मजबूत हो रही 'आधी आबादी': सोने की चमक फीकी, महिलाओं में अब Property का क्रेज 

सर्वेक्षण में शामिल महिलाओं ने अलग-अलग कीमत के घर खरीदने की इच्छा जाहिर की. हालांकि, 83% ने कहा कि वह 45 लाख से अधिक कीमत वाला घर खरीदना चाहती हैं.

Last Modified:
Monday, 06 March, 2023
file photo

प्रॉपर्टी की कीमतों में बीते कुछ सालों में भले ही उछाल देखने को मिला हो, लेकिन इसे खरीदने वालों की संख्या में भी उछाल आया है. महिलाएं भी इस मामले में तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं. पहले के मुकाबले अब महिलाएं ज्यादा इंडिपेंडेंट होती हैं और प्रॉपर्टी खरीदने जैसे फैसले भी अकेले लेती हैं. ANAROCK के हालिया सर्वेक्षण में भी यह बात सामने आई है.

45 से 90 की रेंज स्वीट स्पॉट
इस सर्वेक्षण में शामिल महिलाओं ने अलग-अलग कीमत के घर खरीदने की इच्छा जाहिर की. हालांकि, 83% ने कहा कि वह 45 लाख से अधिक कीमत वाला घर खरीदना चाहती हैं. 45 से 90 लाख की रेंज घर की तलाश कर रहीं 36% महिलाओं के लिए स्वीट स्पॉट है. कहने का मतलब है कि सर्वे का हिस्सा रहीं 36 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि घर खरीदने के लिए उनका बजट 45 से 90 लाख रुपए है. 

इन्वेस्टमेंट की पसंद बदली 
27% महिलाओं ने कहा कि उन्हें 90 लाख से डेढ़ करोड़ की रेंज वाले प्रीमियम हाउस पसंद हैं. जबकि 20% ने 1.5 करोड़ की कीमत वाले लग्जरी घरों को प्राथमिकता दी. गौर करने वाली बात ये है कि सर्वे में शामिल महिलाओं ने 45 लाख से कम कीमत वाले किफायती घरों को कोई खास प्राथमिकता नहीं दी. सर्वेक्षण में यह भी पाया गया है कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से महिलाओं के लिए सोना यानी गोल्ड अब पहली पसंद नहीं है. उसकी जगह रियल एस्टेट ने ले ली है. कम से कम 65% वुमन होमबायर्स अब रियल एस्टेट में निवेश करना पसंद करती हैं. 20% को शेयर बाजार, 8% को गोल्ड और 7 को FDs में इन्वेस्ट करना पसंद है.

बन रहीं प्रमुख खरीदारी 
ANAROCK Group के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा, 'पिछले एक दशक में, रेजिडेंशियल रियल एस्टेट सेगमेंट में महिलाएं प्रमुख खरीदार के तौर पर सामने आई हैं. उनकी प्राथमिकताएं भी स्पष्ट रूप से नए ट्रेंड्स को आकार दे रही हैं - बड़े घर, रेडी टू मूव प्रॉपर्टी से लेकर विशिष्ट बजट तक - वे जानती हैं कि उन्हें वास्तव में क्या चाहिए'. सर्वे में यह भी सामने आया कि महिलाएं अब निवेश के लिए प्रॉपर्टी खरीद रही हैं. एंड-यूज और इन्वेस्टमेंट के लिए प्रॉपर्टी खरीदने के अनुपात में भी अब बदलाव आया है. पहले जहां ये 82:18, वहीं अब 77:23 हो गया है. जिसका मतलब है कि पहले से ज्यादा महिलाओं अब खुद के रहने के लिए नहीं बल्कि निवेश के लिहाज से प्रॉपर्टी खरीद रही हैं.

महिलाओं को ये फायदे  
विभिन्न सरकारी नीतियों ने भी महिलाओं को घर की मालकिन बनने में मदद की है. उदाहरण के तौर पर 2015 में शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत मिलने वाले घरों के लिए यह जरूरी है कि मकान के प्रमाण-पत्र और रजिस्ट्री पर महिला का नाम मालकिन या सह-मालिक के तौर पर शामिल हो. इसके अलावा, महिलाओं को कम स्टांप ड्यूटी का भी बेनिफिट मिलता है. कहने का मतलब है कि यदि प्रॉपर्टी महिला के नाम पर हो, तो रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी कम लगती है. इतना ही नहीं, एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे कई बैंक पुरुषों की तुलना में महिलाओं को रियायती दरों पर होम लोन की सुविधा देते हैं. साथ ही, कुछ कर संबंधी लाभों का लाभ उठाने के लिए, महिला अपने पति के साथ संपत्ति की संयुक्त मालकिन भी बन सकती है और यदि उसकी आय का कोई अलग स्रोत है, तो दोनों अलग-अलग कर कटौती का दावा कर सकते हैं.


तेजस्‍वी सूर्या से सीख सकते हैं कि बाजार में कैसे करें निवेश, 30 गुना तक बढ़ा ली संपत्ति

तेजस्‍वी सूर्या के निवेश की परख को ऐसे समझा जा सकता है कि उन्‍होंने जिन 8 शेयरों में पैसे लगाए थे उनमें ज्‍यादातर में 100 प्रतिशत से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला है.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
Tejasvi Surya

बीजेपी के सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या नेता होने के साथ-साथ शेयर मार्केट एक्सपर्ट के तौर पर भी उभरे हैं. तेजस्वी सूर्या की ये पहचान सामने आई उनके चुनावी एफि़डेविट के जरिए. दरअसल तेजस्‍वी सुर्या ने जिन शेयरों में निवेश किया है उनमें ज्‍यादातर में पिछले पांच साल में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. जिन शेयर को  तेजस्वी सूर्या ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया वो पांच साल में लगभग 30 30 गुना तक बढ़ गए हैं 

पांच साल में कितने अमीर हो गए तेजस्वी?
ये युवा नेता हैं तेजस्‍वी सुर्या. बेंगलुरु से चुनाव लड़ रहे तेजस्‍वी सूर्या मौजूदा समय में बीजेपी युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हैं. 2019 में जब उन्‍होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था उस वक्‍त उन्‍होंने अपनी संपत्ति को लेकर जो जानकारी दी थी उसके अनुसार उनके पास 13.46 लाख रुपये की संपत्ति थी. लेकिन इस बार उन्‍होंने अपनी संपत्ति को लेकर जो जानकारी दी है उसमें उनकी कुल संपत्ति में 4 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

किन शेयरों में किया हुआ है निवेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्‍वी सूर्या ने जिन 8 शेयरों में निवेश किया है उनमें जो शेयर शामिल हैं उनके बारे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं. 
1.    तेजस्‍वी सूर्या के पास Indus Towers Ltd के 20,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 58,23,000 रुपए है. इंडस टावर शेयर कंपनी की मार्केट वैल्‍यू 902. 92 बिलियन है. ये शेयर पांच साल पहले 231 रुपये का था लेकिन आज इस कंपनी का शेयर 335 रुपये पर जा पहुंचा है. 
2.    Jagsonpal Pharmaceuticals Ltd के 1,400 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 3,87,240 रुपए है. पांच साल पहले ये शेयर 25 रुपये का था लेकिन आज ये शेयर 294.95 रुपये का हो चुका है. इस कंपनी का मार्केट कैप 779 करोड़ से ज्‍यादा है. 
3.    Network 18 Media & Investments Ltd के 30,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 25,86,000 रुपए है. 5 साल पहले इस कंपनी का शेयर 30 रुपये का था लेकिन आज इसका शेयर 85 रुपये तक पहुंच चुका है. इस कंपनी का मार्केट कैप 90 बिलियन डॉलर है. 
4.    Strides Pharma Science Ltd के 7,500 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 58,85,250 रुपए है. इस कंपनी का शेयर पांच साल पहले 414 रुपये का था और आज 842 रुपये का हो चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 77 बिलियन डॉलर है.
5.    Bombay Stock Exchange Ltd के 1,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 25,15,900 रुपए है. पांच साल पहले इस कंपनी का शेयर 39 हजार का था जो आज 72 हजार का हो चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 366 ट्रिलियन है. 
6.    Eveready Industries India Ltd के2,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 20,83,100 रुपए है. इस कंपनी का शेयर पांच साल पहले 146 रुपये का था जो आज 346 रुपये पर पहुंच चुका है. 
7.    Jagsonpal Pharmaceuticals Ltd के 1,400 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 3,87,240 रुपए है. इस कंपनी का शेयर पाचं साल पहले 25 रुपये का था लेकिन आज 296 रुपये का हो गया है. कंपनी का मार्केट कैप 7.83 बिलियन है. 
8.    Tejas Networks Ltd के 800 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 5,25,120 रुपए है. इस कंपनी का शेयर पांच साल पहले 187 रुपये का था लेकिन आज 795 रुपये हो चुका है.

TAGS bw-hindi

तेजस्‍वी सूर्या से सीख सकते हैं कि बाजार में कैसे करें निवेश, 30 गुना तक बढ़ा ली संपत्ति

तेजस्‍वी सूर्या के निवेश की परख को ऐसे समझा जा सकता है कि उन्‍होंने जिन 8 शेयरों में पैसे लगाए थे उनमें ज्‍यादातर में 100 प्रतिशत से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला है.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
Tejasvi Surya

बीजेपी के सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या नेता होने के साथ-साथ शेयर मार्केट एक्सपर्ट के तौर पर भी उभरे हैं. तेजस्वी सूर्या की ये पहचान सामने आई उनके चुनावी एफि़डेविट के जरिए. दरअसल तेजस्‍वी सुर्या ने जिन शेयरों में निवेश किया है उनमें ज्‍यादातर में पिछले पांच साल में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. जिन शेयर को  तेजस्वी सूर्या ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया वो पांच साल में लगभग 30 30 गुना तक बढ़ गए हैं 

पांच साल में कितने अमीर हो गए तेजस्वी?
ये युवा नेता हैं तेजस्‍वी सुर्या. बेंगलुरु से चुनाव लड़ रहे तेजस्‍वी सूर्या मौजूदा समय में बीजेपी युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हैं. 2019 में जब उन्‍होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था उस वक्‍त उन्‍होंने अपनी संपत्ति को लेकर जो जानकारी दी थी उसके अनुसार उनके पास 13.46 लाख रुपये की संपत्ति थी. लेकिन इस बार उन्‍होंने अपनी संपत्ति को लेकर जो जानकारी दी है उसमें उनकी कुल संपत्ति में 4 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

किन शेयरों में किया हुआ है निवेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्‍वी सूर्या ने जिन 8 शेयरों में निवेश किया है उनमें जो शेयर शामिल हैं उनके बारे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं. 
1.    तेजस्‍वी सूर्या के पास Indus Towers Ltd के 20,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 58,23,000 रुपए है. इंडस टावर शेयर कंपनी की मार्केट वैल्‍यू 902. 92 बिलियन है. ये शेयर पांच साल पहले 231 रुपये का था लेकिन आज इस कंपनी का शेयर 335 रुपये पर जा पहुंचा है. 
2.    Jagsonpal Pharmaceuticals Ltd के 1,400 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 3,87,240 रुपए है. पांच साल पहले ये शेयर 25 रुपये का था लेकिन आज ये शेयर 294.95 रुपये का हो चुका है. इस कंपनी का मार्केट कैप 779 करोड़ से ज्‍यादा है. 
3.    Network 18 Media & Investments Ltd के 30,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 25,86,000 रुपए है. 5 साल पहले इस कंपनी का शेयर 30 रुपये का था लेकिन आज इसका शेयर 85 रुपये तक पहुंच चुका है. इस कंपनी का मार्केट कैप 90 बिलियन डॉलर है. 
4.    Strides Pharma Science Ltd के 7,500 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 58,85,250 रुपए है. इस कंपनी का शेयर पांच साल पहले 414 रुपये का था और आज 842 रुपये का हो चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 77 बिलियन डॉलर है.
5.    Bombay Stock Exchange Ltd के 1,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 25,15,900 रुपए है. पांच साल पहले इस कंपनी का शेयर 39 हजार का था जो आज 72 हजार का हो चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 366 ट्रिलियन है. 
6.    Eveready Industries India Ltd के2,000 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 20,83,100 रुपए है. इस कंपनी का शेयर पांच साल पहले 146 रुपये का था जो आज 346 रुपये पर पहुंच चुका है. 
7.    Jagsonpal Pharmaceuticals Ltd के 1,400 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 3,87,240 रुपए है. इस कंपनी का शेयर पाचं साल पहले 25 रुपये का था लेकिन आज 296 रुपये का हो गया है. कंपनी का मार्केट कैप 7.83 बिलियन है. 
8.    Tejas Networks Ltd के 800 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 5,25,120 रुपए है. इस कंपनी का शेयर पांच साल पहले 187 रुपये का था लेकिन आज 795 रुपये हो चुका है.


DMart वाले Damani ने इस कंपनी पर लुटाया प्यार, क्या आपको है उनके पोर्टफोलियो की खबर?

राधाकिशन दमानी अपनी रिटेल चेन DMart के स्टोर्स की संख्या बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
file photo

रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) दिग्गज इन्वेस्टर भी हैं. वह सही मौका देखकर दांव लगाते हैं और एक ही झटके के मुनाफा कमा ले जाते हैं. इसलिए आम निवेशकों की हमेशा यह जानने में दिलचस्पी रहती है कि राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में कौनसे शेयर हैं. दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज पर भरोसा बढ़ाते हुए उसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. उन्होंने दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज के 2.33 लाख शेयर खरीदे हैं. यह सौदा 3689.96 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से हुआ है. 

VST Industries में बढ़ाई हिस्सेदारी
वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) में अब राधाकिशन दमानी की हिस्सेदारी बढ़कर 34.4% हो गई है. दमानी की दिसंबर 2023 तिमाही में इस कंपनी में हिस्सेदारी 32.89% थी. दमानी ने अब कंपनी के 2.33 लाख शेयर करीब 86.25 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों की बात करें, तो आज के गिरावट वाले बाजार में भी यह बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. दोपहर 2 बजे के आसपास इसका भाव 3,752.95 रुपए पहुंच गया था. बीते 5 कारोबारी सत्रों में यह शेयर 2.08% और इस साल अब तक 10.92% ऊपर चढ़ चुका है.

इन पर भी लगाया है दांव
राधाकिशन दमानी की दिसंबर तिमाही की होल्डिंग के हिसाब से उनके पोर्टफोलियो में 14 शेयर मौजूद हैं. इस साल फरवरी तक दमानी के पोर्टफोलियो की होल्डिंग वैल्यू 1.71 लाख करोड रुपए से अधिक पहुंच गई थी. दमानी के पोर्टफोलियो में 96 फीसदी हिस्सेदारी एवेन्यू सुपरमार्ट की है. इस साल अब तक इस शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 14.13% का रिटर्न दिया है. बता दें कि डीमार्ट स्टोर्स को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ऑपरेट करती है. इसके अलावा, 
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर भी हैं. पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 192.51% का रिटर्न दिया है. ट्रेंट लिमिटेड में दमानी की हिस्सेदारी 1.50 फीसदी है.

एक साल में 193.33% का रिटर्न
BF Utilities के शेयरों पर भी दमानी ने दांव लगाया हुआ है. दमानी की इस कंपनी में एक फीसदी हिस्सेदारी है. ये स्टॉक पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 140.92% का रिटर्न दे चुका है. जाहिर है ऐसे में दमानी ने भी मोटा मुनाफा कमाया होगा. इसी तरह, उनके पोर्टफोलियो में Sundram Finance Holding के शेयर भी शामिल हैं. उनके पस इस कंपनी की 1.09 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले एक साल में यह शेयर 193.33% ऊपर चढ़ा है. Advani Hotels में दमानी के पास 4.2 फीसदी हिस्सेदारी है. इस स्टॉक ने भी बीते एक साल में अपने निवेशकों की झोली भरी है. यह 107.61% ऊपर चढ़ चुका है.  

2002 में शुरू हुआ था Dmart
राधाकिशन दमानी के Dmart आज रिटल सेक्टर में अपनी एक अलग पहचान रखता है. दमानी ने नवी मुंबई में सस्ती जमीन खरीदकर साल 2002 में पहला डीमार्ट स्टोर खोला था और आज इसके देश में 365 स्टोर्स हैं. डीमार्ट स्टोर्स को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ऑपरेट करती है. दमानी DMart स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 1500 करना चाहते हैं. इस हिसाब से कंपनी की योजना अगले कुछ समय में 1216 नए स्टोर्स खोलने की है. पिछले साल उन्होंने ब्यूटी एवं पर्सनल केयर रिटेल चेन हेल्थ एंड ग्लो (Health and Glow) को खरीद लिया था. यह डील 700-750 करोड़ रुपए में हुई थी. इससे पहले Health and Glow का मालिकाना हक राजन रहेजा और हेमेंद्र कोठारी के पास था. बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के पोर्टफोलियो में कई प्रोडक्ट्स हैं और देश के कई शहरों में इसके 175 से ज्यादा स्टोर्स हैं.  
 


अब Apple फोन होगा सस्ता, कैमरा बनेगा और तगड़ा,  खत्म होगी चीन की चाल!

Apple भारत की दो कंपनियों से पार्टस बनाने को लेकर कर रही है बातचीत,जल्‍द हो सकता है फैसला

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
Apple

अक्सर आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि Apple के फोन से फोटो तो अच्छी आती है, लेकिन फोन बहुत महंगा है. लेकिन अब आपको आईफोन सस्ता भी मिलेगा साथ ही फोटो क्वालिटी और भी अच्छी होगी. दरअसल  Apple अपने फोन के कैमरे की असेंबली भारत की कंपनियों से करा सकता है. इसके लिए  Apple टाटा की टाइटन से लेकर मुरूगप्‍पा ग्रुप से आईफोन के कैमरा मॉड्यूल के लिए बातचीत कर रही है.अगर ये बातचीत सफल होती है तो ऐसा पहली बार होगा जब एप्‍पल(Apple) भारत की कंपनियों से अपने कैमरे की असेंबली करवाएगा. इससे एप्‍पल की चीन पर निर्भरता भी कम होगी.

डील हुई तो घटेगी आईफोन की कीमत?

IPhone के कुछ पार्ट अगर देश में यानी भारत में ही असेंबल होंगे तो इससे फोन की कीमतों में कमी आ सकती है. क्योंकि चीन से आयात कम होगा और भारत में ही प्रोडक्शन बढेगा तो कीमतें घटेंगीसाथ ही भारत में इन कंपनियों से बात बनने पर एप्‍पल की चीन की निर्भरता भी कम होने की उम्‍मीद है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, चीन के द्वारा विदेशी फोन के आयात पर नियंत्रण लगाए जाने के कारण एप्‍पल की सेल में कमी देखने को मिली थी. अब अगर सेल बढ़ेगी तो कीमतें भी कम होंगी. चीन के इस कदम से सैमसंग पिछली तिमाही के सेल के आंकड़ों में नंबर वन बन गई थी इसलिए माना जा रहा है कि Apple अपनी पोजीशन को हासिल करने के लिए कीमतें घटा सकता है.

ये भी पढ़ें: राम नवमी पर कल अयोध्या में प्रभु श्रीराम बरसाएंगे पैसा!

आखिर कहां तक पहुंची है बात?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple कंपनी की टाइटन (Titan) मुरूगप्‍पा ग्रुप (Murugappa Group) से इस मामले में बातचीत आखिरी चरण में पहुंच चुकी है. दोनों समूहों से बात बनने के बाद एप्‍पल को उसके कैमरे के लिए भारत से ही पार्टस की आपूर्ति बहाल होने लगेगी.खबरें यहां तक हैं कि आने वाले एक-दो महीने में ही एप्‍पल इसे लेकर ऐलान कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो एप्‍पल के कैमरा मॉड्यूल के लिए ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय कंपनी काम करेगी.

आखिर इन दोनों से ही बातचीत क्‍यों कर रही है Apple?

सबसे अहम सवाल ये है कि आखिर एप्‍पल जैसी बड़ी कंपनी इन दो कंपनियों से ही क्‍यों बात कर रही है. इसके पीछे की जो वजहें हैं उनमें सबसे अहम ये है कि इन कंपनियां इस तरह के पार्ट्स बनाने में महारत है. टाइटन मौजूदा समय में ये दुनिया की कई कंपनियों को इस तरह के कंपोनेंट मुहैया करा रही है. वहीं अगर मुरूगप्‍पा समूह की बात करें तो इस कंपनी ने नोएडा में स्थित कैमरा मॉड्यूल निर्माता मोशाइन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (Moshine Electronics Private Limited) का अधिग्रहण कर 76% हिस्‍सेदारी खरीदकर अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है. यही नहीं दोनों कंपनियां आने वाले दिनों में सेमीकंडक्‍टर चिप के निर्माण करने वाली कपंनियों में शामिल हैं. टाटा समूह गुजरात के धौलेरा में अरबों की लागत से अपना प्‍लांट लगाकर निर्माण की तैयारी कर रही है.


राम नवमी पर कल अयोध्या में प्रभु श्रीराम बरसाएंगे पैसा!

राम नवमी के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर खास इंतजाम किए गए हैं.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
file photo

राम नवमी (Rama Navami) के मौके पर यानी कल अयोध्या (Ayodhya) में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के देश-विदेश से बुधवार को अयोध्या पहुंचने का अनुमान है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में राम नवमी मनाई जाएगी. लिहाजा इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. राम नवमी पर भगवान श्रीराम का मंदिर 5 घंटे ज्यादा खुला रहेगा. इस अवसर पर VIP दर्शन पास की सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही सभी विशेष VIP सुविधाएं निरस्त रहेंगी. इतने बड़े पैमाने पर भक्तों के अयोध्या पहुंचने से वहां करोड़ों के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है.

इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
इसी साल जनवरी में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस दौरान, देश में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था. राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. एक तरफ जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां अयोध्या का रुख कर रही हैं. वहीं, स्थानीय लोगों को भी कमाई के कई मौके मिले हैं. 17 अप्रैल को पहुंचने वाले 15 लाख श्रद्धालुओं से स्थानीय स्तर पर कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है. खासतौर पर होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, टूर्स एंड ट्रेवल, पूजन-पाठ सामग्री आदि से जुड़े कारोबारियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. दूसरे शब्दों में कहें तो राम नवमी पर कल अयोध्या में प्रभु श्री राम इन कारोबारियों पर पैसा बरसाएंगे. 

पहले से ज्यादा भर लिया स्टॉक
वहीं, किराना कारोबारियों ने भी अपना स्टॉक भर लिया है. वैसे प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कारोबारी पहले की तुलना में ज्यादा स्टॉक रखते हैं. लेकिन रामनवमी के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर उन्होंने इसमें और इजाफा कर दिया है. चढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए कोल्ड ड्रिंक्स का स्टॉक भी पहले के मुकाबले ज्यादा रखा गया है. प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले इन कारोबारियों को मिलने वाले ऑर्डर में जबरदस्त उछाल आया था. पेय पदार्थों के ऑर्डर में 60 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला था. जबकि चॉकलेट और कन्फेक्शनरी के ऑर्डर में 52% की बढ़ोतरी हुई थी. उस समय ब्रैंडेड प्रोडक्ट्स की डिमांड में 30% का उछाल आया था.

होम स्टे से होगी मोटी कमाई
अयोध्या के अधिकांश होटल-धर्मशालाएं पहले ही लगभग फुल हो चुकी हैं. रामनवमी से 10 दिन पहले ही शहर के 90% होटल, धर्मशाला फुल हो चुके थे. ज़्यादातर होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में इसी महीने के अंत तक सभी कमरे बुक हैं. यहां तक कि होम स्टे में कमरे मिलना भी मुश्किल हो गया है. अयोध्या में टूरिस्टों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों ने इस साल की शुरुआत से ही अपने घरों को होम स्टे बनाना शुरू कर दिया था. 23 जनवरी तक 1000 से ज्यादा लोगों ने होमस्टे प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था. सरकार भी लोगों को अपने घरों को होमस्टे खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. होम स्टे में एक कमरे के लिए करीब 1500 से 2000 रुपए प्रतिदिन का किराया लिया जाता है. लेकिन, रामनवमी जैसे खास मौकों पर इसमें बढ़ोत्तरी भी हो जाती है. लिहाजा, इस रामनवमी अपने घरों को होमस्टे बनाने वालों को भी अच्छे दिन वाली फीलिंग होगी.

इन पर भी हो सकती है धनवर्षा 
अयोध्या में राम मंदिर बनने से ऑटो-रिक्शा चालकों की कमाई भी बढ़ गई है. कल उमड़ने वाली भीड़ के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सामान्य दिनों से ज्यादा ई-रिक्‍शा, ऑटो और रिक्‍शे अयोध्या बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम मंदिर की दूरी वैसे तो मात्र एक किलोमीटर है, लेकिन गर्मी के इस मौसम में लोग पैदल चलने के बजाए ऑटो आदि लेना पसंद करते हैं. अयोध्या बस अड्डे से राम मंदिर की दूरी तीन किलोमीटर है. जबकि एयरपोर्ट से राम मंदिर करीब सात किलोमीटर दूर है. ऑटो-रिक्शा चालकों का मानना है कि कल उन्हें सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा फेरे लगाने होंगे. ऐसे में उनकी कमाई का आंकड़ा भी कई गुना ज्यादा रह सकता है.


सरकार ने कच्चे तेल पर बढ़ाया Windfall Tax, क्या फिर रुलाएंगे तेल के दाम? जानिए पूरी डिटेल

सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है. बाजार में चल रही तेल की कीमतों के आधार पर ही इसकी समीक्षा की जाती है.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
oil

सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स (Windfall Tax) यानी स्पेशल एडीशन एक्साइज ड्यूटी को 41 फीसदी बढ़ा दिया है. अब तेल कंपनियों को इस पर प्रति टन 6800 रुपये की बजाय 9600 रुपये चुकाना होगा. बढ़ी हुई दरें आज यानी 16 अप्रैल से प्रभावी भी हो गई हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को भी यह टैक्स 4900 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 6800 रुपये प्रति टन किया गया था. इस प्रकार अप्रैल महीने में लगातार दो बार में सरकार ने विंडफाल टैक्स 96 फीसदी बढ़ा दिया है.

क्या फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

ईरान-इजरायल के बीच चल रहा तनाव इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर असर डाल रहा है. आज ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल के रेट के आसपास जा रहा है और इसमें तेजी का ही रुख देखा जा रहा है. वैश्विक अस्थिरता का क्रूड ऑयल के भाव पर प्रभाव निगेटिव तौर पर ही पड़ता है और इसके कीमतों में उबाल आता है जैसा इस समय देखा जा रहा है. हालांकि भारत सरकार ने डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल पर शून्य टैक्स लगाया है यानी इन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन अगर ईरान-इजरायल के बीच हालात ऐसे ही रहे तो देश में भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी की संभावना है.

सोना और दिखाएगा भाव, Gold में निवेश की ये 5 ट्रिक आपको बनाएंगी राजा

क्या होता है Windfall Tax?

अगर आप विंडफॉल टैक्स के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता रहे है कि विंडफॉल टैक्स क्या है, किन कम्पनियों पर लगता है और क्यों लगाया जाता है. विंडफॉल टैक्स सिर्फ कुछ समय के लिए सरकार ऐसी कंपनियों पर लगाती है जो किसी खास हालात के चलते रिकॉर्ड प्रॉफिट कमा रही हो. यह बेहद सामान्य सी बात है कि किसी भी कंपनी को सबसे अधिक प्रॉफिट तब होता है जब उसके प्रोडक्ट की कीमत किसी कारणवश अचानक से बढ़ जाए और उसके चलते उसकी कीमत में बढ़ोतरी हो जाए. रूस-यूक्रेन यूद्ध में तेल कंपनियों के साथ ऐसा ही हुआ था. उस समय कंपनियों ने काफी मुनाफा कमाया था.

सरकार क्यों लगाती है विंडफॉल टैक्स?

विंडफॉल टैक्स का उद्देश्य निजी रिफाइनरों को घरेलू बाजार में सप्लाई को प्राथमिकता देने के बजाय विदेशों में इन ईंधनों को बेचकर बढ़ी हुई वैश्विक कीमतों पर पूंजी लगाने से रोकना है. बता दें, सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है. बाजार में चल रही तेल की कीमतों के आधार पर ही इसकी समीक्षा की जाती है.

पहले नहीं लगता था विंडफॉल टैक्स

भारत सरकार ने जुलाई 2022 में पहली बार कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लगाया था और इससे पहले ये टैक्स नहीं लगाया जाता था. दरअसल सरकार ने पाया कि कुछ प्राइवेट रिफाइनरीज डीजल, पेट्रोल और एटीएफ की घरेलू बाजार में बिक्री नहीं करके उनका निर्यात कर रही थीं जिससे उन्हें ज्यादा फायदा हो रहा था. इसके बाद सरकार ने विंडफॉल टैक्स के तौर पर निर्यात पर लगने वाला एक तरह का टैक्स लागू किया जो स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के रूप में लगता है. हर पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को देखकर विंडफॉल टैक्स को घटाने या बढ़ाने का फैसला किया जाता है.
 


सोना और दिखाएगा भाव, Gold में निवेश की ये 5 ट्रिक आपको बनाएंगी राजा

दुनिया में जारी उथल-पुथल के बीच सोने के भाव में तेजी की संभावना जताई जा रही है.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
file photo

इजरायल-ईरान के बीच बढ़ रही टेंशन का असर दुनिया भर के बाजारों पर नजर आ रहा है. हमारा शेयर बाजार भी कल भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि, इस टेंशन के चलते सोने की चमक निखरने की संभावना जताई जा रही है. सोना (Gold) लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है. घरेलू बाजार में सोना पहले से ही अपने नए ऑल टाइम हाई पर है. सोमवार को भले ही इसमें 361 रुपए की गिरावट आई हो, लेकिन इसके और मजबूत होने की उम्मीद बनी हुई है. ऐसे में Gold में निवेश आपको फायदा दिला सकता है. यहां हम आपको वो तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप सोने में आसानी से निवेश कर सकते हैं. 

गोल्ड ETF 
यदि आप चाहें तो शेयरों की तरह सोने भी खरीद सकते हैं. इस सुविधा को Gold ETF कहा जाता है. ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड होते हैं और इन्हें स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है. गोल्ड ईटीएफ खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है या फिर आप ब्रोकर के जरिए भी इसे खरीद या बेच सकते हैं. इसमें आप सोना इकाइयों यानी यूनिट्स में खरीद सकते हैं, एक इकाई का मतलब एक ग्राम सोना होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड ईटीएफ सोने में निवेश का आसान और सबसे सुरक्षित तरीका है, क्योंकि इसमें शुद्धता का कोई सवाल नहीं है.

डिजिटल गोल्ड 
अब सोना खरीदना काफी आसान हो गया है. आप अपने स्मार्टफोन से भी सोने में निवेश कर सकते हैं. खास बात ये है कि आपको इसके लिए ज्यादा रुपए खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती. आप अपनी सुविधा के हिसाब से जब चाहें, जितना चाहें निवेश कर सकते हैं. Google Pay, फोनपे और अमेजन पे जैसे कई प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देते हैं. डिजिटल गोल्ड की सबसे खास बात ये है कि आपको इसके स्टोरेज की चिंता नहीं करनी पड़ती. 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने में निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है. यह एक सरकारी बॉन्ड है, जिसे सरकार समय-समय पर जारी करती है. गोल्ड बॉन्ड प्रति इकाई के आधार पर बेचे जाते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइज पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है. एक व्यक्ति SGB में हर साल 4 किलोग्राम तक ही निवेश कर सकता है. ब्याज का भुगतान छमाही आधार पर किया जा सकता है. इसे डाकघरों, स्टॉक एक्सचेंजों, कमर्शियल बैंकों, सुरक्षा ट्रेडिंग कंपनियों और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और अन्य स्टॉक डिपॉजिटरी के माध्यम से खरीदा जा सकता है.

गोल्ड म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड में भी आप डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से सोने में निवेश करते हैं. इसमें आप सोना बनाने वाली कंपनियों या सोने की खनन कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करते हैं. ऐसे फंड से रिटर्न केवल इन कंपनियों के प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है. गोल्ड फंड निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. ऐसा इसलिए कि केवल उच्चतम शुद्धता (99.5%) वाले फंडों को ही चुना जाता है. गोल्ड फंड में निवेश करना आसान है. इसमें आप ग्राम सोने में निवेश के बजाय रुपए में निवेश करते हैं. इसके लिए आप डीमैट अकाउंट, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फिजिकल Gold
आप फिजिकल गोल्ड भी खरीद सकते हैं. सोने के बिस्किट-सिक्के या ज्वैलरी को फिजिकल गोल्ड कहा जाता है. फिजिकल गोल्ड को आप भविष्य में अधिक कीमत पर आसानी से बेच सकते हैं. हालांकि, इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं. उदाहरण के तौर पर, यदि आप ज्वेलरी खरीदते हैं, तो आपको मेकिंग चार्ज और जीएसटी देना पड़ता है. चोरी का खतरा भी हमेशा बना रहता है. यदि आप गोल्ड को बैंक लॉकर में रखते हैं, तो उसका अलग से चार्ज लगता है.


मार्केट में गिरावट के बाद भी ये 5 शेयर बने रॉकेट, लगा अपर सर्किट

शेयर बाजार के लिए सोमवार शुभ साबित नहीं हुआ. इस दौरान बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
file photo

शेयर बाजार (Stock Market) इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. अधिकांश दिग्गज कंपनियों के शेयर भी बाजार में आई इस आंधी में गिर गए. टाटा मोटर्स, विप्रो, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक जैसे बड़े शेयर लाल निशान पर बंद हुए, लेकिन कुछ पैनी स्टॉक्स ऐसे भी रहे जिन्हें बाजार की आंधी हिला तक नहीं पाई. इन शेयरों में गिरावट वाले बाजार में भी अपर सर्किट लगा.

इन्होंने मारी लंबी छलांग
Surbhi Industries के शेयर सोमवार को 5 परसेंट के अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे थे. 4.42 रुपए पर मिल रहा ये शेयर पिछले 5 दिनों में 21.43% ऊपर चढ़ चुका है. जबकि इस साल अब तक इसने 54.01% का रिटर्न दिया है. यानी इसमें निवेश करने वाले चंद दिनों में ही मालामाल हो गए हैं. कल यानी सोमवार को इस शेयर ने अपना 52 वीक का नया हाई रिकॉर्ड 4.42 रुपए बनाया. इसी तरह, Setco Automotive के शेयर भी कल निवेशकों की झोली भर गए. सत्र की शुरुआत के कुछ समय बाद ही इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया. 9.75 रुपए के भाव पर मिल रहा ये शेयर बीते 5 दिनों में 20.37% चढ़ चुका है.

19.59% की शानदार तेजी
Wagend Infra Venture के शेयर ने तो कल के गिरावट वाले बाजार में रिकॉर्ड तोड़ छलांग लगाई. यह 19.59% की बढ़त के साथ 1.16 रुपए पर बंद हुआ. इसका बीते 5 दिनों का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है. इस दौरान, इसने 23.40% की बढ़त हासिल की है. TCI Finance के निवेशकों के चहरे भी कल खिले नजर आए. कंपनी का शेयर 5% के अपर सर्किट पर कारोबार करता रहा. 5.55 रुपए के भाव पर मिल रहे इस शेयर ने 2024 में अब तक अपने निवेशकों को 35.37% का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक का हाई लेवल 6.10 रुपए है. 

ये शेयर भी कर रहा कमाल
इसी तरह, टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड (Teamo Productions HQ Ltd) के शेयरों में कल मजबूती देखी गई. कंपनी के शेयर लंबी छलांग के साथ 1.30 रुपए पर बंद हुए. वैसे ये उछाल इस शेयर के लिए कोई नई नहीं है. पिछले कुछ सत्रों से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है. दरअसल, बीते बुधवार को कंपनी ने 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी, इसके बाद से टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड के शेयर रॉकेट बने हुए हैं. यह स्मॉल-कैप स्टॉक 5, 8 और 9 अप्रैल को भी अपर सर्किट छू चुका है. इस शेयर का 52-वीक का हाई लेवल 3.32 रुपए है. जबकि कंपनी का मार्केट कैप 107 करोड़ रुपए है. 
 


ईशा अंबानी और दीपिका पादुकोण के बीच जुड़ा कारोबारी रिश्ता, इस तरह मिलेगा फायदा

दीपिका पादुकोण एक्टिंग के साथ-साथ काफी समय से बिजनेस में भी हाथ आजमा रही हैं.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
file photo

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Isha Ambani-Deepika Padukone)एक-दूसरे को न केवल अच्छे से जानते हैं, बल्कि उनके बीच एक कारोबारी रिश्ता भी जुड़ गया है. दीपिका के सेल्फ-केयर ब्रैंड 82°E ने रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (TIRA) के साथ साझेदारी की है. इस पार्टनरशिप के तहत दीपिका का ब्रैंड अब टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. 

फिलहाल इन शहरों पर फोकस
दीपिका पादुकोण का 82°E स्किनकेयर और बॉडी केयर उत्पादों के लिए पहचाना जाता है. अब कंपनी पुरुषों के लिए भी एक खास रेंज लेकर आई है. इसमें अश्वगंधा बाउंस, लोटस स्पलैश और हल्दी शील्ड जैसे कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद TIRA पर उपलब्ध होंगे. TIRA के ऐप और वेबसाइट से इन्हें खरीदा जा सकता है. शुरूआत में 82°E के प्रोडक्ट केवल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणें में टीरा ऑफलाइन स्टोर्स पर ही मिलेंगे, लेकिन बाद में इन्हें दूसरे शहरों में भी उपलब्ध कराए जाने की योजना है. 

ईशा ने जताई खुशी
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने दीपिका के साथ कारोबारी रिश्ता जुड़ने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हम 82°E के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, जो सेल्फ केयर का एक फेमस ब्रैंड है. यह साझेदारी हमें अपने ग्राहकों को प्रीमियम स्कीन केयर प्रोडक्ट्स पहुंचाने में मदद करेगी. उन्होंने आगे कहा कि साथ हमारा लक्ष्य पहली बार ऑफलाइन रिटेल में 82°E उत्पादों को पेश करना है. बता दें कि टीरा एक ओमनीचैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म है, जिसका  मुख्यालय मुंबई में है. इसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल के पास है और इसकी प्रमुख ईशा अंबानी हैं.  

कितनी है दीपिका की नेटवर्थ?
दीपिका पादुकोण ने अपने इस ब्रैंड की स्थापना नवंबर 2022 में की थी. वह एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी पैर जमाने में लगी हैं. उन्होंने कई स्टार्टअप में निवेश किया है, जिनसे उन्हें तगड़ी कमाई होती है. इसके अलावा, दीपिका Levi's, Dyson, Asian Paints, Jio और Chopard जैसे ढेरों ब्रैंड्स के विज्ञापनों में भी नजर आती हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 500 करोड़ रुपए है. दीपिका अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम Ka Productions है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2018 में की थी.  

सालाना कितना कमाती हैं एक्ट्रेस?
दीपिका एक फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. उनकी मंथली इनकम 3 करोड़ और सालाना कमाई 40 करोड़ रुपए है. एक्ट्रेस ने अपने स्किन केयर ब्रैंड 82°E की शुरुआत से पहले 2013 में क्लोदिंग ब्रैंड भी लॉन्च किया था, जिसका नाम है 'ऑल अबाउट यू'. एक रिपोर्ट बताती है कि दीपिका पादुकोण ने कुछ साल पहले मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फाउंडेशन 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' की भी शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'मोर दैन जस्ट सैड' नाम से एक कैंपेन लॉन्च किया था. इस कैंपेन के तहत डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध कराए गए थे. 


बाजार की चाल धीमी, लेकिन आज रेस में आगे रह सकते हैं ये शेयर

शेयर बाजार के लिए पिछले दो कारोबारी सत्र अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों में बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है.

Last Modified:
Tuesday, 16 April, 2024
file photo

इजरायल-ईरान संघर्ष का असर सोमवार को हमारे शेयर बाजार (Stock Market) पर भी देखने को मिला. भारी बिकवाली के चलते मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र था, जब बाजार में नरमी देखने को मिली. इस दौरान, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 845.12 लुढ़ककर दो सप्ताह के निचले स्तर 73,399.78 पर पहुंच गया. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 246.90 अंकों के नुकसान के साथ 22,272.50 अंक पर आ गया. पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के चलते वैश्विक बाजारों में आज भी कमजोर रुख देखने को मिल सकता है. ऐसे में भारत के शेयर बाजार से भी किसी उत्साहजनक आंकड़े की उम्मीद कम है.  

ये हैं MACD के संकेत
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज केवल एक शेयर पर तेजी का रुख दर्शाया है और उसका नाम है Delhivery. इस कंपनी के शेयर कल करीब ढाई प्रतिशत के नुकसान के साथ 453.15 रुपए पर बंद हुए थे. इस साल अब तक इस शेयर ने 17.90% का रिटर्न दिया है, लेकिन बीते 5 दिनों से इसमें गिरावट का दौर चल रहा है. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 488 रुपए है. MACD ने कुछ शेयरों पर मंदी का रुख भी दर्शाया है. इस लिस्ट में Maruti Suzuki, ONGC, Oil India, Chennai Petroleum Corporation, Linde India और Cholamandalam Financial Holdings शामिल हैं. 

आज इन पर भी रखें नजर
अब उन शेयरों पर नजर डालते हैं, जिनमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में Exide Industries, Anand Rathi Wealth, Thermax, HEG, Hindalco, Indus Towers और Aster DM Healthcare का नाम शामिल है. बैटरी बनाने वाली कंपनी Exide Industries के शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी तेजी हासिल करने में कामयाब रहे. इस दौरान, इनमें 2.67% की मजबूती आई और यह 408.80 रुपए पर बंद हुए. बीते 5 कारोबारी सत्रों में भी इस शेयर ने शानदार 26.62% का रिटर्न दिया है. इसी तरह, Anand Rathi Wealth के लिए भी सोमवार शानदार रहा. कंपनी का शेयर इस दौरान 4.76% चढ़कर 4,200 रुपए पर पहुंच गया. वहीं, Vedant Fashions, HUL और Dabur India के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है. 
 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. 'BW हिंदी' इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. सोच-समझकर, अपने विवेक के आधार पर और किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही निवेश करें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है).