अब एआई से मिलेगा डॉक्‍टर का अपॉइंटमेंट, हेल्‍थ सेक्‍टर में बड़े बदलाव की तैयारी 

अगर कोई डॉक्‍टर आने वाले दिनों में किसी मरीज की हिस्‍ट्री देखना चाहता है तो उसे बस इतना कहना होगा कि मुझे इस मरीज का पुराना एमआरआई दिखाएं. 

Last Modified:
Tuesday, 19 September, 2023
AI In Healthcare

जब से एआई (Artificial Intelligence) की शुरुआत हुई है तब से हर इंडस्‍ट्री कोशिश कर रही है कि वो अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा कामों को एआई की ओर लेकर जाए. इसी कड़ी में अब हेल्‍थ सेक्‍टर में इसे लेकर बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में ओरेकल (Oracle Clinicle Digital) हेल्‍थ ने जनरेटिव एआई की शुरुआत की है. इस एआई का मकसद है हेल्‍थ सेक्‍टर में मैनुअल काम को कम करना और रोगी की देखभाल पर ज्‍यादा फोकस करना. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में जब आप हॉस्पिटल में डॉक्‍टर की अपॉइंटमेंट के लिए फोन करें तो वहां आपको एआई की आवाज सुनाई दे. 

क्‍या करता है ओरेकल हेल्‍थकेयर का ये एआई?
ओरेकल हेल्‍थकेयर अभी तक कई इंडस्‍ट्री में अपने एआई को ला चुका है. ओरेकल का ये जनरेटिव एआई हेल्‍थकेयर सिस्‍टम में कई तरह के बदलाव कर देगा. अपॉइंटमेंट देने से लेकर दूसरे कई काम वॉयस कमांड से कर देगा. कंपनी अब तक इसे कई दूसरी इंडस्‍ट्री में स्‍थापित कर चुकी है. 

क्‍या बोले कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट? 
इस जनरेटिव एआई के बारे में अपनी बात रखते हुए ओरेकल हेल्‍थ के वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि EHR को किसी भी तरह की पर्सनलाइज्‍ड सर्विस प्रोवाइड करने में बेहतर तौर पर कुशल होना चाहिए.  हम अपने प्‍लेटफॉर्म पर व्‍यापक जनरेटिव एआई को लाकर सिर्फ सांसारिक काम को कम करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि हम उन मरीजों की भी मदद कर रहे हैं जो बेहतर सेवा की उम्‍मीद में आते हैं.  कई बार मरीज लगातार बढ़ते इलेक्‍ट्रॉनिक हेल्‍थ रिकॉर्ड सॉल्‍यूशन से कई बार असंतुष्‍ट नजर आता है लेकिन इसमें उस समस्‍या को खत्‍म करने का प्रयास किया गया है. कंपनी ये भी दावा कर रही है कि इनके इस्‍तेमाल के बढ़ने के बाद चिकित्‍सक अपने काम को और बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

आसान हो जाएगा मरीज की हिस्‍ट्री देखना 
इस जनरेटिव एआई को कंपनी ने इतना काबिल बनाया है कि  ये सिर्फ मरीजों की ही मदद नहीं करेगा बल्कि डॉक्‍टरों के लिए भी काफी काम करेगा. कपनी का दावा है कि अगर डॉक्‍टर किसी मरीज की पुरानी हिस्‍ट्री, एमआरआई या कुछ और देखना चाहता है तो उसे बस इतना कहना होगा कि मरीज का पुराना एमआरआई दिखाएं. कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो अब वो दिन दूर नहीं है जब हेल्‍थकेयर सिस्‍टम की तस्‍वीर पूरी तरह से बदल चुकी होगी. आपको अपॉइंटमेंट देने से शुरू होने वाला एआई आने वाले दिनों में कई और काम करता नजर आएगा.  


 


देश में इतने लाख पर पहुंच गई Startup रजिस्ट्रेशन की संख्या, इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा स्टार्टअप

देश में स्टार्टअप की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिली है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री के अनुसार देश में रजिस्टर्ड स्टार्टअप की संख्या 1.4 लाख हो गई है. 

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

भारत में स्टार्टअप (Startup) की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री के अनुसार भारत में स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन की संख्या 1.4 लाख के पार पहुंच गई है. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी रजिस्टर्ड स्टार्टअप डेटा की लिस्ट के अनुसार इसमें महाराष्ट्र टॉप पर है. तो आइए जनते हैं किस राज्य में लोग सबसे ज्यादा स्टार्टअप कर रहे हैं? 

इस राज्य में सबसे ज्यादा स्टार्टअप्स
भारत में सबसे ज्यादा स्टार्टअप की संख्या महाराष्ट्र में हैं. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार यहां 25,044 रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर कर्नाटक आता है, यहां 15,019 रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं. कर्नाटक के बाद सबसे ज्यादा स्टार्टअप्स देश की राजधानी दिल्ली में हैं. यहां रजिस्टर्ड स्टार्टअप की संख्या 14,734 हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर उत्तर-प्रदेश है, जहां स्टार्टअप की संख्या 13,299 है और पांचवे नंबर पर गुजरात है, यहां रजिस्टर्ड स्टार्टअप की संख्या 11,436 है.

स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए सरकार उठा रही कदम
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि सरकार स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए कई कदम उठा रही हैं. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 16 जनवरी, 2016 को स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू की थी. यह पहल देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था. इसके अलावा 'स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान' में "सिप्लिफिकेशन और हैंडहोल्डिंग,"फंडिंग समर्थन और प्रोत्साहन," और "उद्योग-अकादमिक साझेदारी और इन्क्यूबेशन" जैसे क्षेत्रों में फैले 19 एक्शन आइटम शामिल हैं.

स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'स्टार्टअप इंडिया: द वे अहेड' में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत ने भी अहम भूमिका निभाई है. सरकार ने स्टार्टअप्स की फंडिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ स्टार्टअप्स के लिए फंड ऑफ फंड्स (एफएफएस) की भी स्थापना की है. सरकार ने न केवल शुरुआती चरण, सीड स्टेज और ग्रोथ स्टेज में स्टार्टअप के लिए पूंजी उपलब्ध कराई है.

इसे भी पढ़ें-Virus के हमले से बचाएंगे सरकार के ये फ्री ऐप्स, ऐसे करें डाउनलोड


 


100 प्रतिशत इनकम टैक्‍स बचाने का ये है तरीका, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

उनके इस वीडियो को 1 हजार से ज्‍यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर 303 लोग उस पर कमेंट कर चुके हैं. इसी तरह से लगभग 4000 लोग लाइक कर चुके हैं. 

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

बजट आने से पहले और बजट आने के बाद इस बात की चर्चा सबसे ज्‍यादा होती है कि आखिर इनकम टैक्‍स बचाने का तरीका क्‍या हो सकता है. इस संबंध में कई जानकार आपको बताते हैं कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा कैसे इनकम टैक्‍स बचा सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्‍स बता रहा है कि आपको 100 प्रतिशत इनकम टैक्‍स कैसे बचा सकते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पार जबर्दस्‍त तरीके से वायरल हो रहा है. 

इसके लिए दी घास बेचने की सलाह 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो कर्नाटक के उडडुपी के रहने वाले ट्रैवल ब्‍लॉगर श्रीनिधि हांडा ने बनाया है. वो अपने इस वीडियो में 100 प्रतिशत इनकम टैक्‍स बचाने का फॉर्मला बताते हुए कहते हैं कि इसके लिए आपको घास उगानी होगी. इसके बाद आपको अपनी कंपनी से कहना होगा कि आप काम के बदले कोई सैलरी नहीं लेंगे बदले में कंपनी को उनसे घास खरीदनी पड़ेगी. इसके बाद घास खरीदने के एवज में उनकी सैलरी के बराबर भुगतान उन्‍हें करना होगा.

ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने तीन फाइनेंस कंपनियों पर लगाया बैन, ये रही इसकी वजह

अब कैसे बचेगा इनकम टैक्‍स 
100 प्रतिशत इनकम टैक्‍स बचाने के अगले स्‍टेप में वो बताते हैं कि अगर आप किसी कंपनी को घास बेचते हैं और उससे कमाई करते हैं तो वो पूरी तरह से टैक्‍स फ्री होगी. क्‍योंकि एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर में कोई टैक्‍स नहीं लगता है. इससे सरकार आपसे कोई भी टैक्‍स नहीं ले पाएगी. न तो टीडीएस और ही किसी तरह की इनवेस्‍टमेंट की परेशानी. आप आराम से अपने कमाए पैसे से आनंद ले सकते हैं. 

पोस्‍ट पर लोग कर रहे हैं कमेंट 
श्रीधर के इस वीडियो पर ट्विटर के कई यूजर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग जहां सरकार से इस लूपहोल को बंद करने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वहीं कई लोग जहां कुछ लोग इस आईडिया को बेहतर बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे सैलरीड क्‍लास की बेइजत्‍ती बता रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करने से जयादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर दिया है. उनके इस वीडियो को 1 हजार से ज्‍यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर 303 लोग उस पर कमेंट कर चुके हैं. इसी तरह से लगभग 4000 लोग लाइक कर चुके हैं. 
 


रिजर्व बैंक ने तीन फाइनेंस कंपनियों पर लगाया बैन, ये रही इसकी वजह

एक ओर जहां ओला फाइनेंस पर तीन मामलों में 87 लाख रुपये की कार्रवाई हुई तो वहीं दूसरी ओर मणप्‍पुरम फाइनेंस पर 41.50 लाख रुपये की कार्रवाई हुई है.

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नियमों का पालन न करने वाले बैंकों पर कार्रवाई करने में देरी नहीं लगा रहा है. पेटीएम से लेकर आईआईएफएल जैसी फाइनेंस कंपनियों पर कार्रवाई करने के बाद अब आरबीआई के रडार में तीन और कंपनियां आ गई हैं. इसी कड़ी में अब आरबीआई ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज, वीजा और मणप्‍पुरम फाइनेंस जैसी कंपनियों पर कार्रवाई कर दी है. इन कंपनियों पर आरबीआई का चाबुक नियमों का पालन न करने को लेकर चला है. आरबीआई ने इन पर जुर्माना भी लगाया है. 

ओला फाइनेंस पर हुई सबसे बड़ी कार्रवाई 
आरबीआई ने ओला फाइनेंशियल पर 87.50 लाख रुपये से ज्‍यादा का जुर्माना लगाया है. कंपनी के ऊपर तीन मामलों में कार्रवाई की गई है इनमें एक मामले में 33.40 लाख रुपये का जुर्माना केवाईसी प्रावधानों का पालन न करने को लेकर लगाया गया है. जबकि पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्‍टम से जुड़े प्रावधानों का पालन न करने के लिए 54.15 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. 

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में ऐसा क्‍या हुआ कि छोड़कर चली गई ममता बनर्जी, PIB ने दिया जवाब

मणप्‍पुरम फाइनेंस पर दूसरी बड़ी कार्रवाई 
एक ओर जहां ओला फाइनेंस पर तीन मामलों में 87 लाख रुपये की कार्रवाई हुई तो वहीं दूसरी ओर मणप्‍पुरम फाइनेंस पर 41.50 लाख रुपये की कार्रवाई हुई है. मणप्‍पुरम फाइनेंस पर केवाईसी के नियमों का सही से पालन न करने को लेकर कार्रवाई की गई है. इन्‍हीं कारणों के चलते आरबीआई की ओर से मणप्‍पुरम फाइनेंस पर कार्रवाई की गई है और इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है. 

वीजा पर हुई सबसे बड़ी कार्रवाई 
मल्‍टीनेशनल कंपनी वीजा के ऊपर भी आरबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. वीजा के ऊपर ये कार्रवाई आरबीआई की ओर से इसलिए की गई क्‍योंकि उसने अनुमति के बिना पेमेंट ऑथेंटिकेशन सॉल्‍यूशन को एक्टिवेट किया. वहीं आरबीआई की ओर से की गई इस कार्रवाई पर टिप्‍पड़ी करते हुए कहा कि वो सभी नियमों का सम्‍मान करती है और उनका पालन करती है. वीजा फाइनेंस की ओर से कहा गया है कि वो भविष्‍य में सभी नियमों का पालन करेगी. 


EV खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 30 सितंबर तक मिलेगा सब्सिडी का लाभ

इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन योजना (EMPS) को इस साल मार्च में भारी उद्योग मंत्रालय ने शुरू किया था. इसका उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है. दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन योजना (Electric Mobility Promotion Scheme-EMPS) को 2 महीने आगे बढ़ा दिया है. आपको बता दें, ये योजना 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक के लिए लागू की गई थी, जिसका कुल खर्च 500 करोड़ रुपये था. वहीं, अब सरकार ने योजना को आगे बढ़ाने के साथ इसके कुल खर्च को भी बढ़ा दिया है. तो आइए जानते हैं इस योजना से आपको आपको कैसे लाभ मिलेगा?  

सरकार ने बढ़ाया कुल खर्च
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन योजना (Electric Mobility Promotion Scheme-EMPS) का कुल खर्च बढ़ाकर 778 करोड़ रुपये कर दिया है. इस योजना को इस साल मार्च में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुरू किया था. इसका उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है. 

5 लाख से ज्यादा ईवी को सब्सिडी में मदद
योजना का लक्ष्य अब 5,60,789 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को सब्सिडी सहायता प्रदान करना है, जिसमें 500,080 इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई-2डब्ल्यू) और 60,709 इलेक्ट्रिक तिपहिया (ई-3डब्ल्यू) शामिल हैं. इसमें 13,590 रिक्शा और ई-कार्ट, साथ ही एल5 श्रेणी में 47,119 ई-3डब्ल्यू शामिल हैं. उन्नत प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन केवल अपग्रेड बैटरी से सुसज्जित इलेक्ट्रिक वाहन के लिए उपलब्ध होंगे. 

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ 
योजना के तहत पात्र इलेक्ट्रिक वाहनों की कैटेगरी में रजिस्टर्ड ई-रिक्शा एवं ई-कार्ट सहित इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन शामिल हैं. आम लोगों के लिए किफायती और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन विकल्प मुहैया कराने पर जोर देने के साथ यह योजना मुख्य रूप से उन ई-दोपहिया और ई-तिपहिया पर लागू होगी, जो कॉमर्शियल जरूरतों के लिए रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा निजी या कॉरपोरेट स्वामित्व वाले रजिस्टर्ड ई-दोपहिया भी योजना के तहत पात्र होंगे.

ईवी प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावा
यह योजना देश में एक कुशल, प्रतिस्पर्धी और सुगम इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण उद्योग को प्रोत्साहन देती है, जिससे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलता है. इस उद्देश्य के लिए, चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) को अपनाया गया है, जो घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करता इलेक्ट्रिक वाहन की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करता है. इससे मूल्य श्रृंखला के साथ-साथ महत्वपूर्ण रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

इसे भी पढ़ें-HP ने लॉन्च किए दो नए AI लैपटॉप्स, इस कीमत पर मिलेगा यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस

 


 


नीति आयोग की बैठक में ऐसा क्‍या हुआ कि छोड़कर चली गई ममता बनर्जी, PIB ने दिया जवाब

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग को बर्खास्‍त कर वापस योजना आयोग बनाने की मांग कर चुकी हैं. वो कह चुकी हैं कि इस मीटिंग का कोई मतलब नहीं है यहां से कुछ भी हासिल नहीं होता है.

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

दिल्‍ली में हो रही है नीति आयोग की बैठक में सभी राज्‍यों के सीएम पहुंचे हुए हैं. लेकिन साल में एक बार होने वाली नीति आयोग की बैठक में शनिवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे नाराज होकर ममता बनर्जी मीटिंग छोड़कर चली गई. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि विपक्ष की एकमात्र सीएम होने के बावजूद पहले तो उन्‍हें बोलने के लिए काफी कम समय दिया गया और उसके बाद जब उन्‍होंने बोलना शुरू किया तो उनका माइक बंद कर दिया गया. वहीं नीति आयोग ने उनके आरोपों को लेकर जवाब दिया है और इस दावे को भ्रामक और गलत बताया है कि उनका माइक बंद कर दिया. 

ममता बनर्जी ने लगाए क्‍या आरोप? 
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सरकार पर राज्‍य सरकारों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बोल रही थी और मेरा माइक बंद कर दिया गया. ममता बनर्जी ने कहा कि आपने मुझे क्‍यों रोका आप इस तरह से भेदभाव क्‍यों कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी दलों के बॉयकाट के बीच वो अकेली विपक्षी सीएम हैं जो मीटिंग में भाग ले रही हैं. उन्‍होंने कहा कि इस पर सरकार को खुश होना चाहिए. लेकिन जिस तरह से मेरा माइक बंद किया गया है वो बंगाल का ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान है. 

ये भी पढ़ें: अब देश छोड़ने से पहले लेना होगा इनकम टैक्‍स क्‍लीयरेंस, ये है इस फैसले की वजह?

पीआईबी फैक्‍ट चेक ने दिया जवाब 

वहीं पीआईबी फैक्‍ट चेक ने इन दावों को पूरी तरह से गलत बताया है जिसमें ये कहा गया है कि माइक बंद कर दिया गया. पीआईबी फैक्‍ट चेक ने कहा है कि ममता बनर्जी के बोलने का समय पूरा हो गया था. पीआईबी फैक्‍ट चेक की ओर से ये कहा गया कि घड़ी में केवल ये दिखाया गया कि उनके बोलने का समय पूरा हो चुका है. जबकि घंटी भी नहीं बजाई गई. 

 

योजना आयोग बनाने की कर चुकी हैं मांग 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग को बर्खास्‍त कर वापस योजना आयोग बनाने की मांग कर चुकी हैं. वो कह चुकी हैं कि इस मीटिंग का कोई मतलब नहीं है यहां से कुछ भी हासिल नहीं होता है. दिल्‍ली में आज नीति आयोग की बैठक हो रही है जिसकी अध्‍यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं. इस बैठक का मकसद केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच बेहतर समन्‍वय के साथ पीने के पानी, बिजली, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा की उपलब्‍धता और गुणवत्‍ता, जमीन और संपत्ति के डिजीटलीकरण और रजिस्‍ट्रेशन, साइबर सुरक्षा, सरकारी कामकाज में आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस जैसे विषय शामिल हैं. 

जानिए कैसे काम करता है नीति आयोग 
नीति आयोग से पहले देश में इस काम को योजना आयोग किया करता था. लेकिन 2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद 2015 में नीति आयोग का गठन कर दिया गया. नीति आयोग के अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं. जबकि मौजूदा समय में इसके उपाध्‍यक्ष सुमन बेरी हैं. इस संगठन में कुछ पूर्णकालिक सदस्‍य भी हैं जिनमें डॉ. वी के सारस्‍वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र, डॉ, वी के पॉल, और अरविंद विरमानी शामिल हैं. इसके पदेन सदस्‍यों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं. 
 


अब देश छोड़ने से पहले लेना होगा इनकम टैक्‍स क्‍लीयरेंस, ये है इस फैसले की वजह?

देश छोड़ने की वजह के बारे में एक्‍सपर्ट जो कह रहे हैं वो ये कि कोविड काल में कोई भी देश किसी दूसरे देश के नागरिक को ले नहीं रहा था. ऐसे में कोविड के थमने के बाद इसमें तेजी देखी गई है.

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

भारत सरकार ने वित्‍त विधेयक 2024 के माध्‍यम से देश छोड़ने से पहले आयकर निकासी प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को जरूरी बना दिया है. अब कोई भी शख्‍स इस प्रमाण पत्र के बिना देश को नहीं छोड़ पाएगा. ये व्‍यवसथा 1 अक्‍टूबर 2024 से लागू होगी. अभी तक देश में ऐसी कोई व्‍यवस्‍था नहीं है.

आखिर क्‍या है ये व्‍यवस्‍था?

आयकर विभाग ने फाइनेंस बिल के माध्‍यम से सब सेक्‍शन की धारा (1A) में ये प्रावधान किया है कि कोई भी व्‍यक्ति को जो भारत में निवास करता है, वो तब तक भारत नहीं छोड़ सकता है जब तक वो आयकर निकासी प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर लेता है. कानून के अनुसार, आयकर अधिनियम, या संपत्ति कर अधिनियम-1957 या उपहार कर अधिनियम 1958, या व्‍यय कर अधिनियम 1987 के अंतर्गत उसकी कोई देनदारी नहीं है. साथ इसमें वैकल्पिक तौर पर ये व्‍यवस्‍था की गई है कि वो इसके लिए संतोषजनक व्‍यवस्‍था कर सकता है जिसमें वो इन टैक्‍स का भुगतान कर सकता है. ये सर्टिफिकेट हासिल करना तभी अनिवार्य होगा जब आयकर विभाग के अधिकारी की ऐसी राय हो.

अभी किए जाने हैं विधेयक में ये प्रस्‍ताव

विधेयक में ये भी कहा गया है कि इसमें काला धन(अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) के साथ कर अधिरोपण अधिनियम 2015 का संदर्भ भी डालकर उक्त उप-धारा के प्रावधान में संशोधन करने का प्रस्ताव है, ताकि देनदारियों को लागू किया जा सके. वहीं इस विधेयक का सेक्‍शन 230 कहता है कि भारत में रहने वाले हर शख्‍स को देश छोड़ने से पहले ये प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने की जरूरत है. ये प्रमाण पत्र इस बात का सुबूत है कि इस व्‍यक्ति पर अब किसी भी तरह का बकाया नहीं है. इससे पहले विदेशी काला धन के खुलासा न करने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: HP ने लॉन्च किए दो नए AI लैपटॉप्स, इस कीमत पर मिलेगा यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस

भारत छोड़ रहे हैं हजारों लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर साल बड़ी संख्‍या में लोग भारत छोड़ रहे हैं. 2011 से 2022 तक के 11 साल के सफर में 138620 लोग भारत छोड़ चुके हैं. पिछले 11 सालों में ये संख्‍या 1,20,000 से लेकर 1,40,000 रुपये रही है. आंकड़ों को देखें तो 2022 में सबसे ज्‍यादा लोगों ने भारत छोड़ा है. इस साल में सबसे ज्‍यादा 225620 लोगों ने भारत छोड़ा है. दरअसल इसके पीछे की वजह के बारे में एक्‍सपर्ट जो कह रहे हैं वो ये कि कोविड काल में कोई भी देश किसी दूसरे देश के नागरिक को ले नहीं रहा था. ऐसे में सभी प्रोसेस स्‍लो हो गए थे. ऐसे में कोविड के थमने के बाद इसमें तेजी देखी गई है. इसके पीछे की वजहों के बारे में मीडिया रिपोर्टस कहती हैं कि बेहतर कमाई साधन, उच्‍च जीवन स्‍तर, बेहतर शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य जैसे कारण लोगों के देश छोड़ने की वजह हो सकते हैं.  


धान की खेती के लिए जाना जाता था असम, अब इस सरकारी योजना के जरिए मक्के से फायदा कमा रहे किसान

असम के किसानों ने भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट के तहत अपने खेतों में प्रायोगिक तौर पर मक्के की खेती शुरू कर दी है. इसका उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. 

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

वैसे तो असम राज्य के किसान परंपरागत रूप से धान की खेती करते हैं. लेकिन अब किसानों ने सरकार के एक प्रोजेक्ट के तहत अपने खेतों में मक्के की खेती शुरू की है. ऐसे में मक्के की खेती अब किसानों को काफी फायदा दे रही है. वहीं, वहां अब धान का रकबा घट रहा है और मक्का का रकबा बढ़ रहा है.  तो आइए जानते हैं कि मक्का किसानों के लिए कैसे फायदेमंद साबित हो रहा है?

मक्के की इंडस्ट्रियल डिमांड अधिक
असम में पहले धान की खेती बहुत होती थी, लेकिन अब वहां के क‍िसानों में मक्के की खेती को लेकर द‍िलचस्पी बढ़ रही है. इंड‍ियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेज र‍िसर्च (IIMR) के अनुसार असम में मक्के की खेती के अनुकूल मौसम और म‍िट्टी है. मक्के की खेती के ल‍िए पर्याप्त बार‍िश होती है. मक्के की फसल में पानी भी कम लगता है और इसमें धान के मुकाबले उपज भी ज्यादा मिलती है. वहीं, मक्के की इंडस्ट्रियल डिमांड खूब है, इसलिए यहां के क‍िसानों को इसकी खेती करना अध‍िक फायदेमंद है. 

इन जिलों में हो रही मक्के की खेती
असम में सरकार द्वारा शुरू किए गए इथेनॉल उद्योगों के जलग्रहण क्षेत्र में मक्का उत्पादन में वृद्धि ( Increase in maize production in the catchment area of ethanol industries) नामक प्रोजेक्ट के तहत मक्के की खेती को बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं. इसके तहत असम के 12 ज‍िलों में काम क‍िया जा रहा है, ज‍िनमें धुबरी, कोकराझार, बोरझार, बरपेटा और ग्वालपाड़ा प्रमुख हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत काम करने वाले इंड‍ियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेज र‍िसर्च (IIMR) का कहना क‍ि मक्का खरीफ, रबी और जायद तीनों सीजन में पैदा होता है, लेकिन मुख्य तौर पर यह खरीफ सीजन की फसल है. 

असम में मक्का का प्रोडक्शन 259 किलोग्राम/हैक्टेयर बढ़ा

IIMR के अनुसार असम में रबी सीजन के दौरान करीब 10 लाख हैक्टेयर जमीन खाली रह जाती थी. इन खेतों में किसी फसल की बुवाई नहीं होती थी. ऐसे में उन्होंने असम सरकार द्वारा स्पॉन्सर्ड वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण के साथ-साथ रबी सीजन में 360 हेक्टेयर में क‍िसानों से म‍िलकर फार्म डेमोस्ट्रेशन (खेत प्रदर्शन) लगाया. साल 2023-24 के रबी सीजन में इस खेती से 10 टन प्रति हैक्टेयर की उत्पादकता हास‍िल की गई. इससे किसानों में मक्का फसल में दिलचस्पी बढ़ गई है. तभी तो असम में इस साल मक्का का रकबा पिछले साल के मुकाबले दोगुना होकर 1.07 लाख हेक्टेयर हो गया है. इसके साथ ही इसका प्रोडक्शन भी 259 किलोग्राम/हैक्टेयर बढ़ गया है.

यहां पर है मक्के की खूब मांग
असम में इथेनॉल बनाने वाली अकेले एक कंपनी में 5 लाख टन मक्के की मांग है. इसके अलावा पशु आहार और पोल्ट्री फीड के ल‍िए भी मक्के की बहुत मांग है. वहीं, खाने-पीने की चीजों में भी मक्का का उपयोग होता है. ऐसे में आईआईएमआर असम सह‍ित पूरे देश में मक्का उत्पादन बढ़ाने के ल‍िए अभ‍ियान चला रहा है. 

 


खत्म होने वाला है इंतजार, निवेशक रहें तैयार, अगस्त में आ सकता है Ola का आईपीओ

आईपीओ को लाकर ओला देश की पहली लिस्टेड इलेक्ट्रिक वेहिकल कंपनी बनने जा रही है. उसे एथर एनर्जी, बजाज और टीवीएस मोटर कंपनी से तगड़ी चुनौती मिल रही है.

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के आईपीओ का बहुत दिनों से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अब भविष अग्रवाल के नेतृत्व वाली इस कंपनी के IPO की डेट सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक के IPO की एंकर बुक 1 अगस्त को खुलेगी. साथ ही इस इश्यू का सब्सक्रिप्शन 2 अगस्त से 6 अगस्त तक खुला रहेगा. सॉफ्टबैंक (SoftBank) समर्थित कंपनी इस IPO के जरिए लगभग 4.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल करने की कोशिश में है. IPO की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है.

लगभग 5,500 करोड़ रुपये का IPO 

पिछले महीने जून में ही ओला इलेक्ट्रिक के 5,500 करोड़ रुपये के IPO को मार्केट रेगुलेटर SEBI से हरी झंडी मिली थी. इस IPO से कंपनी के लिए अपने सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता विस्तार के लिए पैसों का इंतजाम हो जाएगा. कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर अपना काम तेजी से आगे बढ़ा सकेगी. ओला इलेक्ट्रिक ने अपना प्री IPO पेपर दिसंबर 2023 में दाखिल किया था, जून 2024 में कंपनी को IPO लाने की मंजूरी मिल गई थी.

20 जून को IPO लाने की मिली थी मंजूरी 

ओला इलेक्ट्रिक को एथर एनर्जी (Ather Energy), बजाज (Bajaj) और टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है. आईपीओ की तारीखों पर फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक ने पुष्टि नहीं की है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पार आईपीओ के दस्तावेज (DRHP) 22 दिसंबर, 2023 को जमा कराए थे. सेबी ने इसी साल 20 जून को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी थी. इस आईपीओ के जरिए भविष अग्रवाल लगभग 4.7 करोड़ शेयर मार्केट में उतारेंगे. इसके अलावा कई बड़े शेयरहोल्डर्स भी अपने शेयर इसमें बेचेंगे.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के 5,500 करोड़ रुपये के IPO में नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. DRHP के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक 1,226.43 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता को 5GW से 6.4GW तक बढ़ाने पर करेगी. जबकि 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर करने पर भी विचार कर रही है, जबकि अन्य 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए लगाए जाएंगे.
 

 

बिड़ला ग्रुप ने ली ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री, लॉन्च किया ब्रांड, टॉप 3 बनने का लक्ष्य

टाटा के बाद अब बिड़ला ग्रुप ने भी ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री ली है. कंपनी ने 'Indriya' के नाम से ज्वैलरी ब्रांड को लॉन्च किया है.

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

आदित्य बिड़ला ग्रुप ने ज्वैलरी सेगमेंट में एंट्री मार ली है. कंपनी ने 'Indriya' नाम से ब्रांड लॉन्च किया है. देश के तीन शहरों में 4 स्टोर्स के साथ कंपनी मैदान में उतरी है. इंद्रिय के स्टोर दिल्ली के करोल बाग, जयपुर और इंदौर में खोले गए हैं. कंपनी ने कहा कि अगले 5 साल में भारत का तीसरा सबसे बड़ा ज्वैलरी रिटेल ब्रांड बनने का लक्ष्य लेकर वह चल रही है. इस बिजनेस में विस्तार के लिए 5000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.

अगले 6 महीनों में खोले जाएंगे 11 स्टोर

भारत में ज्वैलरी का बाजार करीब 6.7 लाख करोड़ रुपए का है. इस ज्वैलरी बाजार में बिड़ला ग्रुप ने एंट्री ली है. कंपनी ने कहा कि फिलहाल 3 शहरों में चार रीटेल स्टोर खोले गए हैं. अगले 6 महीने में 11 शहरों में इंद्रिय स्टोर खोलने की योजना कंपनी की है. कंपनी ने 5000 एक्सक्लूसिव डिजाइन के साथ हर 45 दिन में नया डिजाइन लॉन्च करने की बात की है.

इन बड़े ब्रांड के साथ होगी टक्कर

बिड़ला समूह ने ब्रांडेड ज्वेलरी के रिटेल बिजनेस में ऐसे समय कदम रखा है, जब देश में अनब्रांडेड आभूषणों की तुलना में ब्रांडेड आभूषणों का आकर्षण बढ़ा है. ग्राहकों का एक बड़ा हिस्सा अब पारंपरिक सर्राफा दुकानों के बजाय ब्रांडेड आभूषणों को खरीदना पसंद कर रहा है. इस सेगमेंट में पहले से मौजूद कई दिग्गजों से बिड़ला की सीधी टक्कर होने वाली है. तनिष्क ब्रांड के जरिए टाटा समूह, रिलायंस जेवेल्स के माध्यम से रिलायंस समूह के अलावा ब्रांडेड ज्वेलरी के सेगमेंट में कल्याण ज्वेलर्स, जोयालुक्कास, मालाबार आदि जैसे ब्रांड इस सेगमेंट में पहले से हैं.

टॉप-3 ब्रांड में एक बनने का लक्ष्य

कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने समूह के ज्वेलरी ब्रांड इंद्रीय की लॉन्चिंक के मौके पर कहा कि इस ब्रांड को अगले पांच साल में देश के टॉप-3 ज्वेलरी ब्रांड में से एक बनाना लक्ष्य है. कुमार मंगलम बिड़ला अभी आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन हैं. उन्होंने बताया कि अभी उनके समूह का लगभग 20 फीसदी राजस्व कंज्युमर बिजनेस से आ रहा है. उन्हें अगले पांच साल में यह आंकड़ा 25 फीसदी से ज्यादा हो जाने और 25 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच जाने की उम्मीद है.
 


SEBI ने की विजय माल्या पर बड़ी कार्रवाई, मार्केट में डील करने पर लगा बैन

सेबी ने अपनी जांच में पाया कि विजय माल्या फर्जी तरीके से अपनी ही ग्रुप के शेयरों में लेन-देन कर रहे थे जो कि निवेशकों के लिए हानिकारक था.

Last Modified:
Saturday, 27 July, 2024
BWHindia

भगोड़े विजय माल्या पर सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई शेयर बाजार रेगुलेटर SEBI की ओर से हुई है. SEBI ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को सिक्योरिटी मार्केट्स से बैन करने के साथ ही उन्हें तीन साल के लिए किसी भी लिस्टिड कंपनी से जुड़ने से रोक दिया. SEBI ने यह कार्रवाई यूबीएस एजी के साथ विदेशी बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल कर इंडियन सिक्योरिटी मार्केट में पैसा भेजने के मामले में की है. भारत सरकार माल्या को उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित धोखाधड़ी के आरोपों का सामना करने के लिए ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने का प्रयास कर रही है. 

SEBI का आदेश फौरी तौर पर लागू

सेबी ने जारी अपने आदेश में कहा, विजय माल्या किसी भी हैसियत में लिस्टेड कंपनी या कोई भी प्रस्तावित लिस्टेड कंपनी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर आदेश के जारी होने की तारीख से लेकर अगले तीन सालों तक नहीं जुड़े रहेंगे. इस अवधि के दौरान विजय माल्या की किसी भी सिक्योरिटीज की होल्डिंग जिसमें म्यूचुअल फंड्स में यूनिट्स भी शामिल है वो फ्रीज रहेगा. सेबी का विजय माल्या को लेकर जारी आदेश फौरी तौर पर लागू हो चुका है.

ऐसे भेज रहा था पैसा

SEBI ने जनवरी 2006 से मार्च 2008 तक की अवधि की जांच में पाया कि माल्या ने अपने ग्रुप की कंपनियों- हर्बर्टसन लिमिटेड और यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के शेयरों का गोपनीय ढंग से कारोबार करने के लिए विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मैटरहॉर्न वेंचर्स का इस्तेमाल किया. इसके लिए विभिन्न विदेशी खातों के माध्यम से धन भेजा गया. पूर्व शराब कारोबारी माल्या ने मैटरहॉर्न वेंचर्स का इस्तेमाल कर यूबीएस एजी के साथ विभिन्न खातों के माध्यम से भारतीय प्रतिभूति बाजार में धन लगाया. उसने अपनी असली पहचान छिपाने के लिए विभिन्न विदेशी संस्थाओं का इस्तेमाल किया.

2019 में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित 

किंगफिशर एयरलाइंस समेत कई कंपनियों के मालिक रहे भारतीय बिजनेसमैन विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं. माल्या 2016 में देश छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था, जहां से भारत सरकार उसे देश लाने का प्रयास कर रही है. माल्या पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के केस चल रहे हैं. 5 जनवरी 2019 को अदालत ने विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया था.