होम / बिजनेस / कौन हैं वो 6 शख्स जो करेंगे Adani Scam की जांच और SC को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट?

कौन हैं वो 6 शख्स जो करेंगे Adani Scam की जांच और SC को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट?

अडानी मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थी, इन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो 1 year ago

अडानी की कंपनियों को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सामने आए मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने इस मामले में 6 सदस्‍यों की समिति का गठन कर दिया है. ये समिति सलाह देगी कि निवेशकों के पैसे को कैसे सुरक्षित किया जाए. सेबी पहले ही अडानी मामले में पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मामले को लेकर जांच कर रही है.  सुप्रीम कोर्ट की ये समिति मौजूदा नियामक तंत्र की बेहतरी पर सुझाव देने का काम करेगी. कोर्ट ने सेबी को अपनी रिपोर्ट दो महीने में देने को कहा है. 

किसके नेतृत्‍व में बनाई गई कमिटी 
उच्‍चत्‍तम न्‍यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभय मनोहर सप्रे के नेतृत्व में कमेटी बनाई है. इस कमेटी में अन्य सदस्य भी हैं, जिनमें ओपी भट्ट, जस्टिस जेपी देवधर, के वी कामत, सोमेशेखर सुन्दरेशन और नंदन नीलकेणि शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट  इस मामले में पहले ही साफ कर चुका था कि कोर्ट अपनी तरफ से इस मामले में कमिटी बनाएगा. एक्सपर्ट कमिटी जिसका गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया है वो सेबी की शक्तियों का अतिक्रमण नहीं करेगी. कोर्ट ने कहा है सेबी इस मामले में अपनी जांच जारी रखेगी और 2 महीने में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. 

अभय मनोहर सप्रे 
अभय मनोहर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं जिन्‍हें सुप्रीम कोर्ट ने इस समिति का अध्‍यक्ष बनाया है. सुप्रीम कोर्ट में जज रहने से पहले वो गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं. यही नहीं इससे पहले वो मणिपुर हाईकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस रह चुके हैं. वहां नियुक्‍त होने से पहले वो राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, और छत्‍तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं.  

 

नंदन नीलेकणि 
नंदन नीलेकणि इंफोसिस के सह अध्‍यक्ष और संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक हैं. वो 24 अगस्त 2017 को इन्फोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्‍त हुए थे. नीलेकणी को उस वक्‍त बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्‍त किया गया जब विशाल सिक्का ने कंपनी से इस्‍तीफा दिया था. वह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) जिसे हम आधार के नाम से जानते हैं उसके अध्यक्ष भी थे. 

के वी कामत 
केवी कामथ का पूरा नाम कुंदापुर वामन कामथ है. वो ब्रिक्‍स के न्‍यू डेवलपमेंट बैंक के पूर्व अध्‍यक्ष रह चुके हैं. उससे पहले वो इंफोसिस के चेयरमैन के रूप में भी काम कर चुके हैं. कामथ आईसीआईसीआई बैंक के फाउंडर और मैनेजिंग डॉयरेक्‍टर भी रह चुके हैं. 

 

ओपी भट्ट 
ओम प्रकाश भट्ट एक बैंकर रह चुके हैं और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में वो ओएनजीसी, टाटा स्‍टील और हिंदुस्‍तान यूनिलीवर में स्‍वतंत्र निदेशक के तौर पर तैनात हैं. 25 नवंबर 2016 को उन्‍हें सायरस मिस्‍त्री की जगह टाटा स्‍टील में अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था. 

 

जेपी देवधर 
8 अप्रैल 1951 को कनार्टक के अकोला में जन्‍मे जेपी देवधर बॉम्‍बे हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं. उन्‍होंनें कनार्टक यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री लेने के बाद बॉम्‍बे यूनिवर्सिटी से मास्‍टर डिग्री ली. इसके बाद उन्‍होंने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दी. वो 1982 में भारत सरकार के काउंसिल भी रह चुके हैं. वो 1985 में इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के स्‍टैंडिंग काउंसिल भी रह चुके हैं. देवधर टैक्‍स से जुड़े कई मामलों को लेकर बॉम्‍बे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में वकालत कर चुके हैं. 12 अक्‍टूबर 2001 को बॉम्‍बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज बनने के बाद वो 8 अप्रैल 2013 को रिटायर्ड हो गए. 

 

सोमशेखर सुंदरम 
सोमशेखर सुंदरम एक जाने माने वकील हैं और मौजूदा समय में एक इंडियन नेशनल लॉ फर्म में सिक्‍योरिटी लॉ के हेड हैं. सुंदरन को सिक्‍योरिटी लॉ के क्षेत्र में एक्‍सपर्ट कहा जाता है. उनकी फाइनेंसियल सेक्‍टर और पॉलिसी फील्‍ड को लेकर बेहद शानदार समझ है. वो फिक्‍की सेंट्रल स्‍टीयरिंग कमिटी के आमंत्रित सदस्‍य हैं. वो इससे पहले फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के द्वारा गठित फॉरेन इंवेस्‍टमेंट को लेकर बनाए गए वर्किंग ग्रुप के परमानेंट आमंत्रित सदस्‍य के तौर पर काम कर चुके हैं. वो सेबी की भी कई समितियों में सदस्‍य रह चुके हैं.
 

 

क्‍या था ये मामला 

दरअसल अडानी के कारोबार को लेकर अमेरिका की शार्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने कई तरह के आरोप लगाए थे जिसमें प्रमुख तौर पर शेयरों में ओवरप्राइसिंग से लेकर दूसरे तरह के आरोप शामिल थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद से लगातार अडानी की कंपनी को नुकसान हो रहा है. जहां एक ओर अडानी की कुल नेटवर्थ में कमी आई है वहीं उनकी कंपनियों के शेयरों में भी बड़ी कमी आई है. इसी मामले की जांच को लेकर कई लोगो ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समिति का गठन कर दिया है.

ये कहा था कोर्ट ने
सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को केंद्र द्वारा सीलबंद लिफाफे में सुझाए गए नामों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि अदालत विशेषज्ञों का चयन करेगी और पूरी पारदर्शिता बनाए रखेगी. पीठ ने आगे कहा था कि यदि अदालत केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए नामों स्वीकार लेती है, तो यह सरकार द्वारा गठित समिति कहलाएगी और इसकी निष्पक्षता पर संदेह बना रहेगा. अदालत निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी पारदर्शिता चाहती है और वह एक समिति का गठन करेगी.

 

 


टैग्स
सम्बंधित खबरें

पहले दिन फुल हो गया इस कंपनी का आईपीओ, जानिए कब होगा लिस्‍ट?

Indegen आईपीओ को हर कैटेगिरी में निवेशक का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. जहां इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स ने जमकर खरीददारी की वहीं रिटेल निवेशकों ने भी जमकर खरीदा है. 

10 hours ago

4G और 5G को लेकर Vodafone-Idea की बड़ी तैयारी, इन कंपनियों से कर रहा है बातचीत

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने 4जी नेटवर्क को अपग्रेड और 5G को रोलआउट करने के लिए यूरोपीय कंपनियों के साथ बातचीत तेज कर दी है. माना जा रहा है कि खरीद ऑर्डर जून-जुलाई में जारी हो सकता है.

11 hours ago

उत्तराखंड में बाबा की कंपनी पर कार्रवाई के पीछे कौन? जानें पतंजलि पर एक्शन की पूरी कहानी

पतंजलि के विज्ञापनों को लेकर बाबा रामदेव को पिछले कुछ वक्त से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

11 hours ago

नोएडा के इस लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट में क्‍या आपने भी बुक किया है घर, NCLT ने लिया ये एक्‍शन 

इस मामले में कोर्ट की ओर से एक आरई की नियुक्ति की गई है. ये आरई इस बात की प्रमुखता से देखरेख करेंगे कि इसमें निवेश करने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो. 

11 hours ago

उतार-चढ़ाव वाले बाजार में लाल रंग में क्यों डूबे नजर आए सरकारी बैंकों के शेयर?

अधिकांश सरकारी बैंकों के शेयरों में आज अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली. PNB के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के.

12 hours ago


बड़ी खबरें

BSNL अगस्त में लॉन्च करेगा 4G सर्विस, स्वदेशी होगी तकनीक

इस साल अगस्त में BSNL अपनी 4ंG सर्विस शुरू करने जा रहा है. इसी के साथ बीएसएनएल पूरे भारत में 4जी और 5जी सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर भी इंस्टॉल करेगी.

10 hours ago

उत्तराखंड में बाबा की कंपनी पर कार्रवाई के पीछे कौन? जानें पतंजलि पर एक्शन की पूरी कहानी

पतंजलि के विज्ञापनों को लेकर बाबा रामदेव को पिछले कुछ वक्त से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

11 hours ago

नोएडा के इस लग्‍जरी प्रोजेक्‍ट में क्‍या आपने भी बुक किया है घर, NCLT ने लिया ये एक्‍शन 

इस मामले में कोर्ट की ओर से एक आरई की नियुक्ति की गई है. ये आरई इस बात की प्रमुखता से देखरेख करेंगे कि इसमें निवेश करने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो. 

11 hours ago

उतार-चढ़ाव वाले बाजार में लाल रंग में क्यों डूबे नजर आए सरकारी बैंकों के शेयर?

अधिकांश सरकारी बैंकों के शेयरों में आज अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली. PNB के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के.

12 hours ago

पहले दिन फुल हो गया इस कंपनी का आईपीओ, जानिए कब होगा लिस्‍ट?

Indegen आईपीओ को हर कैटेगिरी में निवेशक का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. जहां इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स ने जमकर खरीददारी की वहीं रिटेल निवेशकों ने भी जमकर खरीदा है. 

10 hours ago