उत्तर प्रदेश के MSME मंत्री राकेश सचान को 1 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया गया

यूपी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री राकेश सचान को दो दिन पहले अवैध राइफल रखने के 13 अगस्त, 1991 को उनके खिलाफ दर्ज शस्त्र अधिनियम के मामले में दोषी ठहराया गया था.

Last Modified:
Monday, 08 August, 2022
Rakesh Sachan BW

कानपुर: योगी आदित्यनाथ सरकार में MSME मंत्री राकेश सचान को सोमवार को एक अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद आर्म्स एक्ट के एक मामले में 1,500 रुपये के जुर्माने के साथ एक साल के कारावास की सजा सुनाई गई. बाद में उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई. रविवार को, पुलिस ने अदालत के कक्ष से उनके 'गायब होने' की जांच शुरू की थी.

अवैध राइफल रखने के मामले में दोषी
यूपी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री राकेश सचान को दो दिन पहले अवैध राइफल रखने के 13 अगस्त, 1991 को उनके खिलाफ दर्ज शस्त्र अधिनियम के मामले में दोषी ठहराया गया था. इसके तुरंत बाद, सचान कथित तौर पर आदेश की एक प्रति लेकर अदालत कक्ष से भाग गए. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट की पाठक कामिनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सचान ने भागते समय फाइल ले ली थी.

राकेश सचान ने क्या कहा 
अदालत में ले जाते समय मंत्री ने कहा कि वह कोई नोटिस नहीं दिए जाने के बावजूद अदालत में पेश हो रहे हैं, उनके खिलाफ मामला फर्जी है. उन्होंने कहा, "मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मीडिया ने मुझे एक भगोड़े की तरह लोगों के सामने दिखाया, जिसने फाइल छीन ली. अदालत जो भी फैसला करेगी मैं उसका पालन करूंगा."

कोर्ट से गायब हो गए थे सचान
UP MSME Minister राकेश सचान के खिलाफ अवैध असलहा बरामदगी का मामला चल रहा था. 6 अगस्त को ही कोर्ट का फैसला आना था, लेकिन दोषी करार दिए जाने के बाद ही मंत्री वहां से अचानक गायब हो गए. जब इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई, तो उन्होंने कानपुर डीएम से रिपोर्ट तलब की.


कब तक सलाखों के पीछे रह सकते हैं Kejriwal के कुमार? बेल के लिए कोर्ट पहुंचे बिभव

दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के PA को गिरफ्तार कर लिया है. स्वाति मालीवाल ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है.

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार (Arvind Kejriwal PA Bibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज यानी शनिवार को पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए दोपहर 12:40 बजे सिविल लाइंस थाने ले आई. उधर, कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. माना जा रहा है कि उनकी याचिका पर आज ही सुनवाई हो सकती है. बता दें कि स्वाति 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी आवास गई थीं, जहां उनके साथ बदसलूकी हुई. स्वाति ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के PA ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की. 

CM आवास से किया अरेस्ट
स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में बिभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था और आज उन्हें CM आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने 17 मई को रात 12 बजे के आसपास AIIMS में स्वाति मालीवाल का मेडिकल भी करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है. रिपोर्ट के अनुसार, मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले हैं. वहीं, बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि 13 मई को CM हाउस में क्या हुआ था. 

आप ने बताया BJP की साजिश
उधर, आम आदमी पार्टी इस पूरे मामले को BJP की साजिश करार दे रही है. पार्टी लीडर आतिशी का कहना है कि स्वाति मालीवाल केस में भी भाजपा पुराने फार्मूले का इस्तेमाल कर रही है. उनके मुताबिक, स्वाति के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक केस दर्ज किया है और इसी केस को हथियार बनाकर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल के साथ किस-किसकी बातचीत हुई. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ महीनों से स्वाति भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं.

किस धारा में कितनी सजा? 
स्वाति की शिकायत पर पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास, महिला के खिलाफ आपराधिक बल के इस्तेमाल सहित IPC की धारा 354, 506, 509, 323 के तहत केस दर्ज किया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि केजरीवाल के PA को दोषी पाया जाता है, तो उन्हें कितनी सजा होगी. IPC की धारा 354 किसी भी स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाने से जुड़ी है. इसमें दोषी व्यक्ति को 1 से 5 साल तक की जेल हो सकती है. साथ ही अदालत दोषी पर जुर्माना भी लगा सकती है. IPC की धारा 506 आपराधिक धमकी से संबंधित है. इसमें दोषी को 2 साल की सजा या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. IPC की धारा 509 महिला को अपमानित करना, गलत इशारे या हरकत करने से जुड़ी है. इसमें अधिकतम 2 साल की कैद या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है. जबकि धारा 323 किसी भी शख्स को जानबूझकर चोट पहुंचाने से संबंधित है. इसमें दोषी पाए जाने पर एक साल की सजा, जुर्माना या दोनों हो सकता है. 


Liquor Scam: केजरीवाल ही नहीं पूरी पार्टी मुश्किल में, आरोपी बनने से AAP पर क्या होगा असर?

प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है.

Last Modified:
Friday, 17 May, 2024
BWHindia

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ही नहीं उनकी पूरी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि उसने आम आदमी पार्टी (AAP) को शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी बनाया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब करप्शन के मामले में किसी राष्ट्रीय पार्टी को आरोपी बनाया गया है. 

इसलिए बनाया आरोपी
शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी दौरान, ED ने अदालत को बताया कि दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को शराब नीति घोटाले में आरोपी बनाया गया है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आज चार्जशीट दायर की जा रही है और AAP को आरोपी बनाया गया है. 
दरअसल, ED का आरोप है कि 'साउथ ग्रुप' द्वारा प्रदान की गई 100 करोड़ रुपए की रिश्वत में से 45 करोड़ का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए किया था.

हवाला के जरिए मिली रिश्वास
ASG राजू ने आज कोर्ट को बताया कि रिश्वत हवाला के माध्यम से भेजी गई थी. प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है, जिसमें तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता (K Kavitha) भी शामिल हैं. ED ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. कुछ दिन पहले ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा. इसी मामले में पिछले साल मार्च में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया गया था. वह अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं.

ऐसे बढ़ेगा AAP का संकट
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरोपी बनाए जाने से 'आम आदमी पार्टी' बड़ी मुश्किल में पड़ सकती है. पार्टी की संपत्ति, बैंक, अकाउंट से लेकर मान्यता तक पर संकट के बदल मंडरा सकते हैं. वहीं, ईडी ट्रायल कोर्ट में केजरीवाल के खिला चार्जशीट दायर करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जांच एजेंसी केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता और सरगना बताते हुए चार्जशीट दायर करेगी. इसमें केजरीवाल के साथ-साथ के. कविता का नाम भी शामिल हो सकता है. बता दें कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल के आरोपों से पहले ही मुश्किलों में फंस गई है और अब ED के कदम से उनकी मुश्किलों में इजाफा होना लाजमी है. 


कोरोना वैक्सीन का डर कहीं खाली न करवा दे आपकी जेब, ऐसे जाल में फंसा रहे क्रिमिनल!

कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की बात हाल ही में सामने आई है. ब्रिटिश फार्मा कंपनी ने दुष्प्रभाव की बात स्वीकार की है.

Last Modified:
Thursday, 16 May, 2024
BWHindia

जब से कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) के साइड इफेक्ट्स की बात सामने आई है, तब से लोगों में डर का माहौल है. ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने हाल ही में अदालत के समक्ष स्वीकार किया था कि उसकी COVID-19 वैक्सीन से हार्ट अटैक, खून का थक्का जमने और थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम जैसे दुष्परिणाम हो सकते हैं. भारत में भी इसी फ़ॉर्मूले पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोवीशील्ड (Covishield) तैयार की थी. अधिकांश लोगों को यही वैक्सीन लगी है. इसलिए वे आशंकित हैं कि कहीं उन्हें कुछ न हो जाए. लोगों की यही आशंका और डर अपराधियों के लिए हथियार बन गया है.  

निजी जानकारी हासिल करने का प्रयास
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का डर दिखाकर उनकी निजी जानकारी चुराई जा रही है. पुलिस ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि अनजान नंबरों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें. दरअसल, अपराधी कोरोना वैक्सीन के बारे में कॉल करके  आधार नंबर, बैंक डिटेल जैसी निजी जानकारियां हासिल करने की कोशिश में हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बाकायदा ऐसा हो चुका है. 

खुद को बता रहे स्वास्थ्य विभाग से
रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता के कई लोगों को अनजान नंबरों से फोन आए. कॉल करने वाले ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताते हुए वैक्सीन से जुड़े कई सवाल भी पूछे. मसलन, आपने वैक्सीन लगवाई है या नहीं ली? अगर हां, तो कौनसी वैक्सीन लगवाई है? कई लोगों को रिकार्डेड वॉयस वाले IVRS यानी इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम कॉल भी आ रहे हैं, जिसमें टीकाकरण से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही है. कोलकाता पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी कॉल का जवाब न दें.

बटन दबाते ही Phone फ्रीज
कोलकाता पुलिस के एक साइबर सेल अधिकारी के अनुसार, रिकॉर्डेड वॉयस कॉल में पहले पूछा जाता है कि आपने कोरोना वैक्सीन लगवाई है या नहीं. अगर व्यक्ति हां में उत्तर देता है, तो उसे एक बटन दबाने के लिए कहा जाता है. आमतौर पर 1 कोविशील्ड और 2 कोवैक्सीन के लिए होता है. ऐसा करते ही संबंधित व्यक्ति का फोन फ्रीज हो जाता है और कुछ घंटों के लिए नेटवर्क चले जाते हैं. साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा व्यक्ति के फोन पर नियंत्रण हासिल कर निजी जानकारी चुराने के लिए किया जा रहा है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि अभी तक इस तरह से किसी के साथ कोई आर्थिक धोखाधड़ी नहीं हुई है. 


कौन हैं Swati Maliwal के समर्थन में उतरे नवीन जयहिंद, AAP से क्या है नाता? 

स्वाति मालीवाल मामले में नवीन जयहिंद की एंट्री हो गई है. उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ FIR की मांग की है.

Last Modified:
Wednesday, 15 May, 2024
BWHindia

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट का मामला लगातार बड़ा होता जा रहा है. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद (Swati Maliwal Ex Husband Naveen Jaihind) भी इस मामले में खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि स्वाति की जान को खतरा है और अगर स्वाति उनसे मदद मांगती हैं तो वह जरूर सहायता करेंगे. उधर, भाजपा ने इस घटना को मुद्दा बनाकर केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं.  

केजरीवाल पर हो FIR
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है. उन्होंने AAP लीडर और सांसद संजय सिंह को केजरीवाल का तोता बताते हुए कहा कि उन्हें घटना के बारे में पहले से पता था. नवीन जयहिंद ने कहा आगे कहा कि स्वाति के साथ हुई घटना खतरनाक है. इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि यह घटना उनके घर पर हुई थी. बता दें कि स्वाति ने सोमवार को आरोप लगाया था कि केजरीवाल के PA ने उनके साथ मारपिटाई की है.

संजय सिंह को सब पता था
नवीन जयहिंद ने कहा कि स्वाति मालीवाल की जान खतरे में है, उन्हें धमकी दी गई है. नवीन ने आगे कहा कि स्वाति को चुप नहीं कराया जा सकता, इसलिए उस पर दबाव डाला जा रहा है. इस मामले में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और महिला आयोग को कार्रवाई करना चाहिए. संजय सिंह पर हमला बोलते हुए जयहिंद ने कहा कि संजय किस तरह से राज्यसभा गए हैं, ये वह अच्छे से जानते हैं. वह केवल केजरीवाल के 'तोते' हैं और उनके इशारे पर काम करते हैं. उन्हें पहले ही पता था कि सीएम हाउस में स्वाति के साथ मारपीट होगी. 

AAP का हिस्सा थे नवीन
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद भी पहले आम आदमी पार्टी का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी. नवीन 'जयहिंद सेना' नाम से एक पार्टी चलाते हैं. स्वाति मालीवाल और जयहिंद दोनों अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन का हिस्सा थे. इसके बाद ही दोनों की शादी हुई, मगर बाद में दोनों ने तलाक ले लिया. नवीन जयहिंद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत आम आदमी पार्टी से की थी. नवीन AAP की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष थे. AAP ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट से टिकट भी दिया था. 

इतने लाख की है संपत्ति
चुनावी हलफनामे में नवीन जयहिंद ने बताया था कि उनके पास केवल 3 लाख रुपए की संपत्ति है. कैश के नाम पर उस समय उनके पास महज 1000 रुपए थे. जयहिंद ने बताया था कि उनके SBI के खाते में करीब 3 हजार और Axis बैंक के खाते में 55,000 रुपए जमा हैं. उन्होंने Aviva Life Insurance और Aegon Reliagre Insurance की दो बीमा पॉलिसी की जानकारी भी दी थी. नवीन के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 1,89,924 रुपए के ज्वेलरी है, लेकिन कोई कार नहीं है. 


क्या स्वाति की खामोशी के बावजूद Kejriwal की टेंशन बढ़ा सकती है दिल्ली पुलिस?

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कल केजरीवाल के PA पर मारपिटाई का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी.

Last Modified:
Tuesday, 14 May, 2024
BWHindia

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर बदसलूकी और मारपिटाई का आरोप लगाने के बाद स्वाति मालीवाल फिलहाल खामोश हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल यानी सोमवार को उन्होंने यह कहकर भूचाल ला दिया था कि केजरीवाल ने PA बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट की. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति ने पहले पुलिस को कॉल करके घटना की जानकारी दी फिर पुलिस स्टेशन जाकर मौखिक शिकायत भी की. लेकिन उसके बाद से पूरे मामले में हर तरफ खामोशी है. 

पुलिस को आए थे 2 कॉल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीआर कॉल के बाद पुलिस ने जो नोट लिखा है, उसमें बताया गया है कि स्वाति मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल ने उन पर यह हमला कराया. पीसीआर पर आए 2 कॉल के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास पहुंची. लेकिन तब तक स्वाति सिविल लाइंस थाने पहुंच चुकी थीं. इस दौरान उन्हें कुछ फोन कॉल आए, जिसके बाद वह यह कहकर थाने से वापस लौट गईं कि कुछ देर बाद वापस आएंगी. मगर वह वापस नहीं लौटीं.  स्वाति मालीवाल ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है. 

लिखित शिकायत का इंतजार 
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं स्वाति वहां भी पूरी तरह खामोश हैं. पुलिस उनसे लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है और उसने स्वाति की कंप्लेंट को फिलहाल 'पेंडिंग' में रखा है. पुलिस इस मामले में कानून के जानकारों से राय ले रही है कि क्या वह DD एंट्री (Daily Diary Entry) और पीसीआर कॉल के आधार पर आगे बढ़ सकती है. कई मामलों में पुलिस ने ऐसा किया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि पुलिस पीसीआर और डीडी एंट्री के आधार पर FIR दर्ज कर सकती है. आमतौर पर ऐसा पीड़ित के सामने नहीं आने पर किया जाता है. 

ऐसा भी कर सकती है पुलिस
इस विकल्प के अलावा, पुलिस मालीवाल से संपर्क करके उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने को भी कह सकती है. यदि ऐसा होता है, तो कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में जमानत पर बाहर चल रहे केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल के PA पर मारपीट का आरोप लगाया है. ऐसे में अगर FIR दर्ज होती है, तो पुलिस केजरीवाल को भी मुकदमे में आरोपी बना सकती है. बता दें कि स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार, अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी हैं. तीनों लंबे समय से साथ काम करते आ रहे हैं. स्वाति की गिनती आम आदमी पार्टी की तेज-तर्रार लीडर के तौर पर होती है. महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. 


भ्रामक विज्ञापन मामले में IMA को फटकार और बाबा रामदेव को मिली ये राहत,फैसला हुआ सुरक्षित

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन के इस मामले में फैसला सुरक्षित रखते हुए आईएमए को फटकार लगाते हुए कहा कि आप अपने बयान के जरिए क्‍या संदेश देना चाहते हैं. 

Last Modified:
Tuesday, 14 May, 2024
BWHindia

पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख बाबा रामदेव और बालकृष्‍ण के लिए मंगलवार का दिन मंगल खबर लेकर आया. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को व्‍यक्तिगत पेशी से राहत देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. साथ ही पतंजलि को एफिडेविट फाइल करते हुए ये बताना होगा कि उन दवाओं को रोकने के लिए आखिर उन्‍होंने क्‍या कदम उठाया है जिनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. 

अवमानना मामले को सुन रही है सुप्रीम कोर्ट 
सुप्रीम कोर्ट भ्रामक मामले की सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट की जज हिमा कोहली ने बाबा रामदेव और बालकृष्‍ण को तीन हफ्ते के अंदर शपथ पत्र देने को कहा, जिसमें ये बताया गया हो कि उन्‍होंने लाइसेंस रद्द हो चुकी दवाओं को वापस बुलाने के लिए क्‍या किया है. यही नहीं मंगलवार को कोर्ट ने इस मामले में रामदेव के योग को लेकर योगदान को स्‍वीकार तो किया लेकिन कहा कि उन्‍हें इसका सकारात्‍मक इस्‍तेमाल करना चाहिए. कोर्ट ने स्‍पष्‍ट तौर पर कहा कि हमारा मकसद ये है कि लोगों को रामदेव पर भरोसा है तो उसका सही इस्‍तेमाल हो. 

ये भी पढ़ें: Fintech सेक्‍टर की प्रतिस्‍पर्धा से इस कंपनी ने की तौबा, वापस लौटा दिए लाइसेंस

आईएमए प्रेसीडेंट को लिया आड़े हाथों
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. अशोकन को भी फटकार लगाई और कहा कि आप जिस संस्‍था के प्रमुख हैं उससे 3.50 लाख डॉक्‍टर जुड़े हुए हैं. कोर्ट ने उनके द्वारा कोर्ट के लिए की गई टिप्‍पडि़यों को देखते हुए फटकार लगाई और पूछा कि आप क्‍या संदेश देना चाहते हैं. कोर्ट ने ये भी कहा कि आपने सार्वजनिक तौर पर माफी क्‍यों नहीं मांगी. दरअसल आईएमए ने कोर्ट की आलोचनात्‍मक टिप्‍पड़ी पर सवाल उठाते हुए एक इंटरव्‍यू भी दिया था. इससे पहले 3 मई को सुप्रीम कोर्ट आईएमए को महंगी दवाएं लिखने को लेकर सवाल उठा चुकी है.

इन 14 प्रोडक्‍ट पर लग चुका है बैन 
सुप्रीम कोर्ट के सख्‍त रवैये के बाद उत्‍तराखंड सरकार के औषधि विभाग ने पतंजलि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 दवाओं पर रोक लगा दी थी. विभाग की इस कार्रवाई के बाद कंपनी ने कहा था कि वो इन दवाओं को वापस बुला रही है. सरकार की ओर से जिन दवाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी उनमें पतंजलि आयुर्वेद की दृष्टि आई ड्रॉप, दिव्य फार्मेसी की मधुनाशिनी वटी, दिव्‍य फार्मेसी की श्वासारि गोल्ड, दिव्‍य फार्मेसी की श्वासारि वटी, दिव्‍य फार्मेसी की ब्रोंकोम, दिव्‍य फार्मेसी की श्वासारि प्रवाही, दिव्‍य फार्मेसी की श्वासारि अवलेह, दिव्‍य फार्मेसी की मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, दिव्‍य फार्मेसी की लिपिडोम, दिव्‍य फार्मेसी की बीपी ग्रिट, दिव्‍य फार्मेसी की मधुग्रिट, दिव्‍य फार्मेसी की लिवामृत एडवांस, दिव्‍य फार्मेसी की लिवोग्रिट और आईग्रिट गोल्ड शामिल है.  
 


बेल पर बाहर आए Kejriwal के लिए कितनी मुश्किल बढ़ा सकते हैं Swati Maliwal के आरोप? 

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के PA पर बदसलूकी और मार-पिटाई का आरोप लगाया है.

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

'आम आदमी पार्टी' और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अब एक नए मामले में घिरते नजर आ रहे हैं. पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को लेकर जो खबरें मीडिया में सामने आ रही हैं, उससे एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव पर बदसलूकी एवं मारपीट का आरोप लगाया है और उन्होंने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत भी है. इससे पहले, मुख्यमंत्री कार्यालय से किसी ने पुलिस को दो बार कॉल करके स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की बात कही थी. हालांकि, जब पुलिस टीम CM हाउस पहुंची, तो वहां स्वाति नहीं मिलीं.

खामोशी का मतलब 'हां' तो नहीं?  
पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि स्वाति ने थाने में शिकायत दी है या नहीं. आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और न ही स्वाति मालीवाल ने खुद इस बारे में कोई बयान जारी किया है. इसलिए इस पूरे मामले में कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, सभी की खामोशी कहीं न कहीं यही इशारा कर रही है कि बदसलूकी और मारपीट की जो खबर सामने आई है, उसमें कुछ न कुछ सच्चाई जरूर है.     

BJP नेता मिश्रा हुए एक्टिव
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि स्वाति मालीवाल ने पुलिस को कॉल करके सीएम केजरीवाल के पीए पर पिटाई का आरोप लगाया है. पुलिस को सुबह करीब 10 बजे के आसपास 2 कॉल मिलीं. हालांकि, जब पुलिस सीएम आवास पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं. उधर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा इस मामले में एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज सुबह केजरीवाल के घर पर स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करे मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो.

...तो केजरीवाल बनेंगे आरोपी
स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल के PA पर मारपीट का आरोप लगाया है. ऐसे में स्वाति यदि पुलिस FIR दर्ज कराती हैं, तो पुलिस केजरीवाल को भी मुकदमे में आरोपी बना सकती हैं. खबर है कि आम आदमी पार्टी द्वारा स्वाति से अनुरोध किया जा रहा है कि वह शांत हो जाएं और कोई शिकायत न दें। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में अरविन्द केजरीवाल को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक के लिए जमानत दी है. 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा. 


सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को बड़ी राहत, एक जून तक मिली अंतरिम जमानत

दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है.

Last Modified:
Friday, 10 May, 2024
BWHindia

कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. आज यानी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे इस मामले पर फिर से सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने का फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला केजरीवाल के साथ-साथ आदमी पार्टी को बड़ी राहत के समान है. ऐसी भी खबर चल रही थी कि ED आज केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में आरोपी बनाएगी और उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी.

प्रचार पर नहीं कोई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है, जिसका मतलब है कि उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर कोई रोक नहीं लगाई है. लिहाजा वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर सकेंगे. बता दें कि शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत का प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विरोध किया था. गुरुवार को ED ने कहा था कि सामान्य नागरिक की तुलना में एक राजनेता किसी विशेषाधिकार का दावा नहीं कर सकता. अपराध करने पर उसे किसी अन्य नागरिक की तरह ही गिरफ्तार और हिरासत में लिया जा सकता है.

कब तक आएंगे बाहर?
जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल को जेल से बाहर आने में कुछ वक्त लगेगा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट का लिखित ऑर्डर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में भेजा जाएगा. जहां जमानत की शर्तें तय होंगी और बेल बॉन्ड भरना होगा. इसके बाद ट्रायल कोर्ट रिलीज ऑर्डर तैयार करके तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजा. रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद ही अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ पाएंगे. हालांकि, केजरीवाल के वकील का कहना है कि रोजाना जितने भी रिलीज ऑर्डर आते हैं, उनका निपटारा लगभग एक घंटे में हो जाता है. जमानत के दौरान केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है.  


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आखिर क्यों घबराए बैंक कर्मचारी, आप भी जानिए 

बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की यूनियन ने आयकर (Income Tax) विभाग के एक नियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट के फैसले के बाद बैंक कर्मचारियों के हाथ सिर्फ निराशा लगी.   

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक फैसले ने बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका दे दिया है. कोर्ट ने गुरुवार को एक फैसले में कहा है कि बैंक कर्मचारियों को उनके एम्पलॉयर बैंकों की ओर से इंटरेस्ट फ्री या कम इंटरेस्ट रेट के लोन की जो सुविधा मिलती है, उस पर उन्हें टैक्स का भुगतान करना होगा. इस फैसले के बाद बैंक कर्मचारी काफी निराश हुए है.  

क्या था पूरा मामला? 
दरअसल, बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने आयकर (Income Tax) विभाग के एक नियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके तहत बैंक कर्मचारियों को खास तौर पर मिलने वाली लोन की सुविधा को टैक्सेबल बनाया गया है. आईटी एक्ट 1961 के सेक्शन 17(2)(viii) और आईटी रूल्स 1962 के नियम 3(7)(i) के तहत अनुलाभ (perquisites) को परिभाषित किया गया है. अनुलाभ उन सुविधाओं को कहा जाता है, जो किसी भी व्यक्ति को उसके काम/नौकरी के चलते सैलरी के अतिरिक्त मिलती हैं.  

देना पड़ेगा टैक्स 
सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने इस मामले में आय कर के नियमों को सही ठहराया. कोर्ट ने कहा कि बैंक कर्मचारियों को बैंकों की ओर से खास तौर पर यह सुविधा दी जाती है, जिसमें उन्हें या तो कम ब्याज पर या बिना ब्याज के लोन मिल जाता है. अदालत के हिसाब से यह यूनिक सुविधा है, जो सिर्फ बैंक कर्मचारियों को ही मिलती है. इसे सुप्रीम कोर्ट ने फ्रिंज बेनेफिट या अमेनिटीज करार दिया और कहा कि इस कारण ऐसे लोन टैक्सेबल हो जाते हैं.  

कोर्ट ने सुनाया ये फैसला 
कोर्ट की पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि बैंक अपने कर्मचारियों को कम ब्याज पर या बिना ब्याज के जो लोन की सुविध देते हैं, वह उनकी अब तक की नौकरी या आने वाले समय की नौकरी से जुड़ी हुई है. ऐसे में यह कर्मचारियों को सैलरी के अलावा मिलने वाली सुविधाओं में शामिल हो जाती है और इसे अतिरिक्त लाभ माना जा सकता है. इसका मतलब हुआ कि आयकर के संबंधित नियमों के हिसाब से यह सुविधा टैक्सेबल हो जाती है. पीठ ने टैक्स के कैलकुलेशन के लिए एसबीआई के प्राइम लेंडिंग रेट को बेंचमार्क की तरह इस्तेमाल करने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी.
 

इसे भी पढ़ें-यहां DLF ने बेचे 5,590 करोड़ रुपये के फ्लैट्स, वहां शेयर ने मारी उछाल


केजरीवाल की जमानत रोकने के लिए आज मास्टर स्ट्रोक खेलेगी ED, पहली बार होगा ऐसा 

सुप्रीम कोर्ट कल अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुना सकता है. केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलों का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कल यानी शुक्रवार को केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट दायर कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि चार्जशीट में पहली बार केजरीवाल को आरोपी बनाया जाएगा. बता दें कि ED ने इस मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. तब से वह सलाखों के पीछे हैं. निचली अदालत के साथ-साथ हाई कोर्ट से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली है. 

चार्जशीट की टाइमिंग अहम 
ED द्वारा केजरीवाल के खिलाफ कल दायर की जाने वाली चार्जशीट की टाइमिंग बेहद अहम है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाएगा और उसी दिन ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री को आरोपी बनाएगी. प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को अभी तक आरोपी नहीं बनाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ED की ताजा चार्जशीट में केजरीवाल के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जा सकता है. लेकिन केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में पेश किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें - Ola-Uber की मुश्किलें बढ़ाने वाली है Paytm, लेकिन आपको होगा फायदा; जानें कैसे

सिसोदिया भी हैं जेल में
वैसे, ED के वकील मौखिक रूप से कोर्ट में केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता और सरगना बता चुके हैं, लेकिनचार्ज शीट में उन्हें आरोपी बनाया जाना अलग बात है. कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह 4 महीने की जेल के बाद बाहर आ चुके हैं. अदालत ने हाल ही में उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है. 

ED का पक्ष होगा मजबूत
केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान ऐसा लगा कि उन्हें राहत मिल सकती है. अदालत ने कहा था कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, वह आदतन अपराधी नहीं. चूंकि, लोकसभा चुनाव पांच साल बाद आता है, इसलिए प्रचार के लिए उन्हें अंतरिम जमानत देने पर विचार किया जा सकता है. हालांकि, अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या केजरीवाल को राहत मिलेगी? माना जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई से पहले ही ED ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट पेश कर सकती है. जानकारों का मानना है कि इससे सुप्रीम कोर्ट में ED का पक्ष मजबूत हो सकता है और ऐसे में केजरीवाल की जमानत की आस टूट सकती है.