BW BusinessWorld Latest Issue: ये हैं देश के 15 Hottest Young Entrepreneurs!

BW बिजनेसवर्ल्ड का लेटेस्ट एडिशन 8वें सालाना BW Disrupt YEA (Young Entrepreneur & Enterprise Awards) स्पेशल को प्रदर्शित करता है.

Last Modified:
Monday, 15 May, 2023
Business world magazine may 2023

कीमतों में कटौती, बड़ी-बड़ी छंटनी और बंदिशों के चलते पिछ्ला साल भारतीय स्टार्टअप्स के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लेकिन बहुत से नौजवान उद्यमी (Young Entrepreneurs) इस स्थिति में भी मजबूती से डटे रहे, अपनी कमाई से कई बंदिशों को पार किया और इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर प्रभाव डाला. 

सभी इंडस्ट्रीज से आए नामांकन
BW बिजनेसवर्ल्ड (BW BusinessWorld) का लेटेस्ट एडिशन 8वें सालाना BW Disrupt YEA (Young Entrepreneur & Enterprise Awards) स्पेशल पर केंद्रित है. फाइनल नतीजों पर पहुंचने के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया था. ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, अपैरल, लॉजिस्टिक्स, फूड, हेल्थटेक, फिनटेक, ई-कॉमर्स और सोशल एंटरप्राइज जैसी विभिन्न इंडस्ट्रीयों के उद्यमी और एंटरप्राइजों द्वारा इस सेगमेंट में नामांकन दर्ज किये गए थे. जिसके बाद इस शानदार लिस्ट से एक समारोह के दौरान पर्दा उठाया गया था. इस समारोह में भविष्य के 15 लीडर्स को उनके विश्लेषण के तरीकों और मैनेजमेंट के लिए सम्मानित किया गया.  

2023 के लिए यह था जूरी पैनल
BW Disrupt YEA के 8वें एडिशन की जूरी में इंडस्ट्री के प्रमुख लीडर्स शामिल थे. इस साल की जूरी लिस्ट में इन प्रमुख नामों को शामिल किया गया था: 
अंकित अग्रवाल, डायरेक्टर- Venture Debt और Lighthouse Canton 
संबित दाश, पार्टनर - RPSG Capital Ventures
बाला C. देशपांडे, फाउंडर और पार्टनर - MegaDelta Capital
अर्पित अग्रवाल, डायरेक्टर - Blume Ventures
निनाद कापडे, पार्टनर - 100X.VC
अंकित केडिया, फाउंडर - Capital A
उमा शंकर भारद्वाज, फाउंडर और CEO - iAvatarZ Digital
आदित्य प्रकाश गुप्ता, पार्टनर - GEMs

भविष्य के उभरते सितारे
BW बिजनेसवर्ल्ड के कवर पेज पर 15 सबसे टैलेंटेड उद्यमियों को शामिल किया गया है. ये 15 होनहार और टैलेंटेड उद्यमी इस प्रकार से हैं: 
आकृति रावल, को-फाउंडर & CEO - House Of Chikankari
अजय लाखोटिया, फाउंडर & CEO - StockGro
अंकित फतेहपुरिया, फाउंडर - Zetwerk Manufacturing
भरत बंसल, को-फाउंडर & CEO – Nirmalaya Wellness
दिविज बजाज, फाउंडर & CEO – Power Gummies
प्रीत पाल ठाकुर, को-फाउंडर – Glamyo Health
कार्तिक हजेला, को-फाउंडर & CEO – Log9 Materials
किशन करुणाकरण, CEO – BuyoFuel
पल्लवी श्रीवास्तव, को-फाउंडर & डायरेक्टर – Pragcap
पारुल शर्मा, फाउंडर & CEO – Gladful Foods
प्रणव बजाज, को-फाउंडर – Medulance
संदीप देवगन, CEO – Stonefield Flavours
सौरभ कुमार अग्रवाल, फाउंडर & CTO – Reshamandi
शोभित राज, डायरेक्टर & को-फाउंडर – Prozeal Infra Engineering
विवेक सिंह, को-फाउंडर & CEO – Anveya Living

इस तरह की गयी थी जांच
अंतिम नतीजे प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से अनुशासित एक प्रक्रिया को अपनाया गया था. इस प्रक्रिया के पहले फेज में विभिन्न बिजनेस मॉडल्स और क्षेत्रों से प्राप्त हुए 150 से ज्यादा नामांकनों की स्क्रीनिंग की गयी. दूसरे फेज में 50 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया और उन्हें जूरी के सामने पेश करने के लिए तैयार किया गया. फाउंडर के विजन, मार्केट के साइज, फाइनेंशियल वृद्धि, सामाजिक प्रभाव की गुंजाइश, और लॉन्ग-टर्म में बिजनेस के संभावित लक्ष्यों जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर दर्ज किये गए नामांकनों का प्रमुख रूप से मूल्यांकन किया गया. सभी नौजवान उद्यमियों की उम्र 35 साल ही हो और उनकी अपनी इंडस्ट्रीज में उनकी एंटरप्राइज को सात सालों से ज्यादा का समय न हुआ, इस बात की जांच करना नामांकनों का एक अन्य महत्त्वपूर्ण पहलू था. इसके साथ ही इस प्रक्रिया में प्रमुख रूप से स्टार्टअप सेक्टर और इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्षों की जांच पर जोर दिया गया. 

House Of Chikankari और Anveya Living का भविष्य
BW बिजनेसवर्ल्ड से बातचीत के दौरान House Of Chikankari की को-फाउंडर और CEO आकृति अग्रवाल ने कहा, भविष्य को देखते हुए हम अपने विकास और वृद्धि के प्लान्स की तरफ प्रतिबद्ध हैं. हमारा ध्यान पूरी तरह से कस्टमर्स के अनुभव को बेहतर बनाने, अपने काम करने के तरीके को डिजिटलाईज करने और कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करने पर है. मेन्स-वियर में अपनी मौजूदगी को बढ़ाकर और नई मार्केटों को एक्स्प्लोर करके हमने वापसी की है. दूसरी तरफ अपने बिजनेस के विकास में काफी मुसीबतों का सामना कर चुके Anveya Living के को-फाउंडर & CEO विवेक सिंह ने कहा, हालांकि किसी और समय पर चीजें बेहतर हो सकती थीं, लेकिन मुझे लगता है कि मुश्किल समय में बनायी गयी या जन्म लेने वाली कंपनियां ज्यादा लचीली होती हैं और लॉन्ग-टर्म में यह जीत प्राप्त करती हैं. 

Power Gummies और Nirmalaya Wellness का भविष्य
भविष्य को लेकर अपने प्लान्स और लक्ष्यों के बारे में BW बिजनेसवर्ल्ड से बातचीत करते हुए Power Gummies के फाउंडर & CEO दिविज बजाज ने कहा, 2023 में हम बच्चों के लिए Gummies के साथ-साथ जनरिक वेलनेस में नए वैरिएंट्स को लॉन्च करने के बारे में विचार कर रहे हैं. हम अपनी प्रोडक्ट लाइन को बड़ा बनाना चाहते हैं ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पायें और विकसित होते मार्केट के एक सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा पाएं. Nirmalaya Wellness के को-फाउंडर और CEO भरत बंसल ने कहा, 2023 में हम अपने बिजनेस को 3 से 4 गुना बढ़ाने के बारे में प्लान कर रहे हैं. अब हमारा ध्यान भारत में अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने और एक्सपोर्ट्स पर है. हम अमेरिका में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाले हैं और उसके बाद हम पांच या पांच से ज्यादा अन्य देशों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाएंगे. 

Glamyo Health और Medulance का भविष्य
इमरजेंसी हेल्थकेयर सेक्टर के बारे में बातचीत करते हुए Glamyo Health के को-फाउंडर प्रीत पाल ठाकुर ने कहा, हमारा ध्यान मरीजों को सच में पीड़ा देने वाले विषयों को सॉल्व करने पर है. इसके साथ ही हमारा ध्यान डेंटल जैसे नए वर्टिकल्स के विकास के बारे में भी है. डेंटल एक ऐसा सेक्टर है जो बहुत ही बड़ा है और पिछले कुछ समय में प्रॉफिटेबल विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र की कीमतों में भी काफी कसाव देखने को मिला है. दूसरी तरफ Medulance के को-फाउंडर प्रणव बजाज ने कहा, हमारा मानना है कि असिस्टेंस तब उपलब्ध करवाई जानी चाहिए जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो. हम पूरी तरह से एक टिकाऊ और प्रभावशाली बिजनेस बनाना चाहते हैं. 

StoneField Flavours और Gladful Foods States का भविष्य
F&B (फूड और बेवरेज) इंडस्ट्री एक ऐसी मार्केट है जिसमें कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा है. कोविड से पहले और बाद के समय में विभिन्न कारकों और क्षेत्रों के बारे में बात करते हुए StoneField Flavours के CEO संदीप देवगन ने कहा, हमें सफलता इसलिए मिली है क्योंकि हमने बदलावों को बहुत ही जल्द अपना लिया, खासकर महामारी के दौरान. 2022-23 का साल हमारे लिए काफी अच्छा रहा है और हम बदलाव को प्रेरित करने और अन्य लोगों को खुश करने के अपने विजन के साथ पूरी सच्चाई से बने रहे. Gladful Foods States की फाउंडर और CEO पारुल शर्मा ने कहा, हमारी कंपनी का विजन भारत में प्रोटीन और अन्य तरह के पोषण की कमियों को दूर करना है. हम अपने कंज्यूमर्स के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर जल्द बदलाव को अपना लेते हैं. हमें हर महीने Whatsapp, ई-मेल और फोन कॉल्स के माध्यम से लगभग 20,000 कंज्यूमर्स के फीडबैक प्राप्त होते हैं. 

StockGro और Progcap का भविष्य
अगर फिनटेक इंडस्ट्री की बात करें तो StockGro के फाउंडर और CEO अजय लखोटिया ने BW बिजनेसवर्ल्ड से बातचीत के दौरान कहा, सोशल मीडिया के माध्यम से टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने और उन्हें अपना सन्देश देने में हमारे ब्रैंड के कैम्पेन्स काफी आगे हैं. हमने अपनी ऑफलाइन पहलों और ऑन-ग्राउंड एन्गेजमेंट को लगभग दोगुना कर लिया है. Progcap की डायरेक्टर और को-फाउंडर पल्लवी श्रीवास्तव ने कहा, मुसीबतों का सामना करने के बावजूद हमारा ध्यान अभी भी अपने लोगों और कस्टमर्स की वृद्धि पर है. 

Prozeal Infra और Zetwerk का भविष्य
बढ़ते हुए बिजनेसों पर बात करते हुए Prozeal Infra Engineering के डायरेक्टर और को-फाउंडर शोभित राय ने खुलासा करते हुए कहा – अगर बिजनेस के विकास की बात करें तो तो कंपनी सालाना आधार पर अपनी क्षमता को दोगुना करती आई है और वित्त वर्ष 2022-23 भी कुछ अलग नहीं रहा है. हमने न सिर्फ अपनी कमाई के लक्ष्यों को बल्कि EBITDA के लिए तय किये गए लक्ष्यों को भी प्राप्त किया है, जो कंपनी के बैलेंस को सही बनाये रखने के लिए जरूरी हैं. दूसरी तरफ Zetwerk Manufacturing के को-फाउंडर अंकित फतेहपुरिया ने कहा, Zetwerk भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए पर्याप्त मांग को लेकर आएगा और इस प्रक्रिया के दौरान देश की GDP और विकास में बदलाव करेगा. 

इस एडिशन में यह भी है स्पेशल
BW बिजनेसवर्ल्ड के इस एडिशन में भारत के सबसे शानदार और जबरदस्त व्यक्तियों में से एक, Harvard के प्रोफेसर तरुण खन्ना का एक आर्टिकल भी शामिल है. इस आर्टिकल का विषय, Entrepreneurship As a State Of Mind’ है. बिजनेसवर्ल्ड के इस एडिशन में श्री श्री रवि शंकर का इंटरव्यू ‘The Art Of Living Founder’ भी फीचर किया गया है. 
 

यह भी पढ़ें: चढ़ती कीमतों से परेशान जनता को राहत, शून्य से भी नीचे पहुंच गई महंगाई

 


नई सरकार बनते ही शुरू होंगी स्लीपर वंदे भारत, किस रूट पर चलेंगी देखिए लिस्ट

जुलाई में वंदे भारत मेट्रो रेलगाड़ियों (Vande Bharat Metro ) का परीक्षण शुरू होगा. ये ट्रेन 100 से 250 किलोमीटर की गति से दौड़ेंगी और देश के 124 शहरों को जोड़ेंगी.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
Vande Bharat

लोकसभा चुनाव का परिणाम आते ही भारतीय रेलवे ने नई सरकार के लिए अगले 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इसमें वंदे भारत स्लीपर कोच से लेकर कई प्रोजेक्ट पर काम तेज करने की योजना शामिल है. नई सरकार के गठन होते ही रेलवे सेक्टर में बूम देखने को मिल सकता है. 

जुलाई में शुरू होगा परीक्षण, ये होगा खास
भारतीय रेलवे ने नई सरकार के लिए 100-दिनों की योजना तैयार की है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्रालय शहरों के बीच संपर्क बनाने के लिए वंदे भारत मेट्रो वर्जन पर काम कर रहा है, जिसका प्रायोगिक परीक्षण जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है. वंदे भारत मेट्रो नियमित ठहराव के साथ तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ियां होंगी. इनमें 12 कोच होंगे और बड़े ऑटोमैटिक दरवाजों के साथ किनारों में सीटें होंगी. ज्यादा भीड़भाड़ वाले मार्गों पर वंदे भारत मेट्रो में अधिकतम 16 कोच हो सकते हैं, जिसमें 4 डिब्बे अनारक्षित या सामान्य श्रेणी के ऐसे यात्रियों के लिए होंगे जो रोजाना रेलगाड़ियों से आते-जाते हैं. वंदे भारत मेट्रो रेलगाड़ियां 100 से 250 किलोमीटर की गति से दौड़ेंगी और यह देश के 124 शहरों को जोड़ेगी. इसके लिए चिह्नित मार्गों में लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा और तिरुपति-चेन्नई हैं. 

पुश-पुल इंजन का होगा इस्तेमाल
वंदे भारत ट्रेन में केवल बैठने की सुविधा है, जिस कारण इन्हें लंबी दूरी की यात्राओं में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. केंद्र इसका पुश-पुल इंजन के आधार पर उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें आगे और पीछे की तरफ दो 6000 एचपी के इंजन होंगे. पुश-पुल रेल इंजन का इस्तेमाल अमृत भारत ट्रेन में किया जा रहा है. इससे सुरक्षित व त्वरित यात्रा सुनिश्चित होती है. 

परिणाम आने के 100 दिन के अंदर होगी शुरू
केंद्र की रेलवे की आधुनिकीकरण की योजना के तहत मध्यम दूरी की वंदे भारत चेयर कार, लंबी दूरी की प्रीमियम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और लंबी दूरी की सामान्य व स्लीपर अमृत भारत ट्रेन हैं. सूत्रों के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चुनाव परिणाम आने के 100 दिनों में शुरू कर दी जाएगी. इसका स्लीपर वर्जन सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) ने विकसित किया है.

इसे भी पढ़ें-IPL2024:इस खिलाड़ी पर लगा लाखों जुर्माना, IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में है नाम
 


कौन हैं भारतीय अरबपति, जिन्होंने पूर्व WWE स्टार से रचाई शादी?

भारतीय अरबपति की यह शादी दूसरी शादियों से कुछ अलग थी. शादी का वेन्यू अलग था. शादी में किसी तरह की कोई ब्राइडल पार्टी नहीं हुई. शादी में ट्रेडिशनल वेडिंग केक को भी नहीं रखा गया.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
Ankur Jain

भारतीय मूल के अरबपति बिल्ट रिवार्ड्स (Bilt rewards) के संस्थापक और सीईओ अंकुर जैन ने पूर्व WWE रेसलर एरिका हैमंड से शादी की है. अंकुर जैन ने केवल 130 लोगों की मौजूदगी में एरिका से शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में प्री-वेडिंग और मिस्र में पिरामिड के बीच दोनों ने अपनी शादी की. आइए जानते है कैसे और कहां हुई इनकी शादी और कौन हैं अरबपति अकुंर जैन और एरिका हैमंड?

मिश्र में रचाई शादी

कैशबैक टेक कंपनी बिल्ट रिवार्ड्स के संस्थापक और CEO अंकुर जैन और पूर्व WWE स्टार एरिका हैमंड की शादी जमकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए खास इंतजाम किए थे. ये शादी बाकी शादियों जैसी नहीं थी. इसमें ना ही ट्रेडिशनल ब्राइडल एंट्री हुई, ना ही कपल ने शादी के बाद कोई केक काटा. उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में तीन रात की सफारी से हुई, जिसमें एक रात का खर्च करीब 1.7 लाख रुपये था.

कौन हैं अरबपति अंकुर जैन?

अंकुर जैन ब्लिट्ज रिवार्ड्स और कैरोस के फाउंडर और CEO हैं, ये दोनों टेक कंपनी है. अंकुर जैन की ब्लिट्ज रिवार्ड्स कंपनी कंज्यूमर को किराए के भुगतान सहित इसी तरह के बाकी के खर्चों पर रिवॉर्ड देने का काम करती है. जानकारी के अनुसार अंकुर की नेटवर्थ करीब 10 हजार करोड़ रुपये है. अंकुर जैन ने अपने दम पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं. जैसे साल 2017 में वह विश्व आर्थिक मंच की तरफ से यंग ग्लोबल लीडर के लिए नॉमिनेट हुए थे, साल 2011 में इंक मैगजीन ने उन्हें ‘वर्ल्ड्स बेस्ट कनेक्टेड 21 ईयर ओल्ड’ का नाम दिया था. इसके अलावा अंकुर जैन को ’30 अंडर 30′ सम्मानित किया गया है. साल 2012 में अंकुर जैन को क्रिश्चियन साइंस मॉनिटर ने ’30 अंडर 30: सॉल्यूशन ब्रोकर’ भी कहा था.

WWE स्टार रह चुकी हैं एरिका हैमंड

एरिका हैमंड पूर्व WWE NXT स्टार हैं. WWE से जाने के बाद, वह एक सफल फिटनेस कोच बन गईं. पहले लॉस एंजिल्स में रहने के बाद, वह एक संस्थापक प्रशिक्षक के रूप में रंबल बॉक्सिंग में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क चली गईं. उनकी मुलाकात रंबल में तब हुई जब वह वहां फिटनेस इंस्ट्रक्टर थीं. वह वर्तमान में रंबल की संस्थापक सदस्य हैं. हैमंड एरिका स्ट्रॉन्ग नामक एक ऐप बनाने का भी हिस्सा थीं, जो एक बॉक्सिंग-प्रेरित समूह फिटनेस क्लास है. हैमंड ने नॉकआउट भी बनाया है, जो एक बॉक्सिंग-प्रेरित समूह फिटनेस क्लास है.

ऐसे हुई थी एरिका और अंकुर की मुलाकात

एरिका की मुलाकात अंकुर से जिम में रंबल बॉक्सिंग वर्कआउट करने के दौरान हुई थी, जहां पर वह एक फिटनेस ट्रेनर थी. अंकुर को फिटनेस की ट्रेनिंग देते हुए दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि हम पारंपरिक शादी करने वाले लोग नहीं है, इसलिए हमने फैसला किया हमारी नई शुरुआत का जश्न मनाने के लिए एक साथ कुछ पल बिताने अपने दोस्तों के साथ खास पार्टी करना, जहां आप एक अलग दुनिया में हो. मिस्र में अपनी शादी पर बोलते हुए उन्होंने कहा मैं प्राचीन इतिहास और समाज से प्रभावित हूं और बचपन से ही यहां आना चाहता था.
 


रघुराम राजन ने विरासत टैक्‍स पर बढ़ाई कांग्रेस की परेशानी, कही ये अहम बात 

रघुराम राजन ने कहा कि वो शिक्षा के क्षेत्र से आते हैं और गलत की आलोचना करना वो सबसे अहम मानते हैं. रघुराम राजन इससे पहले कई मामलों को लेकर सरकार के कार्यक्रमों की आलोचना कर चुके हैं. 

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
Raghuram Rajan

विरासत टैक्‍स से भले ही कांग्रेस पार्टी अपनी असहमति जता चुकी हो लेकिन बीजेपी लगातार इस मामले को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बना रही है. इस कड़ी में अब अक्‍सर सत्‍ताधारी सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले रघुराम राजन ने विरासत कर विवाद में एंट्री ले ली है. रघुराम राजन ने कहा है कि हमें सफल लोगों को नीचे गिराने की बजाए उन्‍हें आगे बढ़ाने पर अपना ध्‍यान लगाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हमें ये पता लगाने की जरूरत है कि आखिर हम कैसे समाज के कमजोर लोगों को सफल बनाने को लेकर काम कर सकते हैं. 

रघुराम राजन ने कही क्‍या बात? 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टी से नहीं हूं. उन्‍होंने कहा कि मैं शिक्षा के क्षेत्र से आता हूं और मैं समझता हूं कि हमें गलत की आलोचना करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हमें इस बात पर काम करने की जरूरत है कि आखिर जो लोग अच्‍छा नहीं कर रहे हैं हम उनके लिए कैसे काम कर सकते हैं. इससे हमारी ग्रोथ में भी इजाफा होगा. उन्‍होंने कहा कि समाज के हर तपके की ग्रोथ में इजाफा होने से विकास दर में भी इजाफा होगा. उन्‍होंने ये भी कहा कि मैं ये भी नहीं कह रहा हूं कि हमें अमीरों पर भारी भरकम टैक्‍स लगाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: 'अपनों' ने बढ़ाई ICICI की टेंशन, क्या आपके लिए भी घबराने वाली कोई बात है?

इसकी जांच किए जाने की है जरूरत 
रघुराम राजन ने कहा कि इस बात का पता लगाए जाने की सख्‍त जरूरत है कि आखिर फायदा किसे नहीं हुआ है, या उन्‍हें K टाइप रिकवरी का सामना करना पड़ा है. उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यव्‍सथा में उन हिस्‍सों का इस्‍तेमाल न करना संसाधनों की बर्बादी करने जैसा है. उन्‍होंने संसाधनों की बर्बादी पर अपनी बात कहते हुए कहा कि इसका परिणाम ये होता है कि सामाजिक संघर्ष देखने को मिलता है. 

सैम पित्रोदा ने दिया था ये विचार 
कांग्रेस पार्टी के ओवरसीज मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा ने इस मामले को लेकर विचार दिया था. उन्‍होंने कहा था कि भारत में भी विरासत टैक्‍स को लेकर चर्चा किए जाने की जरूरत है. इस विरासत टैक्‍स का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने तुरंत इससे अपने को अलग कर लिया. पार्टी ने इससे असमहमति जाहिर करते हुए कहा कि ये उनके घोषणापत्र में भी शामिल नहीं है. हालांकि बीजेपी की ओर से इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा गया और कहा गया कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्‍ता में आती है तो आपकी संपत्ति का बंटवारा करने की तैयारी कर रही है. 


तैयार रखें पैसे, इस हफ्ते 4 कंपनियों के आएंगे IPO, जानें प्राइसबैंड समेत पूरी डिटेल

इस सप्ताह आपके पास शानदार कमाई करने का मौका है. इस हफ्ते 4 कंपनियां अपने IPO लेकर बाजार में आ रही हैं. इन IPO के जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
IPO Today

अगर आप IPO में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए इस सप्ताह शानदार मौका आ गया है. इस हफ्ते 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं. इनमें निवेश करने आज अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस हफ्ते शेयर बाजार में IPO की धूम रहने वाली है. पिछले दिनों भी कई कंपनियों के IPO शेयर बाजार में खुले हैं. इनमें से कुछ में निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ है. आइए आपको बताते हैं इस सप्ताह खुलने जा रहे IPO के बारे में, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो. 

Storage Tech & Automation IPO

इस हफ्ते लॉन्च हो जा रहे IPO की लिस्ट में पहला नाम स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन आईपीओ (Storage Tech & Automation IPO) का है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल को ओपन होगा और इसमें निवेशक 3 मई तक बोली लगा सकेंगे. इस SME IPO का साइज 29.95 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी 38,40,000 शेयर जारी करेगी. 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इस IPO का प्राइस बैंड 73-78 रुपये सेट किया गया है. लॉट साइज की बात करें तो ये 1600 शेयरों का है और एक लॉट के लिए निवेशकों को 1,24,800 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

Amkay Products Limited IPO

दूसरा SME IPO है Amkay Products Limited का और ये भी 30 अप्रैल से 3 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस IPO का साइज 12.61 करोड़ रुपये है और ये एक बुक बिल्ट इश्यू है. कंपनी इस IPO के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 22,92,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एमके प्रोडक्ट्स ने 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,10,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

जूनियर अंबानी की कंपनियों में लगाया है पैसा, तो इस खबर को नजरंदाज करने की भूल न करें!

Amkay Products Limited IPO

दूसरा एसएमई आईपीओ है एमके प्रोडक्ट्स कंपनी का और ये भी 30 अप्रैल से 3 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 12.61 करोड़ रुपये है और ये एक बुक बिल्ट इश्यू है. कंपनी इक आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 22,92,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एमके प्रोडक्ट्स ने 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,10,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

Sai Swami Metals & Alloys IPO

लिस्ट का तीसरा IPO साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज (Sai Swami Metals & Alloys) का है और इसकी ओपनिंग भी 30 अप्रैल को होने जा रही है, निवेशक इसमें भी 3 मई तक पैसे लगा सकेंगे. ये SME IPO 15 करोड़ रुपये का है और इसमें कंपनी 25 लाख शेयरों के लिए बोली मांगेगी. 60 रुपये प्राइस बैंड वाले इस IPO संभावित लिस्टिंग डेट 8 मई है. इसका लॉट साइज भी 2,000 शेयरों का है, यानी निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी और इसके लिए 1,20,000 रुपये का कम से कम निवेश करना होगा.

Slone Infosystems IPO

चौथा SME IPO स्लोन इंफोसिस्टम्स (Slone Infosystems) कंपनी का है और ये 3 मई को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू में 7 मई तक सब्सक्राइब्ड कर सकेंगे. इस SME कैटेगरी के IPO का साइज 11.06 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी 14,00,0000 शेयरों की पेशकश करेगी. इस फिक्स्ड प्राइस इश्यू के लिए प्राइसबैंड 79 रुपये तय किया गया है. इसकी लिस्टिंग NSE SME में होगी और एक लॉट का आकार 1600 शेयरों का है, जिसके हिसाब से निवेशकों को कम से कम 1,26,000 रुपये लगाने होंगे.

किन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में JNK India IPO की लिस्टिंग 30 अप्रैल को BSE और NSE पर होगी. यह इश्यू 28.46 गुना सब्सक्राइब हुआ है. SME सेगमेंट में 30 अप्रैल को Varyaa Creations IPO, Emmforce Autotech IPO और Shivam Chemicals IPO लिस्टिंग BSE SME पर होगी. Varyaa Creations IPO 3.59 गुना, Emmforce Autotech IPO 364.37 गुना और Shivam Chemicals IPO 6.61 गुना सब्सक्राइब हुआ.
 


जूनियर अंबानी की कंपनियों में लगाया है पैसा, तो इस खबर को नजरंदाज करने की भूल न करें!

रिलायंस कैपिटल के बिकने की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है, जबकि इसकी डेडलाइन करीब आ गई है.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
file photo

जूनियर अंबानी यानी अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के बिकने की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है. कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों ने समाधान योजना की धीमी प्रगति पर चिंता जताई है. उन्होंने हिंदुजा समूह की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) से जरूरी नियामक मंजूरियां जल्द से जल्द हासिल करने 27 मई की समाधान योजना की समयसीमा तक प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि IIHL के अधिकारियों के साथ मुंबई में हुई बैठक में रिलायंस कैपिटल के लेंडर्स ने कंपनी से कहा है कि उसे 27 मई तक 9,650 करोड़ रुपए का भुगतान करना है.

90 दिनों का मिला था टाइम
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने 27 फरवरी को समाधान योजना को मंजूरी देते हुए हिंदुजा समूह की इस कंपनी को 90 दिनों के भीतर यानी 27 मई तक समाधान योजना को लागू करने का निर्देश दिया था. इस स्वीकृत समाधान योजना के अनुसार, IIHL को रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं को 9,650 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान करना है. समस्या ये है कि आईआईएचएल को समाधान योजना पर अभी तक बीमा नियामक इरडा की मंजूरी नहीं मिली है. इरडा ने हाल ही में रिलायंस कैपिटल के बीमा कारोबार को आईआईएचएल को हस्तांतरित करने को लेकर कई सवाल और चिंताएं जाहिर की थीं, जिन्हें अभी तक दूर नहीं किया जा सका है.  

...तो फिर करना होगा आवेदन 
रिलायंस कैपिटल के रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के बीमा कारोबार को IIHL को हस्तांतरित करने के लिए इरडा की मंजूरी जरूरी है. वहीं, रिलायंस कैपिटल के कारोबार को आईआईएचएल को सौंपने पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी भी 17 मई को समाप्त हो रही है. RBI ने यह मंजूरी 17 नवंबर को दी थी और यह केवल छह महीने के लिए वैध है. ऐसे में यदि आईआईएचएल समय-सीमा के भीतर समाधान प्रक्रिया को पूरा करने में विफल रहती है, तो नए सिरे से मंजूरी के लिए फिर से आवेदन करना होगा. 

ऐसा है बाजार में हाल
कर्ज में डूबी इस कंपनी के बिकने से अनिल अंबानी को राहत की सांस मिलेगी. इस डील के आगे बढ़ने की खबर के साथ ही उनकी दूसरी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला था. उदाहरण के लिए रिलायंस पावर के शेयर पिछले कुछ वक्त में अच्छी तेजी दिखा चुके हैं. 27.70 रुपए का ये शेयर इस साल अब तक 15.66% चढ़ चुका है. इसी तरह रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में भी कुछ वक्त पहले मजबूती नजर आई थी. अभी ये शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. पांच दिनों में यह 3.34% टूटकर 190.80 पर आ गया है. वहीं, रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ 3.95 रुपए पर बंद हुए थे. बीते 5 दिनों में यह 17.91% चढ़ चुका है. लिहाजा यदि आपने अनिल अंबानी की कंपनियों में पैसा लगाया है, तो अगले कुछ दिन सावधानी के साथ उन पर नजर रखें रहें. 


'अपनों' ने बढ़ाई ICICI की टेंशन, क्या आपके लिए भी घबराने वाली कोई बात है?

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन नुकसान के साथ बंद हुए थे.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
file photo

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की ब्रोकिंग यूनिट आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के शेयरहोल्डर्स ने उसकी टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, ICICI बैंक अपनी इस यूनिट को डीलिस्ट करने के साथ ही बैंक में इसका मर्जर करना चाहता है. लेकिन शेयरहोल्डर्स का एक समूह कुछ मुद्दों को लेकर इसका विरोध कर रहा है. बात इतनी बढ़ गई है कि मामला अब NCLT तक पहुंच गया है. 

100 पर मिलेंगे 67 शेयर 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु के एक इन्वेस्टमेंट मैनेजर की अगुवाई में ICICI सिक्योरिटीज के शेयरहोल्डर्स ने बैंक के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया है. बैंक की योजना आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयरों पर बैंक को 67 शेयर देने की है, लेकिन ICICI सिक्योरिटीज के शेयरहोल्डर्स का एक समूह इसका विरोध कर रहा है. जानकार मानते हैं कि यदि विवाद जल्द नहीं सुलझता, तो इसका कंपनी के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है.  

कौन साथ, कौन विरोध में? 
पिछले महीने ICICI की तरफ से बताया गया था कि 72 प्रतिशत शेयरधारकों ने कंपनी को डीलिस्ट करने और आईसीआईसीआई बैंक में मर्जर की योजना  का समर्थन सपोर्ट किया है, जबकि अधिकांश रिटेल इन्वेस्टर्स इसके खिलाफ हैं. 28 मार्च को ICICI सिक्योरिटीज के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज से हटाने और इसे आईसीआईसीआई बैंक में मर्ज करने के पक्ष में वोट दिया था. 83.8% संस्थागत निवेशक इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट कर चुके हैं. वहीं, 67.8% गैर-संस्थागत निवेशकों ने इसके विरोध में मतदान किया था.

किसलिए हो रहा है विरोध?
क्वांटम म्यूचुअल फंड आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को डीलिस्ट करने के आईसीआईसीआई बैंक के प्रस्ताव का विरोध कर रहा है. उसका कहना है कि निवेशकों के हित में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार किया जाएगा. क्वांटम म्यूचुअल फंड के स्पॉन्सर क्वांटन एडवाइजर्स के फाउंडर अजित दयाल ने कहा कि हम इन्वेस्टर्स को हितों की रक्षा के लिए हर विकल्प पर विचार कर रहे हैं. क्वांटम का आरोप है कि इस मर्जर में कई ऐसी खामियां और अनियमितताएं हैं, जिससे माइनॉरिटी स्टेकहोल्डर्स पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. क्वांटम का कहना है कि स्वैप रेश्यो लोअर वैल्यूएशन पर किया गया है और यह अल्पांश शेयरधारकों के हित में नहीं है.

ऐसा है स्टॉक मार्केट में हाल 
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 1,110.75 रुपए पर बंद हुए थे. इस साल अब तक ये शेयर 11.14% की बढ़त हासिल कर चुका है और इसका पिछले 5 सत्रों का रिकॉर्ड भी ठीक है. वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर पिछले सत्र में करीब 2 प्रतिशत के नुकसान के साथ 729.65 रुपए पर बंद हुआ था. इस साल अब तक इस शेयर ने महज 2.77% का रिटर्न ही दिया है. ऐसे में ताजा विवाद इसकी चाल को और प्रभावित कर सकता है. आईसीआईसीआई बैंक, ICICI सिक्योरिटीज की पैरेंट कंपनी में है ऐसे में उसके शेयर पर भी इसका असर पड़ सकता है. ऐसे में यदि आपने भी इन कंपनियों में निवेश किया है, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.


पिछले सप्ताह हुए नुकसान की भरपाई की आस में आज इन शेयरों पर खेल जाएं दांव!

शेयर बाजार की चाल आज कैसी रहेगी सटीक तौर पर बताना मुश्किल है, लेकिन कुछ शेयरों में तेजी के संकेत जरूर मिले हैं.

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
file photo

शेयर बाजार (Stock Market) पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस तरह लगातार 5 कारोबारी सत्रों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के साथ-साथ कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपए में नरमी की वजह से बाजार में भी नरमी देखने को मिली. इस दौरान, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 609.28 अंक टूटकर 73,730.16 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 150.40 फिसलकर 22,419.95 पर बंद हुआ. चलिए जानते हैं कि आज कौनसे शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं.

MACD के ये हैं संकेत 
सबसे पहले MACD की बात करते हैं. मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज के लिए Lemon Tree Hotels, HUDCO, Westlife Foodworld, DCM Shriram, Bank of Maharashtra और Tech Mahindra पर तेजी का रुख दर्शाया है. इसका मतलब है कि इन शेयरों के भाव आज उछल सकते हैं. ऐसे में आपके लिए इन पर दांव लगाकर मुनाफा कमाने की गुंजाइश भी बन सकती है. हालांकि, BW हिंदी आपको सलाह देता है कि स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से परामर्श जरूर कर लें. अन्यथा आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसी तरह, MACD ने Tata Consumer, Borosil Renewables, Mankind Pharma, CSB Bank, Bajaj Finance और Tamilnad Mercantile में मंदी के  संकेत दिए हैं, यानी इनमें आज गिरावट देखने को मिल सकती है. 

इन पर भी रखें नजर
अब उन शेयरों के बारे में जानते हैं, जिनमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में Hindalco, Tata Steel, SBI, JSW Steel और Eicher Motors का नाम शामिल है. चलिए इन शेयरों के पिछले रिकॉर्ड पर भी एक नजर डाल लेते हैं, इससे आपको मुनाफे वाला सौदा पकड़ने में आसानी होगी. हिंडाल्को के शेयर शुक्रवार के गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे थे. 648.80 रुपए के भाव पर मिल रहा ये शेयर इस साल अब तक 6 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है. टाटा स्टील के लिए बीता कारोबारी सत्र अच्छा नहीं रहा और यह लुढ़ककर 166.20 रुपए पर आ गया. हालांकि इस साल अब तक इसमें 18.84% की मजबूती आई है. SBI भी शुक्रवार को 1% से अधिक के नुकसान के साथ 803.20 रुपए पर बंद हुआ था. जबकि इस साल अब तक 803.20 रुपए चढ़ चुका है. इसी तरह, JSW स्टील में 1.74% और Eicher Motors 0.22% की गिरावट आई. 


Elon Musk की ये कंपनी आपके मोबाइल को देगी सुपर स्पीड इंटरनेट

एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाली है, ये Jio और Airtel को कड़ी टक्कर देगी.

Last Modified:
Monday, 22 April, 2024
high speed internet

भारतीय को अभी जो इंटरनेट सेवा मिल रही है जल्द ही उससे भी अधिक हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है, क्योंकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक को टेलिकॉम मिनिस्ट्री से प्रिंसिपल अप्रूवल मिल चुका है. इंडियन यूजर्स को इसका काफी समय से इंतजार था, जिसके बाद अब फाइनली स्टारलिंक की भारत में एंट्री हो सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टारलिंक की फाइल अभी कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव के पास है. अश्विनी वैष्णव सुरक्षा से जुड़े कुछ मुद्दों पर गृह मंत्रालय से फाइनल अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं. Starlink कंपनी कई देशों में हाईस्पीड, लो-इंटेसी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है.

स्टारलिंक का भारत में प्रभाव!

स्टारलिंक के भारत आने से देश में इंटरनेट कनेक्टिविटी और प्रतिस्पर्धा में बड़ा बदलाव आने की संभावना है. स्टारलिंक उन दूरदराज के इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचा सकता है जहां अभी भी टेलीकॉम कंपनियों की पहुंच नहीं है. इससे ग्रामीण भारत को डिजिटल क्रांति से जोड़ने में मदद मिलेगी. Star link के आने से इंटरनेट सेवाओं की कीमतों में कमी आ सकती है. जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए अपनी कीमतों को कम करना होगा. Star link के आने से टेलीकॉम कंपनियों को अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. ग्राहकों को बेहतर स्पीड, कम डेटा ड्रॉप और अधिक विश्वसनीय कनेक्टिविटी मिल सकती है.

2022 से स्टारलिंक कर रहा है कोशिश

मस्क ने पहले भी भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने का प्रयास किया था. नवीनतम प्रयास नवंबर 2022 में किया गया था, जब स्टारलिंक ने जीएमपीसीएस लाइसेंस (GMPCS License) के लिए आवेदन किया था. हालांकि, उचित लाइसेंस के बिना पूर्व-आदेशों पर सरकार के साथ असहमति के कारण देश में नियोजित उपग्रह संचार सेवा परीक्षणों को रद्द कर दिया गया. सरकार ने पिछले साल दिसंबर में दूरसंचार विधेयक 2023 पारित किया था, जो नीलामी में भाग लेने की जरूरत के बिना उपग्रह-आधारित सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन की अनुमति देता है. यह कदम वनवेब, मस्क के स्टारलिंक और अमेजन के कुइपर जैसी कंपनियों के पक्ष में है.

भारत यात्रा पर आने वाले हैं एलन मस्क

इस साल के अंत में एलन मस्क पहली भारत यात्रा पर आ रहे हैं. वह पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. वह अपनी दो कंपनियों इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली टेस्ला और सैटलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक का काम भारत में शुरू करना चाहते हैं. कयास लग रहे हैं कि मस्क भारत में 2 से 3 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट की बात कर सकते हैं.
 


Tesla ने कई देशों में कम किए दाम, क्‍या भारत में भी सस्‍ती बिकेगी Tesla?

भारत सरकार की ओर से हाल ही में लाई गई ईवी पॉलिसी में कहा गया है कि किसी भी कंपनी को भारत में प्‍लांट लगाने के लिए कम से कम 500 मिलियन का निवेश करना होगा. 

Last Modified:
Monday, 22 April, 2024
Tesla

Tesla के मालिक एलन मस्‍क के भारत दौरे के टलने के बाद दुनिया की नामी ईवी कंपनी की ओर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. Tesla ने कई देशों में अपनी कार की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया है. टेस्‍ला ने जिन देशों में दामों में कमी की है उनमें अमेरिका, चीन से लेकर जर्मनी जैसे देश शामिल हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्‍या टेस्‍ला आने वाले समय में भारत में भी कीमतों में कमी लाएगी. 

ये है दामों में कमी की वजह
दुनिया की नामी कंपनी टेस्‍ला की ओर से दामों में जो कमी की गई है उसकी सबसे बड़ी वजह इस क्षेत्र में लगातार बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा को माना जा रहा है. यही नहीं सेल्‍स के आंकड़ों में कमी को भी इसकी एक बड़ी वजह माना जा रहा है. टेस्‍ला को इस प्रतिस्‍पर्धा का सामना चाइना की ईवी कंपनियों के कारण मिल रही है. इस प्रतिस्‍पर्धा का सामना करने के लिए कंपनी की ओर से दामों में कमी की गई है. दरअसल पिछले चार सालों में पहली तिमाही में कार की सेल में कमी देखने को मिली है. इसे लेकर मस्‍क ने कहा है कि उत्‍पादन को मांग के बराबर बनाने के लिए कीमतों में उतार चढ़ाव बेहद जरूरी है. 

ये भी पढ़ें; Zomato से खाना मंगाना हुआ महंगा, बढ़ाई फीस, एक सर्विस को भी किया बंद

कितने कम किए गए हैं दाम? 
अगर टेस्‍ला के कम किए गए दामों पर नजर डालें तो टेस्‍ला ने मॉडल 3 की कीमतों में चीन में 14000 यूआन की कमी कर  दी गई है, जबकि जर्मनी में मॉडल 3 रियर व्‍हील ड्राइव की कीमत 40990 यूरो कर दी गई है. इसी तरह से कंपनी ने यूरोप, मिडिल ईस्‍ट और अफ्रीका में भी दामों में कमी कर दी गई है. इसी तरह से अमेरिका, में टेस्‍ला के मॉडल वाई, मॉडल एक्‍स, और मॉडल एस कारों के दाम 2000 डॉलर तक कम कर दिए गए हैं. इसी तरह से टेस्‍ला की ऑल टाइम हिट कार जो सेल्‍फ ड्राइव होती है उसके दामों में 8000 डॉलर तक की कमी कर दी गई है. 

क्‍या भारत में भी कम होंगे दाम? 
Tesla की ओर से ये खबर तक सामने आई है जब एलन मस्‍क का हाल ही में भारत का दौरा कैंसिल हुआ था. Tesla की भारत में एंट्री को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है. माना जा रहा है कि टेस्‍ला भारत में भी बड़े स्‍तर पर कारों के उत्‍पादन का काम शुरू करेगी. एलन मस्‍क के इंडिया दौरे को उसी से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन उनके दौरे के कैंसिल होने के साथ फिलहाल टेस्‍ला के भारत आने की आधिकारिक घोषणा फिलहाल स्‍थगित होती हुई नजर आ रही है.

जानकार मान रहे हैं कि आने वाले समय में अगर टेस्‍ला भारत आती है तो उसके दामों में कमी हो सकती है, क्‍योंकि भारत में भी पहले से ही कई कंपनियां यहां के लोगों को उनके बजट में ईवी कार ऑफर कर रही हैं. सबसे दिलचस्‍प बात ये भी है कि हाल ही में आई भारत सरकार की ईवी पॉलिसी में विदेशी कार मेकर कंपनियों के लिए कई तरह की घोषणा की गई है. उसमें कहा गया है कि दुनिया की जो भी कंपनी निवेश करना चाह रही है उसे इलेक्ट्रिक व्‍हीकल प्‍लांट लगाने के लिए कम से कम 4150 करोड़ का निवेश करना होगा. 


 


पैसा रखिए तैयार, आ रहे हैं ये 4 नए आईपीओ, जानें डिटेल

अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो इस सप्ताह आपके पास शानदार मौका है. इस हफ्ते 4 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इन आईपीओ में निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Last Modified:
Monday, 22 April, 2024
IPO

यह सप्ताह आईपीओ से गुलजार रहने वाला है. इस हफ्ते 4 नई कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं. इनमें निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. पिछले दिनों भी कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आई हैं, इनमें से बहुत से आईपीओ में निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ है. हालांकि कई आईपीओ में निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो इस सप्ताह आपके पास अच्छा मौका है.

ओपन होंगे 4 आईपीओ 

प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते आपको पैसा लगाने के कई मौके मिलने वाले हैं. इस हफ्ते 1 मेनबोर्ड और 3 एसएमई आईपीओ (SME IPO) लॉन्च होने जा रहे हैं. आईपीओ बाजार ने वित्त वर्ष 2025 में धीमी गति से शुरुआत की है, लेकिन एक्सपर्ट्स आने वाले IPO को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. इस हफ्ते जेएनके  इंडिया (JNK India) का मेनबोर्ड IPO आ रहा है. इस आईपीओ से कंपनी करीब 649 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके अलावा इस हफ्ते शिवम केमिकल्स (Shivam Chemicals), वरया क्रिएशंस (Varyaa Creations) और एमफोर्स ऑटोटेक (Emmforce Autotech) का एसएमई IPO लॉन्च होने वाले हैं.

वर्या क्रिएशन (Varyaa Creations) IPO

22 अप्रैल को SME सेगमेंट में वर्या क्रिएशन का आईपीओ (Varyaa Creations IPO) ओपन होने जा रहा है. सोना, चांदी और कीमती पत्थरों के होलसेल बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ 25 अप्रैल तक खुला रहेगा और निवेशक इसमें पैसे लगा सकते हैं. Varyaa Creations के IPO का आकार 20.10 करोड़ रुपये है और इसके लिए प्राइस बैंड 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO के तहत कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,340,000 शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी. वर्या क्रिएशन लिमिटेड के शेयरों की संभावित लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 30 अप्रैल को हो सकती है. निवेश करने के इच्छुक इन्वेस्टर्स इस आईपीओ के तहत कम से कम 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है यानी इस हिसाब से उन्हें 1,50,000 रुपये का मिनिमम इन्वेस्ट करना होगा.

Zomato से खाना मंगाना हुआ महंगा, बढ़ाई फीस, एक सर्विस को भी किया बंद

शिवम केमिकल्स (Shivam Chemicals) IPO

SME सेगमेंट में अगला IPO मंगलवार 23 अप्रैल को ओपन होगा. ये इश्यू Shivam Chemicals Limited का है और इसका आईपीओ साइज 20.18 करोड़ रुपय है. इच्छुक निवेशक इस आईपीओ में 25 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे. साल 2010 में स्थापित Shivam Chemicals Ltd केमिकल सहित विभिन्न प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग से जुड़ी हुई है. शिवम केमिकल्स ने अपने IPO के लिए प्राइसबैंड 44 रुपये का सेट किया है और इस इश्यू के तहत कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4,587,000 शेयरों की पेशकश करेगी. इसकी लिस्टिंग भी BSE SME पर होगी और इसके लिए संभावित तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसमें लॉट साइज 3000 शेयरों का है और निवेशक को कम से कम 1,32,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

एमफोर्स ऑटोटेक (Emmforce Autotech) आईपीओ

ये भी एक SME सेगमेंट का आईपीओ है और 23 अप्रैल को खुलकर ये 25 अप्रैल को क्लोज होगा. Emmforce Autotech IPO का इश्यू साइज 53.90 करोड़ रुपये है और इसके लिए प्राइस बैंड 93-98 रुपये प्रति शेयर सेट किया गया है. कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5,499,600 शेयरों को बिक्री के लिए पेश करेगी. लॉट साइज की बात करें तो कंपनी के आईपीओ के एक लॉट के लिए निवेशक को कम से कम 1200 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इसमें 1,17,600 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ की संभावित लिस्टिंग डेट भी 30 अप्रैल 2024 है.

जेएनके  इंडिया (JNK India Limited) IPO

अगले हफ्ते पेश होने वाला चौथा इश्यू एक मेनबोर्ड IPO है. JNK India IPO का साइज 649.47 करोड़ रुपये है. इसके तहत 2 रुपये की फेस वाल्यू वाले 16,015,988 शेयर बोली लगाने के लिए रखे जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 395-415 रुपये का तय किया है और इसका लॉट साइज 36 शेयरों का है. इसका मतलब है कि निवेशक को एक लॉट की बोली के लिए कम से कम 14940 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी के शेयरों में 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पैसे लगाए जा सकते हैं और इसकी BSE-NSE पर लिस्टिंग 30 अप्रैल को होगी.