पूजा के पास मुंबई के बांद्रा में खुद का बहुत ही आलीशान थ्री बीएचके फ्लैट भी है.

45 करोड़ का है आलीशान घर

मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा हेगड़े ने 45 करोड़ में 4,000 वर्ग फुट की एक प्रॉपर्टी खरीदी है जो सी फेसिंग है. पूजा हेगड़े शानदार बंगले में शिफ्ट हो रही हैं, जिसमें रहने के लिए 4,000 वर्ग फुट की जगह है. सूत्र ने आगे कहा कि इसके साथ ही पूजा हेगड़े के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव आने वाला है, जो मुंबई में ही पहले कहीं और रहती थी. यह एक प्रमुख स्थान पर स्थित, इस आलीशान घर से समुद्र के नजारे दिखते हैं.

बच्चे की फीस ने उड़ाए होश, पिता ने कहा - इतने में तो मेरी पूरी पढ़ाई हो गई

फिल्म और विज्ञापन से करती हैं करोड़ों की कमाई

पूजा हेगड़े करोड़ों की कमाई तो अपनी फिल्मों के जरिए ही कर लेती हैं. एक फिल्म के लिए पूजा पूरे 5 से 8 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं. उनकी कमाई का मेन जरिया उनकी मूवीज हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से मोटी इनकम अर्न करती हैं. उनकी डिमांड पहले जहां साउथ फिल्मों में काफी रही है, तो वहीं अब पूजी की डिमांड बॉलीवुड में भी बढ़ गई है. फिल्मों के अलावा कई ब्रांड्स को भी प्रमोट करती हैं. पूजा हेगड़े प्रेसटीज, मिन्त्रा, बाटा, पेप्सी, लोरियल पैलेस, ओप्पो और क्लोजअप जैसे कुछ बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन कर मोटी फीस वसूलती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूजा हेगड़े की टोटल नेटवर्थ 55 करोड़ रुपए के आस पास है.

लग्जरी कारों का भी है कलेक्शन 

करोड़ों की दौलत के साथ पूजा हेगड़े के पास मुंबई के बांद्रा में खुद का बहुत ही आलीशान थ्री बीएचके फ्लैट भी है. एक्ट्रेस के इस घर में उनकी आराम और जरूरत की हर लग्जरी सामान मौजूद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के इस खूबसूरत फ्लैट की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है. 33 साल की पूजा महंगी कारों की बेहद शौकीन हैं. यही वजह है कि शानदार घर के अलावा पूजा हेगड़े के पास कई लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में 1.50 करोड़ की मर्सिडीज बेंज-एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class), 75 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स3 (BMW X3) जैसी बेहतरीन कारें मौजूद हैं. 
 


डर का मतलब समझाने वाले रामसे परिवार से आई ये बुरी खबर, नहीं रहे Gangu Ramsay

गंगू रामसे एक महीने से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. वह पुरानी हवेली, वीराना जैसी पॉप्युलप हॉरर फिल्में बनाने के लिए मशहूर थे.  

Last Modified:
Monday, 08 April, 2024
Gangu Rsmse

मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे (Gangu Ramsay) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले 1 महीने से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज एक महीने से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था. गंगू रामसे, रामसे ब्रदर्स का हिस्सा थे, जो हॉरर फिल्मों के लिए काफी मशहूर थे. गंगू रामसे सैफ अली खान, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकारों के भी साथ भी फिल्में कर चुके हैं. बॉलीवुड ही नहीं इन्होंने भारतीय टेलीविजन और टॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ी हुई है.  

परिवार ने जारी किया बयान
रामसे परिवार ने गंगू रामसे के निधन को लेकर एक शोक संदेश और बयान जारी करते हुए कहा है कि बड़े ही दुख के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि एफ.यू. रामसे के दूसरे बड़े बेटे और रामसे ब्रदर्स की टीम के दिग्गज सिनेमाटोग्राफर, फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर गंगू रामसे का निधन हो गया है. पिछले एक महीने से वो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से परेशान थे. अब वह हम सभी को छोड़कर चले गए हैं.

सिनेमैटोग्राफी करते थे गंगू रामसे

आपको बता दें, गंगू रामसे मशहूर फिल्ममेकर एफ.यू. (फतेहचंद यू) रामसे के बेटे थे. 7 भाईयों कुमार रामसे, केशू रामसे, तुलसी रामसे, किरण रामसे, श्याम रामसे, गंगू रामसे, अर्जुन रामसे में गंगू दूसरे बड़े भाई थे. ये सभी भाई एक टीम की तरह रामसे ब्रदर्स के बैनर तले फिल्में बनाते थे. टीम में सबसे बड़े भाई कुमार रामसे स्क्रिप्ट पर काम करते थे, गंगू सिनेमैटोग्राफी करते थे, किरण रामसे साउंड का काम करते थे, केशू प्रोडक्शन और अर्जुन एडिटिंग करते थे, जबकि श्याम- तुलसी मिलकर डायरेक्शन करते थे.

वीराना और पुरानी हवेली ने कराई करोड़ों की कमाई
गंगू रामसे की वीराना और पुरानी हवेली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. 14 अप्रैल 1989 को रिलीज हुई पुरानी हवेली 40 लाख रुपये के बजट में बनी थी, जिसने पहले दिन 3 लाख, एक हफ्ते में 32 लाख, इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90 लाख और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1 करोड़ 17 लाख रुपये का किया.  वहीं, 6 मई 1988 में आई वीराना मूवी ने 6 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. 

रामसे का पाकिस्तान में था ये बिजनेस
देश की आजादी से पहले रामसे का पाकिस्तान के लाहौर और कराची में रेडियो का बिजनेस था. बंटवारे के बाद वो अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए. उन्होंने मुंबई में एक रेडियो की दुकान शुरू की. फतेह चंद रामसे के सात बच्चों में से कुछ रेडियो बनाने की तकनीक में अच्छे थे. उनमें से एक बेटे का टेलरिंग और गारमेंट का बिजनेस था. लेकिन फतेह चंद नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे इस तरह का कोई बिजनेस करें. उन्हें फिल्मों का शौक था, इसलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की.

 

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने जिन माधवी लता पर जताया है विश्वास, उनके बारे में बहुत कुछ है खास

हॉरर फिल्मों से मिली सफलता
30 दिसंबर 1972 को रामसे फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई दो गज जमीन के पास को मिली बड़ी सफलता के बाद रामसे बंधुओं ने हॉरर फिल्मों की सीरीज शुरू कर दी. उन्होंने अंधेरा, दरवाजा और कौन, सबूत, गेस्ट हाउस, दहशत, पुराना मंदिर, तहखाना, पुरानी हवेली, धुंध, बंद दरवाजा और वीराना जैसी कई हिट हॉरर फिल्में बनाईं. 70 और 80 के दशक में, रामसे बंधुओं ने लगभग 45 फिल्में बनाई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन हॉरर फिल्मों का किंगडम बनाने वाले इन ‘रामसे ब्रदर्स’ पर जल्द ही वेब सीरीज बनाने वाले हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ  खिलाड़ियों का खिलाड़ी , सबसे बड़ा खिलाड़ी,  मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, पांडव और खिलाड़ी सीरीज में काम किया.  

टेलीविजन और टॉलीवुड तक छोड़ी छाप
बॉलीवुड के अलावा गंगू रामसे ने टेलीविजन पर भी काम किया.  उन्होंने जी हॉरर शो  किया, जिसने 8 वर्षों से अधिक समय तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. जी हॉरर शो के अलावा सैटरडे सस्पेंस , नागिन और जिम्बो भी लोकप्रिय सीरीज थीं. उनकी विरासत बॉलीवुड और हिंदी टीवी से भी आगे तक फैली हुई है, उन्होंने दक्षिणी फिल्म उद्योग में विष्णु वर्धन जैसे प्रसिद्ध दक्षिण अभिनेताओं के साथ काम किया था.

 


Happy Birthday: नेट वर्थ में फ्लावर नहीं फायर हैं अल्लू अर्जुन, जीते हैं लग्जरी जिंदगी

आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनकी अगली फिल्म पुष्पा 2 का टीजर जारी किया गया है.

Last Modified:
Monday, 08 April, 2024
Allu Arjun

फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस, स्क्रीन प्रेजेंस और डांस के लिए फेमस अल्लू अर्जुन ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अमिट जगह बनाई है. प्यार से 'स्टाइलिश स्टार', 'आइकॉन स्टार' के नाम से मशहूर अल्लू 8 अप्रैल को अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने 2003 में 'गंगोत्री' के साथ तेलुगू सिनेमा में अपनी शुरुआत की और 2021 में, अपनी ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज़' के साथ एक पैन इंडिया स्टार बन गए. फैंस को खास तोहफा देने के लिए अपने जन्मदिन उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्णा 2 की ऐसी झलक दिखाई गई है कि फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. आइए इस अहम मौके पर हम भी आपको अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ के बारे में बताएंगे. 

460 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है नेटवर्थ
 
लोगों के दिलों पर राज करने वाले अल्लू नेट वर्थ के मामले में किसी के भी सामने झुकते नहीं हैं. उनका नाम फिल्म उद्योग के सबसे अमीर सितारो में शामिल है. अल्लू अपनी एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं. फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी उनकी जेब में तगड़ा पैसा आता है. वे कई नामी कंपनियों के उत्पादों के विज्ञापन में नजर आते रहते हैं. आपने उन्हें फ्रूटी, रैपिडो और जोमैटो के विज्ञापन में देखा ही होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ 460 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

आलीशान घर में रहते हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में है. यह घर एकदम आलीशान है. घर की सजावट आधुनिक ढंग से की गई है. उनके घर में एक बड़ा पूल भी है. घर का आकार 8,000 वर्ग फुट बताया जाता है. इसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे. अल्लू का घर 50, 60 या 70 नहीं, बल्कि 100 करोड़ रुपये का है. उनके नाम हैदराबाद से बाहर भी घर है. उन्होंने 2015 में मुंबई शहर में एक 2BHK अपार्टमेंट लिया था.

अनिल अंबानी की जुबां पर क्यों होगा बस यही तराना...'कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो'?

कई लग्जरी कार के मालिक हैं अल्लू

अल्लू अर्जुन के कार गैराज में एक से बढ़कर एक चमचमाती कार खड़ी है. वे कई लग्जरी कारों के मालिक हैं. ऐसी कारें जिन्हें खरीदना का सपना हर किसी का होता है, वे अल्लू के पास मौजूद है. सभी कारों की कीमत करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू (BMW), रेंज रोवर (RANGE ROVER) और ऑडी (AUDI) जैसी कार कंपनियों की महंगी-से-महंगी कार शामिल हैं. उनके पास एक BMW X6 कूव कार है. अल्लू पोर्शे (Porsche) और जगुआर (Jaguar) के भी मालिक हैं. उनके पास हमर H2, जगुआर XJ L, वोल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस, BMW X6 M स्पोर्ट और मर्सिडीज GLE 350d भी है. 

अल्लू अर्जुन के पास है 7 करोड़ की वैनिटी वैन 

अल्लू के पास एक वैनिटी वैन भी है. उसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके बारे में दिलचस्प बात यह है कि इसे खास अल्लू अर्जुन के लिए मॉडिफाई किया गया है. अक्सर सुपरस्टार अल्लू अपनी वैनिटी के केबिन में बैठकर अहम बैठक भी करते हैं. समय होने पर वे इसमें टीवी देखने का भी आनंद लेते हैं. उनकी यह वैन लग्जरी सुविधाएं से भरी पड़ी है.

कलाई में पहनते हैं लाखों की घड़ियां

महंगी कारें और घर के अलावा अल्लू अर्जुन के पास घड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास एक क्लासिक ड्रेस घड़ी, सैंटोस 100XL (santos 100xl) है. इसकी कीमत 4.44 लाख रुपये है. इसके अलावा ब्रेइटलिंग एवेंजर हरिकेन 45 (Breitling Avenger Hurricane 45) जैसी घड़ी उनकी कलाई की शान में चार चांद लगाती है. इस घड़ी की कीमत 4.51 लाख रुपये है. सभी जानते हैं कि अमीर लोगों के पास रोलेक्स (Rolex) की घड़ी तो होती ही है. अल्लू के पास भी रोलेक्स की आकर्षक घड़ी है. उनके पास 7.30 लाख रुपये की मोटी रकम वाली रोलेक्स डेटोना स्टेनलेस स्टील (Rolex Daytona Stainless Steel) हैं.