कावासाकी इंडिया की नई Ninja ZX-10R (MY23) लॉन्च हो गई है. इस बाइक की कीमत 15.99 लाख रुपए रखी गई है.
यदि आप बाइक के शौकीन हैं, तो कावासाकी इंडिया आपके लिए एक शानदार बाइक लेकर आई है. कंपनी की नई Ninja ZX-10R (MY23) लॉन्च हो गई है. इस बाइक की कीमत 15.99 लाख रुपए रखी गई है, जो अपने पुराने मॉडल से 62,000 रुपए महंगी है. स्पोर्टी लुक वाली निंजा ZX-10R (MY23) दो पेंट स्कीम में आती है - लाइम ग्रीन और नया पर्ल रोबोटिक व्हाइट कलर.
998cc का दमदार इंजन
नई Ninja ZX-10R (MY23) में आपको 998cc, लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 13,200 आरपीएम पर 200 बीएचपी पावर और 11,400 आरपीएम पर 115 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की इंट्रस्टिंग बात ये है कि इसका इंजन मारुति ऑल्टो800 से भी बड़ा है. उसमें 796cc का इंजन आता है. हालांकि, नई ऑल्टो K10 में 998 सीसी का ही इंजन है. इसका वीलबेस 1,450mm, ग्राउंड क्लियरेंस 135mm और वजन 207 kg है.
17 लीटर का टैंक, 15 का माइलेज
इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 17 लीटर की है और माइलेज की बात करें, तो आप एक लीटर में 15 किमी चल पाएंगे. हालांकि, ये कंपनी क्लेम कर रही है, असल में इससे कम ही माइलेज मिलेगा. Ninja ZX-10R (MY23), Ducati Panigale V4, Suzuki Hayabusa, Honda CBR1000RR-R Fireblade और Aprilia RSV4 को टक्कर देगी. कावासाकी इंडिया ने निंजा के इस अपडेटेड वर्जन में चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर भी दिए हैं.
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी है. यह आपको नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दे सकता है. इस बाइक में फुल एडजस्टेबल 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग हार्डवेयर की बात करें तो इसमें ट्विन ब्रेम्बो M50 कैलीपर्स शामिल हैं, जो आगे की तरफ ड्यूल 330 mm डिस्क पर और पीछे की तरफ 220 mm डिस्क पर सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ आते हैं.
Maruti (मारुति) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी नई Swift CNG लॉन्च कर दी है. इसमें ग्राहकों को 32.85 KM की माइलेज मिलेगी.
अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) को सीएनजी (CNG) के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से इसमें नया जेड सीरीज इंजन दिया है और सीएनजी के साथ इसकी माइलेज भी बढ़ गई है. तो चलिए आपको इसकै फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी देते हैं?
लॉन्च हुई Maruti Swift CNG
भारत में सबसे ज्यादा एमपीवी और एसयूवी कार की बिक्री करने वाली मारुति ने मारुति स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार में गुरुवार यानी 12 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी की ओर से इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं. इसकी नई जेनरेशन को नए पेट्रोल इंजन के साथ 9 मई 2024 को ही लाया गया था. वहीं, अब करीब चार महीने बाद ही इसके सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च कर दिया गया है.
इतनी है कार की कीमत
कंपनी की ओर से स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार में कई वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसमें VXI,VXI (O) और ZXI वैरिएंट शामिल हैं. इसके बेस वेरिएंट VXI की एक्स शोरूम कीमत 8,19500 रुपये रखी गई है और इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9,19500 रुपये तय की गई है.
मिलेगा पावरफुल इंजन
मारुति की ओर से स्विफ्ट सीएनजी में नया जेड सीरीज इंजन ही दिया है, लेकिन पेट्रोल के मुकाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद 1.2 लीटर की क्षमता के इंजन से सीएनजी मोड में 69.75 पीएस की पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
ये हैं कुछ खास फीचर्स
मारुति स्विफ्ट सीएनजी में कंपनी की ओर से वही फीचर्स को दिया गया है, जिनको पेट्रोल वर्जन में दिया जाता है. इसमें एबीएस, ईएसपी प्लस, स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलैस चार्जर, 60:40 स्प्लिट सीट्स, सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इन कारों से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Maruti Swift CNG का सीधा मुकाबला Hyundai Grand Nios CNG, Tata Tiago CNG और अपनी ही कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno CNG जैसी कारों के साथ होगा.
कैबिनेट ने भारी उद्योग मंत्रालय के पीएम ई-ड्राइव प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है जिसपर 2 सालों में 10,900 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे.
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में में पीएम ई-ड्राइव (PM E-DRIVE) स्कीम को मंजूरी दे दी गई है. इस स्कीम के तहत देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार 10,900 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस योजना के तहत ई-टूव्हीलर्स, ई-थ्रीव्हीलर्स, ई-एंबुलेंस, ई-ट्रक और दूसरे उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए 3679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और इस स्कीम से 24.79 लाख ई-टूव्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्रीव्हीलर्स और 14,028 ई-बस को सपोर्ट मिलेगा.
कैसे मिलेगी सब्सिडी?
कैबिनेट ने भारी उद्योग मंत्रालय के पीएम ई-ड्राइव (PM Electric Drive Revolution in Innovative Vehicle Enhancement) प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. और इस स्कीम पर अगले दो सालों में 10,900 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. भारी उद्योग मंत्रालय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बायर्स के लिए ई-वाउचर्स लेकर आ रही है जिससे स्कीम के तहत दी जा रही इंसेंटिव का लाभ उठाया जा सके. इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के समय, स्कीम से जुड़ी पोर्टल बायर के लिए आधार प्रमाणित ई-वाउचर जेनरेट करेगी. ईवी खरीदने वाले बायर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-वाउचर डाउलोड करने के लिए लिंक भेजा जाएगा.
ई-वाउचर पर बायर के हस्ताक्षर करने के बाद उसे स्कीम के तहत इंसेंटिव का लाभ लेने के लिए डीलर्स के पास जमा करना होगा. डीलर्स के हस्ताक्षर के बाद उसे पीएम ई-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड करना होगा. हस्ताक्षर किया गया वाउचर एसएमएस के जरिए बायर और डीलर को भेजा जाएगा. हस्ताक्षर किया हुआ ई-वाउचर ओईएम (OEM) के लिए स्कीम के तहत रिम्बर्समेंट क्लेम करने के लिए बेहद जरूरी है.
ई-एंबुलेंस ई-बस और ई-ट्रक को बढ़ावा
पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत ई-एंबुलेंस के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. स्टेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग द्वारा ई-बस प्रॉक्योर करने के लिए 4391 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. इस डिमांड को सीईएसएल द्वारा 40 लाख से ज्यादा आबादी वाले 9 शहरों में पूरा किया जाएगा जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, पुणे और हैदरबाद शामिल है. ई-ट्रक को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
चार्जिंग इंफ्रा पर खर्च होगी मोटी रकम
पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी बल्कि चार्जिंग इंफ्रा को बेहतर करने के लिए भी बड़ा आमउंट खर्च किया जाएगा. इस स्कीम में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के लिए 22,100 फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे जिसके लिए 2,000 करोड़ रुपये का खर्च करने की योजना है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1,800 फास्ट चार्जर और इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए 48,400 फास्ट चार्जर लगाने का प्रस्ताव दिया गया है.
एमजी मोटर (MG Motor) ने ग्राहकों के लिए 10 लाख से भी सस्ती एक नई इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च कर दी है. इसकी बुकिंग और डिलीवरी अक्टूबर से शुरू होगी.
एमजी मोटर (MG Motor) ने भारतीय बाजार में अपनी तीन इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च कर दी हैं. MG Comet EV और MG ZS EV के बाद कंपनी ने बुधवार यानी 11 सितंबर 2024 को इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की पहली कार MG Windsor EV को लॉन्च कर दिया गया है. एमजी मोटर ने अपनी इस नई कार को लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ उतारा है. तो चलिए जानते हैं इस ई-कार की क्या कीमत है और इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी?
ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा
कंपनी ने इस नई कार को लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ उतारा है. इसका लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा, जो पहली इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं. कंपनी का ये बढ़िया ऑफर अनलिमिटेड वारंटी तक बैटरी को कवर रखेगा. इसके अलावा कंपनी 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बैटरी रेंटल प्रोग्राम भी चलाएगी. इतना ही नहीं ग्राहकों को एक साल के लिए MG e-HUB पर फ्री पब्लिक चार्जिंग की भी सुविधा दी जाएगी.
इतनी होगी कीमत
एमजी मोटर की बैटरी पावर्ड इस CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) की शुरुआती कीमत 9 लाख 90 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. बता दें, ये इस कार की इंटरोडक्टरी कीमत है यानी कंपनी कभी भी इस कार की कीमत में बदलाव कर सकती है. वहीं, दूसरी तरफ नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बता दें, कीमत के अलावा ग्राहकों को बैटरी किराए के लिए प्रति किमी 3.5 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
अक्टूबर में शुरू होगी बुकिंग
25 सितंबर से एमजी विंडसर की टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी. गाड़ी की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 12 अक्टूबर से की जाएगी. ये कार चार कलर ऑप्शन और एक पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन में 3 ट्रिम लेवल पर उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें-5 साल OS अपग्रेड के साथ लॉन्च होगा Motorola Edge 50 Neo, जानिए कितनी होगी कीमत?
कार की एक्सटीरियर औ इंटीरियर हाइलाइट्स
इस कार की एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो विंडसर को सिग्नेचर काउल और हेडलैंप जैसी डिजाइन एलीमेंट मिलते हैं, जबकि साइड में कार को 18-इंच क्रोम अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफलाइन और पॉप-आउट डोर हैंडल मिलते हैं. वहीं, इंटीरियर की बात करें तो MG ने इसके केबिन को काफी शानदार तरीके से बनाया है. इसमें सीटों को क्विल्टेड पैटर्न मिलता है. इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक बड़ा 15.6-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो कॉमेट (Comet) पर मिलने वाले समान OS पर चलता है. इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है. इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है. MG ने इसमें सीटबैक स्क्रीन भी शामिल की है.
पावरट्रेन
MG Windsor EV को 38kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया जा रहा है, जिसकी दावा की गई रेंज 331km है. फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें चार ड्राइव मोड इको, इको+, सामान्य और स्पोर्ट मिलते हैं.
डिजिटल सुविधा के जरिए किसी को भी दे सकते हैं कार का एक्सेस
80 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स के साथ इस कार में Digital Key की सुविधा भी मिलेगी. डिजिटल की को आप ब्लूटूथ के जरिए अपने किसी भी जानने वाले को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे. आसान भाषा में अगर समझें तो अगर आप अपनी कार का एक्सेस किसी को देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं, उन्हें फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डिजिटल की से ही काम बन जाएगा.
35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
इस कार में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं, इस कार में 6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट्स में), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे खास फीचर्स का फायदा मिलेगा.
कार के अन्य फीचर्स
विंडसर (Windsor) के टॉप-स्पेक वैरिएंट में कंपनी वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है. इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS ईबीडी के साथ और एक फुल एलईडी लाइट पैकेज मिलता है. इस कार का व्हीलबेस 2700mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1677mm है.
भारत में फेस्टिव सीजन 2024 की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे नें कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को अपनी कई कारों पर डिस्काउंट दे रही है.
अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, इस फेस्टिव सीजन के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी ICE यानी पेट्रोल-डीजल पर चलने वाली कारों की कीमतों पर कटौती की है. ऐसे में अब टाटा की इन कारों पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके साथ ही कंपनी अतिरिक्त 45,000 रुपये की छूट भी दे रही है, जिससे टाटा की कारें अब काफी सस्ती हो गई हैं. तो आइए जानते हैं कि टाटा के किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
31 अक्टूबर तक मिलेगा ऑफर का लाभ
अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं, तो 31 अक्टूबर 2024 तक टाटा मोटर्स की फेस्टिवल ऑफ कार्स ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसका मतलब ग्राहकों को दीपावली तक इस ऑफर का लाभ मिलेगा. इस ऑफर में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार टियागो की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस अब 5 लाख रुपये हो गई गई है. ग्राहकों को अन्य लाभों के रूप में 45000 रुपये तक का एक्सचेंड डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
Tata Tiago पर इतना मिल रहा डिस्काउंट
टाटा टियागो 6 वैरिएंट के साथ आती है, जो XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ है. इसके बेस वैरिएंट XE की कीमत 5.65 लाख रुपये से घटाकर 5 लाख रुपये हो गई है. इसका मतलब अब ये कार ग्राहकों को 65,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिलेगी. इसमें आपको पेट्रोल के साथ-साथ CNG का विकल्प भी मिलता है. बाजार में Tata Tiago का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड i10 निओस से है.
Tata Tigor पर इतना मिलेगा डिस्काउंट
टाटा टिगोर चार वैरिएंट में आती है, जो XE, XM, XZ और XZ+ है. इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से 6 लाख रुपये कर दी गई है. इसकी वजह से अब यह ग्राहकों को 30,000 रुपये कम में पड़ेगी. यह कार 1.2-लीटर NA पेट्रोल और पेट्रोल+CNG पावरट्रेन के साथ आती है.
इसे भी पढ़ें-Bharti Airtel अब ग्राहकों को देगी FD की सुविधा, जानिए कितना मिलेगा ब्याज?
Tata Altroz पर इतना डिस्काउंट
यह कार प्रीमियम हैचबैक छह वैरिएंट के साथ आती है, जो XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ+ है. इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये से घटकर 6.50 लाख रुपये हो गई है. इसमें 15,000 रुपये के साथ ही कंपनी अलग से 45,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है. टाटा अल्ट्रोज अपने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसमें 1 डीजल इंजन, 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है.
Tata Harrier पर इतना डिस्काउंट
टाटा हैरियर चार वैरिएंट में आती है, जो स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस है. टाटा की इस गाड़ी की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है, लेकिन कुपनी इस पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. यह 14.99 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच आती है. टाट हैरियर 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है, जो 170hp की अधिकतम पावर और 350Nm का Torque जनरेट करता है.
Tata Safari पर इतना है डिस्काउंट
टाटा सफारी चार वैरिएंट में आती है, जो स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्पलिश्ड है. इस SUV में हैरियर की तरह ही FCA-सोर्स 2.0-लीटर डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 27.34 लाख रुपये तक की कीमत में आती है. इसके बेस मॉडल की कीमत पिछले मॉडल के समान ही है, लेकिन इसके अन्य मॉडल पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
हुंडई ने अपनी SUV Alcazar का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फेसलिफ्ट को कई बदलावों के साथ मार्केट में उतारा है.
यदि आप कोई बड़ी फैमिली कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Hyundai Alcazar के फेसलिफ्ट वर्जन पर भी विचार कर सकते हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई ने तमाम खूबियों के साथ अल्कज़ार को नए रूप में पेश किया है. इसके लुक को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. दमदार इंजन से लैस यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.
इतनी है शुरुआती कीमत
सबसे पहले बात करते हैं न्यू Hyundai Alcazar की कीमत की. कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट के शुरुआती कीमत 14.99 लाख डीजल वैरिएंट की 15.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है. हुंडई का दावा है कि फेसलिफ्ट वर्जन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाते हैं. बता दें कि Alcazar को तकरीबन 3 साल पहले साल 2021 में लॉन्च किया गया था, लेकिन ये गाड़ी उम्मीद अनुरूप सफल नहीं हो पाई.
पहले से ज्यादा आकर्षक
फेसलिफ्ट को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है. इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में कंपनी ने बदलाव किए हैं. नई अल्कज़ार को Hyundai ने कुल चार ट्रिम्स में पेश किया है. इसे 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. कंपनी ने Alcazar के फेसलिफ्ट म ऐसे कई बदलाव किए हैं, जिससे यह पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो गई है.
9 कलर में उपलब्ध
नई Alcazar में H-शेप के LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं. इसके अलावा फ्रंट में वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल मौजूद है. बम्पर में एक बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है, जो एक सिल्वर ट्रिम से घिरा है. हालांकि, फेसलिफ्ट के साइज़ प्रोफाइल में पहले के मुकाबले खास बदलाव नहीं है. अल्काज़र फेसलिफ्ट कुल 9 एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है.
पहले से बेहतर केबिन
Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन दिया गया है. नई अल्कज़ार का केबिन पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा खास अहसास देता है. कंपनी ने कैप्टन सीटों के बीच में रखे गए फिक्स्ड सेंटर कंसोल को अब हटा दिया है. इससे सीटों के बीच अधिक जगह खाली हो गई है. सीटों के लिए अब अलग-अलग आर्मरेस्ट दिए गए हैं. खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से दूसरी पंक्ति से तीसरी पंक्ति में जा सकता है.
इंजन में है इतना दम
इंजन की बात करें, तो इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. Petrol Engine 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हुंडई ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (ऑप्शनल) से जोड़ा है. जबकि 1.5 लीटर का डीजल इंजन 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इन फीचर्स से लैस
फेसलिफ्ट वर्जन में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरबैग, वॉयस एक्टिवेटेट पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर ड्राइवर और पैसेंजर सीट, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
त्यौहार का सीजन शुरू हेते ही हुंडई (Hyundai) ने अपनी कई बदलावों के साथ नई और स्टाइलिश क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च किया है. ये नया एडिशन इस साल की शुरुआत में आई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है.
अगर आप कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, हुंडई (Hyundai) ने इस त्यौहार की सीजन में क्रेटा का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है, जोकि बेहद स्टाइलिश है. बता दें, क्रेटा हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इतना ही नहीं, ये SUV सेगमेंट में भी सबसे पॉपुलर भी है. ऐसे में कंपनी इस SUV में लगातार अपडेट करती रहती है. तो चलिए जानते हैं इस एसयूवी की कीमत क्या है और कंपनी ने इसमें क्या खास बदलाव किए हैं?
कंपनी ने क्रेटा नाइट एडिशन में किए 21 बदलाव
हुंडई की क्रेटा का नाइट एडिशन यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है. क्रेटा नाइट एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में 21 कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है. कंपनी को उम्मीद है कि इस एडिशन के आने से फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड बढ़ेगी.
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्रेटा के नाइट एडिशन में ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, मैट ब्लैक हुंडई लोगो, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और स्पेशल नाइट लोगो दिया है. इसके अलावा ब्लैक एक्सेंट में स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, ORVMs और स्पॉइलर भी शामिल है. केबिन में ब्रास कलर इन्सर्ट, ब्रास कलर की पाइपिंग और सिलाई के साथ ब्लैक लेदर की सीट अपहोल्स्ट्ररी, स्पोर्टी मेटल पैडल, स्टीयरिंग व्हील और गियर बूट को ब्रास स्टेचिंग के साथ लेदर में कवर किया है. इन तमाम अपडेट्स से ये कार बेहद लग्जरी बन गई है.
इंजन में हुआ है ये बदलाव
इस नई क्रेटा को 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, IVT और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. यह एडिशन क्रेटा के S(O) और SX(O) वैरिएंट में उपलब्ध होगा.
इतनी होगी कीमत
हुंडई की नई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन, MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म से होगा. बता दें, अगस्त की सेल्स रिपोर्ट में क्रेटा नंबर-1 पोजीशन से हटकर नंबर 3 पर पहुंच गई है. दरअसल, पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति ब्रेजा ने टॉप किया. अगस्त में क्रेटा की 16,762 यूनिट बिकीं. क्रेटा के बाद वेन्यू की 9,085 यूनिट और एक्सटर की 6,632 यूनिट बिकीं.
इसे भी पढ़ें-महिलाओं को मिलेगा अधिक रोजगार! RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश...
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की दो SUV टाटा सफारी और हैरियर को ग्लोबल NCAP ने सेफर चॉइस अवॉर्ड (Safer Choice Award) दिया है.
अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपके लिए उसके सेफ्टी फीचर्स बहुत मायने रखते हैं, तो आपको टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा सफारी और हैरियर SUV खरीद सकते हैं. दरअसल, टाटा मोटर्स की टाटा सफारी और हैरियर SUV को ग्लोबल NCAP ने सेफर चॉइस अवॉर्ड दिया है. यह अवॉर्ड सिर्फ उन व्हीकल मैन्युफैक्चरर को मिलता है, जो भारत में बेची जाने वाली कारों के लिए हाइएस्ट लेवल की सेफ्टी परफॉर्मेंस के लिए कमिटेड है. पिछले साल टाटा सफारी और हैरियर ने ग्लोबल NCAP के #SaferCarsForIndia कैंपेन में हाइएस्ट स्कोर के साथ एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग हासिल की थी. तो चलिए आपको इन दोनों कारों के सेफ्टी फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं.
इतनी है दोनों कारों की कीमत
टाटा हैरियर (Tata Harrier) 5 सीटर कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख और टॉप माडल की कीमत 26.44 लाख रुपये है. इसमें 25 वैरिएंट्स शामिल हैं. वहीं, टाटा सफारी (Tata Safari) 7 सीटर कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 16.19 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 27.34 लाख रुपये तक है. इसमें 29 वैरिएंट्स ऑफर किए जाते हैं.
टाटा हैरियर और सफारी का एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन स्कोर
नई टाटा हैरियर और सफारी को एडल्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए 34 में से 33.05 अंक मिले, जिसके परिणामस्वरूप 5-स्टार रेटिंग मिली. टेस्टर्स ने दोनों मॉडलों में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन के लिए दी गई सुरक्षा को बेहतर बताया, जबकि ड्राइवर और यात्री की सीने के लिए सुरक्षा को पर्याप्त माना गया. जहां तक बॉडीशेल की बात है, तो रिजल्ट शीट में उल्लेख किया गया है कि दोनों एसयूवी स्थिर रही है और फ्रंट के भार को झेलने में सक्षम हैं.
टाटा हैरियर और सफारी का चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन स्कोर
हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट ने चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में से 45 अंक हासिल किए और 5-स्टार रेटिंग हासिल की. ग्लोबल NCAP ने 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी के साथ एसयूवी का परीक्षण किया. दोनों पीछे की ओर मुंह करके बैठे थे. उन्हें आई-साइज एंकरेज और एक सपोर्ट लेग का उपयोग करके कार में रखा गया था और दोनों ने सामने की दुर्घटना में सिर को जोखिम से बचाने में मदद की. CRS ने साइड इफेक्ट दुर्घटना में पूर्ण सुरक्षा हासिल की. टेस्टर्स ने नोट किया कि एसयूवी की सेकेंड लाइन में एक्सटीरियर पीछे की सीटों में ISOFIX माउंटिंग पॉइंट हैं.
टाटा हैरियर में मिंलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स
1. इसमें 6 एयरबैग आते हैं, जिनमें ड्राइवर और आगे की पैसेंजर सीट के लिए एयरबैग और दो कर्टेन एयरबैग शामिल हैं. टॉप वेरिएंट में ड्राइवर के घुटने के लिए भी एयरबैग होता है.
2. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), जिसमें आगे की टक्कर की चेतावनी, स्वायत्त आपातकालीन ब्रेकिंग, हाई बीम सहायता, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन परिवर्तन चेतावनी और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल हैं.
3. अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, यह फीचर 2023 संस्करण में शामिल है.
4. ब्लैंड व्यू मॉनिटर, इसमें बाहरी रियर व्यू मिरर में लगे कैमरों की मदद से ट्रैफिक दिखता है.
5. इंजन इमोबिलाइजर, यह फीचर चाबी के मौजूद होने तक इंजन को चालू होने से रोकता है.
6. सेंट्रल लॉकिंग, बिना चाबी के भी सभी दरवाज़े खोले और बंद किए जा सकते हैं.
7. स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, यह फीचर एक निश्चित गति तक पहुंचने पर दरवाजे अपने-आप बंद कर देता है.
8. चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पीछे की सीट पर बैठने वाले बच्चों को दरवाज़े खोलने से रोकने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जाता है.
टाटा सफारी के सेफ्टी फीचर्स
1. इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, और साइड चेस्ट एयरबैग भी हैं.
2. ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, जिसमें हिल होल्ड कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिज़न वार्निंग, रियर कोलिज़न वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, और लेन चेंज अलर्ट जैसे फीचर हैं.
3. ब्रेकिंग सिस्टम, इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर हैं.
4. चाइल्ड सेफ्टी, जिसमें ISOFIX माउंट जैसे फीचर हैं.
5. अन्य फीचर, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर भी हैं.
इसे भी पढ़ें-भारतीय रेलवे ने शुरू किया मेरी सहेली अभियान, ऐसे होगी महिलाओं की मदद...
अवॉर्ड के लिए कार को ये क्राइटेरिया को करना होता है पूरा
ग्लोबल NCAP ने 2018 में सेफर चॉइस अवॉर्ड लॉन्च किया और अगस्त 2024 में अपने प्रोटोकॉल को अपडेट किया. इस अवॉर्ड को पाने के लिए एक कार मॉडल को कई जरूरी बातों को पूरा करना होता है. इनमें एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग, चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग, स्पीड असिस्टेंस सिस्टम मिले और ग्लोबल NCAP के टेस्टिंग क्राइटेरिया में फुल स्कोर हासिल करना, AEB (कार से कार और कमजोर रोड यूजर) प्रदान करना और संयुक्त राष्ट्र नियामक प्रदर्शन आवश्यकताओं को पूरा करना, BSD को एक स्टैंड-अलोन ऑप्शन के तौर में प्रदान करना और ग्लोबल NCAP की प्रदर्शन आवश्यकताओं को पूरा करना शामिल है.
इस लेटेस्ट एडिशन में स्टैण्डर्ड 42 की तुलना में अधिक अग्रेसिव डिजाइन ऑफर किया गया है. इसका बोल्ड डिजाइन हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है.
भारतीय बाइक बाजार में Jawa Yezdi Motorcycles ने एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. Neo Classic सेगमेंट और 42 लाइफ फैमिली में कंपनी ने एक और जावा 42 को पेश कर दिया है. ये बाइक Jawa 42, Jawa 4 Bobber वाली फैमिली में तीसरी बाइक है. बाइक का नाम है Jawa 42 FJ. इसमें FJ का मतलब फ्रांटिसेक जेनेक से प्रेरित है, जो कंपनी के दूरदर्शी संस्थापक रहे हैं. इस बाइक को लॉन्च करने का उद्देश्य लोगों को बोल्ड और आधुनिक राइडिंग का एक्सपीरियंस देना है. इस बाइक में कंपनी ने काफी कुछ नया दिया है, हालांकि इसमें से कुछ-कुछ Yezdi Roadster और सेगमेंट की दूसरी बाइक से लिया गया है.
2024 जावा 42 एफजे की कीमतें और डिलीवरी
जावा 42 एफजे कई प्रीमियम रंगों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,99,142 रुपये से शुरू होती है. डिलीवरी 2 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी. आइए जानते है कई रंगों में आने वाली इस बाइक की कीमत
डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड 2,20,142 रुपये
डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड 2,20,142 रुपये
कॉस्मो ब्लू मैट 2,15,142 रुपये
मिस्टिक कॉपर 2,15,142 रुपये
ऑरोरा ग्रीन मैट 2,10,142 रुपये
ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक 1,99,142 रुपये
2024 Jawa 42 FJ का डिजाइन
350 जावा 42 एफजे एनोडाइज्ड, ब्रश एल्यूमीनियम ईंधन टैंक क्लैडिंग के साथ विशिष्ट दिखता है, जो कि इस सेगमेंट में पहला है. यह फिनिश बाइक की अपील को बढ़ाती है और विभिन्न रंग विकल्पों और जावा ब्रांडिंग विकल्पों के माध्यम से वैयक्तिकरण की अनुमति देती है. टैंक क्लैडिंग में एल्युमीनियम हेडलैंप होल्डर और ग्रैब हैंडल के साथ-साथ एल्युमीनियम फ़ुटपेग भी शामिल हैं. ऑफ-सेट फ्यूल कैप टैंक डिज़ाइन में एक अनूठा स्पर्श जोड़ता है. प्रीमियम सिलाई के साथ चौड़ी, सपाट सीट स्टाइल को बनाए रखते हुए सवार को आराम सुनिश्चित करती है. अपस्वेप्ट एग्ज़ॉस्ट डिज़ाइन में कुछ आधुनिकता भी जोड़ता है.
Jawa 42 FJ के फीचर्स
जावा 42 FJ में मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक को स्पोर्टी पार्ट से जोड़ा गया है. इसके बेस मॉडल में वायर-स्पोक व्हील दिया गया है. बाइक को ऑल-एलईडी रोशनी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), ऑफसेट स्पीडोमीटर, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. इसके अलावा बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड भी दिया गया है.
Jawa 42 FJ के स्पेक्स
Jawa 42 FJ अपडेटेड 350 अल्फा2 इंजन द्वारा संचालित है. यह मोटर प्रभावशाली 29.2 एचपी और 29.6 एनएम प्रदान करती है, और इसे क्लच के लिए असिस्ट और स्लिप फ़ंक्शन के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है. 42 एफजे को मजबूत प्रदर्शन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो इसे नियो-क्लासिक सेगमेंट में एक जबरदस्त ताकत बनाता है. 42 एफजे को 1,440 मिमी व्हीलबेस के साथ डबल क्रैडल फ्रेम पर इंजीनियर किया गया है. रियर सबफ्रेम अन्य जावा मोटरसाइकिलों से अलग है. इसमें 178 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबकि सस्पेंशन ट्रैवल आगे 135 मिमी और पीछे 100 मिमी है. ब्रेकिंग सेटअप में डुअल-चैनल ABS शामिल है.
Bharat NCAP की ओर से लोगों की सहुलियत के लिए QR कोड स्टीकर लॉन्च किया गया है. इस QR कोड को स्कैन करने के बाद आप गाड़ी के सभी सेफ्टी फीचर्स के बारे में जान सकेंगे.
पिछले साल शुरू हुए भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) ने इस वर्ष तक कई गाड़ियों की टेस्टिंग कर चुका है. इसके साथ ही उन्हें यह सेफ्टी रेटिंग भी प्रदान कर चुका है. अब भारत एनसीएपी कारों के लिए सुरक्षा-रेटेड क्यूआर कोड स्टिकर लेकर आई है. इस स्टिकर को लाने का उद्देश्य वाहन सुरक्षा के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. तो चलिए जानते हैं आप कैसे क्यूआर कोड (QR Code) स्टीकर के जरिए ये जानकारी हासिल कर पाएंगे?
क्या है Bharat NCAP QR कोड?
पिछले साल 2023 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने Global NCAP के साथ मिलकर Bharat NCAP को शुरू किया था. इसके तहत अभी तक कुछ गाड़ियों की सेफ्टी टेस्ट भी किए जा चुके हैं. इस क्रैस टेस्टिंग को शुरू करके भारत ग्लोबल लेवल पर ऐसी सुरक्षा प्रणाली अपनाने वाला पांचवा देश बन गया है. जबसे इसकी शुरुआत हुई है तब से लेकर अभी तक क्रैश टेस्ट के लिए 30 से अधिक अनुरोध प्राप्त हो चुके हैं.
मिलेगी ये जानकारी
Bharat NCAP उन ऑटोमोबाइल निर्माताओं को QR कोड स्टिकर देगा, जिनकी गाड़ियों की सेफ्टी प्रोग्राम के तहत क्रैश टेस्ट किया गया होगा. BNCAP की तरफ से जारी किए गए स्टिकर पर वाहन निर्माता का नाम, व्हीकल या मॉडल का नाम, टेस्ट की तारीख और वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए सुरक्षा स्टार रेटिंग की पूरी जानकारी दी जाएगी. जब भी कोई इन स्टीकर को अपने मोबाइल या फिर किसी दूसरे चीज से स्कैन करेगा तो उसके स्क्रीन पर व्हीकल की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
इन गाड़ियों का हो चुका है BNCAP क्रैश टेस्ट
अक्टूबर 2023 में Bharat NCAP की शुरुआत होने के बाद से ही टाटा मोर्टस की केवल कुछ SUV ही BNCAP क्रैश टेस्ट से गुजरी हैं, इनमें हैरियर, सफारी, नेक्सन EV और पंच EV शामिल है. इन सभी मॉडलों में वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए भारत NCAP द्वारा 5-स्टार रेटिंग मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bharat NCAP से मारुति और हुंडई की SUV भी गुजरी है, जिनके परिणाम अभी तक सभी के सामने पेश नहीं किए गए हैं.
ऑटो डीलर्स के पास कारों का स्टॉक ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. इसकी वजह है डिमांड में आई कमी.
फुल स्पीड से दौड़ने वाले ऑटो सेक्टर की सांस फूलती दिखाई दे रही है. फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, ऑटो डीलर्स के पास मौजूद गाड़ियों का स्टॉक इस समय ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. करीब 73,000 करोड़ रुपए के 7 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स डीलर्स के पास फंसे हुए हैं. कहने का मतलब है कि कारों का अंबार है, लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे हैं.
डीलर्स पर बढ़ रहा दबाव
FADA का कहना है कि जुलाई की शुरुआत में डीलर्स के पास जो स्टॉक 65-67 दिनों का था, वो अब बढ़कर 70-75 दिनों तक पहुंच गया है. इस बढ़ते स्टॉक ने डीलर्स की टेंशन बढ़ा दी है. एक मीडिया रिपोर्ट में FADA प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया के हवाले से बताया गया है कि इससे डीलर्स पर दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनियों से इनवेंट्री के ऊंचे स्तर को देखते हुए संभावित डीलर फेल्योर को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.
थोक बिक्री में गिरावट
सिंघानिया के अनुसार, कार कंपनियों को चाहिए कि वे अपने उत्पादन को रिटेल बिक्री के आंकड़ों के हिसाब से रीसेट करें. मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें डीलर्स को भेजी जाने वाली कारों की संख्या कम करनी चाहिए. FADA के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 10% की तेजी आई और यह 3,20,129 यूनिट्स तक पहुंच गई. जबकि इसी महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री सालाना आधार पर 2.5% घटकर 3.41 लाख यूनिट्स रही.
इसलिए खड़ी हुई मुश्किल
सिंघानिया का मानना है कि कंपनियों को ऐसी प्रमोशनल स्कीम लानी चाहिए, जिससे डीलर इन फंसी हुईं गाड़ियों को मार्केट में निकाल सकें. साथ ही उन्हें कारों के स्टॉक को अधिक दिन तक रखने पर आने वाले अतिरिक्त लागत के मोर्च पर भी डीलर्स का समर्थन करना चाहिए. ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनियों ने मजबूत मांग की उम्मीद में उत्पादन तो बढ़ा दिया, लेकिन बाजार के उम्मीद अनुरूप न रहने से अब मुश्किल बढ़ गई है. उनके मुताबिक, RBI से सस्ते लोन की उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हुई. उल्टा कुछ बैंकों ने लोन महंगे कर दिए. इससे डिमांड कमजोर हुई है. हालांकि, उन्हें लगता है कि फेस्टिवल सीजन में तस्वीर बदल सकती है.