मुंबई के प्रॉपर्टी बाजार के लिए नवरात्रि लेकर आई बड़ी खबर, इतने प्रतिशत का हो गया इजाफा 

मुंबई हमेशा से ही प्रॉपर्टी बाजार के लिए एक हॉट डेस्टिनेशन रहा है. यहां से जब भी खबर आती है हमेशा करोड़ों रुपये की डील की खबर आती है. 

Last Modified:
Wednesday, 25 October, 2023
Mumbai Flat

प्रॉपर्टी बाजार को लेकर खबर या तो मुंबई से आती है या दिल्‍ली एनसीआर से. अब वो भले ही महंगी प्रॉपर्टी बिकने की खबर हो या किसी नामी शख्‍स द्वारा नई प्रॉपर्टी खरीदने खबर. नवरात्रि के मौके पर इस बार खबर मुंबई के बाजार से आई है. मुंबई के प्रॉपर्टी बाजार में इस बार जमकर खरीददारी हुई है. रियल स्‍टेट फर्म नाइट फ्रैंक के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस साल वहां 37 प्रतिशत से ज्‍यादा इजाफा देखने को मिल रहा है.

क्‍या बता रहे हैं आंकड़े? 
नाइट फ्रैंक के आंकड़े बता रहे हैं कि 15 अक्‍टूबर से लेकर 23 अक्‍टूबर के बीच 4594 यूनिट का रजिस्‍ट्रेशन हुआ है. अगर सालाना आधार पर देखा जाए तो इसमें 37.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इन 9 दिनों में सरकार के कोष में रियल स्‍टेट से जुड़ी अलग-अलग फीस के जरिए 435 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. नवरात्र से पहले यानी 1 अक्‍टूबर से लेकर 14 अक्‍टूबर तक 3231 रजिस्‍ट्रेशन हुए जबकि 15 तारीख से लेकर 24 तारीख तक 4594 रजिस्‍ट्रेशन हुए. ये 42 प्रतिशत ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन को दर्शाता है. आंकड़े ये भी बता रहे हैं कि नवरात्रि से पहले जहां डेली रजिस्‍ट्रेशन रेट 231 था. नवरात्रि के दौरान इसमें 121 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और रेट 510 पर पहुंच गया. जबकि पिछले साल नवरात्रि पर ये आंकड़ा 371 था. 

कितना रहा रेवेन्‍यू? 
वहीं अक्‍टूबर के पहले 14 दिनों में हुए रजिस्‍ट्रेशन से रेवेन्‍यू 181 करोड़ रुपये था तो वहीं नवरात्रि के दौरान 9 दिनों में ये रजिस्‍ट्रेशन रेवेन्‍यू 435 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसमें 139 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. रेवेन्‍यू के डेली कलेक्‍शन पर नजर डालें तो अक्‍टूबर में काफी उतार चढ़ाव देखा गया. शुरुआती 14 दिनों से 13 करोड़ रुपये था जबकि अगले 9 दिनों में ये 48 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा. इसमें 272 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. 

प्रॉपर्टी के लिहाज से हॉट डेस्टिनेशन है मुंबई 
मुंबई हमेशा से ही प्रॉपर्टी के लिहाज से एक हॉट डेस्टिनेशन रहा है. यहां से हमेशा ही महंगी प्रॉपर्टी बिकने की खबर आती रहती हैं. यहां कई पॉश इलाके ऐसे हैं जहां जब भी प्रॉपर्टी बिकती है तो खबरों में जरूर आ जाती है. इन इलाकों में मालाबार हिल, जुहू, बांद्रा वेस्‍ट वर्ली, कोलाबा, पवई और तारदेव शामिल हैं. 


Smriti Irani के लिए भी म्यूचुअल फंड्स 'सही' हैं, इन Funds में लगाया है पैसा  

बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी की दौलत पिछले पांच सालों में काफी बढ़ी है. उन्होंने कई म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

म्यूचुअल फंड्स 'सही' हैं, मानने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) कम समय में अच्छा रिटर्न देने का माध्यम बन गए हैं, इसलिए उन पर दांव लगाने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी बेहतरीन रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड्स को बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखती हैं. उनका पोर्टफोलियो दर्शाता है कि उन्हें इन्वेस्टमेंट के इस विकल्प पर कितना भरोसा है. 

अमेठी से भरा नामांकन
स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Election) से चुनावी मैदान में हैं. यह लगातार तीसरा मौका है जब BJP ने उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में ईरानी ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को 55,000 वोटों से हराया था. हालांकि, राहुल गांधी वायनाड की सुरक्षित सीट से जीतकर संसद पहुंचने में सफल रहे. वहीं, कांग्रेस ने अब तक अमेठी से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. चर्चा यह भी है कि राहुल गांधी फिर से स्मृति ईरानी का सामना करने के लिए यहां से मैदान में उतर सकते हैं. 

इतना हुआ संपत्ति में इजाफा
स्मृति ने अमेठी से नामांकन भर दिया है. इसके साथ उन्होंने जो एफिडेविट दिया है, उसमें उनकी संपत्ति की जानकारी मौजूद है. इस हलफनामे से यह भी पता चलता है कि उन्होंने कहां, कितना निवेश किया हुआ है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले स्मृति ईरानी की संपत्ति में इजाफा हुआ है. इन पांच सालों में उनकी संपत्ति 4 करोड़ 4 लाख 22 हजार 348 रुपए बढ़ी है. वहीं, उनके पति की संपत्ति में 4 करोड़ 14 लाख 19 हजार 976 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. अकेले स्मृति के पास 8.75 करोड़ की संपत्ति है.  

इनमें लगा है ईरानी का पैसा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कई म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाया हुआ है. इसमें SBI Magnum Midcap Fund, SBI Blue Chip Fund, DSP India T.I.G.E.R. Fund, DSP Overnight Fund, SBI Focused Equity Fund, Kotak Emerging Equity Fund और Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund शामिल हैं. अब यह भी जान लेते हैं कि स्मृति ने इनमें से किसमें, कितना इन्वेस्टमेंट किया है. SBI Magnum में उनका निवेश 2,329,577 रुपए, SBI Blue Chip में 1,861,590 रुपए, SBI Focused में 1,238,943 रुपए, DSP India T.I.G.E.R. में 67,934 रुपए, DSP Overnight में 9127 रुपए, Kotak में 1,488,267 रुपए और Motilal Oswal में 1,818,419 रुपए लगाए हैं.


अब भीषण गर्मी में भी आराम से ट्रैफिक मैनेज कर सकेंगे ट्रैफिककर्मी, इस इनोवेशन ने किया कमाल

इस कंपनी के जैकेट में पीसीएम रखे जाते हैं. यही नहीं जैकेट से वेंटिलेशन बनाए रखने के लिए पंखे भी लगाए गए हैं जो तापमाान को बरकरार रखते हैं.  

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

इस बार उत्‍तर भारत में होने वाली गर्मी को लेकर पहले ही मौसम विभाग भविष्‍यवाणी कर चुका है. वहीं दूसरी ओर अभी से तापमान 36 से 38 डिग्री तक जा पहुंचा है. इस भीषण गर्मी में सबसे बड़ी परेशानी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए होती है जिन्‍हें भीड़भाड़ वाले चौराहों पर ट्रैफिक मूवमेंट करनी पड़ती है. लेकिन अब ट्रैफिककर्मियों की इस परेशानी को खत्‍म करने के लिए एक कंपनी ने स्‍नो जैकेट बनाया है जिससे उन्‍हें गर्मी में भी ठंडी का अहसास होता है. इन दिनों गुड़गांव पुलिस के जवान इन जैकेट का परीक्षण कर रहे हैं. 

आखिर क्‍या है जैकेट की टेक्‍नोलॉजी? 
इस जैकेट को निर्माण प्‍लस एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी की ओर से बनाया गया है. इस जैकेट में एक वेस्ट होती है, जिसमें बने एक पाउच में फेज चेंज मैटीरियल्स (पीसीएम) रखे जाते हैं. जबकि जैकेट में वेंटीलेशन के लिए दो छोटे पंखें लगाए गए हैं. पंखों को बिजली देने के लिए पोर्टेबल लिओन बैटरी पैक भी है, जो कम से कम आठ घंटे तक शरीर को आरामदेह स्थिति में रख सकता है. इस पूरे किट का वजन 500 ग्राम से भी कम है.

ये भी पढ़ें; पीएम मोदी की सूर्य घर योजना के लिए उमड़े लोग, अब तक इतने करोड़ लोगों ने किया आवेदन

गुड़गांव पुलिस कर रही है जैकेट का परीक्षण 
कंपनी के द्वारा निर्माण किए जाने के बाद अब गुड़गांव पुलिस को ये 15 जैकेट दिए गए हैं. इन 15 जैकेटों का उसके ट्रैफिककर्मी परीक्षण कर रहे हैं. क्‍योंकि अभी इनका परीक्षण चल रहा है ऐसे में उन्‍हें होने वाली किसी तरह की परेशानी से लेकर उनके बताए सुझाव पर भी कंपनी काम कर रही है, जिससे उन जैकेट को और बेहतर बनाया जा सके. हालांकि अभी तक जवानों की ओर से किसी तरह बड़े बदलाव के लिए नहीं कहा गया है. 

क्‍या बोले कंपनी के प्रेसीडेंट? 
इस जैकेट को बनाने वाली कंपनी निर्माण प्लस एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट विष्णु शशिधरन ने बताया कि बर्फ -प्लस जैकेट को इस तरह तैयार किया गया है कि इसे पहनने वाला व्यक्ति अधिक तापमान में भी आरामदायक महसूस करे. कूलिंग के लिए पीसीएम का प्रयोग बर्फ का बेहतर विकल्प है, क्योंकि आईस पैक्स से कम किया गया तापमान बर्फ के पिघलने पर फिर बढ़ जाता है। 'फेज चेंज मैटीरियल्स' को भारत में प्लस एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज ने डिजाइन और तैयार किया है. वेस्ट फैब्रिक और डिजाइन मुंबई में बर्फ के निर्माता ने बनाए हैं. उन्होंने बताया कि बर्फ -प्लस जैकेट, नई तरह की पहनने योग्य कूलिंग तकनीक है. इनका इस्तेमाल निर्माण स्थलों, खदान, भट्ठियों और दुकानों पर काम करने वाले लोगों के अलावा डिलीवरी एजेंट्स, बीमा सर्वेक्षक और फील्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स कर सकते हैं. इससे उन्हें अधिक तापमान से बचने में मदद मिलती है. 

हमारे Whatsup Channel से जुड़नें के लिए यहां क्लि करें. 
 


सरकार फ्री में लगाएगी WiFi ! बढ़ेगी Airtel, Jio और Voda की चिंता बढ़ी?

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) एक नया ऑपर लेकर आया है, जिसमें नए यूजर्स को वाई-फाई इंस्टॉलेशन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

अगर आप अपने घर में नया वाई-फाई (WiFi) कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) अपने नए यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लाया है. इसमें अच्छी बात ये है कि आपको WiFi Install करवाने के लिए कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा. ऐसे में आपके लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है. तो चलिए इस ऑफर के बारे में आपको अधिक जानकारी देते हैं. 

नए यूजर्स के लिए बेफतरीन ऑफर
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएलएनएल आपको ब्रॉडबैंड इंस्टाल करने के लिए एक अच्छा ऑफर दे रही है. ऐसे में अब आप अपने घर में बिना कोई पैसे खर्च किए फ्री में WiFi कनेक्शन लगवा सकते हैं. बीएलएनएल ये ऑफर नए यूजर्स के लिए लाया है. अब नए यूजर्स को WiFi कनेक्शन लगवाने के लिए कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा, यानी इंस्टॉलेशन सर्विस पूरी तरह फ्री दी जा रही है. साथ ही केबल और अन्य उपकरणों के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होगा. 

बढ़ जाएगी Airtel, Jio और Voda की चिंता बढ़ी?
BSNL की तरफ से BharatFiber और AirFiber सेवाएं ऑफर की जा रही हैं. ये दोनों को ही सेवा आपको बिल्कुल फ्री मिलेंगी. कंपनी ने बताया है कि इन दोनों ही सेवाओं के लिए अब 500 रुपये इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी. साथ ही जो यूजर्स कॉपर कनेक्शन लेना चाहते हैं, उनसे भी 250 रुपये इंस्टॉलेशन फीस नहीं ली जाएगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस ऑफर से आकर्षित होकर कई सब्सक्राइबर कंपनी की ब्रॉडबैंड सर्विस से जुड़ना चाहेंगे. ऐसे में Airtel, Jio और Voda की चिंता जरूर बढ़ जाएगी, क्योंकि उनके ग्राहक भी इस ऑफर से आकर्षित होकर बीएलएनएल में स्विच कर सकते हैं.  

ऐसे करें आवेदन
अगर आपको भी नया कनेक्शन लगवाना है, तो कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए लॉगइन करना जरूरी है. यहां आपको घर की पूरी डिटेल फाइल करने के बाद एप्लीकेशन सब्मिट करनी होगी. ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है.

पूरे साल मिलेगा ऑफर का लाभ
कंपनी की तरफ से पिछले साल ही ये ऑफर दिया जा रहा था, लेकिन इसे 31 मार्च तक खत्म हो जाना था. ऐसे में कंपनी ने अब इस ऑफर को पूरे साल के लिए बढ़ा दिया है. Airtel, Jio और Vodafone-Idea का टेलीकॉम मार्केट में एक-तरफा राज है. लेकिन अब बीएलएनएल के इस ऑफर से हो सकता है स्थिति में कुछ बदलाव हो. 

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.


पीएम मोदी की सूर्य घर योजना के लिए उमड़े लोग, अब तक इतने करोड़ लोगों ने किया आवेदन

पीएम मोदी ने इस योजना का ऐलान 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा का कार्यक्रम पूरा करने के बाद की थी. सरकार इस योजना के तहत 300 यूनिट तक बिजली फ्री देती है. 

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

चुनावों से पहले सरकार की ओर से पीएम सूर्यघर योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत लोगों को सोलर प्‍लांट लगाने के लिए सब्सिडी देने की योजना बनाई गई थी. इस योजना को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला है. स्थिति ये है कि अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं. इस योजना के अंदर 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है. यही नहीं आप इस योजना से बिजली पैदा करके भविष्‍य में कमाई भी कर सकते हैं. 

आखिर अब तक कितने लोगों ने किया है आवेदन 
इस योजना को जब लॉन्‍च किया गया है उस दिन सरकार ने इसके पहले चरण में 1 करोड़ लोगों को इसे देने का लक्ष्‍य बनाया था. सरकार की ओर से इस योजना में हजारों रुपये की सब्सिडी भी दे रही है. सरकार की इस योजना में लोगों को इतना फायदा नजर आ रहा है कि अभी तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोग इसमें आवेदन कर चुके हैं. खुद पीएम मोदी कई बार इस योजना का जिक्र अपने भाषणों में कर चुके हैं.

इतनी मिल रही है इसमें सब्सिडी 
सरकार की ओर से लाई गई पीएम सूर्य घर योजना में 18000 रुपये से लेकर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. अगर कोई भी आम आदमी इस योजना के तहत 1 किलोवॉट का कनेक्‍शन लेता है तो वो इसमें 18000 रुपये की सब्सिडी पा सकता है. इसी तरह 2 किलोवाट के कनेक्‍शन पर ये सब्सिडी 30 हजार रुपये है. इसके बाद अगर आपका कनेक्‍शन 2 किलोवाट से ज्‍यादा होता है तो सब्सिडी 78 हजार रुपये तक हो जाती है. सरकार को इस योजना के लिए जिन राज्‍यों से ज्‍यादा आवेदन मिला है उनमें यूपी, असम, बिहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र, ओडिशा और तमिलनाड़ु जैसे राज्‍य हैं.

जानिए कैसे करें इसके लिए आवेदन? 
अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ttps://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस पर जाकर आपको रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. आप नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस में जाकर ये आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने बताई खौफनाक सच्चाई, क्या आपको है कोई खतरा?

आप ऐसे पा सकते हैं सब्सिडी 

अगर आप इस योजना के तहत सब्सिडी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद अपने बिजली डिस्‍ट्रीब्‍यूटर का सलेक्‍शन करना होगा. उसके बाद अपना कंज्‍यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा. 

इसके बाद कंज्‍यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें. 

इसके बाद आपके इंस्‍टालेशन की फिजिबिलिटी होगी और उसे अप्रूवल दिया जाएगा. फिजिबिलिटी अप्रूवल के बाद रजिस्‍टर्ड वेंडर से प्‍लांट को इंस्‍टाल कराएं. 

इंस्‍टालेशन होने के बाद नेट मीटर के लिए आवेदन करें. 

नेट मीटर के इंस्‍टालेशन और DISCOM की जांच के बाद पोर्टल से कमिश्‍निंग सर्टिफिकेट जारी होगा. 

सबसे अंत में कमिश्‍निंग रिपोर्ट मिल जाए तो पोर्टल के माध्‍यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करें, आपको 30 दिनों के अंदर सब्सिडी का अमाउंट दे दिया जाएगा. 


क्या आपका बैंक भी वसूल रहा है ज्यादा इंट्रेस्ट? जानिए कैसे RBI लगाएगा लगाम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बैंको को ग्राहकों से वसूले गए अतिरिक्त शुल्क को वापस करने का निर्देश दिया है.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

अगर आपसे भी बैंक ने गलत या अतिरिक्त ब्याज (Interest) वसूला है, तो अब उनकी खैर नहीं, दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ बैंकों द्वारा ब्याज वसूलने में अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने पर चिंता जताई है. आरबीआई ने ऐसे बैंकों को ब्याज प्रक्रिया में सुधार करने और ग्राहकों से वसूले गए अतिरिक्त शुल्क को वापस करने का निर्देश दिया है. 

बैंकों को दिए ये निर्देश
इस मामले में आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि मौके पर जांच के दौरान आरबीआई को ऋणदाताओं द्वारा ब्याज वसूलने में कुछ अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने के मामले मिले हैं. इसके बाद सभी बैंको को निर्देश दिया है कि वे लोन देने के तरीके, ब्याज और अन्य शुल्क के संबंध में अपनाई प्रक्रियाओं की समीक्षा करें और जरूरत के अनुसार उसमें बदलावकरें कार्रवाई करें. 

जांच के दौरान सामने आए ये मामले 
जानकारी के अनुसार आरबीआई को मौके पर जांच के दौरान ऐसे मामले मिले, जिसमें कर्ज मंजूरी की तारीख से ब्याज वसूला जा रहा था, जबकि ग्राहक को पैसा देने की तारीख से ब्याज वसूला जाना चाहिए. ऐसे भी मामले सामने आए जहां चेक की तारीख से ब्याज वसूला गया, जबकि ग्राहक को चेक कई दिनों बाद सौंपा गया. साथ ही कुछ बैंक लोन वितरण या दोबारा भुगतान के मामले उस अवधि के लिए ब्याज नहीं ले रहे थे, जिसके लिए लोन बकाया था.

बैंक ग्राहकों को वापस करेगा अतिरिक्त ब्याज
आरबीआई ने कहा है कि जहां भी इस तरह के मामले सामने आए हैं, वहां बैंकों को ग्राहकों से लिए अतिरिक्त ब्याज और अन्य शुल्क वापस करने को कहा गया है. इसके अलावा कुछ मामलों में लोन वितरण के लिए जारी किए गए चेक के बदले बैंकों को फंड ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-Happy Birthday :BJP की सबसे अमीर महिला मंत्री हैं मीनाक्षी लेखी? जानिए कितनी है संपत्ति?
 


रघुराम राजन ने ग्रोथ रेट को लेकर उठाया सवाल, तो कृष्‍णमूर्ति ने दिया ये जवाब...

रघुराम राजन के साथ चर्चा के कार्यक्रम में भारत के पूर्व चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर भी शामिल थे. उन्‍होंने कहा कि मैं ये समझ नहीं पाता कि आखिर वो भारत की ग्रोथ रेट से संतुष्‍ट क्‍यों नहीं हैं.  

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सरकार की अलग-अलग मामलों को लेकर अक्‍सर आलोचना करते रहते हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व गवर्नर ने देश की ग्रोथ रेट को लेकर सवाल उठाया है. उन्‍होंने कहा है कि भारत की असली ग्रोथ रेट 8 से 8.5 प्रतिशत नहीं है बल्कि 6 से 6.5 प्रतिशत है. उन्‍होंने जिस कार्यक्रम में ये जानकारी दी उसमें पूर्व इकोनॉमिक एडवाइजर कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम भी मौजूद थे.

रघुराम राजन ने कही ये बात 
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नार्थ वेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी के केलोग्‍स बिजनेस स्‍कूल में अपनी बात कहते हुए कहा कि अगर भारत को 2047 तक विकसित अर्थव्‍यवस्‍था बनना है तो उसके लिए जरूरी है कि उसे अगले कई सालों तक 9 से 10 प्रतिशत की तेजी के साथ आगे बढ़ना होगा. उन्‍होंने जब ये बात कही उस वक्‍त उनके सामने भारत के पूर्व चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर मौजूद थे. राजन इससे पहले भी भारत की ग्रोथ रेट को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Wipro के नए सीईओ पर पैसों की बरसात, जानते हैं कितनी है Srinivas Pallia की सैलरी?

कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम ने कही ये बात 
रघुराम राजन के ग्रोथ रेट पर उठाए गए सवाल के जवाब में कृष्‍णमूर्ति ने कहा कि मुझे समझ ये नहीं आता है कि रघुराम राजन भारत की ग्रोथ के आंकड़ों से संतुष्‍ट क्‍यों नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि थोड़ी देर के लिए हम ये मान लेते हैं कि भारत की ग्रोथ रेट 6 से 7 प्रतिशत की तेजी से आगे बढ़ रही है. लेकिन सवाल ये है कि हम इसमें 7 प्रतिशत की महंगाई दर को क्‍यों नहीं देख रहे हैं. उनके इस तर्क पर रघुराम राजन ने कहा कि इस तरह की महंगाई तब बढ़ती है जब आप तेजी से आगे बढ़ रहे होते हैं और आपकी आपूर्ति खत्‍म हो जाती है. देश में लेबर के वेजेज में इजाफा होने लगता है लेकिन भारत में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. राजन ये भी कहते हैं कि भारत में फार्म्‍स सेक्‍टर में तो पर्याप्‍त लेबर मौजूद है लेकिन मैन्‍युफैक्‍चरिंग और सर्विस में नहीं हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि तेजी से ग्रोथ करते देश में रोजगार एक मजाक है. इसका मतलब है कि ये कम उत्‍पादकता है और उन्‍हें कहीं और नौकरी ढूंढ़नी चाहिए. 

लेबर मार्केट को लेकर कही ये बात 
रघुराम राजन ने लेबर मार्केट को लेकर कहा कि देश में इसकी स्थिति सही नहीं है. इसी का नतीजा है कि देश में ज्‍यादातर लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं. राजन ने ये भी कहा कि मैन्‍युफैक्‍चरिंग ग्रोथ कैपिटल इंसेटिव पार्ट में हो रही है ना कि लेबर इंटेसिव पार्ट में. उन्‍होंने कहा कि अगर हम मैन्‍युफैक्‍चरिंग में लेबर इंसेंटिव पार्ट पर नजर डालें तो उसे देखकर पता चलता है कि 23 में से 12 सेक्‍टर में ये आईआईपी 2016 से कम बना हुआ है. कोरोना के कारण सभी तरह के उद्योगों को इससे भारी नुकसान हुआ है. 

 


Wipro के नए सीईओ पर पैसों की बरसात, जानते हैं कितनी है Srinivas Pallia की सैलरी?

श्रीनिवास पल्लिया विप्रो के नए सीईओ हैं. वह इस दिग्गज आईटी कंपनी के साथ पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के नई सीईओ श्रीनिवास पल्लिया (Srinivas Pallia) को भारी-भरकम सैलरी मिलने वाली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनिवास को कंपनी ने 4.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 37.53 करोड़ से 7 मिलियन डॉलर (करीब 58.40 करोड़ रुपए) तक का सालाना पैकेज ऑफर किया है. पल्लिया ने हाल ही में विप्रो के सीईओ और एमडी की जिम्मेदारी संभाली है. 

काफी पुराना है रिश्ता
श्रीनिवास पल्लिया ने थिएरी डेलापोर्टे की जगह ली है. डेलापोर्टे का कार्यकाल अगले साल यानी 2025 में समाप्त होने वाला था, लेकिन वह पहले ही चले गए. पल्लिया का विप्रो के साथ रिश्ता 1992 में जुड़ा था. तब से अब तक वह कंपनी में विभिन्न प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं. वह विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूनिट के चेयरमैन, बिजनेस एप्लिकेशन सर्विस के ग्लोबल हेड और अमेरिकाज 1 के नाम से पहचानी जाने वाली स्ट्रेटजिक मार्केट यूनिट के सीईओ भी रहे हैं.  

किसे रिपोर्ट करेंगे पल्लिया?
पल्लिया अमेरिका में रहेंगे और विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को रिपोर्ट करेंगे. रिशद प्रेमजी ने 2007 में विप्रो जॉइन के थी. वह अजीम प्रेमजी के बेटे हैं. 2019 में कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनने से पहले उन्होंने कई पदों पर काम किया था. रिशद ने वेसलियन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करने के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया था. वह नैसकॉम के चेयरमैन भी रह चुके हैं. श्रीनिवास पल्लिया को सीधे उन्हीं को रिपोर्ट करना होगा.  

पैकेज में ये सब शामिल
पल्लिया के पैकेज की बात करें, तो उसमें 1.7 से 3 मिलियन डॉलर तक की बेसिक सैलरी शामिल है. इसके साथ ही उन्हें हर साल 1.7 मिलियन डॉलर से 3 मिलियन डॉलर के टार्गेट वैरिएबल पे का भुगतान किया जाएगा. यह भुगतान कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा निर्धारित किया जाएगा. पल्लिया को कुल 4 मिलियन डॉलर का स्टॉक कम्पनसेशन भी दिया जाएगा, जिसमें 1.4 मिलियन डॉलर के अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर्स, प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट्स और 2.6 मिलियन डॉलर मूल्य के अन्य स्टॉक्स शामिल हैं. 

शेयरों का खराब प्रदर्शन
उन्हें 4 मिलियन डॉलर का स्टॉक अवार्ड भी मिलेगा. इसका भुगतान उन्हें धीरे-धीरे किया जाएगा. जैसे कि 2024 में 25%, 2026 में 25% और 2027 में शेष 50% दिया जाएगा. वहीं, विप्रो के स्टॉक की बात करें, तो इसमें आज भी नरमी का रुख है. खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 462.40 रुपए पर कारोबार कर रहा था. इसका पिछले 5 दिनों का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है. इस साल अब तक इस आईटी स्टॉक में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 545.90 रुपए है.


Stock Market: आज इन शेयरों में निवेश से बन सकता है आपका दिन, तेजी के मिले हैं संकेत

शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह की शुरुआत शानदार रही. कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ बंद हुए थे.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

शेयर बाजार (Stock Market) के 'अच्छे दिन' चल रहे हैं. इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही बाजार बड़ी छलांग के साथ बंद हुआ. इस दौरान, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 941.12 अंक चढ़कर 74671.28 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 223.45 अंकों की उछाल के साथ 22643.40 पर पहुंच गया. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में मजबूती के बीच निवेशकों द्वारा चौतरफा की गई खरीदारी के चलते बाजार में यह तेजी देखने को मिली. चलिए जानते हैं कि आज कौनसे शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं.

इनमें आ सकता है उछाल
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज के लिए कुछ शेयरों में तेजी और कुछ में मंदी के संकेत दिए हैं. सबसे पहले तेजी वाले शेयरों की बात करते हैं. IRCTC, Vadilal Industries, Westlife Foodworld, Shriram Finance और VST Tillers Tractors में आज तेजी देखने को मिल सकती है. जाहिर है ऐसे में इन शेयरों पर दांव लगाकर आप मुनाफा भी कमा सकते हैं. हालांकि, BW हिंदी आपको सलाह देता है कि स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से परामर्श जरूर कर लें, अन्यथा आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें - बाबा को बड़ा झटका: Divya Pharmacy के ये 14 प्रोडक्ट्स बैन; आज SC में फिर सुनवाई 

इनमें है मंदी के संकेत
MACD ने Mankind Pharma, Waaree Technologies, Ion Exchange और Bajaj Finance में मंदी का रुख दर्शाया है. इसका मतलब है कि इन शेयरों में आज गिरावट आ सकती है. लिहाजा इनमें निवेश को लेकर सावधान रहें. मैनकाइंड फार्मा के शेयर कल उछाल के साथ 2,375 रुपए पर बंद हुए थे. इस साल अब तक ये शेयर 20% चढ़ चुका है. Waaree Technologies के शेयर में सोमवार को 4 प्रतिशत से ज्यादा की नरमी आई और यह 1,813.60 रुपए पर पहुंच गया. इसी तरह, Ion Exchange और Bajaj Finance भी कल बढ़त के साथ कारोबार करते रहे.

इनमें मजबूत खरीदारी
अब उन शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में, SBI, ICICI Bank, Axis Bank, Divis Labs और Grasim Industries का नाम शामिल है. इनमें से कुछ शेयरों ने अपना 52 वीक का हाई लेवल पार कर लिया है. एसबीआई की बात करें, तो कल यह शेयर करीब 3 प्रतिशत की मजबूती के साथ 825 रुपए पर बंद हुआ था. इसी तरह, ICICI Bank के लिए भी कल का दिन अच्छा रहा. मोबाइल ऐप की गड़बड़, सहायक कंपनी के डीमर्जर को लेकर विवाद के बावजूद बैंक के शेयर मजबूती हासिल करने में कामयाब रहे. इसी तरह, Axis Bank और Grasim Industries के शेयरों में भी सोमवार को उछाल देखने को मिला.


बाबा को बड़ा झटका: Divya Pharmacy के ये 14 प्रोडक्ट्स बैन; आज SC में फिर सुनवाई 

रामदेव की मुश्किलों का अंत होता दिखाई नहीं दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बीच उन्हें उत्तराखंड से भी झटका लगा है.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

विज्ञापनों में बड़े-बड़े दावे करना बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को बहुत भारी पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर जहां बाबा को जमकर फटकार लगा चुका है. वहीं, अब उनके लिए उत्तराखंड से भी बुरी खबर आई है. राज्य सरकार ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राज्य के औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है और उनके लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए हैं. 

इन उत्पादों पर लगा बैन
उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की कंपनी द्वारा प्रकाशित भ्रामक विज्ञापन के चलते यह कार्रवाई की है. बाबा की कंपनी के जिन उत्पादों को प्रतिबंधित किया गया है उनमें, श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप और आईग्रिट गोल्ड शामिल हैं. इसके अलावा, बाबा और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट के उल्लंघन के लिए आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है.  

माफी मिलेगी या लगेगी फटकार? 
वहीं, पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में अदालत ने रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को जमकर फटकार लगाई थी. इसके बाद पतंजलि आयुर्वेद ने अखबारों में बड़े फॉण्ट के साथ सार्वजनिक तौर पर माफीनामा भी छपवाया, जिसमें कहा गया कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. साथ ही बाबा रामदेव ने यह भी कहा है कि इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी. हालांकि, ये बात अलग है कि इससे पहले अदालत बाबा का माफीनामा अस्वीकार कर चुकी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आज की सुनवाई में क्या होता है. बता दें कि इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बाबा और पतंजलि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

इधर मिल गया नोटिस
इस बीच, खबर है कि रामदेव की FMCG कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की तरफ से शो-कॉज नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में चंडीगढ़ स्थित डीजीजीआई द्वारा 27.5 करोड़ रुपए की जीएसटी की मांग की गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीजीजीआई चंडीगढ़ को जांच में कुछ फर्जी चालानों का पता चला है. आरोप है कि इसके आधार पर पतंजलि फूड्स द्वारा लगभग 27.46 करोड़ के फर्जी क्लेम किए गए.


अब इन दो बैंकों पर चला आरबीआई का चाबुक, जानते हैं क्‍या है इनकी गलती?

आरबीआई ने जिन दो बैंकों पर कार्रवाई की है उनमें एक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है जबकि दूसरे पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई लगातार बैंकों पर कार्रवाई कर रहा है. 

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
BWHindia

देश की अर्थव्‍यव्‍सथा की निगरानी से लेकर बैंकों के कारोबार पर निगरानी रखने वाली संस्‍था आरबीआई ने एक बार फिर दो बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन बैंकों पर नियमों का पालन न करने को लेकर ये कदम उठाया है. RBI की ओर से जिन बैंकों के खिलाफ ये कदम उठाया गया है उनमें सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक और द वैश्‍य को ऑपरेटिव आदर्श बैंक जैसे नाम शामिल हैं. 

आखिर क्‍यों हुई है ये कार्रवाई 
आरबीआई की ओर से इन दो बैंकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जबकि द वैश्‍य को ऑपरेटिव आदर्श बैंक पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सेंट्रल बैंक पर आरोप है कि उसने NABARD(National Bank For Agriculture and Rural Devlopement) की ओर से धोखाधड़ी, क्लॉसीफिकेशन, रिपोर्टिंग और निगरानी के लिए जारी किए गए नियमों का पालन नहीं किया. आरबीआई की ओर से जांच में ये पाया गया कि फ्रॉड के मामलों में की सूचना देरी से दी गई है. इसी तरह दद वैश्‍य को ऑपरेटिव आदर्श बैंक पर KYC के नियमों का पालन न करने को लेकर कार्रवाई की गई है. 

आरबीआई लगातार कर रहा है कार्रवाई 
आरबीआई की ओर से समॉल फाइनेंस बैंकों से लेकर यूनिवर्सल बैंकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जनवरी में पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई के बाद अभी कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है. कोटक महिंद्रा बैंक पर क्रेडिट कार्ड के कारोबार में अनियमित्‍ता का आरोप था. इन दोनों फाइनेंस सेक्‍टर की कंपनियों पर कार्रवाई के बाद इन्‍हें बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा था. 2023 में भी आरबीआई की ओर से कई बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.  

ये भी पढ़ें: Ola Cabs के सीईओ ने दिया इस्‍तीफा, जनवरी में ही हुई थी ज्‍वॉइनिंग