Flipkart और Cardekho में हुआ करार, जानिए इससे ग्राहकों को क्या होने वाला है लाभ

इस पार्टनरशिप के तहत गिरनारसॉफ्ट फ्लिपकार्ट के ऐप और मोबाइल पर गाड़ियों से संबंधित इनोवेटिव टूल्स, सलेक्शन, डिटेल स्पेसिफिकेशन, कीमत को जानने की सुविधा देगी.

Last Modified:
Thursday, 14 July, 2022
flipkart cardekho

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) और गिरनारसॉफ्ट जो कि कारदेखो (CarDekho) और बाइकदेखो (BikeDekho) के नाम से अपनी वेबसाइट्स को संचालित करती है, उनके बीच पार्टनरशिप हुई है. इस पार्टनरशिप के तहत गिरनारसॉफ्ट फ्लिपकार्ट के ऐप और मोबाइल पर गाड़ियों से संबंधित इनोवेटिव टूल्स, सलेक्शन, डिटेल स्पेसिफिकेशन, कीमत को जानने की सुविधा देगी. दोनों कंपनियां इसके लिए एक Microsite बनाने पर राजी हुई हैं.

ऑटो मार्केट में उतरना चाहती है फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट ऑटो कैटेगिरी पर अपना ध्यान मजबूत कर रहा है, जिसमें वर्तमान में एक्सेसरीज, चुनिंदा ऑटो सर्विसेज, ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स और बीमा विकल्प शामिल हैं. गिरनारसॉफ्ट के साथ यह सहयोग देश भर में अपने यूजर्स को सर्च, रिसर्च और तुलना द्वारा गाड़ियों से संबंधित निर्णय लेने में सहायक सिद्ध होगा. फ्लिपकार्ट के ऑटोमोबाइल सेक्शन के लिए इंटरफेस को आसान नेविगेशन, सर्च करने के लिए डिजाइन किया गया है.

बनाना है कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच

इस पार्टनरशिप के बारे में फिल्पकार्ट के वाइस प्रेसीडेंट- मोनेटाइजेशन संकल्प मेहरोत्रा ने कहा कि, "गिरनारसॉफ्ट के साथ हमारा जुड़ाव हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ मिलता है, ताकि टेक्नोलॉजी फर्स्ट के माध्यम से ग्राहकों को सर्वोत्तम विकल्प प्रदान किया जा सके. फ्लिपकार्ट पर 400 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं, जिसे इससे फायदा होगा.  गिरनारसॉफ्ट के साथ हमारा जुड़ाव हमारे ग्राहकों को ऑटो श्रेणी में अधिक विकल्प और चयन प्रदान करेगा, क्योंकि वे अपनी कार और 2-व्हीलर एक्सप्लोरेशन से गुजरते हैं."

बढ़ जाएगी कारदेखो की रीच

गिरनारसॉफ्ट के न्यू ऑटो बिजनेस के सीईओ मयंक जैन ने कहा, "फ्लिपकार्ट के साथ यह पार्टनरशिप हमें देश में के बड़े यूजर बेस के पास पहुंचा देगी. कस्टमर्स को इससे ऑटो सर्च और डिस्कवरी करने में आसानी होगी. फ्लिपकार्ट की पहुंच और ऑटो-टेक समाधानों में हमारी ताकत एक साथ इन यूजर्स के लिए गाड़ियों की डिस्कवरी, रिसर्च और खरीदारी अनुभव को सक्षम करेगी. यह पार्टनरशिप कारदेखो के भारत में पर्सनल मोबिलिटी स्पेस को बड़ा करने के विजन के करीब ले जाती है.”


इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं तो गर्मी में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है हादसा

गर्मी के दौरान जैसे पेट्रोल-डीजल कारों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ठीक वैसे ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में तेज गर्मी और तापमान का असर इलेक्ट्रिक कारों पर भी पड़ता है. ऐसे में गर्मी के दौरान जैसे पेट्रोल-डीजल कारों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ठीक वैसे ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. अगर आप इसमें चूक गए तो, इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी में हीटिंग होने से आग भी लग सकती है. तो चलिए जानते हैं आप किन तरीकों से अपनी इलेक्ट्रिक कार को गर्मी से सुरक्षित रख सकते हैं?

बैट्री का तापमान बढ़ने पर दें ध्यान
गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों में लगी बैटरी का तापमान बढ़ जाता है, जिससे इसकी क्षमता और रेंज कम हो सकती है. ऐसे में आप कार को सीधी धूप में खड़ी करने से बचें. कार को गैरेज या छायादार जगह में ही खड़ीकरें. अगर ऐसी जगह उपलब्ध न हो तो कार को सनस्क्रीन कवर से ढककर रखें.

अधिक चार्जिंग करने से बचें 
गर्मी में बैटरी को 100 पर्सेंट तक चार्ज करने से भी बचें. 80 पर्सेंट चार्ज ही पर्याप्त है. ज्यादा चार्ज करने से बैटरी पर दबाव बढ़ सकता है. आप अगर लंबी यात्रा पर जा रहे हैं, तो रास्ते में चार्जिंग स्टेशन का पता लगाकर रखें. तभी किसी लंबी यात्रा पर निकलें. 

जरूरत अनुसार करें बिजली का इस्तेमाल
गर्मी में एसी का इस्तेमाल ज्यादा होता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में जब जरूरत ना हो तो कार की एसी बंद रखें. खिड़कियों का इस्तेमाल करके हवा का आवागमन बनाए रखें. वहीं, अगर आप कार को गैरेज में खड़ी करते हैं और फिर बाहर निकलते हैं तो पहले एसी चलाकर कार को ठंडा कर लें. इससे गाड़ी चलाते समय बैटरी पर कम दबाव पड़ेगा.

टायर प्रेशर की जांच करें
गर्मी में टायर का दबाव कम हो सकता है, जिससे माइलेज कम होता है और टायर फटने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में आप नियमित रूप से टायर प्रेशर की जांच करवाते रहें, ताकि समय रहते हादसे से बच सकें.

इसे भी पढ़ें-Google Chrome और Apple यूजर्स के लिए चेतावनी, हैकिंग से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए रखरखाव जरूरी
गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक कार का नियमित रूप से रखरखाव करवाना जरूरी है. इससे गाड़ी की अच्छी कंडीशन बनी रहती है और बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है. अगर कार को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं तो उसे ठंडी जगह पर पार्क करें, क्योंकि तेज गति से गाड़ी चलाने और अचानक ब्रेक लगाने से बैटरी की खपत बढ़ जाती है, इसलिए धीमी गति से और संयमित तरीके से गाड़ी चलाएं.

रीजनरेटिव बैटरी का करें इस्तेमाल
डाउनहिल या ट्रैफिक में गाड़ी रुकते समय रीजनरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल करें. इससे ब्रेक लगाते समय पैदा होने वाली ऊर्जा बैटरी में वापस चली जाती है. आपको बता दें, रीजनरेटिव सिस्टम में इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल दो तरह से किया जाता है. पहला जब कार का एक्सलरेटर दबाया जाता है तो कार की मोटर कार को चलाती है. वहीं, दूसरा इस्तेमाल इसका तब होता है जब एक्सलरेटर से पैर हटा दिया जाता है तो कार के टायर मोटर को चलाते हैं. ये दो तरह से ऊर्जा जनरेट करने का काम करता है. इस बिजली को बैटरी में स्टोर कर दिया जाता है. आपको बता दें, कि वाहन निर्माता कंपनिया रिजनरेशन के लिए सिस्टम को अलग-अलग से इस्तेमाल करती है.


 


भारत में पहली बार शुरू हुई ये सुविधा, इस कार की सर्विसिंग आप घर बैठकर देख सकेंगे Live

किआ (KIA) ग्राहकों को सर्विस कराते वक्त अब अपनी कार की चिंता नहीं सताएगी. कंपनी ने अपने ग्राहकों को कार सर्विसिंग का अलग एक्सपीरियंस देने के लिए क्रिस्टल सर्विस नाम से एक नई सुविधा शुरू की है. 

Last Modified:
Monday, 13 May, 2024
BWHindia

देश की प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ (KIA) ने किआ क्रिस्टल सर्विस लॉन्च करने घोषणा की है. इससे ग्राहकों को कंपनी की ओर से सर्विस एक नया एक्सपीरियंस दिया जाएगा. सर्विस के दौरान लोगों अपनी कार छोड़कर जाना पड़ता है. ऐसे में उन्हें पीछे से अपनी कार की चिंता भी सताती है. ऐसे में अब ग्राहकों की कार की सर्विंस सेंटर पर सही तरीके से सर्विसिंग हो रही है या नहीं?  इसकी जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी, तो चलिए जानते हैं क्या है ये सर्विस और ग्राहक इसे कैसे एक्सेस कर पाएंगे? 

क्या है क्रिस्टल सर्विस?
किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए अपने वाहनों के रियल-टाइम वीडियो-बेस्ड अपडेट जानने के लिए किआ क्रिस्टल (KIA Cristal) नाम से नई सर्विस शुरू की है, जिसे ग्राहक ‘माय किआ’ (My KIA) ऐप के जरिये ऐक्सस कर सकते हैं. 

ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी ये सभी जानकारी
कंपनी के अनुसार इस सर्विस का उद्देश्य किआ ग्राहकों को उनकी कारों की सर्विस के वीडियो कंसल्टिंग और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से अत्यधिक पारदर्शिता प्रदान करना है. यह पहल किआ ग्राहकों को उनके स्मार्टफोन से काम, लागत और उनके किसी भी प्रश्न के रियल टाइम सॉल्यूशन समेत सभी डिटेल्स तक आसान पहुंच प्रदान करती है. यह सर्विस ‘माय किआ’ ऐप के माध्यम से उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें-ATM Card पर फ्री में मिलता है लाखों का इंश्योरेंस, जानिए कैसे मिलेगा क्लेम?

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 237 किआ डीलरशिप
लाइव कंसल्टेशन सर्विस के लिए अब देशभर में 237 किआ डीलरशिप पर उपलब्ध है, जबकि 25 डीलर पहले से ही सर्विस प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हैं. किआ इंडिया का लक्ष्य 2024 के अंत तक अन्य 60 डीलरशिप में लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करना है. दोनों प्लेटफॉर्म की समग्र ग्राहक रेटिंग उम्मीदों से कहीं ज्यादा है.

कंपनी की पिक एंड ड्रॉप सर्विस से संतुष्ट ग्राहक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किआ इंडिया के नेशनल हेड सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बरार ने कहा कि रिसर्च से पता चला है कि उनके ज्यादातर ग्राहक उनकी एडवांस पिक एंड ड्रॉप सर्विस का विकल्प चुन रहे हैं या अपने वाहन की सर्विस प्रक्रियाओं के लिए अपने ड्राइवरों को भेज रहे हैं. वे इस सर्विस से बहुत संतुष्ट हैं.
 
 


स्पोर्टी लुक और ट्रेंडी कलर के साथ जून में लॉन्च होगी Tata की ये नई कार, जानें इसकी कीमत?  

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Altroz मिड सेगमेंट की एक स्टालिश कार है. अब कंपनी इसका नया अपडेट मॉडल Racer लेकर आई है.

Last Modified:
Saturday, 11 May, 2024
BWHindia

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद स्टाइलिश कार लेकर आई है. इस कार को पहली बार पिछले साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. इसके बाद से ही ग्राहक इस कार का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. जानकारी के अनुसार टाटा जून में अपनी नई टाटा अल्ट्रॉज रेसर (Tata Altroz Racer) कार को लॉन्च करेगी. यह कंपनी की हैचबैक सेगमेंट की जबरदस्त कार होगी, जिसमें स्पोर्टियर लुक और डुअल टोन में ओरेंज कलर ऑप्शन मिलेगा. तो चलिए आपको इस कार की कीमत और दूसरे खास फीचर्स की जानकारी देते हैं.

इस कीमत पर मिलेगी कार
टाटा अल्ट्रॉज आइटर्बो (Tata Altroz iTurbo) की कीमत 9.20 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये के बीच है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अल्ट्रॉज रेसर (Altroz Racer) की एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये से लेकर 12.52 लाख रुपये के बीच होगी. 

नई Altroz Racer में मिलेंगे ये खास फीचर्स
अल्ट्रॉज रेसर में हाई पावर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. कंपनी अपनी सबसे हाई सेल कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन में इसी इंजन का इस्तेमाल करती है. जानकारी के अनुसार यह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो सड़क पर हाई पावर जनरेट करेगा. सड़क पर दौड़ने के लिए इसमें 120 बीएचपी की पावर और 170 एनएम की पीक टॉर्क मिलेगी. यह कंपनी की 6 स्पीड गियरबॉक्स कार है, जो खराब रास्तों और पहाड़ों पर हाई परफॉमेंस देगी. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हैवी सस्पेंशन, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ के साथ ही इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ड्यूल-टोन पेंट स्कीम 
Altroz की नई Racer में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम इसे पुरानी कार से अलग बनाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से पता चला है कि कंपनी ने यंग जनरेशन का ध्यान रखते हुए इसमें बॉनट और छत पर ट्विन रेसिंग Stripes दी हैं. कार के फ्रंट फेंडर पर ‘Racer’ की बैजिंग दी गई है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करती है. कार में पुरानी कार के मुकाबले नई स्टाइलिश ग्रिल और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और कलर डैशबोर्ड दिया गया है.
 


मारुति सुजुकी ने लॉन्‍च की न्‍यू जनरेशन Swift, सिक्‍योरिटी से लेकर माइलेज में हुआ इजाफा 

कंपनी ने इस बार कई तरह के नए फीचर दिए हैं. इन नए फीचर में 6 एयर बैग से लेकर कार का माइलेज शामिल है. इस नए मॉडल में माइलेज में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

मारुति कंपनी ने अपनी पुरानी कार स्विफ्ट को बाजार में एक बार फिर से लॉन्‍च किया है. कई नए फीचर के साथ बाजार में आने जा रही कार की शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरु हो रही है. कंपनी ने इस न्‍यू जनरेशन मॉडल को 9 तरह के एक्‍सटीरियर रंगों में लॉन्‍च किया है. कंपनी ने इसमें दो नए कलर वेरिएंट भी लॉन्‍च किए हैं जिसमें लस्‍टर ब्‍लू और नोवल ओरेंज शामिल हैं. 

इन वेरिएंट में उपलब्‍ध होगी ये नई कार 
मारुति सुजुकी का ये नया वेरिएंट पांच तरह के मॉडल में उपलब्‍ध होगा. इसमें LXi, VXi,VXi(O), ZXi, और ZXi+ शामिल हैं. कंपनी स्विफ्ट के दिवानों के लिए अलग-अलग पेंट विकल्‍प भी लेकर आई है. इसमें मोनोटोन और ड्यूलटोल जैसे पेंट शामिल हैं. स्विफ्ट के इस न्‍यू जनरेशन का माइलेज पिछले वाले मॉडल से 14 प्रतिशत ज्‍यादा है. स्विफ्ट के मैनुवल वेरिएंट में जहां 24.8 KMPL और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 25.75 kmpl का माइलेज मिलता है. 

ये भी पढ़ें: आखिर PM आर्थिक सलाहकार समिति की रिपोर्ट में ऐसा क्‍या है जिसने मचा दिया सियासी बवाल?

न्‍यू जनरेशन में मिलने जा रहे हैं ये एडवांस फीचर 
मारुति ने अपने इस ऑल टाइम हिट मॉडल में कई तरह के फीचर में इजाफा किया है. कंपनी सिक्‍योरिटी को देखते हुए 6 एयरबैग दे रही है. स्विफ्ट में अब अगर आप पहाड़ की यात्रा करते हैं तो आपको हिल होल्‍ड असिस्‍टेंस, थ्री प्‍वॉइंट सीट बेल्‍ट और नया सस्‍पेंशन सेटअप भी दिया गया है. Swift के इस नए वेरिएंट में केबिन में लगाया गया पहले से बड़ा टचसक्रीन इंफोटेंमेंट सिस्‍टम भी दिया गया है. ये नया सिस्‍टम बलेनो और फ्रॉंक्‍स की तरह दिखाई दे रहा है. 

ये है नई कार की लंबाई चौड़ाई
अगर स्विफ्ट की इस कार की लंबाई चौड़ाई पर नजर डालें तो इसकी लंबाई 3860 मिमी, 1695 मिमी और ऊंचाई 1500 मिमी है. अगर पुराने मॉडल की इसकी लंबाई चौड़ाई की तुलना करें तो 15 mm लंबी, 30mm ऊंची और 40 mm चौड़ी है. हालांकि व्‍हील बेस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. अब आखिरी में अगर इसके इंजन वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने नया Z सीरिज 1.2  लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इस 82 हॉर्स पॉवर का की ताकत और 108 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन में मैनयुवल गियरबॉक्‍स के साथ ही इसमें CVT ट्रांसमिशन से भी लैस है. कंपनी ने इस बार कुछ मॉडल में माइड हाइब्रिड तकनीक भी उपलब्‍ध है. 
 


कहां लगने जा रही है साउथ एशिया की सबसे बड़ी E-Cycle फैक्ट्री? धोनी ने किया है निवेश

महिंद्र सिंह धोनी के निवेश वाली कंपनी ईमोटोराड साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है.

Last Modified:
Thursday, 09 May, 2024
BWHindia

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Cricketer Mahendra Singh Dhoni) का इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो भी उनकी बैटिंग जितना ही स्ट्रांग है. उन्होंने कई अलग-अलग कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है. अब उनके निवेश वाली एक कंपनी साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है. धोनी ने ई-साइकिल कंपनी ईमोटोराड (EMotorad) में पैसा लगाया हुआ है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि उनका इन्वेस्टमेंट कितना है. 

पुणे के रावेत में लगेगा प्लांट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईमोटोराड साउथ एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पुणे के रावेत में लगा रही है. 2,40,000 वर्ग मीटर में फैले इस प्लांट के प्रथम चरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा. पहले में 15 अगस्त से मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि पूरी तरह ऑपरेशनल होने पर इस प्लांट से सालाना 5 लाख से ज्यादा ई-साइकिलों का प्रोडक्शन होगा. 

ये भी पढ़ें - क्या BJP के गुजरात प्रेम के चलते टला Elon Musk का दौरा? तेलंगाना CM के दावे से उठे कई सवाल

300 लोगों की होगी भर्ती 
ईमोटोराड की इस गिगाफैक्ट्री में बैटरी, मोटर, डिस्प्ले और चार्जर सहित इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में इस्तेमाल होने वाले करीब सभी कॉम्पोनेंट्स का उत्पादन होगा. नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अस्तित्व में आने पर कंपनी अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ा पाएगी, जिसमें नई इलेक्ट्रिक साइकिल भी शामिल होगी. कंपनी की फैक्ट्री में अभी 250 लोग काम कर रहे हैं और आने वाले समय में 300 नए लोगों की भर्ती की जाएगी. कंपनी के मुताबिक,  मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण चार चरणों में पूरा होगा. इस बाद यह किसी एक लोकेशन पर बनी साउथ एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी.  

इनमें भी लगा है धोनी का पैसा
धोनी ने ईमोटोराड के अलावा, बेंगलुरु बेस्ड फिटनेस स्टार्टअप Tagda Raho, डिजिटल लेंडिंग प्लेटफ़ॉर्म Khatabook और गुरुग्राम की पुरानी कारों की कंपनी Cars24 में भी पैसा लगाया हुआ है. ईमोटोराड की बात करें, तो इसके देश भर में 350 डीलर्स और 10 एक्सपीरियंस सेंटर्स हैं. मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 140 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में 250 करोड़ रुपए की बिक्री के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है.  


ब्लूटूथ फीचर के साथ 80 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ ये ई स्कूटर, 10 मई से शुरू बुकिंग

iVooMi Energy ने JeetX ZE नाम से अपना एक नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.

Last Modified:
Wednesday, 08 May, 2024
BWHindia

देश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी iVooMi एनर्जी ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी JeetX ZE नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है. इस स्कूटर की बुकिंग 10 मई से शुरू हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं इस ई- स्कूटर कीमत कितनी है और कंपनी इसमें क्या खास फीचर्स लेकर आई है?

ई-स्कूटर की कीमत
कंपनी के अनुसार इस नए स्कूटर को बनाने में 18 महीने लगे और उन्होंने 1 लाख किमी तक इसकी टेस्टिंग की है. इस स्कूटर में ग्राहकों को 8 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें नार्डो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरुलियन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शैडो ब्राउन शामिल है. आपको बता दें, ये स्कूटर JeetX की नेक्स्ट जनरेशन है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79999 रुपये है. ये 3 बैटरी वेरिएंट में मिल रहा है. इसमें आपको 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh का बैटरी पैक मिलेगा. 

डायमेंशन्स और फीचर्स 
स्कूटर एक एप्लिकेशन के साथ आता है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकता है. यह खाली स्थान की दूरी, बारी-बारी नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी जानकारी दिखाता है और इसमें जियो-फेंसिंग भी उपलब्ध है. इसमें 1350 एमएम का लंबा व्हीलबेस, स्कूल की लंबाई 760 एमएम और 770 एमएम हाई सीट मिलती है. कंपनी ने स्कूटर में एक्सपेंटेड लैगरूम और बूट स्पेस भी दिया है. साथ में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है. स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है.  कंपनी के अनुसार स्कूटर का बैटरी पैक 7kw का पीक पावर जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और 12 किलो की रिमूबेवल बैटरी मिलती है. 

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कंपनी दे रही ये ऑफर
कंपनी स्कूटर के चेसी, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी मिल रही है. इसके अलावा बैटरी IP67 से लैस है, यानी कि बारिश में भीगने पर कोई असर नहीं होगा. इसके अलावा ये कंपनी ग्राहकों को स्कूटर के किसी भी भाग के बिना किसी अतिरिक्त कोस्ट के वन टाइम रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रही है.

इसे भी पढ़ें-सरकारी Apps पर लगेगा ‘गर्वमेंट बैज’, फर्जी Apps पर लगेगी लगाम


कार खरीदने की कर लें तैयारी, मई में इन तीन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

महिंद्रा (Mahindra) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी एसयूवी पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये ऑफर केवल मई महीने तक के लिए ही वैलिड है.

Last Modified:
Tuesday, 07 May, 2024
BWHindia

अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. महिंद्रा (Mahindra) और मारुति सुजुकी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनी आपके लिए बंपर ऑफर लेकर आई है. मई महीने में आपको कुछ पाप्यूलर एसयूवी कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है, तो चलिए बताते हैं कि आपको कौन-सी कार पर, कितना ऑफर मिल रहा है?

महिंद्रा की स्कोर्पियो पर 1 लाख तक का डिस्काउंट
भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा की स्कोर्पियो काफी पॉप्युलर एसयूवी है. बिक्री के लिहाज से भी बीते महीने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में ये टॉप पर रही थी. इसके अलावा ये कंपनी की भी टॉप सेलिंग कार है. कपंनी स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट  दे रही है. बता दें, ये डिस्काउंट केवल MY 2023 मॉडल पर मिलेगा. MY 2023 पर आपको डिस्काउंट नहीं मिलेगा. स्कोर्पियो एन के टॉप स्पेक Z8, Z8L डीजल वैरिएंट 4WD  पर अधिकतम 1 लाख, Z8, Z8L के रियर व्हील ड्राइव पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. महिंद्रा स्कोर्पियो एन की कीमत एक्स शोरूम 13.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक है. 

XUV300 पर इतना डिस्काउंट

महिंद्रा XUV300 W8 के MY 2023 डीजल वैरिएंट पर 1.79 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके पेट्रोल वैरिएंट पर 1.50 लाख रुपये, W6 वैरिएंट पर 1.33 लाख रुपये, W4 वैरिएंट पर 95,000 हजार रुपये, W2 पर 45,000 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस छूट में कैश डिस्काउंट के साथ ऑफिशियल एस्सेरीज और एक्सीडेंट वारंटी भी शामिल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.76 लाख रुपये तक है.

ग्रैंड विटारा पर 74 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी पर अधिकतम 74 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट छूट शामिल है. ग्रैंड विटारा डेल्टा पेट्रोल वैरिएंट पर 44 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसके जेटा पेट्रोल और अल्फा पेट्रोल में 59,000 हजार, सिग्मा पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट पर सबसे कम 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.


कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो Honda दे रहा है भारी भरकम डिस्काउंट, जानिए ऑफर

होंडा अपनी कारों पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कार खरीद लें. हम आपको बता रहे हैं किन-किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है.

Last Modified:
Monday, 06 May, 2024
BWHindia

क्या आप कम कीमत में होंडा की कार (Honda cars) खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो यह समय सबसे अच्छा है. होंडा इंडिया अपनी कारों के मॉडल लाइनअप पर मई के महीने में कई तरह की छूट दे रही है. इनमें मॉडल्स में अमेज, सिटी, सिटी हाइब्रिड और हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी एलिवेट भी शामिल है. आइए जानते हैं कि होंडा के नए मॉडल्स पर आप कितने रुपये की बचत कर सकते हैं.

Honda City में 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

भारत की सबसे पॉपुलर सेडान में से एक होंडा सिटी भारत में 1998 से मौजूद है. इस महीने होंडा सिटी के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 88,000 रुपये की छूट मिल रही है. जबकि लोअर वेरिएंट पर 78,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं पिछले साल कंपनी ने सिटी का एलिगेंट वेरिएंट लॉन्च किया था, और इसे इस महीने 1.15 लाख रुपये की भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है.

Honda Amaze पर 96,000 रुपये तक का डिस्काउंट

होंडा सिटी के साथ-साथ अमेज भी आकर्षक कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. बेस ई वेरिएंट के लिए 56,000 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है. जबकि होंडा अमेज के एस और वीएक्स वेरिएंट 66,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं. जबकि स्पेशल एडिशन; 2023 अमेज एलीट एडिशन 96,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. इस साल होंडा अमेज को एक बड़ा जनरेशन अपडेट मिलेगा, जिसमें इसे नई डिजाइन, नए फीचर्स और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा.

Honda City Hybrid पर 65,000 रुपये तक का फायदा

होंडा की सिटी हाइब्रिड के केवल वी वेरिएंट पर ग्राहकों के लिए डिस्काउंट मिल रहा है. मई 2024 में 65,000 रुपये तक का फायदा ग्राहकों को खरीदने पर हासिल होगा. ये सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स पर काम करती है, ये दोनों ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़े हैं. ज्वाइंट आउटपुट के जरिए ये 126 hp की ताकत पैदा करती है.

Honda Elevate SUV पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट

मीडियम साइज की एसयूवी कैटेगरी में आने वाली होंडा की नई एलिवेट पर भी ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी एलिवेट को इस महीने कई लाभों के साथ पेश कर रही है. होंडा V वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है, जबकि दूसरे सभी वेरिएंट पर 45,000 रुपये की छूट मिल रही है. हाल ही में अपडेट किए गए एलिवेट के केवल टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है.
 


आ गई पहली CNG Bike, 1 किलो CNG में चलेगी 80 किलोमीटर

Bajaj दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च करने जा रहा है. इस बाइक के आने से पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स को तगड़ा कॉम्पीटिशन मिलेगा.

Last Modified:
Friday, 03 May, 2024
BWHindia

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जल्द ही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक (CNG Bike) लॉन्च करने जा रहा है. अब तक आपने सड़क पर पेट्रोल से चलने वाली बाइक देखी होगी, लेकिन जल्द आप सड़कों पर सीएनजी बाइक्स को भी दौड़ते हुए देखेंगे. नई बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर स्पॉट भी किया जा चुका है. तो चलिए आपको बताते हैं इस सीएनजी बाइक में क्या खास है?

कब लॉन्च होगी बाइक?
बजाज की ओर से भी इसे लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है. कंपनी ने बताया है कि दुनिया करी पहली सीएनजी बाइक को वह 18 जून 2024 को लॉन्च करने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार फिलहाल नई सीएनजी बाइक का नाम क्या होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बजाज ने हाल ही में ब्रुजर नाम को ट्रेडमार्क किया है, जो मोटरसाइकिल का आधिकारिक नाम हो सकता है. 

पेट्रोल बाइक से दोगुना माइलेज देगी ये बाइक

जानकारी के अनुसरा बजाज की सीएनजी बाइक एक किलो सीएनजी में लगभग 70-80 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी. यानी ये बाइक एक पेट्रोल बाइक से करीब दोगुना माइलेज देगी. इसके अलावा आपको इसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक है, जो डुअल फ्यूल सिस्टम की ओर इशारा करता है. कंपनी की आगामी पेशकश एक कम्यूटर होगी और ये 100-125 सीसी के आसपास होने की संभावना है. टेस्टिंग के दौरान नजर आई सीएनजी बाइक में डिस्क और ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक की झलक देखने को मिली है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए बाइक सिंगल-चैनल एबीएस या कॉम्बी-ब्रेकिंग से लैस हो सकती है. साथ ही डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर, टीएफटी स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

पैसों की होगी बचत
पेट्रोल की तुलना में सीएनजी की कीमत बहुत कम है. ऐसे में इस बाइक के आने से महंगे पेट्रोल से राहत मिलेगी. इसके अलावा पेट्रोल की तुलना सीएनजी बाइक के जरिए बेहतर माइलेज मिलने की भी उम्मीद है. आपको बता दें, दिल्ली में 2 किलोग्राम सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये हैं. वहीं 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है.

इसे भी पढ़ें-Raymond ने जारी किए वित्त वर्ष 2024 तिमाही के नजीते, इतना दर्ज हुआ रेवेन्यू

BW Hindi के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें


भारत में लॉन्च हुई नई ई-मोटरसाइकिल, 1 किलोमीटर चलने का खर्च सिर्फ 25 पैसे 

भारत में ओकाया ईवी (Okaya Electric Vehicles) ने फर्राटो डिसरप्टर (Ferrato Disruptor) को लॉन्च कर दिया है.

Last Modified:
Thursday, 02 May, 2024
BWHindia

भारत में ओकाया ईवी (Okaya Electric Vehicles) ने अपने प्रीमियम ब्रैंड फर्राटो के पहले प्रोडक्ट फर्राटो डिसरप्टर (Ferrato Disruptor) को लॉन्च कर दिया है. अगर आपको स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स वाली कोई ई-बाइक ढूंढ रहे हैं, तो फर्राटो डिसरप्टर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. ये बाइक सिंगल चार्ज में 129 किलोमीटर तक चल सकती है और इसमें आपका खर्च भी बहुत कम आएगा, तो चलिए जानते हैं क्या है कीमत और खासियत?

क्या है इसकी कीमत?
ओकाया ईवी के प्रीमियम ईवी ब्रैंड फर्राटो की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल डिसरप्टर को 1,59,999 रुपये की एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह महज 25 पैसे में 1 किलोमीटर चलने में सक्षम है और इसकी बैटरी की लाइफ साइकिल 2000 चार्ज तक है. 

इन राज्यों में सस्ती मिलेगी ये बाइक
आपको बता दें, दिल्ली, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर सब्सिडी मिल रही है, ऐसे में इन प्रदेशों में डिसरप्टर की कीमत कम है. दिल्ली में आप फर्राटो डिसरप्टर महज 1.40 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. फर्राटो डिसरप्टर की बुकिंग शुरू हो गई है. पहले 1000 कस्टमर इसे महज 500 रुपये में बुक करा सकते हैं. इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होगी.  

स्पोर्टी लुक युवाओं को करेगा आकर्षित
फर्राटो डिसरप्टर का लुक काफी आकर्षित है, जो युवाओं को जरूर पसंद आएगा. स्लिक डिजाइन और मॉडर्न एलिमेंट्स से यह बाइक काफी स्पोर्टी लगती है और इसमें आपको पावर और स्टाइल का कॉम्बिनेशन मिलता है. इसमें एलईडी और हेलोजन लाइट्स सेटअप, फ्यूल टैंक डमी में एक्स्ट्रा स्टोरेज, अच्छी सीट, स्प्लिट सीट सेटअप जैसी खूबियां हैं. 

ये फीचर्स हैं खास
फर्राटो डिसरप्टर में एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, स्मार्ट कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, अलॉय व्हील, 17 इंज के टायर्स, ईको-सिटी-स्पोर्ट्स जैसे 3 राइडिंग मोड्स, फाइंड माई स्कूटर, साउंड बॉक्स समेत कई खूबियां हैं. 

सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 129 किलोमीटर
इसमें 3.97 किलोवॉट पावर वाली एलएफपी बैटरी दी गई है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 6.37 kW की पावर और 228 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. डिसरप्टर की सिंगल चार्ज रेंज 129 किलोमीटर तक की है और टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है. आप इसकी बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.