Nirmala Sitharaman को उम्मीद, 7% की रफ्तार से दौड़ेगी अर्थव्यवस्था 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के हेडक्वार्टर में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 में 7% की दर से वृद्धि कर सकती है.

Last Modified:
Saturday, 15 April, 2023
file photo

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है और वित्त वर्ष 2022-23 में 7% की दर से वृद्धि कर सकती है. वित्त मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) हेडक्वार्टर में इंटरनेशनल मॉनेटरी और फाइनेंशियल कमेटी की बैठक में शामिल होने के दौरान यह बात कही. इस बैठक में ग्लोबल पॉलिसी एजेंडा पर चर्चा हुई.  

IMF और वर्ल्ड बैंक कर चुके हैं तारीफ
वित्त मंत्री की ओर से ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक (World Bank) भारत को दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था मान चुके हैं. IMF की तरफ से हाल ही में कहा गया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सबसे तेजी से बढ़ती एशियाई अर्थव्यवस्था बनी हुई है. इसके साथ ही यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. 

इन मुद्दों पर भी दिया जोर
बैठक के दौरान, सीतारमण ने डिजिटलाइजेशन, विशेष रूप से डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने सबसे गरीब और सबसे कमजोर आबादी को असमान रूप से प्रभावित करने वाली वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने G20 सदस्यों से बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन जारी रखने का भी आग्रह किया और वैश्विक विखंडन की चुनौती से निपटने के लिए बातचीत में सकारात्मक जुड़ाव की आवश्यकता पर भी बल दिया.

किसका, कितना अनुमान
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए भारत के GDP अनुमान को घटा दिया है. IMF ने इसे 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, उसने यह भी कहा है कि आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में कमी के बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. IMF ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनी हुई है. वहीं, वर्ल्ड बैंक की ओर से भारत की अर्थव्यवस्था के 2022-23 में 6.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है.


‘आइसक्रीम मैन’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीछे छोड़ गए हैं करोडों की दौलत

कर्नाटक के छोटे से शहर मुल्की में फल बेचने वाले रघुनंदन कामत ने मुंबई आकर रेस्टोरेंट में काम किया. फिर पाव भाजी और आइसक्रीम बेचकर आज 400 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी है.

Last Modified:
Monday, 20 May, 2024
BWHindia

देश के आइसक्रीम मैन नाम से मशहूर रघुनंदन कामथ का निधन हो गया. वह देश की बड़ी आइसक्रीम चेन Naturals Ice Cream के मालिक और फाउंडर थे. उनकी उम्र 75 साल थी. बीते कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. रघुनंदन कामथ के निधन की जानकारी कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल से शनिवार रात को दी गई. कंपनी की ओर से किए गए पोस्ट में कहा गया है कि नेचुरल्स आइसक्रीम के फाउंडर, रघुनंदन कामथ का निधन हो गया है. वास्तव में यह हमारे लिए बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण दिन है.

कहां हुआ था जन्म

रघुनंदन कामथ का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु के एक गांव में हुआ था. वह 6 भाई बहनों में एक थे. उनके पिता एक फल विक्रेता थे.छोटी ही उम्र में उन्होंने अपने पिता का साथ देना शुरू कर दिया था. जहां उन्होंने फलों को लेकर कई बारीकियां अपने पिता से सीखी, जो उनके लिए आने वाले समय में काफी काम आईं. 14 साल की उम्र में, उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. मुंबई आकर अपने भाई के रेस्तरां में काम करना शुरू कर दिया. उसके कुछ दिनों के बाद उन्होंने अपनी राह को अलग कर लिया.

ये भी पढ़ें-  लोकसभा चुनाव: आज जनता सुनाएगी 'मन की बात', 5वें चरण में होगा इनकी किस्मत का फैसला

ऐसे बनें देश के आइसक्रीम मैन

14 फरवरी 1984 को उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर आइसक्रीम का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने जुहू में एक आइसक्रीम पार्लर की शुरूआत की. सबसे पहले उन्होंने 12 फ्लेवर्स की आइसक्रीम रखी. जल्द ही आइसक्रीम की डिमांड में बढ़ती गई. करीब 10 साल के बाद उन्होंने 1994 में 5 और आउटलेट ओपन किए. मौजूदा समय में नेचुरल आइसक्रीम के 15 शहरों में 165 से अधिक आउटलेट हैं. खास बात तो ये है कि उन्होंने आइसक्रीम बनाने की तकनीक अपनी मां से सीखी थी. कामथ ने प्रोडक्शन को बेहतर करने के लिए नई मशीनें भी तैयार कराई थी. जिसका उन्हें काफी फायदा हुआ.

नेचुरल स्वाद बना ग्राहकों की पहली पसंद

अपने फ्लवेर की सफलता और जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, रघुनंदन श्रीनिवास ने खुद को पूरी तरह से आइसक्रीम इंडस्ट्री के लिए समर्पित करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता में काफी सुधार किया. समय के साथ, नेचुरल्स एक सिंगल स्टोर से पूरे देश में फैल गया. 2020 तक भारत भर में 135 स्थानों पर नेचुरल्स आइसक्रीम पहुंच गई थी. नेचुरल्स आइसक्रीम की सफलता का एक प्रमुख कारण आर्टिफिशियल टेस्ट की जगह नेचुरल स्वाद है. इसी वजह से ये आइसक्रीम पसंद करने वालों की पहली चॉइस हो गई.

400 करोड़ रुपये की हो गई कंपनी

कंपनी का रेवेन्यू लगभग 400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था. अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल टेस्ट की जगह नेचुरल स्वाद पेश करने वाले रघुनंदन श्रीनिवास कामथ के आइसक्रीम ब्रांड की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फल विक्रेता के बेटे को देश में 'आइसक्रीम मैन ऑफ इंडिया' के नाम से पहचाना जाने लगा. बहरहाल अब, रघुनंदन दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने नेचुरल्स आइसक्रीम के जरिए जो स्वाद लोगों को दिया, वो हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा.
 


4 जून तक घटती-बढ़ती रहेगी बाजार की चाल, ऐसे बनाएं निवेश की रणनीति

शेयर बाजार में 18 मई को उछाल देखने को मिला, जबकि 11 मई को खत्म सप्ताह में इसमें गिरावट आई थी.

Last Modified:
Monday, 20 May, 2024
BWHindia

चुनावी मौसम में शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव जारी है. कभी बाजार गोता लगाता है, तो कभी तेजी से भागने लगता है. शनिवार को स्पेशल सेशन के दौरान मार्केट में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 342.22 अंक उछलकर 74,005.94 और निफ्टी 98.15 अंकों की मजबूती के साथ 22,502 पर पहुंच गया. आज यानी सोमवार को लोकसभा चुनाव के चलते बाजार में छुट्टी है. अब मंगलवार को पता चलेगा कि शनिवार की तेजी बरकरार रहती है या नहीं. बाजार में लगातार आ रहे इस उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को कन्फ्यूज कर दिया है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि पैसा लगाया जाए या नहीं? 

उतार-चढ़ाव सामान्य बात है
बाजार के जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रमुख सूचकांकों में उतार-चढ़ाव सामान्य है और ऐसा अभी जारी रहेगा. चुनाव के नतीजों के बाद ही बाजार की दिशा का पता चल सकेगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहने की संभावना काफी ज्यादा है. हालांकि, चुनाव के नतीजे लगभग तय माने जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बाजार में कुछ हद तक स्थिरता परिणाम घोषित होने के बाद ही देखने को मिलेगी. 

घबराने वाली बात नहीं है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को इस उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए निवेश रणनीति तैयार करनी चाहिए. उनका यह भी कहना है कि भारतीय बाजार को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं दिख रही है, इसलिए घबराने वाली कोई बात नहीं है. यदि भाजपा गठबंधन की सरकार अगर फिर से बनती है, तो इससे मार्केट को बूस्ट मिलेगा. क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से बिकवाली कर रहे विदेशी निवेशक फिर से मार्केट में खरीदारी शुरू करेंगे. लेकिन यदि चुनाव के नतीजे अनुमान से उलट आते हैं, तो बाजार को झटका लगेगा मगर मार्केट इस झटके से 2-3 हफ्तों में उबर जाएगा.

शॉर्ट टर्म के बारे में न सोचें
विशेषज्ञ निवेशकों को फिलहाल शॉर्ट टर्म के लिए निवेश नहीं करने की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस समय लंबी अवधि के लिए ही निवेश करना उचित होगा. खासकर ऐसी कंपनियों में पैसा लगाया जा सकता है जिनकी वैल्यूएशन अट्रैक्टिव लेवल पर है. इसके अलावा, निवेशकों को एकमुश्त में निवेश करने से बचना चाहिए. यानी कि उन्हें एक साथ अपने पूरे पैसे नहीं लगाने चाहिए, बल्कि धीरे-धीरे निवेश करना चाहिए. साथ ही किसी एक स्टॉक में पूरा पैसा लगाने से बेहतर होगा कि अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश किया जाए. 


विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद सामने आए केजरीवाल बोले, कल 12 बजे आ रहा हूं

इस पूरे प्रकरण के बाद से अभी तक केजरीवाल का कोई बयान नहीं आया था. यही नहीं लखनऊ में उन्‍होंने जिस तरह से माइक को अपने से दूर किया उसे लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है. 

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

केजरीवाल के पीए विभव कुमार की अपनी ही पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल से मारपीट के बाद हुई गिरफ्तारी के मामले में अब केजरीवाल सामने आए हैं. केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कभी किसी को जेल में डाल रहे हैं कभी किसी को जेल में डाल रहे हैं. अब मेरे पीए को जेल में डाल दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि वो कल अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी दफ्तर आ रहे हैं बीजेपी जितनों को चाहे उतनों को गिरफ्तार कर सकती है. 

आप के पीछे पड़ गई है बीजेपी 
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हमारे पीछे पड़ गए हैं. उन्‍होंने कहा कि पहले सतेन्‍द्र जैन को जेल भेजा उसके बाद मनीष को फिर संजय को और उसके बाद मुझे जेल भेज दिया. लेकिन इनका मन अभी भी नहीं भरा है. अब इन्‍होंने मेरे पीए को भी जेल में डाल दिया. उन्‍होंने कहा कुछ दिन बाद ये राघव को जेल में डाल देंगे और उसके बाद सौरभ को फिर आतिशि को जेल भेज देंगे. 

ये भी पढ़ें: सिंगापुर, हांगकांग के बाद अब इस पड़ोसी देश ने इन मसालों पर लगाया बैन, बताई ये वजह

हमने 24 घंटे बिजली दी इसीलिए हो रही है कार्रवाई 
उन्‍होंने कहा कि हमारे खिलाफ बीजेपी वाले इसलिए कार्रवाई कर रहे हैं क्‍योंकि हमने दिल्‍ली की जनता को फ्री अस्‍पताल दिए, 24 घंटे बिजली दी और उसके बाद अच्‍छे स्‍कूल बनाकर दिए. उन्‍होंने कहा कि पहले दिल्‍ली में 10 घंटे का पावर कट हुआ करता था लेकिन आज 24 घंटे बिजली आ रही है. अब ये किसी राज्‍य में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो इसलिए ये दिल्‍ली के मोहल्‍ल क्‍लीनिक अस्‍पताल और इलाज को रोकना चाहते हैं. 

कल 12 बजे आ रहा हूं बीजेपी हेडक्‍वॉर्टर 
उन्‍होंने कहा कि मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि आप जेल जेल खेल रहे हैं. कभी आप मुझे जेल में डालते हैं कभी सतेन्‍द्र को तो कभी मनीष को जेल में डाल रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं कल को अपने सभी सांसदों और विधायकों के साथ बीजेपी हेडक्‍वॉर्टर आ रहा हूं. जिस जिस को आप जेल में डालना चाहते हो जेल में डाल दो, एक साथ सभी को जेल में डाल दो. 
 

 


अब मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, Jio का ये का ऐप करेगा मदद 

Jio के Rail App की मदद से ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर पीएनआर स्टेटस तक चेक किया जा सकता है. 

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

जियो (Jio) ने पूरी टेलीकॉम इंडस्ट्री को ही पलटकर रख दिया है. वहीं, मुकेश अंबानी की कंपनी जिये अब ट्रेन बुकिंग की सुविधा भी दे रही है. दरअसल, जिलो ने Jio Rail App लॉन्च किया था, लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इस ऐप का इस्तेमाल ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए होता है. केवल बुकिंग ही नहीं ये आपको कंफर्म ट्रेन टिकट दिलाने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं कैसे इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है?

कौन कर सकता है Jio Rail App का इस्तेमाल?
आपको बता दें, Jio Rail App का यूज हर कोई नहीं कर पाता है. इस ऐप को अभी केवल जियो फोन यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है. साथ ही इसने IRCTC के साथ हाथ भी मिलाया है. ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए इस ऐप में बहुत सारे ऑप्शन, लेकिन सबसे खास इसमें ये है कि आपको बिना मेहनत किए कंफर्म टिकट मिल जाता है. 

पीएनआर स्टेटस भी कर सकते हैं चेक
बुकिंग के अलावा यूजर्स को अन्य बहुत सारे ऑप्शन दिए जाते हैं. जैसे आप इसी ऐप में PNR Status की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. यानी आपको ट्रेन का समय से लेकर हर जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाएगी. पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए आपको पहले टिकट बुकिंग करनी होगी. ऐसा करने के बाद आप आसानी से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-IFC ने इस बैंक को दिया करोड़ों का फंड, अब महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, जानें कैसे?

जियो यूजर्स ऐसे करें बुकिंग 
इस ऐप को सभी जियो फोन में रोलआउट किया गया है. ऐसे में आपको सबसे पहले Jio Phone में 'Jio Rail App' में जाना होगा. यहां जाने के बाद आपको स्टेशन का चयन करना होगा. यानी किस स्टेशन से लेकर आप किस स्टेशन तक यात्रा करना चाहते हैं और इसके बाद आपको तारीख का चयन करना होगा. एक बार सभी चीजें चुनने के बाद आपको ट्रेन और सीट भी चुननी होगी. इसके बाद आसानी से आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा. 

कैंसिल का भी ऑप्शन
सबसे अहम बात ये भी है कि इस ऐप की मदद से यूजर टिकट बुक करने के साथ ही कैंसिल भी कर सकते हैं. साथ ही रेल टिकट बुकिंग का भुगतान करने के लिए यूजर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
 


सिंगापुर, हांगकांग के बाद अब  इस पड़ोसी देश ने इन मसालों पर लगाया बैन, बताई ये वजह 

भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्‍यादा मसालों का निर्यात करता है. भारत ने पिछले साल 75 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया है. 

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

भारतीय मसालों पर सिंगापुर हांगकांग से शुरू हुआ संकट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है. इन सरकारों के बैन लगाने के बाद अब भारत के पड़ोसी नेपाल ने भी कुछ मसालों पर बैन लगा दिया है. नेपाल फूड टेक्‍नोलॉजी और क्‍वॉलिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट ने इस बाबत गाइडलाइन जारी की है. नेपाल वो देश है जिसे पेट्रोल, डीजल से लेकर कई बुनियादी सामान भारत सप्‍लाई करता है. सिंगापुर-हांगकांग ने इन मसालों पर बैन इसलिए लगाया था क्‍योंकि वहां एमडीएच और एवरेस्‍ट मसालों में एथिलीन ऑक्‍साइड पाया गया था. 

नेपाल ने किन मसालों पर लगाया है बैन 
नेपाल सरकार की ओर से उन मसालों पर बैन नहीं लगाया है जिन पर सिंगापुर और हांगकांग ने बैन लगाया था. नेपाल ने जिन मसालों पर बैन लगाया है इनमें मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और मिक्‍स मसाला करी पाउडर के साथ साथ फिश करी मसाला जैसे प्रोडक्‍ट शामिल हैं. नेपाल सरकार के फूड विभाग की जांच में इन मसालों में एथिलीन ऑक्‍साइड की मात्रा तय सीमा से ज्‍यादा पाई गई है. इसलिए वहां की सरकार ने इनके इंपोर्ट और सेल में बैन लगा दिया है. नेपाल की फूड क्‍वॉलिटी कंट्रोल इकाइयों ने इंपोटर्स और ट्रेडर्स से इन प्रोडक्‍ट को वापस लेने को कहा है. 

ये भी पढ़ें: जानते हैं Google CEO को पसंद है दिल्‍ली,मुंबई और बेंगलुरु का कौन सा खाना? ये है इसका जवाब

भारतीय मसाला बोर्ड भी कर रहा है कार्रवाई 
हांगकांग और सिंगापुर का मामला सामने आने के बाद भारतीय मसाला बोर्ड ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एफएसएसएआई देश में रैंडम तरीके से मसालों की जांच कर रहा है, जिससे इस प्रकार के मामलों की कभी भविष्‍य में पुनरावृत्ति ना हो सके. सबसे दिलचस्‍प बात ये है कि भारतीय मसाला बोर्ड ने कुछ कंपनियों को मसालों को एक्‍सपोर्ट करने से भी मना कर दिया है. हालांकि जिन कंपनियों के प्रोडक्‍ट पर बैन लगा है उनमें से ज्‍यादातर का कहना है कि उनके प्रोडक्‍ट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 

सबसे ज्‍यादा मसालों का एक्‍सपोर्ट करता है भारत 
भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्‍यादा मसालों का एक्‍सपोर्ट करता है. दुनियाभर में 109 मसाले हैं जिनका अलग-अलग देशों में इंपोर्ट एक्‍सपोर्ट होता है. उनमें से अकेले 75 का उत्‍पादन अकेले भारत करता है. पिछले साल भारत ने 75 हजार करोड़ रुपये के मसालों का निर्यात किया है. 
 


सिंगापुर हांगकांग के बाद अब  इस पड़ोसी देश ने इन मसालों पर लगाया बैन, बताई ये वजह 

भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्‍यादा मसालों का निर्यात करता है. भारत ने पिछले साल 75 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया है. 

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

भारतीय मसालों पर सिंगापुर हांगकांग से शुरू हुआ संकट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है. इन सरकारों के बैन लगाने के बाद अब भारत के पड़ोसी नेपाल ने भी कुछ मसालों पर बैन लगा दिया है. नेपाल फूड टेक्‍नोलॉजी और क्‍वॉलिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट ने इस बाबत गाइडलाइन जारी की है. नेपाल वो देश है जिसे पेट्रोल, डीजल से लेकर कई बुनियादी सामान भारत सप्‍लाई करता है. सिंगापुर-हांगकांग ने इन मसालों पर बैन इसलिए लगाया था क्‍योंकि वहां एमडीएच और एवरेस्‍ट मसालों में एथिलीन ऑक्‍साइड पाया गया था. 

नेपाल ने किन मसालों पर लगाया है बैन 
नेपाल सरकार की ओर से उन मसालों पर बैन नहीं लगाया है जिन पर सिंगापुर और हांगकांग ने बैन लगाया था. नेपाल ने जिन मसालों पर बैन लगाया है इनमें मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और मिक्‍स मसाला करी पाउडर के साथ साथ फिश करी मसाला जैसे प्रोडक्‍ट शामिल हैं. नेपाल सरकार के फूड विभाग की जांच में इन मसालों में एथिलीन ऑक्‍साइड की मात्रा तय सीमा से ज्‍यादा पाई गई है. इसलिए वहां की सरकार ने इनके इंपोर्ट और सेल में बैन लगा दिया है. नेपाल की फूड क्‍वॉलिटी कंट्रोल इकाइयों ने इंपोटर्स और ट्रेडर्स से इन प्रोडक्‍ट को वापस लेने को कहा है. 

ये भी पढ़ें: जानते हैं Google CEO को पसंद है दिल्‍ली,मुंबई और बेंगलुरु का कौन सा खाना? ये है इसका जवाब

भारतीय मसाला बोर्ड भी कर रहा है कार्रवाई 
हांगकांग और सिंगापुर का मामला सामने आने के बाद भारतीय मसाला बोर्ड ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एफएसएसएआई देश में रैंडम तरीके से मसालों की जांच कर रहा है, जिससे इस प्रकार के मामलों की कभी भविष्‍य में पुनरावृत्ति ना हो सके. सबसे दिलचस्‍प बात ये है कि भारतीय मसाला बोर्ड ने कुछ कंपनियों को मसालों को एक्‍सपोर्ट करने से भी मना कर दिया है. हालांकि जिन कंपनियों के प्रोडक्‍ट पर बैन लगा है उनमें से ज्‍यादातर का कहना है कि उनके प्रोडक्‍ट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 

सबसे ज्‍यादा मसालों का एक्‍सपोर्ट करता है भारत 
भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्‍यादा मसालों का एक्‍सपोर्ट करता है. दुनियाभर में 109 मसाले हैं जिनका अलग-अलग देशों में इंपोर्ट एक्‍सपोर्ट होता है. उनमें से अकेले 75 का उत्‍पादन अकेले भारत करता है. पिछले साल भारत ने 75 हजार करोड़ रुपये के मसालों का निर्यात किया है. 
 


चुनाव को लेकर रतन टाटा ने की अपील, कही बड़ी बात, वायरल हुई पोस्ट

पांचवें चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. मुंबई स‍िटी और मुंबई सबअर्बन में छह लोकसभा सीटें हैं, इन सभी पर सोमवार को मतदान होगा.

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

सात चरणों के दौरान लोकसभा चुनाव की प्रक्र‍िया देशभर में चल रही है. चार चरणों का मतदान हो चुका है, इसके बाद पांचवें चरण की वोट‍िंग 20 मई को होनी है. 20 मई को ही मुंबई की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. उससे पहले रतन टाटा ने मुंबई वालों को एक्‍स (X) पोस्‍ट के जर‍िये विशेष संदेश द‍िया है. उन्होंने सभी मुंबई वालों से मतदान करने और अपने संवैधान‍िक अधिकार का इस्‍तेमाल करने का आग्रह किया. रतन टाटा की तरफ से की गई यह पोस्‍ट वायरल हो गई है.

रतन टाटा ने की अपील

मुंबई में 20 मई को पांचवें चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले, उद्योगपति रतन टाटा ने सभी मुंबईवासियों से घर से बाहर निकलने और जिम्मेदारी से मतदान करने का आग्रह किया. रतन टाटा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सोमवार को मुंबई में मतदान का दिन है, मैं सभी मुंबईवासियों से बाहर निकलने और जिम्मेदारी से मतदान करने का आग्रह करता हूं. पांचवें चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. मुंबई स‍िटी और मुंबई सब अर्बन में 6 लोकसभा सीटें हैं, इन सभी पर सोमवार को मतदान होगा.

 

सबसे कम उम्र में PSU बैंक के चेयरमैन बनने वाले Narayanan Vaghul का निधन

बॉलीवुड सितारों ने भी की अपील  

शाहरुख खान ने भी अपने फैन्स से एक अपील करते हुए ट्वीट किया है.  शाहरुख खान ने एक्स पर लिखा कि इस सोमवार को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने राइट टू वोट को यूटिलाइज करना चाहिए और वोट डालना चाहिए. हमें अपनी इस ड्यूटी को निभाना चाहिए और सोच-समझकर उसे चुनना चाहिए जो देश के हित के लिए सबसे बढ़िया लीडर हो. जाइये और वोट डालने के हम सबके इस अधिकार को प्रमोट करिए. इससे पहले सलमान खान ने भी अपने फैन्स से खास अपील की थी और वोट डालने को कहा था.

मुंबई से मैदान में हैं देश के बड़े नाम 

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कुल 6 सीट आती हैं. इनमें मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ और मुंबई साउथ सेंट्रल शामिल हैं. इसके अलावा मुंबई महानगर क्षेत्र में ठाणे, कल्याण, भिवंडी और पालघर की सीटें भी आती हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, NCP (अजित पावर) एवं शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और सेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) एवं कांग्रेस गठबंधन के बीच है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ, उज्ज्वल निकम मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और कल्याण से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे बड़े नामों में शामिल हैं.
 


सबसे कम उम्र में PSU बैंक के चेयरमैन बनने वाले Narayanan Vaghul का निधन

बैंकिंग इंडस्ट्री के दिग्गज नारायणन वाघुल का निधन हो गया है. उन्होंने आज चेन्नई के अस्पताल में आखिरी सांस ली.

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

दिग्गज बैंकर और फाइनेंशियल ग्रुप ICICI की नींव रखने वाले नारायणन वाघुल (Narayanan Vaghul) अब हमारे बीच नहीं हैं. शनिवार को उनका 88 साल की उम्र में निधन हो गया. गिरकर बेहोश के चलते उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले दो दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे. नारायणन वाघुल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत की थी. महज 44 साल की उम्र में वह बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन बन गए थे. वाघुल किसी सरकारी बैंक (PSU) के चेयरमैन बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे. 

इसलिए तोड़ लिया था नाता
नारायणन वाघुल को राजीव गांधी सरकार के दौरान उन्हें ICICI बैंक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वाणिज्य और व्यापार के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. ICICI Bank आज जिस मुकाम पर है, उसमें वाघुल की महत्वपूर्ण भूमिका है. कहा जाता है कि आईसीआईसीआई की सफलता से प्रेरित होकर ही IDBI UTI और SBI ने फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री के अलग-अलग क्षेत्रों में अपना विस्तार किया. बैंकिंग सेक्टर के एक और दिग्गज के वी. कामत की स्वदेश वापसी का श्रेय भी नारायणन वाघुल को ही जाता है. बैंकिंग सेक्टर से बेहद प्यार करने वाले वाघुल ने ब्यूरोक्रेट्स के हस्तक्षेप से तंग आकर इस सेक्टर से नाता तोड़ लिया था. 


जानते हैं Google CEO को पसंद है दिल्‍ली,मुंबई और बेंगलुरु का कौन सा खाना? ये है इसका जवाब

सुंदर पिचई ने एआई जैसे गंभीर मामले पर बात करते हुए उसे बेहद सहज तरीके से आम आदमी के सामने रखा. उन्‍होंने कहा कि बहुत जल्‍द कंटेट आपकी भाषा में उपलब्‍ध होगा. 

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

मार्केट कैप के मामले में टॉप 5 कंपनियों में शामिल Google के सीईओ सुंदर पिचई कितना कमाते होंगे ये तो आप google से आसानी से पता कर सकते हैं. लेकिन पहली बार गूगल सीईओ ने एक पॉडकास्‍ट के दौरान जिसमें वो एआई तकनीक को लेकर बात कर रहे थे, उसमें बताया कि उन्‍हें भारत का कौन सा खाना पसंद है.

एआई को लेकर सुंदर पिचई ने कही ये बात 
गूगल सीईओ सुंदर पिचई एक पॉडकास्‍ट में वरूण माया के साथ बात कर रहे थे. उन्‍होंने एआई को लेकर कई अहम बातें कहीं. उन्‍होंने कहा कि हम एआई को लेकर कहा कि हम लगातार बैरियर को तोड़ने की कोशिश कर रहे है. अब जो भी तकनीक  बन रही है वो मल्‍टीमॉडल बन रही है. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आप कोई वीडियो देख रहे हैं तो आने वाले समय में आप उसे अपनी पसंद की भाषा में आसानी से देख पाएंगे. उन्‍होंने कहा कि किसी भी टेक्‍नोलॉजी को समझने के लिए आपको उसे डीपर तरीके से जानना होगा. उन्‍होंने इसके लिए आमिर खान की 3 इडियट फिल्‍म का उदाहरण देकर कहा कि उसमें आपने देखा होगा कि जब उनसे मोटर के बारे में पूछा जाता है तो उस वक्‍त वो किस तरह से बताते हैं. उन्‍होंने कहा कि हमें चीजों को आसानी से समझने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें: HDFC के बाद अब इस बैंक में मर्ज होने जा रही है उसकी ही एक कंपनी, जानते हैं कौन है ये

आखिर पिचई को पसंद है कहां का खाना
इस इंटरव्‍यू में जब सुंदर पिचई से पूछा गया कि आपको इंडिया का कौन सा खाना पसंद है तो वो कहते हैं कि मुझे बेंग्‍लुरु का मसाला डोसा काफी पसंद है, अगर मैं दिल्‍ली में होता हूं तो वहां छोले भटूरे खाना पसंद करता हूं और अगर मुंबई होता हूं तो वहां की पाव भाजी काफी पसंद करता हूं. सुंदर पिचई का जन्‍म तमिलनाडु में हुआ था और उनकी पढ़ाई चेन्‍नई में हुई. उसके बाद उन्‍होंने मास्‍टर्स स्‍टैंडफोर्ट यूनिवर्सिटी से किया. 

पिचई का पूरा नाम है पिचाई सुंदरराजन 
Google के सीईओ के तौर पर पहचाने जाने वाले सुंदर पिचाई गूगल Inc के CEO (chief executive officer) हैं. वे गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet Inc के भी हेड हैं. सुंदर पिचई का पूरा नाम पिचाई सुंदरराजन, सुंदर पिचाई है. सुंदर पिचाई के पिता का नाम लक्ष्मी नारायणन और माता का नाम ललिता पिचाई है. पिचई की स्कूली शिक्षा Jawahar Vidyalaya Senior Secondary School, अशोक नगर चेन्नई से हुई. 12वीं Vana Vani स्कूल IIT मद्रास से की. उसके बाद मास्‍टर्स उन्‍होंने स्‍टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया. 


20 मई को बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा कारोबार, जानिए क्यों?

शेयर बाजार में आज दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हुए. डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया गया.

Last Modified:
Saturday, 18 May, 2024
BWHindia

लोकसभा चुनाव के चलते 20 मई (सोमवार) को शेयर बाजार बंद रहेंगे. यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज ऑपरेटर NSE और BSE ने दी है. NSE ने कहा कि मुंबई में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में इस दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत चुनावों में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. 

NSE ने जारी किया सर्कुलर

NSE ने एक सर्कुलर में कहा कि सोमवार, 20 मई 2024 को मुंबई में संसदीय चुनावों के कारण ट्रेडिंग हॉलिडे होगा. सर्कुलर के मुताबिक, उस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा. 20 मई को धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और पालघर लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

HDFC के बाद अब इस बैंक में मर्ज होने जा रही है उसकी ही एक कंपनी, जानते हैं कौन है ये

आज भी शेयर बाजार में कारोबार हुआ

शेयर बाजार में आज शनिवार (18 मई) को छुट्‌टी के दिन भी कारोबार हुआ. आज बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 88 अंक की बढ़त के साथ 74,005 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 35 अंक की तेजी रही. ये 22,502 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, रविवार को शेयर बाजार हमेशा की तरह छुट्‌टी के चलते बंद ही रहेगा.

आज बाजार में हुए दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन 

शेयर बाजार में आज दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हुए. पहला फेज 45 मिनट का सेशन तक चला जो सुबह 9:15 बजे शुरू होकर 10:00 बजे तक चला. वहीं दूसरा स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:45 बजे शुरू हुआ और दोपहर 12:30 बजे तक चला. डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया गया. स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ यह स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया है. ऐसा करके प्राइमरी साइट के मेजर डिसरप्शन और फेल्योर को हैंडल करने के लिए तैयारियों की जांच की गई. स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी साइट (PR) से डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा.