IIC Elections: जानें अब किसके हाथों में आई संस्थान की कमान

IIC सेमिनार, सम्मेलन, प्रदर्शनियों, परफॉरमेंस और स्क्रीनिंग जैसी विविध प्रकार की गतिविधियों के लिए एक मंच प्रदान करता है.

Last Modified:
Monday, 27 March, 2023
IIC

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज और एग्जीक्यूटिव कमेटी के चुनाव शनिवार को कराए गए, जिसके परिणाम अगले दिन यानी रविवार को घोषित हुए. नवनिर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक रहेगा.

किसे मिले कितने वोट
IIC राष्ट्रीय राजधानी में बौद्धिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का एक केंद्र है. रविवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, सुहास बोरकर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के विजेता रहे हैं. उन्हें कुल 266 वोट मिले, जबकि नेसार अहमद, अनीता सिंह, मीरा भाटिया और आरके भार्गव को क्रमश: 159, 138, 133 और 71 वोट मिले. बोरकर ने संस्था की बेहतरी की दिशा में काम करने का वादा किया है. सुहास बोरक मीडिया पर्सन और डाक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं. 

इन्होंने भी मारी बाजी
एग्जीक्यूटिव कमेटी के चुनाव में पीके त्रिपाठी और संजीव चोपड़ा विजयी घोषित हुए हैं. त्रिपाठी को 339 वोट मिले, जबकि चोपड़ा के खाते में 285 आए. अनु जिंदल, गौरव जोशी, प्रदीप गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, पंकज मित्तल, सुनील डांग और सुमन खेतान ने भी चुनाव लड़ा था. बता दें कि संजीव चोपड़ा पूर्व IAS अधिकारी (1985 बैच) हैं और मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के डायरेक्टर रहे हैं. त्रिपाठी भी पूर्व IAS (1977 बैच) हैं और चीफ सेक्रेटरी ऑफ दिल्ली रहे हैं.

समिति की सराहना
बोर्ड के मौजूदा सदस्यों और कार्यकारी समिति ने नवनिर्वाचित सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव समिति की सराहना की गई. IIC सेमिनार, सम्मेलन, प्रदर्शनियों, परफॉरमेंस और स्क्रीनिंग जैसी विविध प्रकार की गतिविधियों के लिए एक मंच प्रदान करता है. यह 1950 में अपनी स्थापना के बाद से देश का एक प्रमुख संस्थान रहा है, और आईआईसी देश में बौद्धिक एवं सांस्कृतिक चर्चा का केंद्र बना हुआ है.


ED हुई और मजबूत, केंद्र सरकार ने 18 और अधिकारी किए नियुक्त, जानिए कौन है वो?

केंद्र सरकार ने 10 अधिकारियों को उप निदेशक और 8 अधिकारियों को सहायक निदेशक के रूप में प्रवर्तन निदेशालय में तीन साल के लिए नियुक्त किया है.

Last Modified:
Thursday, 11 July, 2024
BWHindia

आज देश में सबसे बड़ी जांच एजेंसी के तौर पर CBI  के बाद लोग ED को ही जानते हैं. लेकिन पिछले कई सालों के दौरान जिस तरह से ईडी देश में कई बड़े मामलों में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई को अंजाम दिया है. उससे ये जांच एजेंसी अब किसी पहचान का मोहताज नहीं रह गई है. बात चाहे आतंकी गतिविधियों में शामिल मनी लॉन्ड्रिंग का मसला हो या नक्सलियों, उग्रवादियों का मसला हो. लाखों करोड़ों रुपये के बैंक लोन फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले के खिलाफ शिकंजा कसने का मसला हो. ईडी ने केंद्र सरकार की एक प्रमुख जांच एजेंसी बन चुकी है इसी के चलते ED को और मजूबत करने के लिए केंद्र सरकार ने 18 अधिकारियों की और नियुक्ति कर दी है.

केंद्र सरकार ने 10 अधिकारियों को उप निदेशक और 8 अधिकारियों को सहायक निदेशक के रूप में प्रवर्तन निदेशालय में तीन साल के लिए नियुक्त किया है. इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:

उप निदेशक (Deputy Director)

ए. मंजू (IRS IT: 2016: CBDT)
विभूति भूषण (IRS IT: 2016: CBDT)
मयंक प्रकाश (IRS IT: 2017: CBDT)
मनीष चौहान (IRS IT: 2017: CBDT)
पूनम उषारा जे. (IRS IT: 2017: CBDT)
श्रेयस (IRS IT: 2018: CBDT)
वदनम निखिल (IRS C&IT: 2016: CBIC)
अजय अग्रवाल (IRS C&IT: 2017: CBIC)
योगनिक बघेल (IRS C&IT: 2018: CBIC)
सिद्धार्थ जैन (DANIPS: 2014)

सहायक निदेशक (Assistant Director)

विकास, (CBDT), प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, चंडीगढ़ 
विनोद कुमार, (CBDT), प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, नई दिल्ली
निशांत कुमार, (CBIC), मुख्य आयुक्त, सीमा शुल्क, केंद्रीय कर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क, तिरुवनंतपुरम क्षेत्र, कोच्चि
योगेश दहिया, (CBIC), प्रधान आयुक्त, सीमा शुल्क, सीमा शुल्क क्षेत्र, चेन्नई
आशीष कुमार, (CBIC), मुख्य सीमा शुल्क आयुक्त, चेन्नई कस्टम ज़ोन, कस्टम हाउस, चेन्नई
धर्मेंद्र चौहान, (CBIC), मुख्य आयुक्त, सीमा शुल्क, चेन्नई
प्रतीक सुपडेट, (CBIC), प्रधान आयुक्त, सीमा शुल्क (सामान्य), मुंबई
अतुल यादव, (बैंक ऑफ इंडिया), मुख्य महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया
 


वरिष्ठ पत्रकार मनीष अवस्थी की नई “उड़ान” बड़ी जिम्मेदारी, संभाल ली कमान

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर मनीष अवस्थी ने मेनस्ट्रीम मीडिया से अलग हटकर अब नई ‘उड़ान’ भरी है.

Last Modified:
Wednesday, 03 July, 2024
BWHindia

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर मनीष अवस्थी लगभग 3 दशक मेनस्ट्रीम मीडिया में बिताने के बाद अलग हटकर एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. दरअसल, मनीष अवस्थी ने अब ‘इंडियो’ (Indigo) ग्रुप ऑफ कंपनीज में एडवाइजर (पब्लिक एंड पॉलिसी अफेयर्स) के रूप में अपनी नई पारी शुरुआत की है. उन्होंने एक जुलाई से कार्यभार भी संभाल लिया है. 

इन टीवी चैनलों में निभाई प्रमुख भूमिका

आपको बता दें, मनीष अवस्थी इससे पहले देश के बड़े न्यूज ब्रॉडकास्टर्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) में बतौर ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर अपनी भूमिका निभा रहे थे. मनीष अवस्थी इससे पहले नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज इंडिया’ (News India) में बतौर एडिटोरियल डायरेक्टर भी रह चुके हैं. ‘आईटीवी नेटवर्क’ के साथ मनीष अवस्थी की यह दूसरी पारी थी. ‘न्यूज इंडिया’ जॉइन करने से पहले भी वह करीब नौ साल से ‘आईटीवी नेटवर्क’ में कार्यरत थे और बतौर सीनियर एंकर/चीफ पॉलिटिकल एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

फिल्ड रिपोर्टिंग के माहिर खिलाड़ी 

मूल रूप से नागपुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले और नागपुर से ही पत्रकारिता के करियर की शुरुआत करने वाले मनीष अवस्थी नागपुर से दिल्ली तक की हर सियासी हलचल को समय से पहले भांपने के उस्ताद रहे हैं. संघ और संगठन से जुड़ी हर खबर मनीष अवस्थी के पास सबसे पहले होती है. मनीष अवस्थी फील्ड रिपोर्टिंग के माहिर खिलाड़ी हैं. ‘आईटीवी नेटवर्क’ के सबसे बड़े शो ‘देश का सवाल’ शो की जिम्मेदारी भी मनीष अवस्थी ही संभालते थे. मनीष अवस्थी को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 30 साल का अनुभव है. ‘आईटीवी नेटवर्क’ में आने से पूर्व करीब 17 साल तक वह ‘आजतक’ में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मनीष अवस्थी पूर्व में ‘जी’ (Zee) में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें- 3 साल में 3 गुना बढ़ा क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन, RBI ने जारी की रिपोर्ट

 


राजीव अग्रवाल बने Paytm के नॉन एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर 

Paytm के निदेशक मंडल में बदलाव हुआ है. राजीव कृष्णमुरलीलाल अग्रवाल को कंपनी का नॉन एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है.

Last Modified:
Tuesday, 18 June, 2024
BWHindia

राजीव कृष्णमुरलीलाल अग्रवाल (Rajeev Krishnamuralilal Agarwal) को Paytm का गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. पेटीएम ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल में सबसे हालिया बदलाव के तौर पर राजीव कृष्णमुरलीलाल अग्रवाल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. अग्रवाल की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

नीरज का इस्तीफा मंजूर
इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नीरज अरोड़ा (Neeraj Arora) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. नीरज ने व्यस्तता और अन्य व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है. 

खबर अपडेट हो रही है...
 


डॉ. अनुराग बत्रा बने इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के सदस्य

डॉ. बत्रा आध्यात्मिकता और भारतीय वेदों में गहराई से विश्वास रखते हैं. वह एक कट्टर आशावादी हैं और उनका मानना ​​है कि खुशी बांटने से बढ़ती है.

Last Modified:
Tuesday, 18 June, 2024
BWHindia

एक्सचेंज4मीडिया के संस्थापक और BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज का सदस्य चुना गया है. इसी के साथ डॉ. बत्रा 60 से अधिक देशों के ऐसे 900 से ज्यादा सदस्यों के समूह का हिस्सा बन गए हैं, जो दुनिया की लीडिंग टेलीविजन और मीडिया कंपनियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. मीडिया-टेलीविज़न इंडस्ट्री में डॉ. अनुराग बत्रा को एक्सचेंज4मीडिया की स्थापना करने, डिजिटल में मीडिया, टेलीविजन और संबंधित डोमेन के लिए एक नया और लीडिंग प्लेटफ़ॉर्म बनाने और 360 डिग्री में एक अग्रणी और प्रभावकारी संगठन के निर्माण में उनके योगदान के लिए पहचाना जाता है. 

लेखक से लेकर इन्वेस्टर तक
डॉ. अनुराग बत्रा एक सीरियल आंत्रप्रेन्योर, लेखक, एंजेल इन्वेस्टर, टीवी शो होस्ट, राष्ट्रवादी हैं. डॉ. बत्रा एक्सचेंज4मीडिया समूह (www.exchange4media) के संस्थापक और प्रधान संपादक हैं. वह कई बड़े मीडिया ब्रैंड का प्रबंधन करते हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. डॉ. बत्रा BW बिजनेसवर्ल्ड मीडिया समूह (www.businessworld.in) के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ भी हैं, जो  शीर्ष सम्मानित बिजनेस मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है.

हमेशा कुछ नया करने में विश्वास 
डॉ. बत्रा BW बिजनेसवर्ल्ड में लगातार कुछ नया और इनोवेटिव करने में व्यस्त रहते हैं. इस कंपनी को उन्होंने 2013 के अंत में अधिग्रहित किया था और पिछले कुछ सालों में BW बिजनेसवर्ल्ड एक कंटेंट टेक मीडिया समूह बन गया है और अपने भविष्यवादी दृष्टिकोण के साथ भारत पर प्रभाव डाल रहा है. डॉ. बत्रा ने प्रतिष्ठित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव (www.mdi.ac.in) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के रूप में भी काम किया है. वह एमडीआई गुड़गांव से पहले पीजीपीएम (एमडीआई का फ्लैगशिप प्रोग्राम) ग्रेजुएट हैं. वह 12 जनवरी 2020 से जून 2023 तक इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भी रहे हैं. डॉ. बत्रा फिलॉसफर कन्फ्यूशियस की इस बात पर विश्वास करते हैं कि यदि आप अपने शौक को अपना पेशा बनाते हैं तो आपको काम करने की ज़रूरत नहीं है.

आध्यात्मिकता और वेदों में विश्वास
डॉ. बत्रा आध्यात्मिकता और भारतीय वेदों में गहराई से विश्वास करते हैं. वह एक कट्टर आशावादी हैं और उनका मानना ​​है कि शेयरिंग से खुशी मिलती है. डॉ. अनुराग बत्रा का भारतीय मीडिया उद्योग में एक अलग ही स्थान है. वह मीडिया मुग़ल हैं, जिन्होंने 24 साल पहले एक्सचेंज4मीडिया समूह की स्थापना की और 9 साल पहले बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड समूह का अधिग्रहण किया. पिछले 24 वर्षों से एक्सचेंज4मीडिया समूह के संस्थापक के रूप में डॉ. बत्रा ने प्रमुख मीडिया मालिकों, संपादकों, पत्रकारों और नए युग के मीडिया पेशेवरों के साथ गहन बातचीत की है. एक्सचेंज4मीडिया.कॉम, समाचार4मीडिया.कॉम, इम्पैक्ट और पिच तथा एक्सचेंज4मीडिया के 75 से अधिक एक्सपीरियेंशल लार्ज स्केल IPs के माध्यम से डॉ. बत्रा मीडिया से गहराई से जुड़े हुए हैं. 

अगले साल आएगी डॉ. बत्रा की किताब 
डॉ. बत्रा ने मीडिया पर बहुत कुछ लिखा है और वे मीडिया, टेलीविजन और नए मीडिया के एक स्वीकृत विशेषज्ञ हैं. उनकी पुस्तक संभवतः 2025 में प्रकाशित होगी और इसका शीर्षक होगा "मीडिया मुगल्स ऑफ इंडिया". डॉ. बत्रा का सभी मुद्दों के प्रति गहरा और व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. एक्सचेंज4मीडिया और बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड के रूप में अपनी दोहरी भूमिकाओं में डॉ. बत्रा समझते हैं कि मीडिया क्या चाहता है और मीडिया कैसे काम करता है. डॉ. बत्रा मीडिया इम्पैक्ट के लिए तीन C में विश्वास करते हैं, कंटेंट, कनेक्ट और कॉन्टेक्स्ट. डॉ. अनुराग बत्रा यूएई और MENA में भी इनिशिएटिव स्थापित कर रहे हैं और आप देखेंगे कि जिन मीडिया कंपनियों और मीडिया टेक कंपनियों को उन्होंने सलाह दी है और निवेश किया है, वे भी यूएई और MENA में प्रवेश कर रही हैं, डॉ. अनुराग बत्रा ने कई भविष्य के मीडिया टेक स्टार्टअप में भी निवेश किया है, जो भारतीय डिजिटल मीडिया और मीडिया टेक को प्रभावित कर रहे हैं.

60 देशों से जुड़ा है संस्था का नाता
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज अमेरिका के बाहर निर्मित टेलीविज़न में उत्कृष्टता को मान्यता देता है. इसके तहत न्यूयॉर्क शहर में हर साल नवंबर को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल एमी® अवॉर्ड्स गाला में प्रतिष्ठित एमी® अवॉर्ड प्रदान किया जाता है. वर्तमान में यह कॉमेडी, डॉक्यूमेंट्री, ड्रामा, किड्स, न्यूज़, नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट, परफॉरमेंस और शॉर्ट-फॉर्म सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रोग्रामिंग को सेलिब्रेट कर रहा है, यह दो विशेष पुरस्कार, इंटरनेशनल एमी® डायरेक्टोरेट और फाउंडर्स अवॉर्ड्स भी प्रदान करता है. अपनी पुरस्कार गतिविधियों से परे, इंटरनेशनल एकेडमी एक सदस्यता-आधारित संगठन है जिसमें 60 से अधिक देशों के प्रमुख मीडिया और एंटरटेनमेंट दिग्गज शामिल हैं.


उदयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए कारोही, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस 

उदयपुर होटल एसोसिएशन की नई टीम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ट्रेन और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का भी प्रयास करेगी. 

Last Modified:
Friday, 14 June, 2024
BWHindia

उदयपुर होटल एसोसिएशन के 2024-26 के लिए हुए चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. एसोसिएशन की कमान एक बार फिर से सुदर्शन देव कारोही के हाथों में आई है. इस मौके पर कारोही ने कहा कि एसोसिएशन पर्यटन के क्षेत्र में उदयपुर को और आगे ले जाने का प्रयास करेगी. साथ ही होटल व्यवसायियों की परेशानियों को भी जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जाएगी. एसोसिएशन की प्राथमिकता पर बात करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि सरकार द्वारा विभिन्न लाइसेंस में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए, ताकि होटल व्यवसायियों को राहत मिल सके. 

खुलेगा नाइट फ़ूड मार्केट  
नवनिर्वाचित एसोसिएशन उदयपुर में नाइट फूड मार्केट स्थापित करने पर भी काम करेगी. राजस्थान का यह शहर पर्यटन के लिहाज से काफी समृद्ध है. यहां हर साल बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. लेकिन देर रात तक मार्केट न खुले होने के चलते उन्हें खाने-पीने के लिए परेशान होना पड़ता है. होटल एसोसिएशन टूरिस्ट की इस परेशानी को दूर करना चाहती है. प्रेसिडेंट सुदर्शन देव कारोही ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उदयपुर के लिए ट्रेन और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का भी प्रयास करेंगे. 

एसोसिएशन की नई टीम
होटल एसोसिएशन की नई टीम में अध्यक्ष सुदर्शन देव कारोही के अलावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत, कार्यकारणी सदस्य - मनदीप सिंह चौहान, मुकेश माधवनी, उषा शर्मा, विकास पोरवाल, तेजिंदर रोबिन सिंह, गौरव कोठारी, निखिल दोषी, आकांशा गोयल, नरेश भादविया, जॉय सुवालका, पृथ्वीराज चौहान और सौनक वर्डिया शामिल हैं. चुनाव से पहले एसोसिएशन की वार्षिक बैठक भी आयोजित की गई थी. इसमें निवर्तमान अध्यक्ष धीरज दोषी ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की.         


मार लिया मैदान, कपिल सिब्बल अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष 

करीब दो दशक बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ने वाले कपिल सिब्बल को जीत हासिल हुई है.

Last Modified:
Friday, 17 May, 2024
BWHindia

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष चुने गए हैं. कल यानी 16 मई को हुए चुनाव में सिब्बल को सबसे ज्यादा वोट मिले. सिब्बल की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह करीब 2 दशक बाद इस चुनाव का हिस्सा बने. सिब्बल इससे पहले 1995, 1997 और 2001 में SCBA अध्यक्ष रहे हैं. वहीं, कपिल सिब्बल के बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने खुशी व्यक्त की है. 

अब तक कायम है जलवा
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की दौड़ में कपिल सिब्बल के साथ-साथ वरिष्ठ वकील प्रदीप राय, आदिश सी. अग्रवाल, प्रिया हिंगोरानी, त्रिपुरारी राय और नीरज श्रीवास्तव शामिल थे. सिब्बल को सबसे ज्यादा 1066 वोट मिले. दूसरे नंबर पर प्रदीप राय रहे, जिन्हें 689 वोट मिले. जबकि अग्रवाल के खाते में केवल 296 वोट आए. 2 दशक के लंबे अंतराल के बाद मैदान में सिब्बल को मिले वोट बताते हैं कि उनका जलवा अब भी कायम है. 

सिब्बल ने गिनाए काम
चुनाव परिणाम से पहले एक इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने कहा था कि वकील कानून के शासन को बनाए रखने के लिए हैं. वकील का उद्देश्य संविधान की रक्षा करना है. लिहाजा यदि आप बार को राजनीतिक झुकाव के आधार पर बांटते हैं, तो आप वकील के रूप में अपना कर्तव्य पूरा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि बार में पीने के पानी की सुविधा नहीं थी, मैंने वह व्यवस्था कराई. मैंने यहां टिकट बुक करने के लिए एक रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर की व्यवस्था की थी. यहां की कैंटीन और लाइब्रेरी भी मेरी तरफ से स्थापित की गई थी.  

जयराम ने किया Tweet
वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर सिब्बल को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है- कपिल सिब्बल भारी बहुमत से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. यह उदारवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकतों के लिए एक बड़ी जीत है. निवर्तमान प्रधानमंत्री के शब्दों में, यह राष्ट्रीय स्तर पर बहुत जल्द होने वाले बदलावों का एक ट्रेलर भी है.
 


Reckitt में कनिका कालरा को मिली ये अहम जिम्‍मेदारी, अब हेल्‍थ पर रखेंगी नजर 

कनिका कालरा मैकिन्से से पहले कनिका स्नैपडील, पर्सनल केयर में यूनिलीवर और पेप्सिको के साथ-साथ जीएसके कंज्यूमर के साथ काम कर चुकी हैं.

Last Modified:
Thursday, 16 May, 2024
BWHindia

दुनिया की अग्रणी उपभोक्ता स्वास्थ्य और स्वच्छता कंपनी, रेकिट ने, रेकिट - दक्षिण एशिया में रिजनल मार्केटिंग डॉयरेक्‍टर, स्वास्थ्य और पोषण के रूप में कनिका कालरा की नियुक्ति कर दी है. इस भूमिका में, कनिका भारत और अन्य दक्षिण एशियाई बाजारों में रेकिट के स्वास्थ्य और पोषण ब्रैंड के पोर्टफोलियो के लिए मार्केटिंग रणनीति तैयार करने का काम करेंगी. 

इन क्षेत्रों में महारत रखती हैं कनिका
कनिका कालरा के पास व्यक्तिगत देखभाल(Personal Care), सौंदर्य (Beauty), भोजन और पेय, फैशन और ई-कॉमर्स सहित कई क्षेत्रों में उपभोक्ता, उपभोक्ता प्रौद्योगिकी और विपणन प्रथाओं को चलाने का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है. रेकिट इंडिया में शामिल होने से पहले, कनिका मैकिन्से एंड कंपनी के साथ पार्टनर के रूप में जुड़ी हुई थीं और उन्होंने फर्म के कंज्‍यूमर, कंज्‍यूमर तकनीक और मार्केटिंग सिस्‍टम पर बड़े पैमाने पर काम किया है. कनिका 2020-2023 तक मैकिन्से के मुंबई कार्यालय की प्रबंध भागीदार भी थीं, जहां उन्होंने फर्म के नए मुंबई ऑफिस को खड़ा करने का काम किया. कनिका ने मैकिन्से इंडिया के लिए डायवर्सिटी और इंटीग्रिटी का नेतृत्व भी किया.

ये भी पढ़ें: वन नेशन,वन फूड इंवेस्टिगेशन की कवायद जल्‍द हो सकती है शुरू, FSSAI की बढ़ेगी ताकत

क्‍या बोले कंपनी वाइस प्रेसीडेंट? 
कनिका की नियुक्ति पर अपनी बात कहते हुए रेकिट के  कार्यकारी उपाध्यक्ष दक्षिण एशिया गौरव जैन ने कहा कि, ‘रेकिट में, हम एक स्वस्थ दुनिया के निर्माण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और हम इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए कनिका के साथ उनकी नई भूमिका में काम करने के लिए उत्सुक हैं. जैसे-जैसे भारतीय उपभोक्ता लगातार विकसित हो रहा है, कनिका की सिद्ध क्षमता और विशेषज्ञता हमें अपने रणनीतिक विपणन को उस दिशा में ले जाने में मदद करेगी जो सभी बाजारों में हमारे उपभोक्ता आधार के साथ सार्थक रूप से जुड़ती है और प्रतिध्वनित होती है. 

इस मौके पर क्‍या बोलीं कनिका कालरा? 
रेकिट में रीजनल मार्केटिंग डॉयरेक्‍टर, स्वास्थ्य और पोषण, दक्षिण एशिया के पद पर नियुक्‍त हुई कनिका कालरा ने कहा कि ‘एक अग्रणी स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण कंपनी के रूप में रेकिट की प्रभावशाली वृद्धि प्रेरणादायक है. मैं प्रतिष्ठित ब्रैंड के हमारे पोर्टफोलियो के साथ काम करने और नए अनुभव बनाने को लेकर उत्साहित हैं. हमारे उपभोक्ताओं की गहरी जरूरतों को पूरा करें, ऐसे समय में जब हम सभी अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार और समुदाय के बारे में सोचने के तरीके को रीसेट कर रहे हैं.

कनिका कालरा मैकिन्से से पहले कनिका स्नैपडील, पर्सनल केयर में यूनिलीवर और पेप्सिको के साथ-साथ जीएसके कंज्यूमर के साथ काम कर चुकी हैं. कनिका के पास लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली से गणित में कला स्नातक की डिग्री और भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ से मार्केटिंग में पीजीडीएम है.
 


RBI के नए कार्यकारी निदेशक बने Lakshmi Kanth Rao, संभालेंगे ये जिम्मेदारियां

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में कार्यकारी निदेशक (Executive director) के पद पर आर लक्ष्मी कांत राव (R Lakshmi Kanth Rao) को नियुक्त किया गया है.

Last Modified:
Saturday, 11 May, 2024
BWHindia

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर लक्ष्मी कांत राव (R Lakshmi Kanth Rao) को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी निदेशक (Executive director) नियुक्त किया है. लक्ष्मी कांत राव कार्यकारी निदेशक के तौर पर प्रमोट होने से पहले आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ रेगुलेशन में चीफ जनरल मैनेजर-इन-चार्ज के तौर पर काम कर रहे थे. वह आरबीआई में पिछले तीन सालों से कई पदों पर काम कर चुके हैं.

संभालेंगे ये जिम्मेदारी
राव बतौर कार्यकारी निदेशक के रूप में जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (Deposite Insurance And Credit Guarantee Corporation), सूचना का अधिकार अधिनियम (Right To Information), संचार विभाग (Department Of Communication) को देखेंगे. आपको बता दें, राव के पास कॉमर्स में स्नातक की डिग्री है. उन्होंने वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरूपति से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्त) में मास्टर्स और TRRM (IIBF) में डिप्लोमा किया है. वह भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (IIBF) के प्रमाणित एसोसिएट भी हैं.

पिछले 3 दशक से आरबीआई के साथ 
लक्ष्मी कांत राव के पास आरबीआई में तीन दशक से काम कर रहे हैं. उन्होंने बैंक व NBFC रेगुलेशन, सुपरविजन ऑफ बैंक्स और कंज्यूमर प्रोटेक्शन जैसे क्षेत्रों में काम किया है. राव आरबीआई चेन्नई में बैंकिंग लोकपाल (Banking Ombudsman) और लखनऊ में उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं. वह कई कमेटी और वर्किंग ग्रुप के मेंबर के रूप में भी काम कर चुके हैं. राव आरबीआई की नीति निर्माण में योगदान देते रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें-पहले हजारों एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला, अब यहां 4,180 करोड़ खर्च करने की तैयारी में Musk


Musashi के सीईओ की कुर्सी पर बैठेंगे Naoya Nishimura, इन देशों की संभालेंगे कमान  

मुसाशी ऑटो पार्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Musashi) ने नाओया निशिमुरा (Naoya Nishimura) को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्ति करने की घोषणा की है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 10 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 10 April, 2024
Naoya Nishimura

मुसाशी ऑटो पार्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Musashi), जापान मुसाशी सेमित्सु इंडस्ट्रीज की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और भारत में टू व्हीलर और फोर व्हीलर ट्रांसमिशन कम्पोनेंट्स की लीडींग मैन्यूफैक्चर कंपनी ने नाओया निशिमुरा (Naoya Nishimura) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्ति करने की घोषणा की है. नाओया निशिमुरा कंपनी के साथ काफी सालों से जुड़े हुए हैं और कई बड़े पदों पर काम कर चुके हैं. इन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी काम किया है. 

दो दशकों से कर रहे कंपनी के साथ काम
कंपनी का कहना है कि निशिमुरा की सीईओ के रूप में नियुक्ति का यह कदम उनकी नेतृत्व टीम को मजबूत करने और भारतीय बाजार में ध्यान केंद्रित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है. निशिमुरा दो दशकों से अधिक समय से मुसाशी के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने जापान और उत्तरी अमेरिका जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम किया है. उन्होंने मुसाशी में संचालन (operations), नए ग्राहक अधिग्रहण (new customer acquisition), अनुसंधान एवं विकास (research and development) और व्यवसाय योजना (business planning)  सहित विभिन्न क्षमताओं के साथ भी काम किया है. 

ईवी प्रोडक्ट की पैठ बढ़ाने के लिए करेंगे काम
कंपनी के अनुसार निशिमुरा रिसर्च एवं डेवलपमेंट, इलेक्ट्रिफिकेशन एवं बिजनेस एक्सपैंशन में अपने लीडरशीप और एक्सटेंसिव बैग्राउंड के साथ सर्वोच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स  के साथ ऑटो उद्योग में क्रांति लाने के लिए एक नया विजन लेकर आए हैं. अपनी नई भूमिका में निशिमुरा भारत और अफ्रीका के बाजार में मुसाशी के ईवी उत्पादों की पैठ बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे. इससे पहले नाओया निशिमुरा मुसाशी में ग्लोबल चीफ आर एंड डी ऑफिसर (global Chief R&D Officer) के पद पर रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए मुसाशी के प्रेजिडेंट और सीईओ हिरोशी ओत्सुका (Hiroshi Otsuka) ने कहा है कि ग्लोबल एक्सपीरियंस और परिप्रेक्ष्य (perspective) के साथ नए सीईओ की नियुक्ति से वह गौरवान्वित हैं. निशिमुरा ग्लोबल एक्सपीरियंस, विजन और डाइवर्सिटी की गतिशीलता के साथ समकालीन नेतृत्व (contemporary leadership) का उभरते चेहरा हैं. उनकी विशेषज्ञता मुसाशी इंडिया को तेज गति से विकास और पूंजीगत खर्च मामले में ओईएमएस (OEMS) के सामने आने वाली नई चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी.

Naoya Nishimura ने कही ये बात

नाओया निशिमुरा ने कहा कि वह भारत के सस्टेनेबल मोबिलिटी (Sustainable Mobility) भविष्य को आकार देने में मुसाशी के साथ शामिल होने के लिए उत्साहित हैं. हमारा समर्पण आविष्कारशील समाधान प्रदान करने में निहित है जो ऑटोमोटिव क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन को प्रेरित करता है. वह अपनी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. अपने अंतिम उपभोक्ताओं के लिए नवीन और अत्याधुनिक समाधानों (innovative and cutting-edge solutions) को आगे बढ़ाते हुए मुसाशी इंडिया का लक्ष्य उच्च प्रदर्शन वाली ईवी ड्राइव इकाइयों की आपूर्ति करके और देश के स्वच्छ परिवहन में परिवर्तन का समर्थन करके भारत के इलेक्ट्रिक वाहन परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है.


Merck India की लाइफ साइंस यूनिट के MD बने ये शख्स, इनके पास अनुभव का भंडार

Merck India ने Dhananjay Singh सिंह को भारत में Head of Science and Lab Solutions (Commercial) का प्रमुख बनाने की घोषणा की है.

बिजनेस वर्ल्ड ब्यूरो by
Published - Wednesday, 10 April, 2024
Last Modified:
Wednesday, 10 April, 2024
Dhananjay Singh

मर्क इंडिया (Merck India) ने भारत में मर्क लाइफ साइंस (Life Science) के प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में धनंजय सिंह की नियुक्ति की घोषणा की है. उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गई है. धनंजय सिंह ने श्रीनाथ एनएस की जगह ली है, जो 36 वर्षों तक मर्क इंडिया की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं.

कंपनी की रणनीति को बढ़ाएंगे आगे
कंपनी के अनुसार धनंजय सिंह प्रबंध निदेशक के रूप में भारत में मर्क लाइफ साइंस की रणनीति को आगे बढ़ाएंगे, देश में अन्य मर्क बिजनेस लीडर्स के साथ शासन, अनुपालन और सहयोग  (governance, compliance and collaboration) सुनिश्चित करेंगे. सिग्मा-एल्ड्रिच (Sigma-Aldrich) और मर्क इंडिया जैसे वाणिज्यिक संगठनों में विभिन्न बड़े पदों पर रहने के बाद धनंजय सिंह अपनी नई भूमिका में अनुभव का खजाना लेकर आए हैं. मर्क इंडिया की कंट्री स्पीकर प्रतिमा रेड्डी ने बाजार की गतिशीलता और संबंध प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता के साथ भारतीय बाजार में मर्क लाइफ साइंस की स्थिति को मजबूत करने की सिंह की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया. 

टीम की क्षमता पर भरोसा

अपनी नई जिम्मेदारियां संभालने पर सिंह ने कहा है कि वह ‘भारत के लिए भारत और विश्व के लिए 
भारत’ पर रणनीतिक फोकस के साथ ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए मर्क लाइफ साइंस की प्रतिबद्धता पर जोर देंगे. उन्हें अपने ग्राहकों के साथ मजबूत साझेदारी और समर्पित टीम वर्क के माध्यम से अद्वितीय सफलता हासिल करने की टीम की क्षमता पर विश्वास है. उन्होंने कहा है कि भारत में लाइफ साइंस उद्योग के जटिल परिदृश्य को समझने, विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ जैसी सरकारी पहल का समर्थन करने के लिए कंपनी पूरी तरह समर्पित है.