Maruti Suzuki ने लॉन्च की अपनी दमदार SUV Grand Vitara, जानिए कीमत से लेकर सब कुछ

मारुति सुजुकी ने अपने फ्लैगशिप शोरूम नेक्सा के जरिए अपनी अब तक की सबसे दमदार एसयूवी ग्रांड विटारा को लॉन्च कर दिया है.

Last Modified:
Monday, 26 September, 2022
grand vitara

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी ने अपने फ्लैगशिप शोरूम नेक्सा के जरिए अपनी अब तक की सबसे दमदार एसयूवी ग्रांड विटारा को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत के साथ ही एक हाइब्रिड मॉडल को भी लॉन्च किया है. हाइब्रिड मॉडल बैटरी से चलने वाली कार होगी. 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारतीय ऑटोमेकर द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे फीचर पैक वाली एसयूवी होगी और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

इतनी होगी शुरुआती कीमत

इंडो-जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने Maruti Suzuki Grand Vitara SUV को भारत में 10.45 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है और इसकी अधिकतम कीमत 19.65 लाख रुपये तक जाएगी. ये इसकी एक्स-शोरूम कीमत है.

देश भर में हो गईं 55 हजार से ज्यादा बुकिंग

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी को जल्द लॉन्च किया जाना है. लॉन्च से पहले ही कंपनी को इसकी 55,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं. इससे इस गाड़ी की डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड 5.5 महीने का पहुंच गया है. आज की तारीख में अगर कोई इसको बुक कराता है तो फिर ये गाड़ी उस व्यक्ति को अगले साल से पहले नहीं मिल पाएगी. 

इनसे होगा मुकाबला

मारुति ग्रैंड विटारा का मुकाबला बाजार में किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और हुंडई क्रेटा से होगा. इससे इस कार का मार्केट में बहुत तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. कंपनी इस एसयूवी को 6 वेरिएंट्स में निकालेगी. इन वेरिएंट्स के नाम हैं सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा + और अल्फा + में आएगी. Zeta+ और Alpha+ .

सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे ये फीचर्स

सभी वेरिएंट्स में 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन (103bhp) में मिलेंगे. इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. सलेक्ट एडब्ल्यूडी सिस्टम केवल जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. स्टैंडर्ड फिटमेंट की सूची में सभी सेटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री एंड गो, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड के साथ ईएसपी, आइसोफिक्स माउंट और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं.

इस वेरिएंट्स में होंगे ये फीचर्स

Zeta+ और Alpha+ वेरिएंट में 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (114bhp) मिलेगा, इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा इसमें ब्लैक लेदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, 7.0-इंच फुल्ली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड एंबियंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, डुअल-टोन कलर स्कीम, अपग्रेडेड साउंड सिस्टम, पडल लैम्प्स, पैनोरमिक सनरूफ, डार्क ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, सिल्वर रूफ रेल्स, टायर प्रेशर मॉनिटर और लेदर स्टीयरिंग व्हील  मिलेगा. 

इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी Grand Vitara को दो इंजन विकल्पों में पेश हुई है. एक 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन है जो मारुति सुजुकी की अन्य कारों में देखा गया है. जबकि दूसरा एक नया 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया है. माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100 PS का पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 21.11 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है. मजबूत हाइब्रिड इंजन 115 PS का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और सिर्फ एक ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. 

VIDEO: Whatsapp पर कॉल और मैसेज करने पर क्या लगे चार्ज, सरकार ने मांगी आम जनता से राय

 


मारुति सुजुकी ने लॉन्‍च की न्‍यू जनरेशन Swift, सिक्‍योरिटी से लेकर माइलेज में हुआ इजाफा 

कंपनी ने इस बार कई तरह के नए फीचर दिए हैं. इन नए फीचर में 6 एयर बैग से लेकर कार का माइलेज शामिल है. इस नए मॉडल में माइलेज में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

मारुति कंपनी ने अपनी पुरानी कार स्विफ्ट को बाजार में एक बार फिर से लॉन्‍च किया है. कई नए फीचर के साथ बाजार में आने जा रही कार की शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरु हो रही है. कंपनी ने इस न्‍यू जनरेशन मॉडल को 9 तरह के एक्‍सटीरियर रंगों में लॉन्‍च किया है. कंपनी ने इसमें दो नए कलर वेरिएंट भी लॉन्‍च किए हैं जिसमें लस्‍टर ब्‍लू और नोवल ओरेंज शामिल हैं. 

इन वेरिएंट में उपलब्‍ध होगी ये नई कार 
मारुति सुजुकी का ये नया वेरिएंट पांच तरह के मॉडल में उपलब्‍ध होगा. इसमें LXi, VXi,VXi(O), ZXi, और ZXi+ शामिल हैं. कंपनी स्विफ्ट के दिवानों के लिए अलग-अलग पेंट विकल्‍प भी लेकर आई है. इसमें मोनोटोन और ड्यूलटोल जैसे पेंट शामिल हैं. स्विफ्ट के इस न्‍यू जनरेशन का माइलेज पिछले वाले मॉडल से 14 प्रतिशत ज्‍यादा है. स्विफ्ट के मैनुवल वेरिएंट में जहां 24.8 KMPL और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 25.75 kmpl का माइलेज मिलता है. 

ये भी पढ़ें: आखिर PM आर्थिक सलाहकार समिति की रिपोर्ट में ऐसा क्‍या है जिसने मचा दिया सियासी बवाल?

न्‍यू जनरेशन में मिलने जा रहे हैं ये एडवांस फीचर 
मारुति ने अपने इस ऑल टाइम हिट मॉडल में कई तरह के फीचर में इजाफा किया है. कंपनी सिक्‍योरिटी को देखते हुए 6 एयरबैग दे रही है. स्विफ्ट में अब अगर आप पहाड़ की यात्रा करते हैं तो आपको हिल होल्‍ड असिस्‍टेंस, थ्री प्‍वॉइंट सीट बेल्‍ट और नया सस्‍पेंशन सेटअप भी दिया गया है. Swift के इस नए वेरिएंट में केबिन में लगाया गया पहले से बड़ा टचसक्रीन इंफोटेंमेंट सिस्‍टम भी दिया गया है. ये नया सिस्‍टम बलेनो और फ्रॉंक्‍स की तरह दिखाई दे रहा है. 

ये है नई कार की लंबाई चौड़ाई
अगर स्विफ्ट की इस कार की लंबाई चौड़ाई पर नजर डालें तो इसकी लंबाई 3860 मिमी, 1695 मिमी और ऊंचाई 1500 मिमी है. अगर पुराने मॉडल की इसकी लंबाई चौड़ाई की तुलना करें तो 15 mm लंबी, 30mm ऊंची और 40 mm चौड़ी है. हालांकि व्‍हील बेस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. अब आखिरी में अगर इसके इंजन वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने नया Z सीरिज 1.2  लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इस 82 हॉर्स पॉवर का की ताकत और 108 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन में मैनयुवल गियरबॉक्‍स के साथ ही इसमें CVT ट्रांसमिशन से भी लैस है. कंपनी ने इस बार कुछ मॉडल में माइड हाइब्रिड तकनीक भी उपलब्‍ध है. 
 


कहां लगने जा रही है साउथ एशिया की सबसे बड़ी E-Cycle फैक्ट्री? धोनी ने किया है निवेश

महिंद्र सिंह धोनी के निवेश वाली कंपनी ईमोटोराड साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है.

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Cricketer Mahendra Singh Dhoni) का इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो भी उनकी बैटिंग जितना ही स्ट्रांग है. उन्होंने कई अलग-अलग कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है. अब उनके निवेश वाली एक कंपनी साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है. धोनी ने ई-साइकिल कंपनी ईमोटोराड (EMotorad) में पैसा लगाया हुआ है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि उनका इन्वेस्टमेंट कितना है. 

पुणे के रावेत में लगेगा प्लांट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईमोटोराड साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पुणे के रावेत में लगा रही है. 2,40,000 वर्ग मीटर में फैले इस प्लांट के प्रथम चरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा. पहले में 15 अगस्त से मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि पूरी तरह ऑपरेशनल होने पर इस प्लांट से सालाना 5 लाख से ज्यादा ई-साइकिलों का प्रोडक्शन होगा. 

ये भी पढ़ें - क्या BJP के गुजरात प्रेम के चलते टला Elon Musk का दौरा? तेलंगाना CM के दावे से उठे कई सवाल

300 लोगों की होगी भर्ती 
ईमोटोराड की इस गिगाफैक्ट्री में बैटरी, मोटर, डिस्प्ले और चार्जर सहित इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में इस्तेमाल होने वाले करीब सभी कॉम्पोनेंट्स का उत्पादन होगा. नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अस्तित्व में आने पर कंपनी अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ा पाएगी, जिसमें नई इलेक्ट्रिक साइकिल भी शामिल होगी. कंपनी की फैक्ट्री में अभी 250 लोग काम कर रहे हैं और आने वाले समय में 300 नए लोगों की भर्ती की जाएगी. कंपनी के मुताबिक,  मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण चार चरणों में पूरा होगा. इस बाद यह किसी एक लोकेशन पर बनी साउथ एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी.  

इनमें भी लगा है धोनी का पैसा
धोनी ने ईमोटोराड के अलावा, बेंगलुरु बेस्ड फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho, डिजिटल लेंडिंग प्लेटफ़ॉर्म Khatabook और गुरुग्राम की पुरानी कारों की कंपनी Cars24 में भी पैसा लगाया हुआ है. ईमोटोराड की बात करें, तो इसके देश भर में 350 डीलर्स और 10 एक्सपीरियंस सेंटर्स हैं. मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 140 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में 250 करोड़ रुपए की बिक्री के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है.  


ब्लूटूथ फीचर के साथ 80 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ ये ई स्कूटर, 10 मई से शुरू बुकिंग

iVooMi Energy ने JeetX ZE नाम से अपना एक नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.

Last Modified:
Wednesday, 08 May, 2024
BWHindia

देश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी iVooMi एनर्जी ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी JeetX ZE नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है. इस स्कूटर की बुकिंग 10 मई से शुरू हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं इस ई- स्कूटर कीमत कितनी है और कंपनी इसमें क्या खास फीचर्स लेकर आई है?

ई-स्कूटर की कीमत
कंपनी के अनुसार इस नए स्कूटर को बनाने में 18 महीने लगे और उन्होंने 1 लाख किमी तक इसकी टेस्टिंग की है. इस स्कूटर में ग्राहकों को 8 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें नार्डो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरुलियन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शैडो ब्राउन शामिल है. आपको बता दें, ये स्कूटर JeetX की नेक्स्ट जनरेशन है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79999 रुपये है. ये 3 बैटरी वेरिएंट में मिल रहा है. इसमें आपको 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh का बैटरी पैक मिलेगा. 

डायमेंशन्स और फीचर्स 
स्कूटर एक एप्लिकेशन के साथ आता है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकता है. यह खाली स्थान की दूरी, बारी-बारी नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी जानकारी दिखाता है और इसमें जियो-फेंसिंग भी उपलब्ध है. इसमें 1350 एमएम का लंबा व्हीलबेस, स्कूल की लंबाई 760 एमएम और 770 एमएम हाई सीट मिलती है. कंपनी ने स्कूटर में एक्सपेंटेड लैगरूम और बूट स्पेस भी दिया है. साथ में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है. स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है.  कंपनी के अनुसार स्कूटर का बैटरी पैक 7kw का पीक पावर जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और 12 किलो की रिमूबेवल बैटरी मिलती है. 

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कंपनी दे रही ये ऑफर
कंपनी स्कूटर के चेसी, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी मिल रही है. इसके अलावा बैटरी IP67 से लैस है, यानी कि बारिश में भीगने पर कोई असर नहीं होगा. इसके अलावा ये कंपनी ग्राहकों को स्कूटर के किसी भी भाग के बिना किसी अतिरिक्त कोस्ट के वन टाइम रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रही है.

इसे भी पढ़ें-सरकारी Apps पर लगेगा ‘गर्वमेंट बैज’, फर्जी Apps पर लगेगी लगाम


कार खरीदने की कर लें तैयारी, मई में इन तीन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

महिंद्रा (Mahindra) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी एसयूवी पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये ऑफर केवल मई महीने तक के लिए ही वैलिड है.

Last Modified:
Tuesday, 07 May, 2024
BWHindia

अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. महिंद्रा (Mahindra) और मारुति सुजुकी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनी आपके लिए बंपर ऑफर लेकर आई है. मई महीने में आपको कुछ पाप्यूलर एसयूवी कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है, तो चलिए बताते हैं कि आपको कौन-सी कार पर, कितना ऑफर मिल रहा है?

महिंद्रा की स्कोर्पियो पर 1 लाख तक का डिस्काउंट
भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा की स्कोर्पियो काफी पॉप्युलर एसयूवी है. बिक्री के लिहाज से भी बीते महीने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में ये टॉप पर रही थी. इसके अलावा ये कंपनी की भी टॉप सेलिंग कार है. कपंनी स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट  दे रही है. बता दें, ये डिस्काउंट केवल MY 2023 मॉडल पर मिलेगा. MY 2023 पर आपको डिस्काउंट नहीं मिलेगा. स्कोर्पियो एन के टॉप स्पेक Z8, Z8L डीजल वैरिएंट 4WD  पर अधिकतम 1 लाख, Z8, Z8L के रियर व्हील ड्राइव पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा स्कोर्पियो एन की कीमत एक्स शोरूम 13.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक है. 

XUV300 पर इतना डिस्काउंट

महिंद्रा XUV300 W8 के MY 2023 डीजल वैरिएंट पर 1.79 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके पेट्रोल वैरिएंट पर 1.50 लाख रुपये, W6 वैरिएंट पर 1.33 लाख रुपये, W4 वैरिएंट पर 95,000 हजार रुपये, W2 पर 45,000 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस छूट में कैश डिस्काउंट के साथ ऑफिशियल एस्सेरीज और एक्सीडेंट वारंटी भी शामिल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.76 लाख रुपये तक है.

ग्रैंड विटारा पर 74 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी पर अधिकतम 74 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट छूट शामिल है. ग्रैंड विटारा डेल्टा पेट्रोल वैरिएंट पर 44 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसके जेटा पेट्रोल और अल्फा पेट्रोल में 59,000 हजार, सिग्मा पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट पर सबसे कम 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.


कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो Honda दे रहा है भारी भरकम डिस्काउंट, जानिए ऑफर

होंडा अपनी कारों पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कार खरीद लें. हम आपको बता रहे हैं किन-किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है.

Last Modified:
Monday, 06 May, 2024
BWHindia

क्या आप कम कीमत में होंडा की कार (Honda cars) खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो यह समय सबसे अच्छा है. होंडा इंडिया अपनी कारों के मॉडल लाइनअप पर मई के महीने में कई तरह की छूट दे रही है. इनमें मॉडल्स में अमेज, सिटी, सिटी हाइब्रिड और हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी एलिवेट भी शामिल है. आइए जानते हैं कि होंडा के नए मॉडल्स पर आप कितने रुपये की बचत कर सकते हैं.

Honda City में 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

भारत की सबसे पॉपुलर सेडान में से एक होंडा सिटी भारत में 1998 से मौजूद है. इस महीने होंडा सिटी के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 88,000 रुपये की छूट मिल रही है. जबकि लोअर वेरिएंट पर 78,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं पिछले साल कंपनी ने सिटी का एलिगेंट वेरिएंट लॉन्च किया था, और इसे इस महीने 1.15 लाख रुपये की भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है.

Honda Amaze पर 96,000 रुपये तक का डिस्काउंट

होंडा सिटी के साथ-साथ अमेज भी आकर्षक कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. बेस ई वेरिएंट के लिए 56,000 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है. जबकि होंडा अमेज के एस और वीएक्स वेरिएंट 66,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं. जबकि स्पेशल एडिशन; 2023 अमेज एलीट एडिशन 96,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. इस साल होंडा अमेज को एक बड़ा जनरेशन अपडेट मिलेगा, जिसमें इसे नई डिजाइन, नए फीचर्स और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा.

Honda City Hybrid पर 65,000 रुपये तक का फायदा

होंडा की सिटी हाइब्रिड के केवल वी वेरिएंट पर ग्राहकों के लिए डिस्काउंट मिल रहा है. मई 2024 में 65,000 रुपये तक का फायदा ग्राहकों को खरीदने पर हासिल होगा. ये सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स पर काम करती है, ये दोनों ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़े हैं. ज्वाइंट आउटपुट के जरिए ये 126 hp की ताकत पैदा करती है.

Honda Elevate SUV पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट

मीडियम साइज की एसयूवी कैटेगरी में आने वाली होंडा की नई एलिवेट पर भी ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी एलिवेट को इस महीने कई लाभों के साथ पेश कर रही है. होंडा V वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है, जबकि दूसरे सभी वेरिएंट पर 45,000 रुपये की छूट मिल रही है. हाल ही में अपडेट किए गए एलिवेट के केवल टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है.
 


आ गई पहली CNG Bike, 1 किलो CNG में चलेगी 80 किलोमीटर

Bajaj दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च करने जा रहा है. इस बाइक के आने से पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स को तगड़ा कॉम्पीटिशन मिलेगा.

Last Modified:
Friday, 03 May, 2024
BWHindia

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जल्द ही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक (CNG Bike) लॉन्च करने जा रहा है. अब तक आपने सड़क पर पेट्रोल से चलने वाली बाइक देखी होगी, लेकिन जल्द आप सड़कों पर सीएनजी बाइक्स को भी दौड़ते हुए देखेंगे. नई बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर स्पॉट भी किया जा चुका है. तो चलिए आपको बताते हैं इस सीएनजी बाइक में क्या खास है?

कब लॉन्च होगी बाइक?
बजाज की ओर से भी इसे लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है. कंपनी ने बताया है कि दुनिया करी पहली सीएनजी बाइक को वह 18 जून 2024 को लॉन्च करने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार फिलहाल नई सीएनजी बाइक का नाम क्या होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बजाज ने हाल ही में ब्रुजर नाम को ट्रेडमार्क किया है, जो मोटरसाइकिल का आधिकारिक नाम हो सकता है. 

पेट्रोल बाइक से दोगुना माइलेज देगी ये बाइक

जानकारी के अनुसरा बजाज की सीएनजी बाइक एक किलो सीएनजी में लगभग 70-80 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी. यानी ये बाइक एक पेट्रोल बाइक से करीब दोगुना माइलेज देगी. इसके अलावा आपको इसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक है, जो डुअल फ्यूल सिस्टम की ओर इशारा करता है. कंपनी की आगामी पेशकश एक कम्यूटर होगी और ये 100-125 सीसी के आसपास होने की संभावना है. टेस्टिंग के दौरान नजर आई सीएनजी बाइक में डिस्क और ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक की झलक देखने को मिली है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए बाइक सिंगल-चैनल एबीएस या कॉम्बी-ब्रेकिंग से लैस हो सकती है. साथ ही डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर, टीएफटी स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

पैसों की होगी बचत
पेट्रोल की तुलना में सीएनजी की कीमत बहुत कम है. ऐसे में इस बाइक के आने से महंगे पेट्रोल से राहत मिलेगी. इसके अलावा पेट्रोल की तुलना सीएनजी बाइक के जरिए बेहतर माइलेज मिलने की भी उम्मीद है. आपको बता दें, दिल्ली में 2 किलोग्राम सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये हैं. वहीं 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है.

इसे भी पढ़ें-Raymond ने जारी किए वित्त वर्ष 2024 तिमाही के नजीते, इतना दर्ज हुआ रेवेन्यू

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें


भारत में लॉन्च हुई नई ई-मोटरसाइकिल, 1 किलोमीटर चलने का खर्च सिर्फ 25 पैसे 

भारत में ओकाया ईवी (Okaya Electric Vehicles) ने फर्राटो डिसरप्टर (Ferrato Disruptor) को लॉन्च कर दिया है.

Last Modified:
Thursday, 02 May, 2024
BWHindia

भारत में ओकाया ईवी (Okaya Electric Vehicles) ने अपने प्रीमियम ब्रैंड फर्राटो के पहले प्रोडक्ट फर्राटो डिसरप्टर (Ferrato Disruptor) को लॉन्च कर दिया है. अगर आपको स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स वाली कोई ई-बाइक ढूंढ रहे हैं, तो फर्राटो डिसरप्टर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. ये बाइक सिंगल चार्ज में 129 किलोमीटर तक चल सकती है और इसमें आपका खर्च भी बहुत कम आएगा, तो चलिए जानते हैं क्या है कीमत और खासियत?

क्या है इसकी कीमत?
ओकाया ईवी के प्रीमियम ईवी ब्रैंड फर्राटो की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल डिसरप्टर को 1,59,999 रुपये की एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह महज 25 पैसे में 1 किलोमीटर चलने में सक्षम है और इसकी बैटरी की लाइफ साइकिल 2000 चार्ज तक है. 

इन राज्यों में सस्ती मिलेगी ये बाइक
आपको बता दें, दिल्ली, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर सब्सिडी मिल रही है, ऐसे में इन प्रदेशों में डिसरप्टर की कीमत कम है. दिल्ली में आप फर्राटो डिसरप्टर महज 1.40 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. फर्राटो डिसरप्टर की बुकिंग शुरू हो गई है. पहले 1000 कस्टमर इसे महज 500 रुपये में बुक करा सकते हैं. इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होगी.  

स्पोर्टी लुक युवाओं को करेगा आकर्षित
फर्राटो डिसरप्टर का लुक काफी आकर्षित है, जो युवाओं को जरूर पसंद आएगा. स्लिक डिजाइन और मॉडर्न एलिमेंट्स से यह बाइक काफी स्पोर्टी लगती है और इसमें आपको पावर और स्टाइल का कॉम्बिनेशन मिलता है. इसमें एलईडी और हेलोजन लाइट्स सेटअप, फ्यूल टैंक डमी में एक्स्ट्रा स्टोरेज, अच्छी सीट, स्प्लिट सीट सेटअप जैसी खूबियां हैं. 

ये फीचर्स हैं खास
फर्राटो डिसरप्टर में एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, स्मार्ट कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, अलॉय व्हील, 17 इंज के टायर्स, ईको-सिटी-स्पोर्ट्स जैसे 3 राइडिंग मोड्स, फाइंड माई स्कूटर, साउंड बॉक्स समेत कई खूबियां हैं. 

सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 129 किलोमीटर
इसमें 3.97 किलोवॉट पावर वाली एलएफपी बैटरी दी गई है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 6.37 kW की पावर और 228 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. डिसरप्टर की सिंगल चार्ज रेंज 129 किलोमीटर तक की है और टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है. आप इसकी बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

 


Mahindra लाया सबसे सस्ती SUV, दाम में कम, फीचर्स में दम

Mahindra XUV 3XO को कंपनी ने कुल 9 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी.

Last Modified:
Tuesday, 30 April, 2024
BWHindia

देश की प्रमुख SUV वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV 3XO को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस SUV के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत महज 7.49 लाख रुपये तय की गई है. XUV 300 के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है.

वेरिएंट और कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO के MX वेरिएंट की कीमत 7.49 लाख रुपये, MX2 प्रो MT वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये, MX2 प्रो AT वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये, MX वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये, AX5 वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये, AX5L MT वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये, AX5L AT वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये, AX7 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये और AX7L वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स शोरूम) है.

लुक और डिजाइन

सबसे पहले SUV के डिज़ाइन की बात करें तो इसे कंपनी स्पोर्टी लुक दिया है. ये आपको शुरुआत में देखने पर XUV400 इलेक्ट्रिक की याद दिलाता है. पूरी तरह से नए फ्रंट फेस के साथ इसका डिज़ाइन काफी हद तक महिंद्रा के 'BE' लाइन-अप से प्रेरित नज़र आता है.. इसमें नए डिज़ाइन का ड्रॉप-डाउन LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है. SUV के पिछले हिस्से को भी बिल्कुल नए तरह से डिज़ाइन किया गया है. इसमें C-शेप एलईडी टेल लैंप दिया गया है जो कि एसयूवी के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कनेक्ट करता है.

फीचर अपग्रेड

महिंद्रा XUV 3XO का इंटीरियर लेआउट XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा ही है. यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट साउंड मोड, रियर AC वेंट और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं.

सेफ्टी में जबरदस्त

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को एक्सयूवी300 की तरह ही सेफ्टी के मामले में काफी धांसू रखा गया है. इसमें ज्यादा मजबूती वाली स्टील बॉडी के साथ ही 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ ही इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, 4 डिस्क ब्रेक्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISO-FIX चाइल्ड सीट्स समेत और भी खूबियां इसके ड्राइवर और पैसेंजर को सुरक्षित रखने में सक्षम हो सकते हैं.

इंजन ऑप्शंस 

इंजन लाइनअप XUV300 के समान है, जिसमें तीन इंजन विकल्प शामिल हैं: 110 bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल, 131 bhp, 1.2L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल, और 117 bhp, 1.5L डीजल. 131 bhp पेट्रोल इंजन अब नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शनल के साथ भी उपलब्ध है. इसके सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ इंडिपेंडेंट मैकफर्सन और पीछे की तरफ सेमी-इंडिपेंडेंट ट्विस्ट बीम शामिल हैं.
 


आ गई Five-door Gurkha,  मिलेगी Jimny को टक्कर

फोर्स मोटर्स (Force Motors) जल्द ही 5 सीटों वाली गुरखा लॉन्च करने जा रही है. इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है. 

Last Modified:
Monday, 29 April, 2024
BWHindia

भारत की एसयूवी निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने अपनी बेहतरीन 5 दरवाजों वाली गुरखा को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस एसयूवी में कई तरह के बदलाव किए हैं. इसमें ज्‍यादा लंबा व्‍हीलबेस दिया है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है और लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन जल्द इसकी घोषणा होगी. इस एसयूवी को आप हरे, लाल, सफेद और काले रंगों के विकल्‍प में खरीद सकते हैं. तो चलिए आपको इसके बेतरीन फीचर्स की जानकारी देते हैं. 

पहले से इतना बढ़ा व्हीलबेस
फोर्स की फाइव डोर गुरखा का व्‍हीलबेस 425 एमएम तक बढ़ाया गया है. 3 दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस 2400 एमएम है, जबकि 5 दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस 2825 एमएम है. रूफ कैरियर के साथ यह 2296 एमएम ऊंची है, जबकि बिना रूफ कैरियर के इसकी ऊंचाई 2095 एमएम है. इसका टर्निंग रेडियस भी 6.3 मीटर हो गया है. इसमें अब 7 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 233 एमएम की है. कंपनी की ओर से अभी इस एसयूवी को सिर्फ पेश किया गया है. कुछ समय बाद इसे आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा. आपको बता दें, इस 5 दरवाजों वाली गुरखा का सीधा मुकाबला थार (Thar) और जिमनी (Jimny) से होगा.

इन बेहतरीन फीचर्स के साथ आई एसयूवी
इसमें आइकोनिक एलईडी हैडलैंप दिए हैं. इसके अलावा इसमें 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, लैडर रूफ एक्‍सेस, नई अपहोल्‍स्‍ट्री, सेकेंड रो बेंच सीट, थर्ड रो कैप्‍टन सीट, 9 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एप्पल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, मैनुअल एसी, रूफ एसी वेंट, पावर विंडो, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा, एबीएस, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. 

कैसा है इंजन?
एसयूवी में कंपनी 2.6 लीटर का चार‍ सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया है. इस इंजन से एसयूवी को 140 हॉर्स पावर और 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इस एसयूवी में स्‍टार्ट/स्‍टॉप जैसे फीचर को भी दिया गया है, जिससे इसका एवरेज बेहतर होगा. इसमें 5 स्‍पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें-100 रुपये की आइसक्रीम, SWIGGY ने क्यों चुकाए 5 हजार?


सात मिनट में गुरुग्राम से कनॉट प्लेस, सिर्फ 2500 होगा किराया

इस सेवा की शुरुआत दिल्ली से करने की तैयारी है. इसके बाद इस सेवा को मुंबई और बेंगलुरु जैसी शहरों में भी उतारा जाएगा. इसमें 4 यात्री सफर कर सकेंगे.

Last Modified:
Saturday, 20 April, 2024
Air Taxi

अगर पीक ऑवर ना भी हो और ट्रैफिक सामान्य हो तब भी आपको दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचने में लगभग 1.30 से 2 घंटे लग जाते हैं. लेकिन अब ये दूरी आप 7 मिनट में ही पूरी कर सकते हैं. जी हां, ही सुना आपने लोगों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए अब जल्द ही एयर टैक्सी की शुरुआत की जाएगी. इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन अब देश में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लाने की तैयारी कर रही है. इसे जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में चलाया जाएगा.

दिल्‍ली से होगी इसकी शुरुआत

Air Taxi की शुरुआत देश की राजधानी दिल्‍ली से करने का प्‍लान है. इसके बाद एयर टैक्‍सी को मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में पहुंचाया जाएगा. दिल्‍ली-गुरुग्राम के बीच एयर टैक्‍सी का संचालन साल 2026 तक होने की उम्‍मीद है. इस इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (EVTOL) एयरक्राफ्ट में पायलट के अलावा 4 यात्री सफर कर सकेंगे. सफर के लिए यात्रियों को 2000 से 3000 रुपए का किराया देना होगा.

आपकी आंख दिलाएगी फाइनेंशियल फ्रॉड से छुटकारा जानिए कैसे?

7 मिनट में दिल्‍ली से पहुंचेंगे गरुग्राम

मौजूदा समय में दिल्‍ली-गुरुग्राम पहुंचने में करीब 60 से 90 मिनट का समय लगता है, लेकिन एयर टैक्‍सी के आने के बाद ये सफर चुटकियों में पूरा होगा. आप सिर्फ 7 मिनट में 60 से 90 मिनट की दूरी तय कर लेंगे. इससे जाम के झंझट से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही काफी समय भी बचेगा. प्‍लान के मुताबिक, इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन 200 एयरक्राफ्ट इस सर्विस के लिए इस्तेमाल करेंगे. उम्‍मीद की जा रही है कि अगले साल तक इसके लिए विमानन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) से सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

मिडनाइट प्‍लेन होगा इस्‍तेमाल

भारत में एयर टैक्सी के लिए मिडनाइट प्लेन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 6 बैटरी पैक लगे होते हैं. ये 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं. एक मिनट की चार्जिंग में ये एक मिनट की उड़ान भर सकता है. इसके लिए इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन के बीच MOU साइन होगा. इंडिगो और आर्चर एकसाथ मिलकर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, विमान का संचालन करने और फंडिंग के लिए काम करेंगे. आर्चर एविएशन के संस्थापक और सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने भविष्य में इन विमानों को भारत में बनाने की संभावना भी जताई है.